Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 20 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 20 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly


तीनबत्ती न्यूज : 19 जनवरी ,2025

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको 20 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा । सप्ताह के अंत में वह धनु राशि में गोचर करेगा । इसके अलावा मंगल ग्रह 21 जनवरी के सायं काल 4:39 से मिथुन राशि में बक्री होंगे , बुध ग्रह 24 तारीख के 5:26 मिनट शाम से मकर राशि में प्रवेश करेंगे  ।   इसके अलावा सूर्य मकर राशि में वक्री गुरु वृष राशि में ,  शुक्र और शनि कुंभ राशि में तथा राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे । 

आई अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आएगा । एकादश भाव में शुक्र की  और द्वितीय भाव में गुरु की उपस्थिति आपके पास धन लाने में मदद करेगी  । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे ।  कार्यालय में  परेशानी आ सकती है । भाग्य से आपके सहयोग मिल सकता है । अगर आप प्रयास करेंगे तो शत्रुओं पर  विजय पा सकते हैं  । इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उचित है  ।  24 और 25 जनवरी को आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत एक तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को सूर्य मत्रों के साथ जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में अच्छी  प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  । लोगों के बीच में आपकी इज्जत बढ़ेगी  । उल्टे सीधे रास्ते  से धन आ सकता है  ।  आपको किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए  पर्याप्त परिश्रम करना पड़ेगा  ।  आपको अपनी संतान से  सहयोग प्राप्त होगा  ।अगर पेट की पीड़ा है तो वह समाप्त होगी ।   इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  21 , 22 ,23 और 26 को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरा सोच विचार करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति होगी  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहें  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।   कार्यालय में अपने क्रोध पर काबू रखें  ।  आपको अपने ब्लड प्रेशर और डायबिटीज पर भी काबू करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  24 और 25 तारीख को आपको अपने शत्रुओं पर प्रयास करने पर विजय मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गुड का दान करें और गायत्री मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि:-

इस आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में परिश्रम और सावधानी के बाद सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप उनको समाप्त भी कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए सहायक है  ।  24 और 25 तारीख को आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  26 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आप कोई स्थिति अच्छी रहेगी  ।  धन आने का योग है  ।  अविवाहित जातकों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  24 और 25 जनवरी को आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन पंछियों को चावल का दाना चुगायें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से मदद मिलेगी  ।  कार्यालय में आपको सफलता मिलेगी  ।  आपके सभी शत्रु शांत रहेंगे  ।   अगर आप मेहनत करेंगे तो आप अपने शत्रुओं  पर  विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 जनवरी किसी भी कार्य के लिए फलदायक हैं  ।   24 और 25 जनवरी को आपको अपने क्रोध पर आपको काबू रखना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मंदिर पर जाकर गरीब लोगों के बीच में चावल का दान करें और शुक्रवार को किसी मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके पिताजी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है  ।  आपको भी संतान से अच्छा सहयोग मिलेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  20 जनवरी को आपको कोई भी कार्य सचेत होकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन उड़द का दान करें ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । उनके पेट की परेशानी समाप्त हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाइयों के साथ तनाव हो सकता है  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी फलदायक है  ।  21,  22 एवं 23 जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।  इस समय का उपयोग कर आपको अपना व्यापार बढ़ाना चाहिए  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  । भाई बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा हो सकती है  ।  आपके पेट की परेशानी कम हो सकती है ।  धन के आने में कुछ परेशानी होगी  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  24 और 25 जनवरी को अगर आप प्रयास करेंगे तो कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ देगा  ।  अगर आप भरपूर मेहनत करेंगे तो पैसा भरपूर आ सकता है  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है ।  आपके प्रयासों से आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।   राहु के कारण भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21  22 और 23 जनवरी किसी भी काम को करने के लिए परिणाम दायक है  ।  24 , 25 और 26 जनवरी को सावधान रहकर कार्य करें । कोई रिस्क का कार्य इस समय ना करें  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेशअथर्व शीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है । 

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों को कुछ कष्ट हो सकता है  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपको अपनी संतान का सहयोग प्राप्त होगा ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहे हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी उत्तम है । 20 जनवरी को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है 24 और 25 जनवरी को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ दे सकता है 21 22 और 23 जनवरी को आपको कोई भी कार्य सावधान होकर करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका दिन विश्व सहस्त्रनाम का पाठ करें विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

क्रिकेट महाकुंभ में जो भी मैन ऑफ द सीरीज होगा, उसे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसो.में ट्रेनिंग देकर आगे ले जाएंगे: प्रदीप लारिया, विधायक ▪️आयोजन से निकले अनेक खिलाड़ी जिला, संभाग, प्रदेश के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे : श्याम तिवारी,

क्रिकेट महाकुंभ में जो भी मैन ऑफ द सीरीज होगा, उसे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसो.में ट्रेनिंग देकर आगे ले जाएंगे: प्रदीप लारिया, विधायक 

▪️आयोजन से निकले अनेक खिलाड़ी जिला, संभाग, प्रदेश के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे : श्याम तिवारी, 


तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी ,2024

सागर : जिले की सुरखी विधानसभा में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ का आगाज क्षेत्रीय युवाओं के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आया है। शनिवार को बिलहरा स्थित खेल मैदान पर इस महाकुंभ के तहत रोमांचक मैच का आयोजन हुआ। खेल के साथ-साथ क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और नरयावली विधायक और सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप लारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनके हौसले को नई ऊंचाई दी। इस दौरान उन्होंने पिच पर बल्लेबाजी करते हुए आयोजन की शुरुआत की। युवा शक्ति संगठन के सदस्य और भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत की बॉल पर विधायक लारिया ने चौका लगाया तो जिला अध्यक्ष तिवारी ने भी बॉलिंग कर खिलाड़ियों में उत्साह भर दिया। 


नरयावली विधायक और सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप लारिया ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत व उनकी सहयोगी टीम को शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत की। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस आयोजन के माध्यम से मध्य प्रदेश की सुरखी विधानसभा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है। इस क्रिकेट महाकुंभ ने दो बार अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव गांव के होनहार खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं, जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच नहीं मिलता था, इसलिए इस क्रिकेट महाकुंभ में जो भी मैन ऑफ द सीरीज होगा, उसे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि वह खिलाड़ी कोच से प्रशिक्षण लेकर अपने खेल को बेहतर कर सके। उस खिलाड़ी को हम ओर आगे ले जाएंगे। 

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की अगुवाई में और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत व उनकी टीम के संयोजन में हो रहा क्रिकेट महाकुंभ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। एक ओर देश का युवा जो व्यसन की ओर जा रहा है वहीं कुछ युवा ऐसे भी है, जो खेलों की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे युवा को मंच देने की पहल मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत ने की है। इस आयोजन के माध्यम से अनेक खिलाड़ी जिला, संभाग, प्रदेश के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। यह आयोजन न केवल क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि खेल भावना का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। 

मुख्य अतिथियों ने आयोजन की सफलता का श्रेय युवा शक्ति संगठन को दिया। उन्होंने कहा कि संगठन ने न केवल युवाओं के लिए एक मंच तैयार किया है, बल्कि क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने का कार्य भी किया है। आयोजन समिति के सदस्य आकाश सिंह राजपूत के नेतृत्व की विशेष सराहना करते हुए अतिथियों ने कहा कि उनका प्रयास युवाओं को सही दिशा में ले जाने में सहायक होगा। 

युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र के खिलाड़ी न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएं। इस दिशा में यह आयोजन एक मजबूत कदम है। आज अतिथियों के आने के साथ ही खिलाड़ियों की ऊर्जा और बढ़ गई है l सभी अतिथियों का उन्होंने आभार जताया। उधर रविवार को जैसीनगर में आयोजित होने वाले मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी और भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। 

इस दौरान मूरत सिंह राजपूत, नगर परिषद प्रतिनिधि रमेश चढ़ार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंद्रराज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव मिश्रा, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह औरिया, नगर पालिका मकरोनिया अध्यक्ष महीलाल अहिरवार, मंडल अध्यक्ष संतोष पटेल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौरव गर्ग, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पपरिया, मनीष गुरू, राकेश तिवारी, रूपेश यादव, नंदलाल पटेल, गोविंद विश्वकर्मा, दुष्यंत मिश्रा, अजय राजपूत, शैलेंद्र सिंह, सत्यम, राजपाल, अंकित समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

माही इलेवन ने जीता मैच 

बिलहरा के पुलिस चौकी ग्राउंड पर माही इलेवन और मड़खेड़ा राइडर के बीच रोमांचित मैच खेला गया। पहली पारी में दोनों टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बरसात कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया, वहीं गेंदबाजों ने अपनी सटीक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को चुनौती दी। मड़खेड़ा राइडर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 81 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करते हुए माही इलेवन ने 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच निखिल पचौरी रहे। 

ये टीमें भी रहीं विजेता 

राहतगढ़: रेनबो वारियर्स, क्रिकेट सिक्सटीन ओर ऐरन क्रिकेट क्लब। 

सुरखी : किंग्स इलेवन, समनापुर टीम, सुरखी रॉयल स्ट्राईजर।

Share:

भाजपा हमारे आजादी के महापुरुषों का लगातार अपमान कर रही है : पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल

भाजपा हमारे आजादी के महापुरुषों का लगातार अपमान कर रही है : पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल 


तीनबत्ती न्यूज: 18 जनवरी 2025

सागर :  जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्य समिति के सदस्य कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि भाजपा हमारे आजादी के महापुरुषों का लगातार अपमान कर रही है जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए अपनी शहादत दी जिन्होंने इस देश को चलाने के लिए संविधान बनाया उनका अपमान हम नहीं सहेंगे। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को जय बापू जय भीम जय संविधान के माध्यम से महू इंदौर की धरती से डॉ आंबेडकर का अपमान करने वालों को जवाब दिया जाएगा।बैठक का आरम्भ पूज्य महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं राष्ट्र गीत वन्दे मातरम के गण के साथ किया गया। समापन राष्ट्रगान से हुआ।बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि संबिधान पर चोट करने बालो को देश की जनता की जनता माफ नहीं करेंगी।

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस जनों ने कुर्वानिया दी। जिसकी बदौलत हम आज स्वतंत्र हैँ। संबिधान ने हरेक वर्ग को आगे आने का अवसर दिया। आज भाजपा सिर्फ गिने चुने उद्योगपतियो को ही आगे लगा रहीं हैँ।इस अवसर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि सागर जिले से महू बड़ी संख्या में पहुंचेगे। शहर जिला प्रभारी मनोज कपूर ने अधिक से अधिक संख्या में महू पहुंचने का आवहान किया।इ

स अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन,तरवर सिंह लोधी, अमितराम जी दुबे, मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव,हरविंदर सिंह चावला कमलेश साहू, कमलेश सिंघई, सीमा चौधरी, राजाराम अहिरवार, संगठन मंत्री पी पी नायक,सैयद आशु खान,हीरालाल चौधरी, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।  बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने तथा आभार जिला ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने व्यक्त किया।

ये रहे शामिल 

इस अवसर पर महासचिव प्रदेश कांग्रेस रेखा चौधरी, विधानसभा प्रत्याशी नीरज शर्मा, ज्योति पटेल,पं त्रिलोकीनाथ कटारे,मुन्ना चौबै ,  कैलाश सिंघई ,अवधेश तोमर,शैलेन्द्र तोमर,डाँ संदीप सबलोक,अंशुल सिंह परिहार , सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जतिन जा , निरंजन प्रसाद ,  शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस जितेन्द्र चौधरी, निशांत रिछारिया, दीनदयाल तिवारी, पार्षद ऋचा सिंह,रौशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी योगराज कोरी , हीरालाल चौधरी, पार्षद चमन अंसारी ,  शाकिर शान , धर्मेंद्र सिंह चावला , शेर सिंह लोधी, रामनिवास लोधी , पियूष अवस्थी, रवि सोनी , लक्ष्मीनारायण सोनकिया,सुदीप पटेरिया , प्रहलाद पटेल, दीपक कुर्मी , भूपेंद्र राजपूत, शंकर लोधी , रूप बसंत सिंह , मुकेन जैन , प्रेमनारायण विश्वकर्मा,समीर खान, योगराज कोरी,मुन्ना  कुर्मी, मोहम्मद खान , आशीष चौबे, किशन नायक , परिचय सिघई , रोहित कुर्मी, निर्दोष कुरैशी , यासीन खां , पवन पटेल, आशोक परिहार ,ओपी साहू, बम्बत सिंह राजपूत, आदेश समैया , शिवानी अहिरवार,  देवेन्द्र तोमर , वीरु चौधरी , इशाक मोहम्मद, चंदा यादव ,  सीमा चौधरी , समीर खान ,शोएब कुरैशी , कमल चौधरी , प्रेमनारायण विश्वकर्मा सत्यपाल पटेल, दामोदर कोरी , चंदशेखर मेंशन , भईयन पटेल, पवन जाटव , आनंद पटेल , इम्तियाज हुसैन, शेर सिंह लोधी, शंकर सिंह , पवन जाटव , संजय अहिरवार, रेखा सोनी , रजिया खान , साजिद राइन,आदिल राईन,सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

Share:

Sagar: सीएम हेल्प लाईन पर लंबित शिकायतों का नहीं हुआ समाधान : कलेक्टर ने अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

Sagar: सीएम हेल्प लाईन पर लंबित शिकायतों का नहीं हुआ समाधान : कलेक्टर ने अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण


तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी 2025

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा के बाद पाया कि कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा समयबद्ध शिकायतों का समाधान नहीं किया गया, जिससे जिले की ग्रेडिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री बी एल मालवीय, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री हेमंत कश्यप, कुल सचिव स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय डॉ. के. के. शुक्ला एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री महेश जैन को विगत माह की लंबित शिकायतों में अपेक्षित प्रगति हेतु निर्देशित किया गया था परंतु आज दिनांक तक लंबित शिकायतों की संख्या अत्यधिक होने के कारण जिले की ग्रेडिंग निम्नतर हो रही हैं जिससे जिले की ग्रेडिंग प्रभावित हुई हैं जो कि टीएल बैठक में दिये गये निर्देशो के प्रतिकूल हैं। यह कृत्य शासन की जनकल्याणकारी योजना के प्रति म०प्र० सिविल सेवा (आचरण) नियम के तहत आपके कर्तव्य तथा आपकी उदासीनता एवं लापरवाही का उदघोतक है।

कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार सभी स्तर पर लंबित शिकायतों में तथ्यात्मक एवं गुणात्मक निराकरण दर्ज करते हुए उक्त शिकायतों में निर्धारित समयावधि में निराकरण दर्ज न किए जाने के संबंध में 20 जनवरी को अपना लिखित स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, एवं आप आगामी टीएल बैठक 20 जनवरी को आपके विभागीय सी.एम. हेल्पलाईन प्रगति की जानकारी सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।
Share:

क्षत्रिय युवा महासभा सागर की 147 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन

क्षत्रिय युवा महासभा सागर की 147 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन


तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी ,2025

सागर। क्षत्रिय महासभा की युवा शाखा अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा ने महासभा के वरिष्ठ संरक्षकों के मार्गदर्शन और क्षत्रिय महासभा जिला सागर अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा की सहमति से क्षत्रिय महासभा युवा कार्यकारिणी जिला सागर का गठन किया है। 147 सदस्यीय युवा कार्यकारिणी में 5 जिला संगठन महामंत्री, 20 जिला महामंत्री, 39 जिला उपाध्यक्ष, 66 जिला मंत्री, 9 विधिक सलाहकार तथा 6 सोशल मीडिया सहयोगियों की नियुक्ति की गई है। 

क्षत्रिय महासभा युवा कार्यकारिणी में जिले के सभी विकास खंडों व तहसीलों के विभिन्न ग्रामों से सक्रिय युवाओं को शामिल किया गया है ताकि संगठन का विस्तार हो और समाज की एकता को और मजबूती प्रदान की जा सके। युवा कार्यकारिणी में जिला संगठन महामंत्री के पद पर अवधेश सिंह बेरसला (युवा उद्योगपति) केसली, अमर प्रताप सिंह(गोलू) (ज.प. उपाध्यक्ष बीना) देहरी, सिद्वार्थ सिंह रूसल्ला, जितेन्द्र सिंह पटौआ, सचिन सिंह राजपूत सागर शामिल हैं।   

जिला महामंत्री के पद पर सुरेन्द्र सिंह भौंरदहार, अवधेश प्रताप सिंह राजपूत गुढ़ाकला, अभिषेक सिंह (सरपंच प्रतिनिधी) मुआर, रामजी सिंह ठाकुर बहेरिया गौरझामर, महाद्वीप सिंह राजपूत कंदवा, बलवंत राजा बुंदेला सेमरा, ब्रजेन्द्र सिंह, हिलगन, सत्यविजय सिंह दुदवारा, राजेश सिंह(सरपंच) कुकवारा, भानूप्रताप सिंह (न.प.अध्यक्ष प्रतिनिधी) सिमरिया, मिलन सिंह(सरपंच) हनौता, कृष्ण सिंह राजपूत बिलहरा, गौतम सिंह ठाकुर सेमाढ़ाना, विश्वजीत सिंह रिछावर, नीलम सिंह राजपूत(सरपंच) मुर्रई, पुष्पेन्द्र सिंह सहावन, नागेन्द्र सिंह(रिंकू) घोगरा, तिलक सिंह बूढ़खेड़ा बण्डा, भूपेन्द्र सिंह(गोलू) उरदौना, संदीप सिंह भापेल, विक्रम सिंह तेवरा के नाम शामिल हैं।

जिला उपाध्यक्ष के पद पर दिनेश सिंह इमलिया, सत्यपाल सिंह(गोलू) पड़क्वारी, शिवेन्द्र सिंह पाटई, अनिरूद्व सिंह गौर शाहपुर, यश राजपूत टिकरिया, मोंटू राजपूत(पूर्व सरपंच) मुआर, ऋषभ सिंह चौहान डोंगर सलैया, अंगद सिंह कुसमी, कुलदीप सिंह झिरिया, चंद्रभान सिंह कुकवारा, राजदीप सिंह(सरपंच प्रतिनिधी) गोराखुर्द, शैलेन्द्र सिंह बुंदेला बण्डा, दीपेन्द्र सिंह परासिया, संदीप सिंह ठाकुर कुसुमगढ़, अजय प्रताप सिंह ठाकुर मेनवारा, रणधीर सिंह राजपूत रतौना, पिंटू सिंह बहेरिया नरयावली, आकाश सिंह गोदना, पुष्पेन्द्र सिंहसीहोरा, सुदीप सिंह बम्होरी, सचिन सिंह (इन्डस बैंक) सागर, दिव्यांक सिंह मोहासा, कपिल सिंह बेरखेड़ी, कृष्णा सिंह राजपूत झागरी, निर्माण सिंह मकरोनिया, सतेन्द्र सिंह बेरखेड़ी, विक्रम सिंह केवलारी, अजीत सिंह सोलंकी हिलगन, आकाश सिंह पीपरा, रवि सिंह ठाकुर पैलेसपुर, यशवंत सिंह बघेल गीधा, रावराजा राजपूत बांदरी, राज ठाकुर बिलैया, शत्रुघन सिंह गढ़ौला, सुमित सिंह धनोरा, प्रभात सिंह धनोरा, अंकित सिंह बरोदिया नौनगिर, पुष्पेन्द्र सिंह रारौन, राहुल सिंह बाहरपुर, अभिनाश राजपूत गढ़ौला के नाम शामिल हैं। 

जिला मंत्री के पद पर सुमेर सिंह बड़गान, ब्रजेश सिंह रमखिरिया, आनंद सिंह परासई, सुरेन्द्र सिंह जामघाट, अभिषेक सिंह अंकला,  आकाश सिंह पर्रका, सुनील सिंह सीरी, भानू सिंह सिकंदर बरखेड़ा, देवेन्द्र सिंह रानीपुर, राहुल सिंह रानगिर, हरदेव सिंह शाहपुर, संजय सिंह बरौदा, प्रदीप सिंह अचलपुर, रवि सिंह हिलगन, राजा सिंह झिनपिनी, गोलू सिंह रैंजा, विजयपाल सिंह (पिंटू) घाटमपुर, नरेन्द्र सिंह उदयपुरा, चरन सिंह नरेटा, सरदार सिंह जैतपुर, नीरज सिंह सागौनी, देवेन्द्र सिंह बिजौरा धुलतरा, सौरभ सिंह बिजौरा, निरंजन सिंह मानेगांव, हर्षपाल सिंह बोरिया, भूपेन्द्र सिंह समनापुर, शक्ति प्रताप सिंह झिरिया, रामजी राजपूत नन्ही देवरी, सौरभ राजपूत रामखेरी, अनिल राजपूत जरूआ, रामखिलौना सिंह खमरिया, अंकुश सिंह सरपंच बरकोटी, अभिराज सिंह अटारी, सत्यम सिंह (लम्बरदार) भड़राना, नितिन सिंह कंदवा, राहुल सिंह सोलंकी कोटरा, नीरज सिंह टेंटवारा, लोकेश सिंह बीना, रोहित सिंह बरा, अमोल सिंह क्वायला, शुमेन्द्र राजा बुन्देला बरगुवां, अभिषेक सिंह ठाकुर खोना वाले, कृष्णा राजा दांगी महुआखेड़ा, अक्षय सिंह राजपूत रामझायरी सुरखी, मोहित सिंह ठाकुर जैसीनगर, अनिरूद्व सिंह राजपूत नरयावली, निषिकांत ठाकुर सीहोरा, अमन सिंह कौरजा, जितेन्द्र सिंह देवराजी, गौरव सिंह चौहान मौठी, रोहित राजपूत मझगुवां, विक्रम राजपूत कर्रापुर, राजा सिंह ठाकुर बारछा, राहुल सिंह सिमरिया, रवि सिंह हरदी, हीरू सिंह मालथौन, राज सिसोधिया मालथौन, अंकित सिंह पड़रिया, आदित्य सिंह मेनवारा, अरूण राजा गंभीरिया, अभिमन्यू सिंह सरगोली, संदीप सिंह सानौधा, संग्राम सिंह ठाकुर पड़रिया, राजवीर सिंह शाहपुर, दीपेन्द्र सिंह जैतपुर, अजय राजपूत रोड़ा के नाम शामिल हैं। 


विधि सलाहकार के पद पर एड. सौरभ सिंह परमार सागर, एड. अनुराग सिंह हिलगन, एड. अनिरूद्व सिंह केसली, एड. यशपाल सिंह दुधवारा, एड. कृष्ण प्रताप सिंह महुआखेड़ा, एड. प्रणव सिंह महुआखेड़ा, एड. अरूण सिंह रहली, एड. कृष्ण राज पड़रई, एड. मनीष सिंह पटौआ के नाम शामिल हैं। सोशल मीडिया के पद पर जयप्रताप सिंह गुढ़ाकला, अंकित सिंह मझगवां, त्रिवेन्द्र सिंह सौरई बण्डा, अजेन्द्र सिंह मुआर, प्रीतेश सिंह बरोदा एवं रामराजा सिंह बनखिरिया को नियुक्त किया गया है।



Share:

EOW ने सागर में बैंक अधिकारियों पर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज


EOW ने सागर में बैंक अधिकारियों पर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 17 जनवरी ,2025
सागर । आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यू.) ने सागर जिले की  बैंक ऑफ बडौदा की देवरी ब्रांच अफसरों द्वारा 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यू.) को शिकायत प्राप्त हुई कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवरीकला के तत्कालीन शाखा प्रबंधक राजेश सिंदुके एवं अन्य के द्वारा बैंक के खाते से अनाधिकृत रुप से राशि आहरित की जाकर विभिन्न खातों में जमा कर बाद में राशि प्राप्त कर बैंक के साथ धोखाधड़ी की है। शिकायत की जाँच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई सागर के द्वारा की गयी। जाँच उपरांत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।


इन पर हुआ मामला दर्ज

जाँच में पाया गया कि बैंक अधिकारियों  राजेश टी. सिंदुके,  एन.आर. तिर्की,  मनोज कुमार पंकज,  अरुण कुमार पाण्डेय,  आकाश कुमार, वीरेन्द्र कटारे, विदुर जैन के द्वारा अपनी आई.डी. का दुरुपयोग व परीक्षण करने के दायित्व में लापरवाही करते हुए बैंक को करीब 45 लाख की आर्थिक क्षति कारित कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया गया। 

इनके द्वारा बैंक के खाते से बैंकर्स चैक के द्वारा खाताधारकों के खाते में राशि डालकर बाद में संबंधित खाते से लूज चैक आदि के द्वारा राशि को नगदी के रुप में निकाला गया। जाँच उपरांत संबंधितों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 409, 120बी भादवि, 13 (1) ए, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन अधिनियम 2018) का पंजीबद्ध कर विpवेचना में लिया गया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  






Share:

पू र्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएम व डीजीपी को पत्र लिखकर हेमंत कटारे पर दर्ज बलात्कार के प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट बदले जाने की जांच कराने की मांग की

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएम व डीजीपी को पत्र लिखकर हेमंत कटारे पर दर्ज बलात्कार के प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट बदले जाने की जांच कराने की मांग की


तीनबत्ती न्यूज : 17 जनवरी ,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर अटेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश के अपराधिक मामलों में जांच के लिए लिखित शिकायत भेजी है। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने शिकायत में विधायक हेमंत कटारे के विरुद्ध बलात्कार के प्रचलित प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट को पाज़ीटिव से निगेटिव में बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्यायहित में किया जाना आवश्यक है। पत्र में  हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे द्वारा संचालित आईएसबीटी भोपाल स्थित पेट्रोल पंप की आड़ में योगेश कटारे के संरक्षण में अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का अवैध विक्रय किए जाने की उच्च स्तरीय जांच का अनुरोध किया गया है। 

यह भी पढ़ेमैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं हेमंत कटारेः पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️पूर्व गृहमंत्री ने कटारे के आरोपों को सिरे से खारिज किया

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री व डीजीपी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि हेमंत कटारे वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र अटेर से विधायक हैं, श्री कटारे के विरुद्ध महिला पत्रकार के साथ बलात्कार किए जाने का आपराधिक प्रकरण प्रचलन में है। प्रकरण में आरोपी श्री कटारे की एफएसएल जांच हुई थी जिसकी रिपोर्ट धनबल के माध्यम से पाजीटिव से नेगेटिव कराई गई। प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट को बदले जाने की निष्पक्ष विवेचना न्यायहित में कराई जाना आवश्यक है। 

यह भी पढ़े EOW ने सागर में बैंक अधिकारियों पर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज

ये रहा पत्र



पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अपने शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि भोपाल के आईएसबीटी स्थित पेट्रोल पंप जो हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे जिन पर 35 आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं, द्वारा संचालित किया जाता है। उक्त पेट्रोल पंप की आड़ में झुग्गियों से योगेश कटारे के संरक्षण में ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा आदि मादक पदार्थों का अवैध व्यापार किया जाता है। 

यह भी पढ़ेSagar: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि हेमंत कटारे के विरुद्ध दर्ज महिला पत्रकार से बलात्कार के आपराधिक प्रकरण में एफएसएल जांच की रिपोर्ट बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्यायहित में कराई जाना और पेट्रोल पंप की आड़ में ब्राउन शुगर, अफीम गांजा आदि मादक पदार्थो के अवैध व्यापार की व्यापक जनहित में उच्च स्तरीय जांच कराने का कष्ट करें।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       

Share:

Sagar: शीतलहर के चलते नर्सरी से कक्षा 8वीं तक स्कूलों की 18 जनवरी को छुट्टी

Sagarशीतलहर के चलते नर्सरी से कक्षा 8वीं तक स्कूलों की 18 जनवरी को छुट्टी

तीनबत्ती न्यूज :  17 जनवरी 2025
सागर: कलेक्टर संदीप जीआर ने वर्तमान समय में तापमान में अत्याधिक गिरावट एवं शीतलहर चलने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए 18 जनवरी 2025 का एक दिवस का अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के तहत जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएससी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive