Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विवि : स्पेनिश भाषा में शुरू होगा आरंभिक पाठ्यक्रम ▪️स्पेन के जेन विश्वविद्यालय से हुई चर्चा, अप्रैल से पाठ्यक्रम आरंभ करने की तैयारी

डॉ गौर विवि : स्पेनिश भाषा में शुरू होगा आरंभिक पाठ्यक्रम

▪️स्पेन के जेन विश्वविद्यालय से हुई चर्चा, अप्रैल से पाठ्यक्रम आरंभ करने की तैयारी    


तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी ,2025

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में शीघ्र ही स्पेनिश भाषा (Spanish Language ) की पढ़ाई प्रारम्भ होगी. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में स्पेन स्थित जेन विश्वविद्यालय से हुई ऑनलाइन बैठक में स्पेनिश भाषा के ऑनलाइन प्रारंभिक पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर सार्थक चर्चा हुई. इसमें दो तरह के पाठ्यक्रम होंगे जिन्हें विद्यार्थी अपनी आवश्यकता और सुविधानुसार चुन सकते हैं. शुरुआती तौर पर 30 घंटे और 60 घंटे शिक्षण अवधि वाले पाठ्यक्रमों को शुरू करने पर सहमती बनी है जिसे विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ और अंग्रेजी एवं अन्य यूरोपियन भाषा विभाग के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जाएगा. पाठ्यक्रम में विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही प्रवेश ले सकेंगे. 30 घंटे शिक्षण अवधि वाले पाठ्यक्रम की फीस लगभग 20000 रुपये एवं 60 घंटे अवधि के पाठ्यक्रम का शुल्क लगभग 40000 रुपये होगा. शीघ्र ही पाठ्यक्रम चयन को लेकर एक अभिरुचि फॉर्म विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया जाएगा जिसके आधार पर पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा. सभी विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराये जायेंगे. बैठक में दोनों विश्वविद्यालयों का परिचय भी साझा किया गया. 

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में विश्वविद्यालय आगे बढ़े इसके लिए दुनिया की अनेक भाषाओं को सीखना विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के साथ कई देशों के विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक साझेदारी पहले से है. कई अन्य देशों की संस्थाओं के साथ अकादमिक एवं शोध साझेदारी के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि विदेशी विद्यार्थियों को भी हम अपने विश्वविद्यालय में अध्ययन के प्रति आकर्षित कर सकें. 

बैठक में इंटरनेशनल सेल के प्रभारी डॉ. वी. रेड्डी, प्रो. बी. आई. गुरु, प्रो. यू. के. पाटिल, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. श्वेता यादव, प्रो. वंदना सोनी, मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे.


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Sagar : बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर : पिता–पुत्री सहित तीन की मौत

Sagar : बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर : पिता–पुत्री सहित तीन की मौत

तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी, 2025

सागर :  सागर जिले की कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार की देर रात की है।

_____________

श्री प्रेमानंद जी महाराज से भेंट की अभिनेता आशुतोष #राणा ने : राणा ने सुनाया शिव तांडव स्त्रोत : ब्रह्मलीन संत दद्दाजी के पार्थिव शिवलिंग निर्माण के बारे में की चर्चा।

वीडियो देखने क्लिक करे : 

https://www.facebook.com/share/v/17uUYiyZX9/

________

भगवान शंकर के दर्शन करके लौट रहे थे  बाइक से

पुलिस के अनुसार  हेतराम पटेल (45) बुधवार को बेटी प्रीति पटेल (18) और गांव के अंकित लोधी (19) के साथ अपने गांव से बाइक पर सागर आए थे। सागर में उन्होंने बेटी के पेट दर्द का इलाज कराया। इसके बाद वे बहेरिया तिगड्‌डा के पास बड़े शंकर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। यहां भगवान के दर्शन किए।दर्शन के बाद तीनों घर लौट रहे थे। बाइक अंकित लोधी चला रहा था। घर जाते समय बंडा रोड पर स्थित ग्राम तिंसुआ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो (एमपी 20 जेडएफ 6349) ने बाइक क्रमांक एमपी 15 एनएच 4501 को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पिता-पुत्री समेत अंकित उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना में अंकित लोधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिता-पुत्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दो भाइयों में इकलौती थी प्रीति 

परिजनों ने बताया कि प्रीति अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। उसके दो बड़े भाई हैं। प्रीति कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। इस समय उसकी परीक्षा चल रही थी। वहीं पिता हेतराम गांव में किराना दुकान चलाते थे। इसके साथ ही अंकित गांव में रहकर खेती व मजदूरी करता था। उसका एक बड़ा भाई है।

मृतक के परिजन शिरीष प्रसाद पटेल ने बताया कि भाई हेतराम बुधवार को भतीजी प्रीति और गांव के अंकित लोधी के साथ बहेरिया में स्थित शंकरजी के दर्शन करने आए थे। वापस लौटते समय तिंसुआ के पास बोलेरो ने रॉन्ग साइड आकर गाड़ी को टक्कर मारी।कर्रापुर चौकी प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि बोलेरो और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है। बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहे हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Sagar : परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला शिक्षक सस्पेंड

Sagar : परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला शिक्षक सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  25 फरवरी 2025 
सागर : जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन ने परीक्षा की गोपनीयता भंग करने पर शास.प्रा. शाला बेरसला, विकास खण्ड सागर में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम पटैल को किया निलंबित किया। 

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र सागर द्वारा  प्रतिवेदित किया गया कि शास.प्रा. शाला बेरसला, विकास खण्ड सागर में पदस्थ  पुरुषोत्तम पटैल प्राथमिक शिक्षक द्वारा दिनांक 25.02.2025 को दोपहर में वार्षिक परीक्षा 2024-25 कक्षा 5 एवं 8वीं के प्रश्नपत्रों को व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल करते हुए परीक्षा की गोपनीयता भंग की गई।


श्री पुरूषोत्तम पटैल प्राथमिक शिक्षक, का उक्त कृत्त्य परीक्षा अधिनियमों का उल्लघन, गंभीर कदाचरण, शासकीय लोक सेवक के प्रतिकूल होने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लघन के परिणाम स्वरूप म.प्र. सिविल (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है।

पुरुषोत्तम पटैल प्राथमिक शिक्षक को म.प्र. सिविल (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं। 

Share:

राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट : ट्राई ब्रेकर में सागर फ्लावर 6 - 5 से फाइनल में जीता

राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट : ट्राई ब्रेकर में सागर फ्लावर 6 - 5 से फाइनल में जीता


तीनबत्ती न्यूज : 25 फरवरी ,2025

सागर : कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में 25 वा भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सागर फ्लावर विरुद्ध  न्यू स्टार क्लब के बीच में हुआ । जिसे सागर फ्लावर ने जीता।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार पचौरी कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील जैन पूर्व विधायक देवरी विशेष अतिथि डॉ अन्नी दुबे ,अवधेश तोमर राहुल चौबे , सिंटू कटारे , गुरमीत सिंह ईल्ले ,रवि तोमर ,नीलेश अहिरवार ,शाहरुख खान लल्लू  यादव थे। शुरुआत में अतिथियों  वा टूर्नामेंट के पदाधिकारी नें भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्या अर्पण किया  ।


उसके बाद मुख्य अतिथि  राजकुमार पचौरी  कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील जैन नें दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया महेश जाटव  जिला अध्यक्ष ग्रामीण सेवालाल अध्यक्ष टूर्नामेंट में स्वागत भाषण में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सहयोगियों कैंट प्रशासन जिला प्रशासन समस्त पत्रकार बंधुओ का स्वागत करते हुए कहा भविष्य में भी हम ऐसे सहयोग की आशा करते हैं ।
ट्राई बेकर में निकला नतीजा


पहले हाफ में सागर फ्लावर नें छोटे-छोटे पास से खेलते हुए न्यू स्टार क्लब पर हमला किया। सागर फ्लावर के सेंटर फारवर्ड खिलाड़ी को गोल करने का मौका मिला लेकिन न्यू स्टार के गोलकीपर गोटा लगाकर शानदार बचाव किया ।उसके बाद न्यू स्टार क्लब के खिलाड़ी नें वहीं छोड़ से आक्रमण किया लेकिन सागर फ्लावर की  रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रहे खेल के 15 मिनट में सागर फ्लावर के सचिन ने पहला गोल किया उसके बाद में न्यू स्टार के सलमान ने गोल करके  मैच बराबर कर दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबर रहें दूसरे हाफ में सागर फ्लावर ने लगातार दो गोल करके अपनी टीम को 3 - 1 से बढ़त दिला दी ऐसा लग रहा था कि मैच एक तरफ हो गया है लेकिन न्यू स्टार क्लब ने  गजब का पलटवार करते हुए लगातार 2 गोल किए मैच तीन-तीन से बराबर हो गया। ट्राई ब्रेकर में  सागर फ्लावर  6 - 5 से फाइनल मैच जीता।


मुख्य अतिथि पचौरी ने कहा हारने वाली टीम को निरास नहीं होना चाहिए आज से तैयारी करें कि अगला मैच हम जीतेंगे हार से सबक लेना चाहिए अगले टूर्नामेंट में अच्छा खेल का प्रदर्शन करें।  सुनील जैन ने कहा कि विगत 24 सालों से राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करता रहा इसके लिए टूर्नामेंट कमेटी  बधाई के पात्र है  । 25 वा भारत रत्न स्वर्ग की श्री राजीव गांधी टूर्नामेंट जिला कांग्रेस सेवादल नें किया । उनके सभी कार्यकर्ताओ को इस आयोजन के लिए साधुवाद देते हैं । फुटबॉल का खेल शारीरिक मानसिक विकास करता है ऐसे आयोजनों से प्रतिभा भान खिलाड़ी को आगे जाने का मौका मिलता है
 मख्य अतिथि राजकुमार पचौरी  एवं सुनील जैन कार्यक्रम के अध्यक्ष नें विजेता टीम को दस हजार नगद राशि एवं ट्रॉफी दी ,उपविजेता टीम को ₹5000 नगद राशि दी एवं ट्रॉफी दी निर्णायक एवं कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कार दिए गए ।मुख्य निर्णायक  दविंदर भाटिया  सहायक निर्णायक शेख कयूम हेमंत गंगा पारी थे ।कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र तोमर सचिव एवं मोहम्मद गुफरान ने किया एवं आभार व्यक्त मीडिया प्रभारी आनंद हैला ने किया।
मैच में शैलेंद्र तोमर सचिव आनंद हैला मीडिया प्रभारी दिनेश महावते ,सुरेंद्र कछवाहा, सन्ना भाईजान ,वीरेंद्र महावते  मोहम्मद गुफरान ,मोहम्मद , ईम्मू सहित भारी संख्या में खेल प्रेमि बंधु उपस्थित रहे।

 
Share:

बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले सागर के सात सहित 19 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी कमिश्नर

बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले सागर के सात सहित 19 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी कमिश्नर ने


तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी,2025

सागर: संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी सागर छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना की अनुशंसा के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं 12वीं की 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले 19 प्राचाये की एक-एक वेतन वृद्धि आसंचयीरूप से रोकने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ेSAGAR : भाड़े पर शिक्षक मामले में एक बीआरसी और दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमिश्नर सागर ने किया सस्पेंड ▪️तीन जन शिक्षक और पांच शिक्षक पहले हो चुके है सस्पेंड

संभाग आयुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिए गए थे किंतु सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना जिले के 19 विद्यालयों के परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहे जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के बाद संबंधित प्राचार्य की एक-एक वेतन वृद्धि असंचई रोकने के निर्देश दिए गए हैं।


इनकी रुकी वेतन वृद्धि

उन्होंने बताया कि जिन प्राचार्यों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई उनमें सागर जिले के श्री जीवनलाल सिलावट उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल जैसीनगर ,श्री उमाशंकर सोनी उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पीपरा ,डॉक्टर अनीता शर्मा व्याख्याता सासाकी हाई स्कूल सिवारा सेवारी राहतगढ़, श्री रमेश कुमार वर्मा व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल बरधा जिला सागर, श्री रविकांत असाटी शासकीय पंडित के शर्मा हाई स्कूल खुरई ,श्री हेमराज कोरी उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल चौरई ,श्री अमित यादव व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल जगदर बंडा कुल 17 तारीख की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई।

यह भी पढ़ेबोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले 11 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी सागर कमिश्नर ने

इसी प्रकार पन्ना जिले के श्री जितेंद्र कुमार त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुहारगाय जिला पन्ना, श्री साजन बासौर ,श्री हुकम सिंह यादव व्याख्याता हाई स्कूल कन्या शाह नगर पन्नाउच्चतर माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल पड़ेरी जिला पन्ना, श्री सुरेंद्र कुमार द्विवेदी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक अमानगंज पन्ना, श्री संतोष कुमार शर्मा उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल दमुइया जिला पन्ना, श्री चौतलाल प्रजापति शासकीय उच्चतर माध्यमिक टिकरिया पन्ना, की वेतन वृद्धि रोकी गई है इसी प्रकार टीकमगढ़ जिले में श्री चंद्रभान कुशवाहा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल नंदवाराखास जतारा, श्री दिनेश कुमार झा प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल महिवाचकरा पलेरा, श्री महेश अहिरवार प्रभारी प्राचार्यशासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल वर्माडाग , श्री संजीव खरे प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बिलगई जतारा, श्री मोहनलाल कुशवाहा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल चोरटांगा पलेरा, की वेतन वृद्धि रोकी गई है जबकि छतरपुर जिले की एकमात्र  प्राचार्य श्री ए पी उपाध्याय प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसारी जिला छतरपुर की एक वेतन वृद्धि रोकी गई है।


संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने  संभाग के समस्त प्राचार्य एवं शिक्षकों से आवाह्न किया है कि अपने-अपने विद्यालय का बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम सत्र 24- 25 का शत प्रतिशत हो इसके लिए रेमेडियल कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान करें। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं एवं उनके तनाव को दूर करने के लिए एक-एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करें जिससे कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओ को हल करा सके। उन्होंने सभी प्राचार्य को निर्देश दिए की सभी प्राचार्य अपने विद्यालय की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाओं का पाठ्यक्रम पूर्ण करें जिससे कि विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।उन्होंने संभाग के समस्त कलेक्टर एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों का सघन निरीक्षण करें । जिससे आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम परीक्षा परिणाम हासिल हो।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


    

Share:

महाशिवरात्रि : बुंदेलखंड के महाकाल : श्री महाकाल धाम खेजरा दरबार में उमड़ेंगे श्रद्धालु, निकलेगी शाही बारात ▪️सिर्फ पुष्य नक्षत्र में ही हो रहा है निर्माण कार्य ▪️बांदरी से आएगी शाही बारात, आम श्रद्धालुओं के लिये पानी, पार्किंग, प्रसादी की व्यवस्था

महाशिवरात्रि : बुंदेलखंड के महाकाल : श्री महाकाल धाम खेजरा दरबार में उमड़ेंगे श्रद्धालु, निकलेगी शाही बारात ▪️सिर्फ पुष्य नक्षत्र में ही हो रहा है निर्माण कार्य

▪️बांदरी से आएगी शाही बारात, आम श्रद्धालुओं के लिये पानी, पार्किंग, प्रसादी की व्यवस्था




Edited By : Vinod Arya

तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी ,2025

सागर। उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर की तर्ज पर  मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के सागर में बांदरी रोड पर खेजरा धाम में हूबहू मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह सिद्ध क्षेत्र  अब महाकाल धाम खेजरा दरबार (Mahakal Dham Khejra Darbar) के नाम से प्रसिद्ध है। वैदिक दृष्टि से इसका निर्माण चल रहा है। श्रद्धालुओं की खूब भीड़ अब उमड़ती है। महाशिवरात्रि पर यहां 26 फरवरी 2025 से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिनकी तैयारिया चल रही है। भगवान भोले नाथ की शादी के समस्त संस्कार होंगे। भगवान भोलेनाथ की शाही बारात निकलेगी। फोर लाइन स्थित इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए है। 

महाशिवरात्रि पर निकलेगी शाही बारात

महाकाल मंदिर समिति खैजरा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज मीडिया को बताया कि बताया महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर समिति द्वारा विशेष इंतजाम किये गये हैं। महाशिवरात्रि पर 25 फरवरी की रात 12:00 बजे से मंदिर दिनांक 27 फरवरी 2025 रात्रि 10:00 बजे तक खोला जाएगा |श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार दर्शनों का लाभ ले सकते हैं। सिर्फ 26 फरवरी दिन बुधवार को दिन में 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा। श्रद्धालु बाहर से दर्शन कर सकेंगे। दर्शनों के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। श्रद्धालुओं द्वारा बांदरी में बिजली ऑफिस के पास स्थित हनुमान मंदिर से भगवान की शाही बारात भी निकाली जाएगी। जो हनुमान मंदिर बांदरी से शुरू होकर 3 किलोमीटर का पैदल सफर कर खैजरा धाम पहुंचेगी। शाही बारात 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे से निकलेगी। महोत्सव में हर बार की  तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उसको ध्यान में रखते हुए प्रसादी,  पानी, पार्किंग, बेरिकेड्स आदि की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन ने बताया है कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। यहां पर मेला भी लगेगा। 

1904 में हुई धाम की स्थापना, 121 साल पुराने मंदिर को 2013 से मिला भव्य स्वरूप : सिर्फ पुष्प नक्षत्र में होता है निर्माण

खैजरा धाम दरबार की स्थापना सन 1904 में ब्रह्मलीन पंडित श्री हरप्रसाद तिवारी जी द्वारा कराई गई थी। उनके बाद ब्रह्मलीन पंडित श्री शिवराम तिवारी जी द्वारा संचालन किया गया। उनके बाद ब्रह्मलीन पंडित अमृत प्रसाद तिवारी जी द्वारा सन 2010 तक संचालन रहा। वर्तमान में पंडित श्री महेश तिवारी वैद्यजी द्वारा देख रेख की जा रही है। यहां पर काल भैरव एवं महाकाल की स्थापना भी पहले से है। तब मंदिर का स्वरूप बेहद छोटा था। 2013 से मंदिर निर्माण केवल पुष्य नक्षत्र में कराकर उसको विकसित किया गया, उसके बाद वर्तमान स्वरूप सबके सामने है। महाकाल की मूर्ति, प्रवेश स्थल से लेकर काफी कुछ उज्जैन की तरह हूबहू काम जनसहयोग से किया गया है। महाकाल की वैदिक मंत्रों से प्रतिष्ठा की गई है

               पंडित महेश तिवारी

वैद्य परम्परा भी चल रही है

चार पीढ़ियों से यह व्यवस्था चल रही है। हमारे कुल देवता काल भैरव की कृपा से महाकाल मंदिर का भव्य विकास किया गया, जो की 121 वर्ष पुरानी परंपरा से चला आ रहा है। यह मंदिर केंद्र सरकार द्वारा ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर्ड है। 2015 से जय महाकाल समिति द्वारा गैर सरकारी संगठन भी चलाया जा रहा है। जिसमें गोवंश की रक्षा सामाजिक कार्य एवं वैद्य परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है। इस मंदिर में किसी प्रकार की वीआईपी व्यवस्था नहीं है और ना ही किसी प्रकार का शुल्क लगता है। स्वेच्छा से अभिषेक करने पर श्रद्धालुओं को ट्रस्ट की रसीद दी जाती है। विवाह होने पर निशुल्क व्यवस्था की जाती है। पानी, बिजली आदि की व्यवस्था स्वेच्छा से लोग दान कर सकते हैं।

श्री  राम राज सरकार  और श्री कृष्ण दरबार भी




मंदिर परिसर में  भगवान श्री रामराजा सरकार और भगवान श्री राधा कृष्ण का दरबार भी बना है।  बाई तरफ श्री राधा कृष्ण  और दाई ओर राम राजा सरकार की मोहक प्रतिमाएं है। यहा नियमित पूजा आराधना चलती है। इसके साथ ही 36 गुणा 36 लंबाई चौड़ाई की पक्की यज्ञ शाला है।  जिसमे समय समय पर यज्ञों का आयोजन होता है। 


ये रहे मोजूद
पत्रकारवार्ता में खैजरा धाम मंदिर के पुजारी हिमांशु जी व आदित्य तिवारी जी,पंडित श्री मनोज शुक्ला, पंडित श्री मुकुल पुरोहित , पंडित श्री पप्पू तिवारी, एडवोकेट कुंवर बीरेंद्र सिंह राजपूत, एडवोकेट श्री दीपक पौराणिक, विशाल गुरु  पटकुई,अनिल रैकवार, जयसिंह यादव, गुड्डा डायमंड, अभिषेक श्रीवास्तव, किशन राठौड़ ,जय सिंह यादव, गोलू श्रीवास्तव जी, भूपेंद्र विश्वकर्मा 
रिंकू गौर, जय खटीक, पुष्पेन्द्र हजारी, सुनील तिवारी आदि मौजूद रहे।


महाकाल धाम ख़ेजरा दरबार पहुँच मार्ग  
महाकाल धाम ख़ेजरा दरबार नेशनल हाइवे 26  पर  सागर ललितपुर  झांसी हाईवे रोड पर  स्थित हैं यह सागर से 30 किलोमीटर दूर गढ़पहरा (श्री हनुमान मंदिर )  से 15 किमी.  आगे ग्राम पंचायत  मेहर से 1 किमी आगे व नगर परिषद बांदरी से 5 किमी.पहले स्थित हैं। इसे गूगल मैप Google Map के माध्यम से भी mahakal dham khejra Darbar डाल कर इस मंदिर तक पहुँच सकते है । 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी तूफान गाड़ी टकराई बस से , 06 की मौत,2 घायल : जबलपुर के पास हुआ हादसा

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी तूफान गाड़ी टकराई बस से , 06 की मौत,2 घायल : जबलपुर के पास हुआ हादसा


तीनबत्ती न्यूज : 24 फरवरी,2025

जबलपुर : प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पद से टकराती हुई रांग साइड आकर बस से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में 06 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो घायल हो गई। सभी कर्नाटक राज्य के है। हादसे की खबर लगते ही प्रशासन वहां पहुंचा। पिछले दिनों इसी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।

सुबह सुबह हुआ भीषण हादसा

हादसा जबलपुर जिले के सिहोरा के खितौला  थाना क्षेत्र के पहरेवा बायपास पर  सोमवार सुबह 4 बजे हुआ। क्रेन  की मदद क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया गया। हादसे में घायलों को  इलाज के लिए सिहोरा स्वास्थ्य केद्र में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी लगते  ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी सम्पत उपाध्याय, एएसपी सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचे है। पुलिस के मुताबिक तूफान जीप गलत दिशा में घुस आई और एक बस से टकरा गई। बस जबलपुर से कटनी जा रही थी। सिहोरा हॉस्पिटल में सभी 06 मृतकों के शव रखे है।सभी को सूचना दी जा चुकी है। 


इनकी हुई मौत 

सड़क हादसे में वीरुपक्शी गुमती, निवासी बेलगाम,  'कर्नाटक , बासविराज कुरती, निवासी गंगोंक . बालचंद्रा , राजू , सुनील और वीरना की मौत हो गई। इसमें. सदाशिव कुमार (59) निवासी कर्नाटक  गंगक और  मुस्तफा घायल हुए है।

पिछले दिनों इसी सड़क मार्ग पर एक ट्रेवलर  और ट्रक की टक्कर हुई थी।जिसमें आंध्रप्रदेश के हैदराबाद के 7 लोगों की मौत हुई थी। ये सभी प्रयागराज से लौट रहे थे।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive