Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : जिला अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाली महिला को 05 वर्ष की सजा

Sagar : जिला अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाली महिला को 05 वर्ष की सजा


तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी, 2025

सागर । जिला अस्पताल सागर से बच्चा चोरी करने वाली आरोपिया को भा.द.वि. की धारा- 363 एवं धारा-365  के तहत 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक-एक हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) प्रषांत कुमार जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया ।  मामले की पैरवी प्रभारी में लोक अभियोजक दीपक कुमार जैन ने की ।
जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक फरियादी रामबाबू ने दिनॉक 02.06.24 को प्रातः8ः30 बजे जिला चिकित्सालय सागर के महिला वार्ड से केयर टेकर को जानकारी दी कि उसकी पत्नी रूबी अहिरवार दिनॉक 29.05.24 को गर्भवती अवस्था में महिला वार्ड/डफरिन अस्पताल सागर में प्रसव हेतु भर्ती हुई तथा उसी रात दिनॉक की रात्रि में उसकी पत्नी ने एक बालक को जन्म दिया था आज सुबह वे सभी वार्ड के बाहर बैठे थे वार्ड में उसकी पत्नी व नवजात शिशु थे , वार्ड की सफाई होने के बाद जैसे ही वह अंदर पहुॅचा तो उसकी पत्नी ने उसे जानकारी दी कि सॉवले रंग की महिला उससे बच्चे को यह कहकर लेकर गई है कि बच्चे को उसकी दादी ने बुलाया है वह महिला हरे रंग का सूट तथा आरंेज कलर का पेटीकोट पहने है ऑखों में नजर का चश्मा लगाये हुये है फिर उसने अपनी मॉ से पूछा तो बच्चा नहीं मिला।


अस्पताल के कर्मचारी की सूचना पर वार्ड में ही देेहाती नालिसी अज्ञात महिला के विरूद्ध भादवि की धारा- 363, 366,370 भादवि की पंजीबद्ध की गई तथा गुमइंसान भी पंजीबद्ध की गई गुमइंसान के जॉच में बस स्टेंड तिली सागर से अपहृत बालक को महिला की हुलिया के आधार पर दस्तयाब किया गया तथा बच्चे को सुपुर्दगी पर उसके पिता को दिया गया, अभियुक्त महिला संगीता से पूछताछ की गई, जेल में फरियादिया से आरोपिया की शिनाख्ती कराई गई जिला अस्पताल के सीसीटीव्ही की फुटेज भी जब्त की गई । विवेचना के  दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये। थाना-गोपालगंज द्वारा धारा 363,366,370 भा.दं.सं. के अंतर्गत आरोपिया संगीता विश्वकर्मा के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। जहॉ विचारण उपरांत अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) श्रीमान प्रषांत कुमार जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपिया को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया।

 _______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


  

Share:

Sagar : रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर सील : नहीं थी पार्किंग सुविधा

Sagar : रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर सील :  नहीं थी पार्किंग सुविधा 



तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी ,2025

सागर : सागर शहर और उपनगर मकरोनिया में बिना नियम कायदों के भारी संख्या में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल बन रहे है। पार्किंग और सेफ्टी फायर संबंधी नियमों का उल्लंघन हो रहा है। मकरोनिया में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है।
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध न होने पर एसडीएम श्रीमती अदिती यादव, तहसीलदार ऋतु राय के द्वारा रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर की अवैध पार्किंग पर कार्यवाही कर स्टोर को सील बंद किया गया ।


एसडीएम श्रीमती अदिती यादव ने बताया कि रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर मकरोनिया में पार्किंग सुविधा न होने एवं सड़क पर भारी वाहन एवं छोटे वाहनों की पार्किंग को लेकर लगातार यातायात अवरोध रहता था इसी परिपेक्ष में कलेक्टर श्री संदीप जी आर की निर्देश अनुसार यह कार्रवाई की गई उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले विधायक शैलेंद्र जैन : BSNL की सेवाओं पर की चर्चा


केंद्रीय संचार  मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले विधायक शैलेंद्र जैन : BSNL ki सेवाओं पर की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी, 2025

सागर।वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन ने दिल्ली में केंद्रीय संचार  मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और संचार विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की ।उन्होने मंत्री सिंधिया से सागर में बी एस एन एल 4 जी नेटवर्क की बेहतर सेवाओं के लिए टावर की संख्या बढ़ाने की मांग की और वर्तमान में जिन स्थानों पर 4g सेवाएं चालू हुई हैं उनमें वॉयस कॉलिंग नेटवर्क की समस्या आ रही है उसको दुरुस्त करने।इसके अलावा सागर शहर के आसपास के क्षेत्रों में प्रस्तावित ओद्योगिक इकाइयों को बेहतर दूरसंचार सेवाएं देने हेतु अधिक से अधिक 4g व 5g टावर व अन्य आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाए जिससे बी एस एन एल का राजस्व बढ़े । 

उन्होंने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल का दुरुस्तीकरण करने जिससे एक कस्बे से दूसरे कस्बे में बेहतर कनेक्टिविटी हो सके, यात्रियों को सफर में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ट्रैक क्षेत्र एवं हाइवेज पर नेटवर्क बढ़ाने के उद्देश्य से पुराने टावरों को क्रियान्वित करने की बात कही,

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 28 फ़रवरी को सागर जिले के कर्रापुर ग्राम में आएंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 28 फ़रवरी को सागर जिले के कर्रापुर ग्राम में आएंगे


 तीनबत्ती न्यूज: 27 फरवरी ,2025

सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  जीतू पटवारी के सागर जिले के कर्रापुर ग्राम में संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए 28 फरवरी को आगमन हो रहा है। उनके सागर में आगमन को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय, राजीव गांधी भवन में कांग्रेस जनों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संबोधित करते हुए अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी का बुंदेली रीति रिवाज से मोतीनगर चौराहे के पास सहित मार्ग में अनेक जगह युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, सेवादल आदि द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा ।इस दौरान उनके रूट चार्ट एवं अन्य चर्चाएं भी बैठक में की गई। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप पप्पू गुप्ता, प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक,अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे महेश जाटव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी, पार्षद चमन अंसारी,रिचा सिंह लीलाधर सूर्यवंशी,जमुना प्रसाद सोनी, दीनदयाल तिवारी, प्रदीप पांडे, रेखा सोनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, रूपनारायण यादव,भैयन पटेल, पवन जाटव,महेश अहिरवार,बंटी कोरी, गोपाल प्रजापति, बाबू मछंदर,श्री दास रैकवार, संजय रैकवार, निलेश अहिरवार, कुंजी लड़िया,धीरज वाल्मीकि, नरेश वाल्मीकि, प्रशांत सोनी, आदिल राइन,सिकंदर राइन,अंशुल शर्मा, दीपू कोरी,देव पाठक आदि उपस्थित थे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

रहस मेला, प्राचीन संस्कृति को सुरक्षित और संरक्षित करने का माध्यम : केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ▪️सागर में बनेगा दिव्यांग पार्क ▪️जनता से सरोकार रखने वाले ही हमेशा उन्नति के शिखर पर जाते हैं -विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भार्गव ▪️सीएम डा यादव आयेंगे 28 फरवरी को

रहस मेला, प्राचीन संस्कृति को सुरक्षित और संरक्षित करने का माध्यम : केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार

▪️सागर में बनेगा दिव्यांग पार्क

▪️जनता से सरोकार रखने वाले ही हमेशा उन्नति के शिखर पर जाते हैं -विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भार्गव
▪️सीएम डा यादव आयेंगे 28 फरवरी को



तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी ,2025
सागर : 
दिव्यांग सशक्त होगा तो परिवार, समाज, देश सशक्त होगा, दिव्य कला मेला के माध्यम से दिव्यांगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा एवं रहस मेला प्राचीन संस्कृति एवं सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित संरक्षित करने का माध्यम, साथ ही स्वच्छता कर्मियों की काम के दौरान मृत्यु को शून्य बनाने के लिए नमस्ते योजना चालू की गई है। उक्त विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने सागर जिले के गढ़ाकोटा में तीन दिवसीय रहस मेला का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव सहित अन्य जन प्रतिनिधि, दिव्यांगजन,  एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद थे।


केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं इसी कड़ी में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए दिव्या कला मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों तक 24 मेला लगाए जा चुके हैं जिसमें 1500 दिव्यांगों ने 19 करोड रुपए का व्यवसाय किया व समृद्ध बने। इसी प्रकार इन मेलों को पूरे देश में लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमारे स्वच्छता कर्मियों को काम के दौरान दुर्घटना होने पर मृत्यु होने को शून्य बनाने के लिए नमस्ते योजना प्रारंभ की गई है जिसके माध्यम से हमारे स्वच्छता कर्मियों को सभी उपकरण संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसी प्रकार अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को विदेश में पीएचडी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है जिसमें उनको आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सागर में बनेगा दिव्यांग पार्क

मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सागर में शीघ्र ही एक दिव्यांग पार्क स्थापित होगा जिसमें हमारे दिव्यांग भाई बहन उसका उपयोग कर सकेंगे उन्होंने कहा कि इस पार्क में सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चे जो की सुन-बोल नहीं सकतें उनकी सर्जरी के लिए सरकार कार्य कर रही है और इस सर्जरी में लाखों रुपए का खर्च आता है अभी तक सरकार ने 6500 बच्चों का सफल ऑपरेशन करा दिया है। उन्होंने अपील की कि जिले में इस प्रकार के जो भी दिव्यांग बच्चे हैं उनको चिन्हित किया जाए और सूचीबद्ध कर सूचित करें।


मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि श्री गोपाल भार्गव एक योद्धा है जो कई वर्षों से लगातार आपका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित श्री गोपाल भार्गव का दिल रहली के लिए धड़कता है। उन्होंने कहा कि यह रहस मेला पीढ़ियों पुराना है और इसको आगे बढ़ने का कार्य विधायक श्री गोपाल भार्गव के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें एक छत के नीचे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को प्रदान की जाने वाली मोट्रेट ट्राईसाइकिल को और अपडेट किया जाएगा जो की 80 दिव्यांगजन को प्रदान की जाएगी।

विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जनता से सीधा सरोकार रखने वाली हमेशा उन्नति कर नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि रहस मेला में लोक हितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ मेला में आने वाली सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबके स्वास्थ्य को अच्छा रखना हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए मेले में राय अस्पताल के संचालक डॉक्टर संतोष राय के द्वारा सभी प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है। पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि एक छत के नीचे सभी व्यवस्थाएं कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने से मन को शांति मिलती है। इसी प्रकार दिव्यांगजनों की सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है इसलिए आज दिव्यांग मेला में सभी दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया उनके लिए आवश्यकता अनुसार उपकरणों का वितरण भी केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया हैं।
श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लोक हितकारी योजनाओं के माध्यम से व्यक्तियों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रहस मेला में 28 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन हो रहा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर श्रीमती रानी कुशवाहा, विवेक चतुर्वेदी,  मनोज तिवारी,  सुरेश कपासिया, श महेश कोरी,  हरिनारायण पटेल, एसडीएम  गोविंद दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष  अभिषेक भार्गव ने भी मेला के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ संतोष राय ने स्वास्थ्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया एवं आभार श्री अभिषेक भार्गव ने 
  

मुख्यमंत्री का आज सागर आगमन  प्रस्तावित : प्रशाशन ने किया स्थल निरीक्षण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 फरवरी को सागर आगमन प्रस्तावित है। वे यहां बुंदेलखंड स्तरीय किसान सम्मेलन के तहत गढ़ाकोटा में आयोजित रहस लोकोत्सव एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही उनका सागर के बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर एवं संग्रहालय का निरीक्षण भी प्रस्तावित है।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिनांक 28 फरवरी को संभावित सागर आगमन को लेकर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल ने गढ़ाकोटा हेलीपैड, रहस मेला कार्यक्रम स्थल,  बडतूआ में स्थित संत रविदास मंदिर और हेलीपैड एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर श्सदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित सागर आगमन को लेकर विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग, पानी के टैंकर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डॉक्टर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने इन व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को पूरी गंभीरता से दायित्व निभाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने कहा कि कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी एवं संपूर्ण कार्यक्रम के लिए ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर भी कैमरे लगाए जाएं एवं पुलिस बल तैनात रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     







Share:

www.Teenbattinews.com

Archive