Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: आकांक्षा अग्रवाल बनी म.प्र.अग्रवाल महासभा की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष

Sagar: आकांक्षा अग्रवाल बनी म.प्र.अग्रवाल  महासभा  की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष


तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल ,2025

सागर :- म.प्र.अग्रवाल महासभा महिला ईकाई की प्रदेशाध्यक्ष डॉ रश्मि अग्रवाल की सहमति से, म प्र अग्रवाल महासभा  के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मित्तल ने श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल को समाजसेवा में सक्रिय भागीदारी एवं अग्रवाल समाज को संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने के उल्लेखनीय योगदान के लिए महिला महासभा का सागर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है  । आकांक्षा अग्रवाल के जिलाध्यक्ष बनने पर शरद अग्रवाल संगम होटल, रवि अग्रवाल,अशोक अग्रवाल अप्सरा ज्वेलर्स, आलोक अग्रवाल, शिवकुमार भीमसरिया,मोहन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सीमा अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,मधु अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल,मायूरी पोद्दार,मोना अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, सुचित्रा अग्रवाल,रीति अग्रवाल,बरखा पोद्दार,वर्षा अग्रवाल,प्रियंका अग्रवाल,नेहा अग्रवाल, ज्योति मलैया,समीक्षा अग्रवाल,ममता अग्रवाल,श्रद्धा अग्रवाल,रुचि पोद्दार आदि समाज जन ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। आकांक्षा अग्रवाल ने इस नियुक्ति पर प्रदेश इकाई के साथ साथ सभी बधाईदाताओं का आभार जताते हुए सभी के सहयोग से  समाज हित में कार्य करने के अपने संकल्प को दोहराया ।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 


Share:

टिंबर एवं सॉ मिल एसोसिएशन सागर के चुनाव : विजय भूषण वर्मा बने अध्यक्ष

टिंबर एवं सॉ मिल एसोसिएशन सागर के चुनाव : विजय भूषण वर्मा बने अध्यक्ष



तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल ,2025

सागर। सागर टिंबर एवं सा मिल एसोसिएशन के द्विवर्षीय चुनाव कच्छ कड़वा पाटीदार भवन में संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया सुबह 9:30 से 3:30 बजे तक चली। इस चुनाव में 220 लकड़ी व्यापारी सम्मिलित हुए । जिन्होंने अपने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष को चुना। इस प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी कुनाल भाई पटेल, सुनील सूद, विजय भाई, कृष्ण भाई रहे। 


व्यापारियों ने विजय भूषण वर्मा को अध्यक्ष ,  उपाध्यक्ष दलसुख भाई पटेल, सचिव राजकुमार कोरी, सहसचिव विजय भाई पटेल, कोषाध्यक्ष गौतम भाई पटेल चुने गए। चुने पदाधिकारियों का शपथ समारोह गुरुनानक सा मिल वालो ने दिलाई। चुने हुए प्रतिनिधि अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इसके बाद व्यापारी प्रतिनिधियों का भोजन एसोसिएशन के द्वारा कराया गया।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 

Share:

योग को आगे बढ़ाने में योग निकेतन की भूमिका अहम : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️डा चंद्रप्रभा जैन द्वारा लिखित पुस्तक " योग से स्वास्थ्य " का विमोचन

योग को आगे बढ़ाने में योग निकेतन की भूमिका अहम : विधायक शैलेंद्र जैन

▪️डा चंद्रप्रभा जैन द्वारा लिखित  पुस्तक " योग से स्वास्थ्य " का विमोचन 


तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल ,2025

सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण तिस्थान भोपाल रोड सागर में  डा चंद्रप्रभा जैन द्वारा लिखित पुस्तक " योग से स्वास्थ्य " का विमोचन आज रविवार को  विधायक शैलेंद्र जैन, योगाचार्य विष्णु आर्य और पूर्व विधायक भानु राणा ने एक गरिमामय कार्यक्रम किया। इस मौके पर नियमित योगाभ्यास शिविर और श्रीगायत्री धाम में  हवन पूजा अर्चना की गई।

योग को अपनाए स्वस्थ रहे : शैलेंद्र जैन

विमोचन कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि योग  हमारी भारतीय संस्कृति को अपनाकर स्वस्थ्य बने रहने का आधार है। सागर में योगाचार्य विष्णु आर्य और उनके द्वारा स्थापित योग निकेतन ने सागर ही नहीं पूरे बुंदेलखंड सहित देश प्रदेश में योग के प्रचार प्रसार में लंबे समय से अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। पिछले 60 साल से यह संस्थान काम कर रहा है। इसमें हम सभी शामिल है। इस दिशा में केंद्र  और राज्य सरकार योग को बढ़ावा देने लगातार प्रयास कर रही है। हम सभी को नियमित योगाभ्यास करना चाहिए ताकि शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक स्वस्थ रह सके ।  उन्होंने कहा कि डा चंद्र प्रभा जैन द्वारा लिखित पुस्तक "योग से स्वास्थ्य  " एक संग्रहणीय किताब है। इसको पढ़े और योगाभ्यास करे। यह किताब योगप्रेमियो को लाभदायक है। 


किताब एक सराहनीय प्रयास : विष्णु आर्य

इस मौके पर संस्थान के संचालक और योग आयोग के जिला अध्यक्ष विष्णु आर्य ने कहा कि योग मानव जीवन के स्वस्थ्य रहने का मूल आधार है। हमें अपनी संस्कृति को अपनाना चाहिए ।आज के माहौल में अनुशासित जीवन सिर्फ योग की शैली से आ सकता है। उन्होंने डा चंद्र प्रभा जैन और उनकी किताब को लेकर कहा कि डा जेन लंबे समय से पुलिस अकादमी और योग निकेतन से जुड़कर योग को बढ़ाने संकल्पित रही है। यह उनकी भावना है कि रिटायर्ड होकर उन्होंने सहज सरल भाषा में योग विषय पर किताब लिखी है। उनका प्रयास सराहनीय है। 


योग गुरु को समर्पित : डा  चंद्रप्रभा जैन

" योग से स्वास्थ्य  "  किताब की लेखिका और जवाहरलाल पुलिस अकादमी रिटायर्ड हुई प्रशिक्षिका डा चंद्रप्रभा जैन ने बताया कि मैने  योग के जरिए ही सुखी और सहज जीवन बिताया है। मैने यह किताब योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में लिखी है।  यह किताब गुरु जी को समर्पित है। इसके साथ ही मातापिता का सबल मिला। इस कार्य में मुझे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश चावला और उनकी पत्नी सुनीता चावला मुझे प्रेरणा दी और उत्साह बढ़ाया। में सभी की आभारी हूं। यह किताब इंदिरा पब्लिकेशन भोपाल द्वारा प्रकाशित है।

पूर्व विधायक भानु राणा और पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी भगतसिंह ने डा चंद्रप्रभा जैन के प्रयास की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। विमोचन के  पहले  योग निकेतन में  श्री यंत का श्रीसूक्त से अभिषेक और श्री ललिता त्रिपुरसुंदरी  देवी  के सहस्त्र नाम से कुमकुम से अर्चन किया गया। अतिथियों का स्वागत योग निकेतन परिवार के सदस्यों ने किया।


ये रहे शामिल

इस मौके पर  अध्यक्ष राम नारायण यादव ,कार्यक्रम संयोजक सुबोध आर्य डा सतीश भाटी, लता भाटी, श्रीमती प्रेमलता भार्गव, श्रीमती साधना जैन, प्रीति विश्वकर्मा, एडवोकेट पवन पाठक, संगीता पाठक, रत्नेश जैन , अलका जैन, योग निकेतन के सदस्य महेश नेमा, ,लाल जी ददरया, संजय पाठक ,महेश साहू,पी, एल  सोनी, राजेश जड़िया, बाला नेमा, महेश साहू, पुरषोत्तम सोनी, बी, डी, साहू सदस्य जिला योग आयोग , डॉक्टर गोस्वामी जी, रामकिशन कोरी,संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी , गगन सिंह ,अमित गुप्ता  महामंत्री,शिवांस आर्य ,महेश नेमा, संजय पाठक, नितिन कोरपाल, बाला नेमा,अशोक सोनी, अनुराग दुबे ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई , पी , एस, स्कूल, वंदना जी गुप्ता,अलका आर्य, ज्योति शर्मा, दिलीप साहू सर भूपेंद्र पराशर, आकाश पटेल रियल कोचिंग क्लासेस, नरेंद्र अहिरवार, मुन्ना लाल जैन,अनिल जैन,मनोरमा जी गौर, मनोहर लाल सोनी,, पुरुषोत्तम सोनी, नंदकिशोर नामदेव,सविता मेहता, मुन्ना लाल जैन, सुशील राधाचरण तिवारी, बेनीप्रसाद कोरी, पूजा पटेल, प्रदीप नामदेव, कमलेश नामदेव, पवन विश्वकर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय

Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल 2025

वक़्त की नब्ज़ पे पकड़ रखना,

हाथ में अपने ये हुनर रखना

फ़िक्र करना ज़माने की लेकिन,

यार अपनी भी कुछ ख़बर रखना ।

यह हिंदी के मशहूर गजलकार लक्ष्मण गुप्ता जी की गजल है और इसकी अंतिम पंक्ति में उन्होंने  कहा है की आपको अपनी खबर भी रखना चाहिए । इस सप्ताह आपको अपकी खबर बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके साथ 21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  जिसमें मैं आपके स्वास्थ्य आपके अच्छे और बुरे दिनों आदि के बारे में बताऊंगाके साथ उपस्थित हूं। इस सप्ताह सूर्य मेष राशि में , मंगल कर्क राशि में , बुध , शुक्र ,शनि और वक्री राहु मीन राशि में , तथा गुरु वृष राशि में  गमन  करेंगे ।

मेष राशि :-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके माताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  कचहरी के कार्य में विजय प्राप्त होगी । व्यापार में लाभ प्राप्त होगा  । आपकी संतान आपके साथ सहयोग कर सकती है  । इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 तथा 27 अप्रैल कार्यों को करने के लिए उत्तम है  25 और 26 तारीख को आपको कार्य को करने के पहले पूर्ण सावधानी बरतना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका दिन गाय को हरा चारा खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपका , आपके माताजी ,  पिताजी  और जीवन साथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा । धन आने का अद्भुत योग है  ।  आपको धन प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए  ।  वगैर प्रयास के आपको धन की प्राप्ति नहीं होगी  ।  भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।  एक भाई के साथ तनाव बढ़ सकता है  । आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 अप्रैल कार्यों को करने हेतु फलदायक हैं  ।   27 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी और पिताजी का शास्त्र नरम-गरम चलता रहेगा  ।  धन आने की उत्तम संभावना है  ।  कार्यालय के कार्यों में आपको थोड़ी परेशानी और ज्यादा उत्साह मिलेगा  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं हैं  ।  उनको आपको अपने परिश्रम से दूर करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  21 और 22 अप्रैल को आप कार्यों के प्रति सावधान रहे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि-

इस सप्ताह  आपके जीवनसाथी का और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माता जी और आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी परंतु आपको परिश्रम भी करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 अप्रैल कार्यों को करने हेतु परिणाम दायक हैं ।  23 और 24 अप्रैल को आपको कार्यों के प्रति सावधान रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि -

इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को थोड़े से प्रयास की उपरांत प्राप्त कर सकते हैं  । भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  आपका,  आपके माता जी का और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में ब्लड प्रेशर या रक्त संबंधी कोई विकार हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 अप्रैल कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपका  स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा ।  अगर आप नौकरी हेतु प्रयास रत हैं तो इस सप्ताह आपको नौकरी मिल सकती है ।  आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य नरम रहेगा । व्यापार उत्तम चलेगा  ।  भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी  ।  आपको अपने संतान से पूर्ण मदद प्राप्त होगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल कार्यों को करने हेतु शुभ हैं।  23 24 और 27 अप्रैल को आपको पूरी सावधानी से ही विभिन्न कार्यों का निपटान करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें । तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

तुला राशि-

 यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम रहेगा  । उनके क्रोध की मात्रा में थोड़ी वृद्धि हो सकती है । आपको मानसिक तनाव हो सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी को थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  भाग्य से आपको कम मदद मिलेगी  ।  परिश्रम पर आपको ज्यादा विश्वास करना पड़ेगा  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए ।   इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22  तथा 27 अप्रैल कार्यों को करने हेतु अच्छे हैं  । 25 और 26 अप्रैल को आपको अपने कार्यों को करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 

 वृश्चिक राशि-

 इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।   कार्यालय में आपका कार्य सुचारू रूप से चलेगा  ।  भाग्य से मदद मिलने में थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  आपको कोई भी कार्य अपने परिश्रम से ही संपन्न करना पड़ेगा  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग मिल सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 अप्रैल परिणाम मूलक है ।  27 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 धनु राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी और पिताजी के स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्या आ सकती है  ।  आपके संतान को यश लाभ हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  जनता के बीच में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  कोई बड़ी वस्तु आप खरीद सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल विभिन्न कार्यों हेतु उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है  ।

 मकर राशि-

 इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  जनता के बीच में आपके लिए अच्छे विचार उत्पन्न होंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक ही रहेंगे  ।  भाग्य से आपको मदद मिल सकती है परंतु भाग्य से बहुत ज्यादा मदद की उम्मीद ना करें  ।   आपको अपनी संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 अप्रैल तथा 27 अप्रैल कार्यों को करने हेतु उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  

 कुंभ राशि-

 इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छा रहेगा । आपका और आपके जीवन साथी माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी करीब करीब ठीक ही रहेगा  । भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।   कचहरी के कार्यों को सावधानी पूर्वक करने पर सफलता का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 अप्रैल कार्यों को करने हेतु सफलता दायक है  ।  21 और 22 अप्रैल को आपको कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिल पाएगी  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

 मीन राशि-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।विवाह के प्रस्ताव आएंगे ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।   इस सप्ताह आपके पास धन आएगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है  ।   प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अप्रैल कार्यों को करने हेतु फलदायक हैं । 23 और 24 अप्रैल को आपको अपने कार्यों में अधिक परिश्रम लगाना चाहिए अन्यथा काम असफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

पद्मश्री स्वर्गीय रामसहाय पांडेय की स्मृति में नव निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

पद्मश्री स्वर्गीय रामसहाय पांडेय की स्मृति में नव निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने


तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल ,2025

सागर।अंबेडकर वार्ड स्थित कनेरादेव में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया और स्व पद्म श्री रामसहाय पांडे जी की स्मृति में इस मंगल भवन का नामकरण पद्म श्री रामसहाय पांडे मंगल भवन किया गया । इस अवसर पर श्यामलम साहित्यिक संस्था एवं लोक निकेतन सागर द्वारा पद्मश्री स्वर्गीय रामसहाय पांडेय जी की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि यह भवन उनकी स्मृति को जीवंत बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही इस सामुदायिक भवन का नाम पद्मश्री रामसहाय पांडेय जी के नाम पर रखा गया है, जो उनके बुंदेली साहित्य एवं लोक कला के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए एक सार्थक पहल है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय पांडेय जी की स्मृति में आयोजित इस समारोह को सफल बनाने के लिए श्यामलम संस्था को बधाई दी और कहा कि यह भवन नगर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल होगा।इस अवसर पर स्वर्गीय पांडेय जी के परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक जैन  ने कहा कि स्वर्गीय पांडेय जी ने  राई नृत्य एवं लोक कला के माध्यम से समूचे देश मे सागर को एक अलग पहचान दिलाने का कार्य किया है जिसके लिए हम सब सदैव उनके ऋणी रहेंगे।उनकी समृतिया सदैव ही हमें उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

ये रहे मोजूद 

इस अवसर पर हरगोविंद सिंह विश्व, उमाकांत मिश्रा, डा अमर कुमार जैन,संतोष रामसहाय पांडे ,आर के तिवारी,अतुल श्रीवास्तव,पार्षद विशाल खटीक,खड़क सिंह घोषी,कुंदन पाराशर,देवीसिंह ठाकुर, पूरण सिंह,गजाधर सागर,दामोदर अग्निहोत्री,पंकज तिवारी,असरार अहमद,कपिल बैसाखिया,डा के कृष्णा राव सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार लोग उपस्थित थे।

Share:

Sagar: तपती गर्मी और विवाहों के मुहूर्तों ने बढ़ाई बिजली की मांग : बिजली गुल

Sagar: तपती गर्मी  और विवाहों के  मुहूर्तों ने बढ़ाई बिजली की मांग :  बिजली गुल 

 


तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल ,2025

सागर,प्रदेश के साथ सागर में बढ़ी हुई गर्मी ने शहर में बिजली की मांग को बढ़ा दिया है ।इसी बीच वैवाहिक आयोजनों ने भी बिजली की इस मांग में इजाफा किया है । इसके चलते बिजली गुल होने, डीपी जलने के कारण लाईट गुल होने की मामले भी बढ़े है। पिछले 24 घंटों में सागर शहर के कई इलाकों को बिजली गुल होने का संकट भीषण गर्मी में झेलना पड़ा।

98 हजार है उपभोक्ता

बिजली विभाग के मुताबिक पिछले साल के अप्रैल माह की तुलना में इस साल शहर के 98670 बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी से राहत दिलाने के और  बाकी इस्तेमाल के लिए प्रदाय  गई बिजली, प्राप्त आकड़ों के अनुसार ये रही :-

17 अप्रैल 2024        9.21 लाख यूनिट्स           

17 अप्रैल 2025        10.34 लाख यूनिट्स

1 से 17 अप्रैल 2024 151.3   लाख यूनिट्स          

1 से 17 अप्रैल 2025 159.37  लाख यूनिट्स

_________

बिजली कंपनी, शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता अजीत चौहान ने बताया है कि शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली  10 विद्युत उपक्न्द्रों, 10-33 के.व्ही.,40-11 के.व्ही.फीडरों और 968 वितरण ट्रांसफ़ॉर्मरों से होकर पहुंचाई जाती है  । इस साल चालीस डिग्री पार तापमान में, शहर में   कूलरों और  ए.सी.का उपयोग बढ़ा है  । इनके  उपयोग  के साथ वैवाहिक आयोजनों की सज्जा से भी बिजली की मांग में वृद्धि हुई  है । इंजी.चौहान का कहना है कि विद्युत वितरण प्रणाली,संकर्म, ट्रांसफार्मर्स, फीडर और वितरण लाइनें, खुले आसमान के नीचे हैं । प्रचंड गर्मी के मौसम में  इन सभी का  रखरखाव, और निर्बाध विद्युत प्रदाय  के लिए कड़ी मशक्कत और सतत निगरानी की दरकार होती है । प्रचंड गर्मी और बढ़े हुए तापमान में विद्युत भार,ओवर करेंट, विद्युत वितरण प्रणाली पर गंभीर तकनीकी चुनौती बनते  हैं । इसीलिए विद्युत उपभोक्ताओं से बार-बार अनुरोध किया जाता है कि वे अपने कनेक्शनों में बिजली की अधिकतम वास्तविक मांग की सूचना संबंधित विद्युत कार्यालय को देवें । इंजी.चौहान ने शहर के विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत ट्रिपिंग और ब्रेक डाउन के समय धैर्य पूर्वक बिजली अमले के साथ सद्भावना,सहानुभूति  और सहयोग  पूर्ण व्यवहार  रखने तथा  राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बिजली चोरी रोकने और समय पर विद्युत बिल अदायगी करने की अपील की है ।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive