Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर परिषद सागर की बैठक: विकास एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यो पर निर्णय

महापौर परिषद सागर की बैठक: विकास एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यो पर निर्णय

तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च ,2025

सागर:  मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में समस्त महापौर परिषद सदस्यों , नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट सहित नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूर्व की भांति एक वर्ष की जलकर की एकमुश्त राशि अग्रिम जमा करने पर एक माह के जलकर की राशि की छूट दिये जाने का निर्णय लिया गया,अनुशंसा सहित विषय को स्वीकृति हेतु परिषद में भेजा जायेगा। 

______________
देखने क्लिक करे : 

_______________

आवारा कुत्तों को लेकर फिर से होगा टेंडर

नगर निगम सीमा क्षेत्र में आवारा कुत्तों के बधियाकरण एवं टीकाकरण कार्य हेतु निविदायें आमंत्रित की गई जिसमें दो निविदायें प्राप्त हुई जिसमें से एक निविदा अपात्र होने से एकल निविदा के कारण पुनः निविदायें आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया। राजघाट बांध स्थित पानी लिफ्ट करने हेतु 100 एच.पी.ओपनवेल होरीजेन्टल मोटर की रिवाईडिंग के कार्य हेतु प्राप्त निविदाओं में निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार अल्पकालीन निविदा आमंत्रित किये जाने की पुष्टि की प्रत्याशा में स्वीकृति प्रदान की गई। जिसकी पुष्टि की गई। 

यह भी पढ़े : ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री निलंबित : अमृत सरोवर योजना में लापरवाही के चलते सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

बैठक में बजट वर्ष 2025-26 के विभिन्न मदों एवं नगर विकास के विभिन्न विषयों एवं जनहित के सुझावों पर चर्चा की गई। नगर निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्डो में हाकर्स जोन बनाने हेतु चिन्हित की गई जगह की जानकारी दी गई तथा जिन वार्डो में अभी तक जगह चिन्हित नहीं की गई है उन वार्डो में उपलब्ध जगह की जानकारी प्रस्तुत कर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया । मकरोनियॉं नगर पालिका से जलप्रदाय बल्क सप्लाई की अप्रेल 2024 से  फरवरी 2025 तक 3 करोड 87 लाख रूपये की राशि लेने हेतु मकरोनियॉं नगर पालिका को मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौती किये जाने हेतु शासन को पत्र भेजे जाने का निर्णय  लिया गया। वन नेशन-वन इलेक्शन का सर्वसम्मति से संकल्प पारित कर महामहिम राष्ट्रपति को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। 

_________________

___________________

ये हुए शामिल

बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं.श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेश यादव, श्रीमति रेखा नरेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जडिया, संगीता शैलेष जैन, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, उपायुक्त श्री एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत, श्री आनंद मंगल गुरू, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी ,संयम चतुर्वेदी, आर.बी.जोशी, सईद उद्दीन कुरैशी, लेखापाल अभिषेक तिवारी, शरद ठाकुर, निगम सचिव मुन्नालाल रैकवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

________________

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


Share:

Sagar : बोर्ड परीक्षा में लापरवाही : प्राचार्य सहित तीन शिक्षक सस्पेंड, बेटी के परीक्षा देने की बात छिपाई एक शिक्षक ने

Sagar : बोर्ड परीक्षा में लापरवाही : प्राचार्य सहित तीन शिक्षक सस्पेंड, बेटी के परीक्षा देने की बात छिपाई

तीनबत्ती न्यूज :  18 मार्च 2025

सागर : संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सागर विकासखंड के तीन शिक्षक शासकीय उ.मा.वि. सानौधा के प्राचार्य श्री राकेश कुमार जैन, शा.उ.मा.वि. गिरवर के श्री रघुवीर सिंह रैदास एवं शा.उ.मा.वि. मुहली के श्री योगेश शांडिल्य को नियम विरुद्ध कार्य करने, कार्याे में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता तथा परीक्षा में सहयोग न करने पर निलंबित किया।
______________
देखने क्लिक करे : 

_______________


बेटी के परीक्षा देने की बात छिपाई

संभाग आयुक्त कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार श्री रघुवीर सिंह रैदास ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा हेतु जारी निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से सूचित करने के उपरांत भी अपनी पुत्री के कक्षा 10वीं परीक्षा में सम्मिलित होने की सूचना छिपाई एवं गोपनीय सामग्री के वितरण में शामिल हुए। उक्त के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटिस का जवाब भी समाधानकारक नहीं पाया गया।


शिक्षक ने आदेश लेने से किया इंकार
इसी प्रकार  योगेश शांडिल्य, शा.उ.मा.वि. मुहली को कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा.वि. रजवांस विकासखण्ड मालथौन का केन्द्राध्यक्ष नियुक्त करते हुए समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि सागर द्वारा गोपनीय सामग्री हेतु उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया। श्री योगेश शांडिल्य ने समन्वय संस्था में उपस्थित होकर नियुक्ति आदेश लेने से इंकार किया तथा जिला शिक्षा अधिकारी से अनावश्यक बहस भी की। उक्त के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया जिसके प्रत्युत्तर में वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने से प्रत्युत्तर समाधानकारक नहीं पाया गया।

शाला में नहीं हुए उपस्थित

इसी प्रकार श्री राकेश कुमार जैन, प्राचार्य, शासकीय उ.मा.वि. सानौधा, विकासखण्ड सागर को कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा.वि. बेसरा विकासखंड मालथौन, का केन्द्राध्यक्ष नियुक्त करते हुए हुए परीक्षा में गोपनीय सामग्री के वितरण हेतु समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि सागर में उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशोपरांत श्री राकेश कुमार जैन रात्रि 8 बजे तक न तो समन्वय संस्था में उपस्थित हुए और न ही मोबाइल रिसीव किया। उक्त के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर नियत समय में जबाव चाहा गया था। श्री राकेश कुमार जैन द्वारा नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।

यह भी पढ़ेSagar: निजी स्कूलो और स्टेशनरी संचालकों की मनमानी के खिलाफ जागरूक अभिभावक मंच आया सामने : कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

कलेक्टर  संदीप जी आर ने उक्त तीनों शिक्षकों के प्रस्तुत जवाब के आधार पर संभागायुक्त कार्यालय में प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त प्रस्ताव के अनुक्रम में प्राचार्य श्री राकेश कुमार जैन, श्री रघुवीर सिंह रैदास तथा श्री योगेश शांडिल्य प्रथम दृष्टया माध्यमिक शिक्षा मण्डल परीक्षा में कर्तव्यों के निर्वाहन में लापरवाही बरतने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के दोषी पाए गए हैं।

उक्त शिक्षकों द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लंघन है। जिसके आधार पर संभागायुक्त ने प्राचार्य श्री राकेश कुमार जैन, श्री रघुवीर सिंह रैदास तथा श्री योगेश शांडिल्य को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

________________

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    
Share:

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री निलंबित : अमृत सरोवर योजना में लापरवाही के चलते सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दमोह के प्रभारी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री  निलंबित : अमृत सरोवर योजना में लापरवाही के चलते सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई 


तीनबत्ती न्यूज : 18 मार्च 2025
सागर : संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दमोह के प्रभारी सहायक यंत्री श्री महेन्द्र सिंह एवं प्रभारी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री जनपद पंचायत पटेरा श्री राहुल पटैल को निलंबित किया।

संभाग आयुक्त कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर जिला दमोह द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया गया कि दैनिक समाचार पत्रों में 4 मार्च को प्रकाशित समाचार अमृत सरोवर में भ्रष्टाचार... 8 तालाब बिना बनाए 2.14 करोड़ का भुगतान, नतीजा कब्जे बढ़े, अब हो रही खेती के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हटा की अध्यक्षता में जाँच दल का गठन किया गया था।

जाँच दल के द्वारा दिनाँक 05 मार्च 2025 को शिकायत में उल्लेखित जनपद पंचायत हटा के 9 अमृत सरोवरों (जिसमें 5 अमृत सरोवर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दमोह एवं 4 अमृत सरोवर ग्राम पंचायतों के सम्मिलित है) का मौका स्थल पर जाकर स्थल निरीक्षण उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार

साईट सिलेक्शन - 3 कार्यों में (ग्राम पंचायत घोधरा द्वारा निर्माणाधीन अमृत सरोवर का एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दमोह के द्वारा निर्मित डौली एवं शिवपुर के अमृत सरोवर) की साईट सिलेक्शन उपयुक्त नहीं पाया गया।

पिंचिग कार्य - जनपद पंचायत हटा में निर्मित अमृत सरोवरों में से जाँच दल के द्वारा ग्राम पंचायत नयागांव (हरद्वानी), पाठा, काईखेडा, शिवपुर, रजपुरा एवं पाली में निर्मित अमृत सरोवरों में पिचिंग कार्य गुणवत्ताहीन एवं अमानक पाया गया।

______________
देखने क्लिक करे : 

_______________


वेस्टवियर - जाँच में उल्लेखित 9 अमृत सरोवरों में से 1 अमृत सरोवर का बेस्टवियर पक्का पाया गया, 3 अमृत सरोवर के कार्यों में बेस्टवियर अमानक स्तर का पाया गया एवं शेष 5 अमृत सरोवरों में बेस्टवियर निर्माण ही नहीं किया गया।

प्रगतिरत् - जॉच के अधीन कुल 9 अमृत सरोवरों में से 1 घोघरा ग्राम पंचायत का अमृत सरोवर का निर्माण प्रगतिरत् पाया गया।

उक्त अमृत सरोवर के कार्यों का अनियमित मूल्यांकन का सत्यापन तत्कालीन प्रभारी सहायक यंत्री श्री महेन्द्र सिंह ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दमोह तथा तत्कालीन प्रभारी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दमोह एवं वर्तमान में उपयंत्री जनपद पंचायत पटेरा जिला दमोह श्री राहुल पटैल द्वारा किया गया है।
_________________

___________________

कलेक्टर जिला दमोह से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत तत्कालीन प्रभारी सहायक यंत्री  महेन्द्र सिंह ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दमोह तथा तत्कालीन प्रभारी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दमोह एवं वर्तमान में उपयंत्री जनपद पंचायत पटेरा जिला दमोह श्री राहुल पटैल प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए गए। उक्त के द्वारा किया गया कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लघंन है। म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने  श्री महेन्द्र सिंह एवं श्री राहुल पटैल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

________________

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    
Share:

योग निद्रा एवं ध्यान करने से शारीरिक मानसिक तनाव एवं आध्यातमत्मिक उन्नति : योगाचार्य विष्णु आर्य

योग निद्रा एवं ध्यान करने से शारीरिक मानसिक तनाव एवं आध्यातमत्मिक उन्नति : योगाचार्य विष्णु आर्य


तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च ,2025

सागर : पतंजलि योग समिति के सागर के तत्वाधान में चल रही 25 दिवसीय  सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण 16 वे  दिवस पर  मुख्य अतिथि योगाचार्य विष्णु आर्य, अध्यक्ष डॉ भानु राणा, विशेष अतिथि  एस वाजपेई , सुबोध आर्य योगाचार्य योग निकेतन, भगत सिंह योगाचार्य, राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति ने दीप प्रज्वलन वेदांत्रोचारण से शुभारंभ किया।

प्रथम चरण में मुख्य शिक्षक बहिन एस वाजपेई ने सूक्ष्म, द्रुत गति व्यायाम, सूर्य नमस्कार, आसन, भस्त्रिका, कपालभाति, वाह्य,उज्जयाई अनुलोम विलोम, भ्रामरी उदगीत प्रणव प्रणायाम कराते हुए बारीकी से लाभ बताएं।

जिला प्रभारी भगत सिंह योगाचार्य ने बताया कि  सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में योग शिक्षक को प्रशिक्षण देकर उन्हें निःशुल्क योग सेवा के लिए तैयार किया जा रहा है।इन शिक्षकों को योग के वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक पक्ष से  दीक्षित किया जा रहा है। यह समाज में स्वास्थ्य के लिए सेवा देंगे।

मुख्य अतिथि डॉ विष्णु आर्य योगाचार्य ने कहा कि  योग निद्रा  एक गहरी विश्रांति और ध्यान की प्रक्रिया है, जिसे "सजग शिथिलीकरण"  भी कहा जाता है। यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर पर लाभदायक होती है।तनाव और चिंता कम करना – योग निद्रा शरीर और मन को गहराई से विश्राम प्रदान करती है, जिससे तनाव, चिंता और अवसाद कम होता है। नींद की गुणवत्ता में सुधार –होता है।स्मरण शक्ति और एकाग्रता बढ़ाना – मस्तिष्क को शांत और केंद्रित बनाकर, यह स्मरण शक्ति और एकाग्रता को बेहतर बनाती है।सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं गायत्री ध्यान में गायत्री मंत्र का जाप एवं ध्यान का अभ्यास कराते हुए कहा कि, जो आत्मिक उन्नति और मानसिक शुद्धता प्रदान करता है।मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति – गायत्री मंत्र का नियमित जाप करने से मन शांत रहता है और आध्यात्मिक उन्नति होती है। बुद्धि और विवेक का विकास – गायत्री मंत्र को "ब्रह्मविद्या मंत्र" कहा जाता है, जो बुद्धि, विवेक और ज्ञान को जाग्रत करता है।नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा –करता है।निखरता है यदि इन्हें नियमित रूप से किया जाए तो जीवन में संतुलन, आनंद और आत्मिक विकास संभव हो सकता है।

ये रहे मोजूद

प्रमुख रूप से दामोदर प्रजापति देवेंद्र चौरसिया दिनेश कुमार दुबे महेश पॉल, सतीश सैनी शैलेंद्र साहू, रेखा साहू, विजय बुधवानी, शैलेंद्र साहू, डॉ संध्या गौतम, काशीराम कोरी, संतोष कुमार दुबे ए राजेंद्र सेन , इंजी कैलाश पौराणिक, महेश प्रसाद मिश्रा रश्मि दुबे सहित अनेक भाई उपस्थित थे।


________________

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    
Share:

हनुमान प्रकटोत्सव आयोजन की तैयारी बैठक: सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति के अध्यक्ष चुने गए अभिषेक पुरोहित

हनुमान प्रकटोत्सव आयोजन की तैयारी बैठक: सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति के अध्यक्ष चुने गए अभिषेक पुरोहित


तीनबत्ती न्यूज : 17 मार्च, 2025

सागरहनुमान जयंती प्रकाटोत्सव समारोह शहर में बड़े ही धूमधाम से, उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। प्रकटोत्सव आयोजन की तैयारी बैठक चम्पाबाग़ लक्ष्मीपुरा में श्रीसिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में सोमवार को रखी गई, जिसमें भक्तजन आयोजन समिति ने अभिषेक पुरोहित को समिति का अध्यक्ष चुना है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अप्रैल को हनुमान प्रकटोत्सव पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ पूरे शहर में आयोजित होगा। चम्पाबाग़ मंदिर से वीर हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा शुरू होगी। दिव्य और भव्य आयोजन में सागर के हर सनातनी लोगों का जुड़ाव हो इसके लिए घर-घर पीले अक्षत पहुंचाने का कार्य भक्तजन करेंगे। 

कौशल भैया ने बताया की प्रकाटोत्सव की भव्यता के लिए हर वार्ड में चार-चार भक्त नियुक्त होंगे, जो घर-घर पीले चावल देंगे। 29 मार्च को नववर्ष पर खेल परिसर से हिन्दू समाज की भव्य रैली निकालेंगे। सराफा एसोसिएशन ने कहा की हनुमान जयंती पर भव्य दिव्य शोभायात्रा निकलेगी। रामभक्त हनुमान जी की भक्ति भगवान् राम की आराधना और सेवा से सनातन धर्म को आगे पहुचायेंगे। 

अभिषेक पुरोहित ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए कहा की हमें मंथन की जरुरत है सनातन धर्म अपना परचम फहराएगा, सक्रिय भागीदारी हो, युवा शक्ति के सहयोग से हमारे भगवान् की शोभायात्रा से संदेश पहुंचे कि युवा पीढ़ी अपने सनातन धर्म को पूरे विश्व में पहुचायेंगे। हनुमान जयंती पर सेवा भाव हमें अपने मन में लेकर कार्य करना है। हर वर्ष की तरह आयोजन के लिए सर्व सिद्धेश्वर समिति ने सर्व सम्मति से अभिषेक पुरोहित को समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर फूलमाला से उनका सभी सदस्यो ने सम्मान किया। महत्वपूर्ण दायित्व को लेते हुए उन्होंने कहा की भगवान् की भक्ति में दायित्व नहीं भाव महत्वपूर्ण है और सभी भक्त जन भक्ति भाव से आयोजन को और सनातनी परम्परा को पूरे प्रदेश में स्थापित करें। 

ये रहे मोजूद

बैठक में संजीव बहुगुणा, छोटू सिलाकारी, अतुल मिश्रा, राहुल वैध, दिनेश वर्मा, चक्रेश चौधरी, विक्रम सोनी, निखिल अहिरवार, दीपक दुबे, अमन खटीक, गज्जू चौरसिया, अनुराग खटीक, राहुल वैद्य, अंशुल गुप्ता, मनोज रैकवार, दिलीप बाबू रैकवार, अनिल सैनी, अभि यादव, सोम माल्वीय, राजकुमार सेन, कौशल यादव, रुपेश विश्वकर्मा, राजा रेंकवार सहित जय महाकाल समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।

________________

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive