Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पू र्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएम व डीजीपी को पत्र लिखकर हेमंत कटारे पर दर्ज बलात्कार के प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट बदले जाने की जांच कराने की मांग की

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएम व डीजीपी को पत्र लिखकर हेमंत कटारे पर दर्ज बलात्कार के प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट बदले जाने की जांच कराने की मांग की


तीनबत्ती न्यूज : 17 जनवरी ,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर अटेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश के अपराधिक मामलों में जांच के लिए लिखित शिकायत भेजी है। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने शिकायत में विधायक हेमंत कटारे के विरुद्ध बलात्कार के प्रचलित प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट को पाज़ीटिव से निगेटिव में बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्यायहित में किया जाना आवश्यक है। पत्र में  हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे द्वारा संचालित आईएसबीटी भोपाल स्थित पेट्रोल पंप की आड़ में योगेश कटारे के संरक्षण में अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का अवैध विक्रय किए जाने की उच्च स्तरीय जांच का अनुरोध किया गया है। 

यह भी पढ़ेमैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं हेमंत कटारेः पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️पूर्व गृहमंत्री ने कटारे के आरोपों को सिरे से खारिज किया

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री व डीजीपी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि हेमंत कटारे वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र अटेर से विधायक हैं, श्री कटारे के विरुद्ध महिला पत्रकार के साथ बलात्कार किए जाने का आपराधिक प्रकरण प्रचलन में है। प्रकरण में आरोपी श्री कटारे की एफएसएल जांच हुई थी जिसकी रिपोर्ट धनबल के माध्यम से पाजीटिव से नेगेटिव कराई गई। प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट को बदले जाने की निष्पक्ष विवेचना न्यायहित में कराई जाना आवश्यक है। 

यह भी पढ़े EOW ने सागर में बैंक अधिकारियों पर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज

ये रहा पत्र



पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अपने शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि भोपाल के आईएसबीटी स्थित पेट्रोल पंप जो हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे जिन पर 35 आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं, द्वारा संचालित किया जाता है। उक्त पेट्रोल पंप की आड़ में झुग्गियों से योगेश कटारे के संरक्षण में ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा आदि मादक पदार्थों का अवैध व्यापार किया जाता है। 

यह भी पढ़ेSagar: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि हेमंत कटारे के विरुद्ध दर्ज महिला पत्रकार से बलात्कार के आपराधिक प्रकरण में एफएसएल जांच की रिपोर्ट बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्यायहित में कराई जाना और पेट्रोल पंप की आड़ में ब्राउन शुगर, अफीम गांजा आदि मादक पदार्थो के अवैध व्यापार की व्यापक जनहित में उच्च स्तरीय जांच कराने का कष्ट करें।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com