Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महिलाओं और लड़कियों को हिंसा और उत्पीड़न के प्रति जागरूक करने सागर की महिला डॉक्टरों ने प्रस्तुत किया नाटक

महिलाओं और लड़कियों को हिंसा और उत्पीड़न के प्रति जागरूक करने सागर की महिला डॉक्टरों ने प्रस्तुत किया नाटक


तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च ,2025
सागर : महिलाओं और लड़कियों को हिंसा और उत्पीड़न के प्रति जागरूक करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए सागर महिल डॉक्टरों की एक सराहनीय पहल सामने आई है। शहर की महिला डॉक्टर्स ने नाटक के जरिए जागरूक करने का प्रयास किया है। 

गर्ल्स डिग्री कॉलेज में किया नाटक

शासकीय कन्या उत्कृष्टता महा विद्यालय में वूमेनस डे के उपलक्ष्य में गायनी सोसायटी फाग्सी द्वारा महिलाओ के उपर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारी के प्रति जागरूक बनाना और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिये सशक्त करना है। महिलाओं और लड़कियों को हिंसा और उत्पीड़न के प्रति जागरूक करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए सागर के डॉक्टरों ने नाटक प्रस्तुत किया। सभी महिला डॉक्टर्स एक सी वेशभूषा म नजर आई और शानदार तरीके से इसके बारे में बताया।सागर के गायनिक डॉक्टर्स का मानना है कि  यह एक प्रभावी सामाजिक प्रयास है। नुक्कड़ नाटक एक ऐसा माध्यम है जो सीधे जनता तक पहुँचता है और उनके दिल व दिमाग पर गहरी छाप छोड़ता ।

यह भी पढ़ेMP : बिजली कंपनियों में रिक्त 2573 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 20 मार्च से▪️परीक्षा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में होगी


उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है! कार्यस्थलों पर महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। सागर की गायनी सोसायटी इस विषय पर काम कर रही है, यह न केवल महिलाओं की सुरक्षा के लिए बल्कि समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी एक सकारात्मक कदम है।


नाटक के जरिए दिया संदेश 

इस नाटक के माध्यम से घरेलू  हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल विवाह, दहेज प्रथा, कार्यस्थल पर शोषण, और सड़क पर छेड़छाड़ जैसे मुद्दों को उठाया ।लड़कियों को अपने अधिकारों और कानूनों की जानकारी दी गई।

Sagar : मसाला पिसाई केंद्र पर खाद्य विभाग पहुंचा : मिर्च में मिलाने रखा मिला तेल, चापर और रंग जब्त : 32 हजार खाली पैकट मिले मसालों के


ये रहे शामिल

इस मौके पर सागर की गायनी डॉक्टर नीना गिडियन , डॉक्टर ज्योति चौहान ,डॉक्टर जागृति किरण नागर , डॉक्टर साधना मिश्रा ,डॉक्टर निधि मिश्रा ,डॉक्टर स्वाति पटेल,डॉक्टर स्मिता दुबे ,डॉक्टर मोनिका जैन डॉक्टर रूबी रेजा ने प्रस्तुति दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आनंद तिवारी, कार्यक्रम में डॉक्टर पद्मा आचार्य और श्रीमती मनीषा विनय मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कार्यक्रम की विशेष सराहना की।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

Share:

MP : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल 68 ASP और DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले


MP : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल 68 ASP और DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले

तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च ,2025

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है।  विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के 68 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,डीएसपी  और कार्यवाहक डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी हुए हैं। गृह विभाग ने आज बुधवार को आवेश जारी किया।

देखे सूची


















_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     







Share:

MP : बिजली कंपनियों में रिक्त 2573 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 20 मार्च से▪️परीक्षा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में होगी

MP : बिजली कंपनियों में रिक्त 2573 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 20 मार्च से

▪️परीक्षा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में होगी


तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च ,2025

जबलपुर :  ऊर्जा विभाग के अधीन तीनों बिजली वितरण कंपनियों, ट्रांसमिशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 2573 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा कार्यक्रम 20 से 30 मार्च तक घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में होगी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इन भर्तियों से बिजली वितरण, जनरेशन, ट्रांसमिशन कार्यों के अलावा कार्यालयीन व्यवस्थाओं में काफी आसानी होगी।

यह भी पढ़ेMP : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल 68 ASP और DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले

इस तरह रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

ऊर्जा विभाग में भर्ती के लिए नोडल कंपनी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध संचालक  अनूप कुमार सिंह ने बताया कि लॉ असिस्टेंट, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के लिए परीक्षा 20 मार्च को सुबह 9 से 11 बजे, स्टोर असिस्टेंट, ड्रेसर, फायर मैन, जूनियर स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी गार्ड के लिए दोपहर 1 से 3 और जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल प्लांट के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए 21 मार्च को तीन सत्रों में सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक, जूनियर इंजीनियर सिविल के लिए 22 मार्च सुबह 9 से 11, प्लांट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल दोपहर 1 से 3, प्लांट असिस्टेंट मैकेनिकल शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। इसी तरह असिस्टेंट मैनेजर एचआर, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर के लिए 23 मार्च सुबह 9 से 11, असिस्टेंट मैनेजर आईटी, सिविल अटेंडेंट व रेडियोग्राफर के लिए दोपहर 1 से 3, लेब टेक्निशियन के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। 


ईसीजी टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, पब्लिसिटी ऑफिसर के लिए 24 को 9 से 11, एएनएम, स्टॉफ नर्स, प्रोग्रामर, वेलफेयर असिस्टेंट के लिए दोपहर 1 से 3 बजे तक, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स (प्लांट) के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। लाइन अटेंडेंट के लिए 26 से 29 मार्च 4 दिन सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। इसी तरह जूनियर इंजीनियर डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रांसमिशन, प्लांट, इलेक्ट्रिकल के लिए 30 मार्च को सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। 

इन परीक्षाओं के लिए करीब सवा लाख युवाओं ने एमपी ऑन लाइन के माध्यम से ऑनलाइन फार्म जमा कराए थे।  अभ्यर्थियों से ऑन लाइन माध्यम से प्रवेश पत्र लाउनलोड कर प्रवेश पत्र में लिखे नियम, शर्तों के अनुरूप तय समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने का अनुरोध किया है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

Sagar : मसाला पिसाई केंद्र पर खाद्य विभाग पहुंचा : मिर्च में मिलाने रखा मिला तेल, चापर और रंग जब्त : 32 हजार खाली पैकट मिले मसालों के

Sagar : मसाला पिसाई केंद्र पर खाद्य विभाग पहुंचा : मिर्च में मिलाने रखा मिला तेल, चापर और रंग जब्त  : 32 हजार खाली पैकट मिले मसालों के


तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च ,2025
सागर : सागर में मिलावटी सामग्री भारी संख्या में दुकानों पर बिक रही है। जिले में कई जगह खानेपीने की सामग्री बनाने और इनके पेकिंग का काम घरों से लेकर गोदामों तक में धड़ल्ले से चल रहा है। आज प्रशाशन द्वारा की गई कार्रवाई में  इस तरह के मामले सामने भी आए
कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मिलावट के विरूद्ध अभियान के तहत्  मोबाईल पर मिली शिकायत के आधार गदर जलसा मसाला पिसाई केन्द्र बालाजी रोड, अम्बेडकर वार्ड, सागर पर सिटी मजिस्ट्रेट, के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।



मिर्च में मिलावट के लिए रखे था चापर,तेल और रंग

निरीक्षण के दौरान खड़ी लाल मिर्च पीसने हेतु रखी पाई गई जिसमें चापर, अखाद्य रंग, तेल आदि मिले हुऐ पाये गये। जिसकी मात्रा 270 किलोग्राम पाई गई। मौके पर नमूना कार्यवाही की गई एवं शेष पिसाई हेतु रखी गई खड़ी लाल मिर्च एवं मिश्रित चापर, अखाद्य रंग, तेल आदि पर जप्ती की कार्यवाही की गई।




32 हजार मिले खाली पैकट

प्रशासन ने  कामधेनु मिल्क प्रोडक्ट्स के प्लाट का निरीक्षण किया गया जहाँ से पनीर एवं शुद्ध घी के नमूने लिये गये। तत्पश्चात् पुरव्याऊ सागर स्थित नैन्सी मसाला की गोदाम पर निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नैन्सी मसाले, मदर मेड मसाले के खाली पैकेट लगभग 32 हजार रखे पाये गये एवं किसी प्रकार का मसाला नहीं पाया गया।
सभी नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल जॉच / परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

थाना प्रभारी से अभद्रता करने वाले सीईओ को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

थाना प्रभारी से अभद्रता करने वाले सीईओ को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  05  मार्च 2025 

सागर : संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने टीकमगढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिलीप पाठक को थाना प्रभारी श्री रामलाल प्रजापति (बड़ागांव धसान) को गली क्लोज करने, अभद्र व्यवहार एवं पैर काटने की धमकी देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

थाना प्रभारी से की थी अभद्रता

संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सागर संभाग सागर द्वारा जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत के अनुसार श्री रामलाल प्रजापति तनय स्व० श्री जगन्नाथ प्रजापति निवासी बडागाँव धसान जिला टीकमगढ़ द्वारा थाना प्रभारी पुलिस थाना बडागाँव धसान को श्री दिलीप पाठक प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा गाली गलोच, अभद्र व्यवहार तथा हाथ पैर काटने की धमकी दिये जाने संबंधी आवेदन पत्र की छायाप्रति प्रेषित की गई है एवं उक्त उल्लेखित वार्तालाप के संबंध में श्री प्रजापति द्वारा ऑडियों भी प्रस्तुत किया गया है, जो अमर्यादित एवं सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत है।


संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रतिवेदन में श्री पाठक द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के संज्ञान में लाये वगैर नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों को अध्यक्ष के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु आवेदन, थाना बड़ागाँव धसान में प्रस्तुत करने की कार्यवाही की गई है।

सीईओ को किया सस्पेंड

उक्त प्रतिवेदन के परिशीलन उपरांत  दिलीप पाठक द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व अनियमितता बरती गई है, उक्त कृत्य म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के उपनियम का उल्लघंन है।
प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी  दिलीप पाठक को म०प्र० नगरपालिका सेवा (कार्यपालन) नियम 1973 के नियम 36 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

सत्ता के अहंकार में भाजपाईयों को जनता अब लगने लगी है भिखारी : प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ▪️भाजपा सरकार के खिलाफ 5 मार्च से 15 मार्च तक होंगे ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम

सत्ता के अहंकार में भाजपाईयों को जनता अब लगने लगी है भिखारी : प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता 

▪️भाजपा सरकार के खिलाफ 5 मार्च से 15 मार्च तक होंगे ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम


तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च 2025

सागर : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने भिखारी वाले मुद्दे और अन्य मामलों को लेकर धरना प्रदर्शन आदि में लगी है। कांग्रेस के प्रवक्ता और सागर जिले के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने प्रदेश की जनता को भिखारी कहें जाने पर सवाल उठाते हुये उसके मुखिया और मंत्रियों पर निशाना साधा गया है।

प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में प्रदेश को बदहाली असुरक्षा और अपमान के गर्त में धकेल दिया है। अब तो हालत यह हो गये है कि जनता को भगवान बताकर वोटे बटोरने वाली भाजपा सरकार अब महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों और दिव्यांगजनों को अब भिखारी बता रही है। माज के कमजोर वर्गों को उनका हक नहीं मिल रहा, 4-4, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन लंबित है। बीजेपी सरकार बुजुर्गों 6-6 महीने से और दिव्यांगजनों के अधिकारों को भीख कहकर उनका अपमान कर रही है। उन्होंने कहा किभाजपा सरकार और मंत्री प्रह्लाद पटेल जवाब दें कि वह महिलाओं को सशक्त बनाने के बजाय उनका अपमान क्यों कर रहे हैं? भाजपा सरकार में गरीब, किसान, छात्र, दिव्यांग और बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान कब होगा ? भाजपा बतायेगी कि 20 साल में मध्य प्रदेश को गरीबी और भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया ?

भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन 

उन्होंने बताया कि  कांग्रेस पार्टी निणार्यक लड़ाई लड़ेगी। इसी कडी में कांग्रेस पार्टी द्वारा 6 मार्च 2025 को ब्लाक स्तर पर मप्र शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल दा पुतला दहन किया जायेगा, जिसमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों सहित ब्लाक, मण्डलम एवं सेक्टर के पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। वहीं 8 मार्च को कांग्रेस के जिला प्रभारी-सहप्रभारी, विथाचक, विधानसभा प्रत्याशियों एवं कांग्रेसजनों की मौजूदगी में जिला मुख्यालयों पर धरना एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंत्री प्रहलाद पटेल से इस्तीफे की मांग की जायेगी। आगामी 10 मार्च को मप्र कांग्रेस के प्रभारी  हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष  हेमंत कटारे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में मप्र किसान कांग्रेस द्वारा राजधानी भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन आयोजित किया गया है। वहीं 11 से 15 मार्च तक कांग्रेस के मोर्चा संगठन / विभागों के अध्यक्षगणों द्वारा मप्र शासन के विभागीय मंत्रियों से विभाग संबंधी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।प्रदेश के सभी जिलों के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग करेगी। तथा यह भी मांग करेगी कि मुख्यमंत्री और मंत्री प्रहलाद पटेल प्रदेश की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा जनता के विरोध में लिए तैयार रहें। महिलाओं, गरीबों, किसानों, छात्रों और बुजुर्गों को उनका हक नहीं मिला तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

इस मौके पर जिलाअध्यक्ष डा आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, रेखा चौधरी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे मुकुल पुरोहित, संदीप सबलोक, प्रदीप गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ,आशीष ज्योतिषी, राज कुमार सिंह धनौरा , सहित अनेक लोग 


Share:

केसली, देवरी में क्षत्रिय महासभा की बैठक, पंचायत स्तर कि समितियों के गठन पर चर्चा

केसली, देवरी में क्षत्रिय महासभा की बैठक, पंचायत स्तर कि समितियों के गठन पर चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च, 2025
 देवरी/केसली। मंगलवार को देवरी एवं केसली में क्षत्रिय महासभा की बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा के मुख्य अतिथ्य में की गई। बैठक में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष श्री लखन सिंह ने समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात कही। बैठक में महाराणा प्रताप भवन निर्माण सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।


आयोजित बैठक में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने केसली, देवरी क्षेत्र की कार्यकारिणी, पंचायत स्तर की समितियों के गठन के विषय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। सागर में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई जाए इसके लिए भी बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारियों से क्षत्रिय समाज सागर अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने आगामी कार्यक्रम को बैठक में अपने बिंदु रखे और आवश्यक चर्चा की।
ये रहे शामिल
इस अवसर पर सर्व श्री लखन सिंह चिरई, सुधीर सिंह राजपूत, गोविंद सिंह टड़ा, कमल सिंह दुधवारा, लखन सिंह चिरई, शिवराज सिंह, रामजी सिंह, सत्यनाराण सिंह, प्रीतम सिंह मुआर, राजकुमार सिंह मिडवासा, बब्लू सिंह , धरम सिंह परिहार, बहादुर सिंह राजपूत निरंजन सिंह मानेगांव, राजेन्द्र सिंह जैतपुर कोपरा, लेखन सिंह खतोली, गौतम सिंह सागौनी, गोविंद सिंह अटारी, कमलेश सिंह डुगरिया, के के गोरा सहित समाज के वरिष्ठ लोग एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

     
Share:

Sagar : पत्नी को जलाने वाले पति को 05 साल की सजा

Sagar : पत्नी को जलाने वाले पति को 05 साल की सजा


तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च ,2025

सागर । पत्नी को जलाने वाले पति आरोपी महेन्द्र पटैल को भा.द.वि. की धारा- 307 भादवि  के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान एम. के. शर्मा जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया ।  मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक दीपक भंडारी ने की ।

यह था मामला

घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि  दिनॉक 18.02.2024 को फरियादी महिला नीतू पटैल को जली हुई अवस्था में बर्न वार्ड बी.एम.सी. अस्पताल सागर में भर्ती किया गया था , जहॉ पर पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ करने पर पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति महेन्द्र पटैल के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे  जिसे मैं संबंध  खत्म करने के लिये  बार-बार रोक रही थी  लेकिन पति ने बात नहीं मानी और वह हमेशा उससे लड़ता झगड़ता रहा, दिनॉक- 18.02.2024 को रात्रि साढें आठ बजे आरोपी महेन्द्र पटैल द्वारा कमरे में रखी स्प्रिट की बॉटल उठाकर महिला के ऊपर डाल दी एवं गैस चूल्हे से लाईटर उठाकर जान से मारने की नियत से आग लगा दी जिससे  वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी । विवेचना के  दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये। थाना-मोतीनगर द्वारा धारा 307 भा.दं.सं. के अंतर्गत आरोपी महेन्द्र पटैल के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। जहॉ विचारण उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान एम.के. शर्मा जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया। 
 

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive