Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP Youth Congress Election : युवा कांग्रेस की सदस्यता और संगठनात्मक चुनाव का पोस्टर लांच : सागर जिलाध्यक्ष का पद SC/ ST के लिए आरक्षित ▪️सक्रिय युवाओं को मिलेगा मौका : शेखर नलवंशी,कॉर्डिनेटर

MP Youth Congress Election: 

युवा कांग्रेस की सदस्यता और संगठनात्मक चुनाव का पोस्टर लांच : सागर जिलाध्यक्ष का पद SC/ ST के लिए आरक्षित

▪️सक्रिय युवाओं को मिलेगा मौका : शेखर नलवंशी,कॉर्डिनेटर

 


तीनबत्ती न्यूज : 23 अप्रैल ,2025

सागर : युवा कांग्रेस के कॉर्डिनेटर और सागर संभाग के प्रभारी शेखर नालवंशी ने बताया कि युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान जारी है। अगले मई माह से संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें सक्रिय युवाओं को कार्य करने का मौका मिलेगा। श्री राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप संगठन कार्य कर रहा है। सागर संभाग में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का पद SC / ST वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। बाकी पद अनारक्षित है।


आज शेखर नलवंशी कोऑर्डिनेटर सागर संभाग, ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार एवं  युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने आज मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी। इसके साथ ही  मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक  चुनाव की सदस्यता और पोस्टर लॉन्च किया गया। 

उन्होंने बताया गया की  युवा कांग्रेस का 27 अप्रैल से 6 मई तक नॉमिनेशन चलेंगे।  28 से 7 मई तक दावे और आपत्तियां और सुनवाई होगी। 7 मई से 9 मई तक नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रुटनी और 11 मई को नामांकन को अंतिम रूप दिया जायेगा। इसमें

18 से 35 वर्ष की आयु वाले ही चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इंडियन यूथ कांग्रेस (आईवायसी) एप के जरिए से वोटिंग होगी। सदस्यता के साथ ही वोटिंग का मिलेगा अधिकार।


एक साथ पांच पदों के सीधे चुनाव होंगे

उन्होंने बताया कि पहली बार ब्लाक अध्यक्ष का भी सीधे चुनाव होगा। एकसदस्य प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे। चुनाव प्रक्रिया लगभग पांच महीने में पूरी होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही युवक कांग्रेस से जुड़े लोगों में उत्साह का माहौल है।

इस मौके पर हीरालाल चौधरी,  सिंटू कटारे  संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,  शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिला सोसल मीडिया प्रभारी नीलेश अहिरवार, संजय रोहिदास, राजा बुंदेला, सागर साहू, अमन लोधी, आदित्य चौधरी,धीरज वाल्मीकि, राहुल अहिरवार, गजेंद्र अहिरवार,आदिल राईन सहित  कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

  


Share:

पहलगाम आतंकी हमला : आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश : विधायक प्रदीप लारिया ने किया पाक का पुतला दहन : बीजेपी ने दी श्रद्धांजलि,किए कार्यक्रम रद्द : सांसद ने नई ट्रेनों के स्वागत कार्यक्रम को किया निरस्त

पहलगाम आतंकी हमला : आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश : विधायक प्रदीप लारिया ने किया पाक का पुतला दहन : बीजेपी ने दी श्रद्धांजलि,किए कार्यक्रम रद्द : सांसद ने नई ट्रेनों के स्वागत कार्यक्रम को किया निरस्त


तीनबत्ती न्यूज : 23 अप्रैल ,2025

सागर : जम्मू कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान जाने की घटना के बाद जनता में अब आक्रोश बढ़ा है। ज्यादातर जगह कार्यक्रम रद्द किए गए। तो कही श्रद्धांजलि और पाकिस्तान के पुतले फूंके गए। 

नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के नेतृत्व में भाजपा सदर मण्डल द्वारा 22 अप्रैल,मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोषों की हत्या के विरोध में सदर स्थित शास्त्री चौक पर आतंकवाद एवं पाकिस्तान का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया। पुतला दहन के बाद पहलगाम में मारे गए निर्दोष बेकसूर लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


श्रद्धांजलि सभा में विधायक लारिया ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा जो घटना को अंजाम दिया है, वह एक निंदनीय कृत्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनशील है। ऐसे दहशतगर्दों को किसी भी क़ीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने घटना को देखते हुए अपने विदेश दौरे को रद्द कर भारत लौटे हैं। निश्चित ही ऐसे दहशतगर्दों की अब खैर नहीं। आज पूरा देश और भारतीय जनता पार्टी ऐसे दुखद घटना में मारे गए परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है।

ये रहे शामिल 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ केसरवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर मिश्रा,आफिसर यादव, हरिओम केसरवानी, वीरेन्द्र पटेल, शेखर चौधरी, कौशल यादव, रामप्रसाद विश्वकर्मा, मुबीन मकरानी, विमल यादव,श्याम लाल पटेल, श्रीमती मधु मौर्य, श्रीमती रेखा अठिया, श्रीमती रजनी अठिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

 दिवंगतों को भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजली


भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि पर्यटकों पर हमला अमानवीय और घिनौना कृत्य के साथ मानवता के खिलाफ है। पहलगाम में हुए हमले से सारा देश दहल गया है। हर भारतीय को गहरा दुख और पीड़ा पहुंची है। इस तरह के घिनौने कृत्य की हम सभी भर्त्सना करते हैं। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसका समर्थन करने वाले पाकिस्तान की हम घोर निंदा करते हैं। 


 इस मौके पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,नरयावली विधायक प्रदीप लारिया,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने आतंकी हमले की कडे शब्दों में निंदा की। संभागीय भाजपा  कार्यालय में उपस्थित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मौन धारण कर आतंकी हमले में दिवंग्तो को श्रद्धांजली अर्पित की! जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया की भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बुधवार को जिले आयोजित होने वाले सभी संगठनात्‍मक कार्यक्रमों को निरस्त किया था। श्रद्धांजली सभा में पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें! उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी ने दी।

सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने सागर रेलवे स्टेशन पर आयोजित ट्रेनों का स्वागत कार्यक्रम रद्द किया


सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये कायरतापूर्ण आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारो के प्रति अपनी शोक संवेदनांए व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है और 24 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार की शाम सागर रेलवे स्टेशन पर नागपुर एवं हैदराबाद के लिए प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के स्वागत कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

  



Share:

Sagar: ब्राह्मण समाज की मांग पर सामुदायिक भवन हेतु 70 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की विधायक शैलेंद्र जैन ने

Sagar: ब्राह्मण समाज की मांग पर सामुदायिक भवन हेतु 70 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 23 अप्रैल ,2025

सागर।सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के सदस्यों ने बुधवार को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के निवास पर पहुंचकर उनसे सागर में समाज के लिए भगवान परशुराम जी के नाम से सामुदायिक भवन बनाए जाने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ समाजसेवी संतोष पांडे,पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, अजय दुबे, इंजीनियर प्रकाश चौबे,प्रमेंद्र गोलू रिछारिया,सुखदेव मिश्रा, शिव शंकर मिश्रा, मधुराज पुरोहित,अर्पित पांडे,इंद्रजीत दुबे, अतुल दुबे अमरदीप, कपिल पचौरी,महेश कन्हौआ सम्मिलित थे।

नगर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सर्व ब्राह्मण समाज के भवन के लिए बाघराज मंदिर के समीप जगह और सर्व ब्राह्मण समाज के भवन निर्माण के लिए 70 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है, उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सागर में एक बड़े सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी। सुखदेव मिश्रा ने बताया कि पूर्व में भी समाज की मांग पर विधायक जैन ने 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी परंतु जगह के अभाव में निर्माण नहीं हो सका अब विधायक जैन ने 70 लाख रुपए राशि के साथ साथ परशुराम जी के नाम से समाज के लिए भव्य सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भूमि भी उपलब्ध कराई है।

विधायक जैन ने कहा कि समाज के लोगों से विचार विमर्श करके ड्राइंग बनाकर भव्य सामुदायिक भवन बनाया जाएगा,इस सामुदायिक भवन को इस तरह से तैयार किया जाएगा ताकि व्यवस्थित कार्यक्रम में पार्किंग और अन्य तरह की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके ।इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि विप्र हमारे लिए हमेशा से ही पूज्य रहे हैं और हमारे आराध्य भगवान परशुराम जी के नाम पर एक सर्व सुविधायुक्त और भव्य मंगल भवन निर्माण करने का अवसर मुझे मिलता है तो मैं इसे अपना सौभाग्य ही मानता हूं ब्राह्मण समाज ने सदैव मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया है मैं लगातार चार बार से विधायक हूं इसमें ब्राह्मण समाज का बहुत बड़ा योगदान है।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

  


Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन-एमआरआई मशीनें लगीं ▪️अगले माह से शुरू होगी जांच, आयुष्मान कार्डधारकों को निशुल्क मिलेगा लाभ: विधायक शैलेंद्र जैन

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन-एमआरआई मशीनें लगीं

▪️अगले माह से शुरू होगी जांच, आयुष्मान कार्डधारकों को निशुल्क मिलेगा लाभ: विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल, 2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के प्रयासों से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को आधुनिक सीटी स्कैन और एम आर आई मशीन प्राप्त हुई  है । मंगलवार को विधायक जैन ने बी एम सी पहुंचकर मशीनों को देखा। डीन डॉ पी एस ठाकुर ने विधायक जैन को बताया कि एम आर आई  मशीन की लागत लगभग 13.5 करोड़ रुपए है और लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से सीटी स्कैन मशीन लगा दी गई है और  15 दिन में हम इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूर्ण करके सीटी और एम आर आई शुरू कर सकेंगे।

यह भी पढ़े Sagar: कलेक्टर ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का किया कार्यों का विभाजन



उन्होंने बताया कि एम आर आई मशीन काफी उच्च गुणवत्ता की है उसकी क्षमता 16 चैनल की है और सीटी स्कैन भी काफी 160 स्लाइस की है जो कि काफी आधुनिक है । विधायक जैन ने डीन डॉ पी एस ठाकुर के साथ मेडिकल कॉलेज का भ्रमण भी किया , विधायक जैन ने डीन ठाकुर को बी एम सी में कुछ प्राइवेट वार्ड बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार करने की बात कही । जिससे समाज के वह लोग जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं और थोड़ी निजता चाहते हैं । वह भी अपना इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कराएंगे। 

यह भी पढ़े : रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की पहली वार्षिक परीक्षा 25 अप्रैल से : पारदर्शिता और गोपनीयता के सख्त निर्देश : कुलगुरु प्रो विनोद कुमार मिश्रा ▪️रोजगार मूलक नए कोर्स शुरू होंगे

विधायक जैन ने बताया कि अब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी इजाफा हुआ है। हमारे लोगों को एक्सीडेंट या अन्य मामलों में सीटी स्कैन और एम आर आई की जांच के लिए बाहर जाना पड़ता था और काफी पैसा खर्च करना पड़ता था अब उच्च स्तरीय जांच बीएमसी में ही आयुष्मान कार्ड धारियों को निःशुल्क और सामान्य मरीजों को काफी कम शुल्क खर्च करना पड़ेगा।

Share:

SAGAR: शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य सस्पेंड : एक बीएमओ की वेतन वृद्धि रोकी

 SAGAR: शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य  सस्पेंड : एक बीएमओ की वेतन वृद्धि रोकी


तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल ,2025

सागरकलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय ने तहसील कार्यालय सागर ग्रामीण में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 विक्रम सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रहली में पदस्थ भृत्य सुनील कुमार को शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर  निलंबित किया।

यह भी पढ़े Sagar: कलेक्टर ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का किया कार्यों का विभाजन

बिना अनुमति के छुट्टी पर

कलेक्टर कार्यालय से जारी निलंबन आदेशानुसार विकम सिंह, सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक उपतहसील शाहपुर) तहसील कार्यालय सागर ग्रामीण नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित नहीं होते है एवं बिना वैध स्वीकृति के अवकाश पर चले जाते है, उपस्थिति पंजी पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज नहीं करते है। नायब तहसीलदार शाहपुर द्वारा न्यायालय में दर्ज प्रकरणों के भौतिक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यालय में लंबित प्रकरणों में नियमानुसार इश्तहार, पक्षकारों को सूचना पत्र जारी नहीं किये गये, प्रकरणों में नियमित पेशियां नहीं की गयी, प्रकरणों को पीठासीन के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा रहा, आदेश पत्रिका में दिये गये निर्देशों की अनुवर्ती कार्यवाही नहीं की जा रही है, जावक पंजी का प्रमाणीकरण नही कराया गया जबकि यह कार्य सहायक ग्रेड-3 का मूल दायित्व है।


बिना सूचना के कार्यालय से गायब

इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (रा.) रहली में पदस्थ भृत्य सुनील कुमार राय को कई बार निर्देशित करनें के उपरांत भी कार्यालय एवं मुख्यालय से बगैर कोई पूर्व सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहते है एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना करते है।
उक्त के संबंध में सहायक ग्रेड-3 विक्रम सिंह एवं भृत्य सुनील कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया गया। दोनों के द्वारा प्रस्तुत जबाव समाधानकारक नहीं पाए गए। बार-बार कारण बताओ सूचना पत्र जारी होने के उपरांत भी दोनों के कार्य व्यवहार में सुधार न आने के कारण अपर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।


कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ताओं को समक्ष में सुना : बी एम ओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज कलेक्टर कक्ष में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्तियों को समक्ष बुलाकर सुना और मौके पर ही समस्या का निराकरण कराया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी जनसुनवाई के पश्चात लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन  के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण कराया। इस दौरान उन्होंने एमपीईबी से संबंधित शिकायत पर इंजीनियर को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और समस्या का समाधान करें।


स्वास्थ्य विभाग से संबंधित शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई जानकारी एवं इस संबंध में की गई जांच के बाद कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने खुरई के बी एम ओ की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तीन माह में आयोजित होने वाली बैठक अब प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जावे और प्रकरणों का शीघ्र निराकरण  किया जाए। न्होंने एसडीम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह रेंडम रूप से शिकायतों को निकालें और शिकायतकर्ताओं से संवाद रखें। इस प्रकार से शिकायत का समय पर उचित निराकरण किया जा सकेगा।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

  
Share:

Sagar: कलेक्टर ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का किया कार्यों का विभाजन

Sagar: कलेक्टर ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का किया कार्यों का विभाजन

तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल ,2025

सागर : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप जी.आर. ने विगत दिवस प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपर कलेक्टर, संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों को कार्य विभाजन किया है।
कार्य विभाजन के आदेश के अनुसार जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी को
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, मनरेगा, कृषि विभाग, एमपी एग्रो, जिला उद्योग केन्द्र, ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय, आदिमजाति कल्याण विभाग, ई-गवर्नेंस, श्रम-रोजगार आदि के कार्य सौंपे गए। इसके अतिरिक्त उद्यानिकी, मत्स्य विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन विभाग, कृषि उपज मंडी एवं जिला सहकारी बैंक आदि विभागों के प्रभारी अधिकारी के कार्य सौंपे गए।
अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय को अपर जिला मजिस्ट्रेट की हैसियत से विभिन्न अधिनियमों/नियमों के अंतर्गत न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्य, सीआरपीसी के अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति समिति के नोडल अधिकारी, म.प्र. आवश्यक वस्तु अधिनियम संबंधी समस्त प्रकरण के निराकरण, खाद्य सुरक्षा मानक अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण, भारतीय नागरिकता अधिनियम, पासपोर्ट तथा नागरिकता संबंधी कार्य, जनसंपर्क, परिवहन, आबकारी, पुरातत्व शाखा, विशेष विवाह अधिनियम के प्रकरण, हिन्दु विवाह रजिस्ट्रेशन के प्रकरण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थापना एवं भू-अभिलेख, सूचना का अधिकार, जिला कार्यालय समस्त अनुविभाग तहसील कार्यालयों में जल एवं विद्युुत देयकों की स्वीकृति संबंधी कार्य सौंपे गए हैं।

यह भी पढ़े : सांसद डा लता वानखेड़े ने सागर संसदीय क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां रद्द : जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से की चर्चा

संयुक्त कलेक्टर  आरती यादव
को राजस्व, लिपिक एवं आंकिक शाखा, वित्त, निर्वाचन, आहरण संवितरण, शिकायत, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, मंत्री, सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों के पत्र शाखा के समस्त कार्य सौंपे गए।

संयुक्त कलेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह को भाड़ानियंत्रण, वरिष्ठ लिपिक 1/2, अल्प बचत, स्टेनो टू कलेक्टर, रीडर टू कलेक्टर, जनगणना, लोकसेवा गारंटी, प्रभारी अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण शाखा से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं।

संयुक्त कलेक्टर  जूही गर्ग
को नजूल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण विधानसभा-41, वाहन अधिग्रहण, शस्त्र लायसेंस, न्यायिक शाखा, एवं सचिव रेडक्रास समस्त प्रकार के सत्यापन संबधी कार्यों को सौंपा गया है।

यह भी पढ़े : रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की पहली वार्षिक परीक्षा 25 अप्रैल से : पारदर्शिता और गोपनीयता के सख्त निर्देश : कुलगुरु प्रो विनोद कुमार मिश्रा ▪️रोजगार मूलक नए कोर्स शुरू होंगे
संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव
को भू-अर्जन संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही, सहायक अभिरक्षक, भाड़ा नियंत्रण, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूप पेपर,  जनपद पंचायत सागर अंतर्गत विकास कार्यों को पर्यवेक्षक, पदेन मेला अधिकारी संबधी कार्य सौंपे गए हैं।


डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी बीना श्री विजय डेहरिया, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी खुरई श्री मनोज कुमार चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविन्द कुमार दुबे, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी बंडा श्री रवीश श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी देवरी श्रीमती भव्या त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी केसली श्री गगन बिसेन, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ श्री अशोक कुमार सेन, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी मालथौन श्री मुनव्वर खान, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी जैसीनगर श्री रोहित वर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकार शाहगढ़ श्री नवीन सिंह ठाकुर को अपने अनुविभाग के कार्यों के अतिरिक्त नजूल अधिकारी, भू-अर्जन अधिकारी, सहायक अभिरक्षक, भाड़ा नियंत्रण, जनपद पंचायतों में विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण, अन्य अधिनियम एवं नियमों के तहत उपखंड मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग सहित कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त अधिकारियों को सौंपे गए समस्त शाखा संबंधी कार्य से संबंधित सीएम हेल्पलाइन संबंधी प्रकरणों के निराकरण, विभाग को उच्च श्रेणी पर रखने का दायित्व प्रदान किया गया है। शाखाओं में आने वाली समस्त शिकायतों का उत्तरदायित्व शामिल हैं।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive