Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी में गैरहाजिर रहने पर आठ अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

Sagar:  ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी में गैरहाजिर रहने पर आठ अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस 


तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल,2025
सागर :  कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमति प्रियंका, उपसंचालक कृषि विभाग श्री राजेश त्रिपाठी, उपसंचालक उद्यानिकी विभाग श्री पी. एस. बडोले, सहायक संचालक मत्स्योद्योग विभाग श्रीमति आभा रिछारिया, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग डा. के. एस. राजपूत, प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री सचिन मसीह, 
प्र. सहायक संचालक अल्पसंख्यक एवं पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग श्रीमति सपना चैरसिया, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्तव्यवसायी सहकारी समिति श्रीमति मदांकिनी पाण्डे को ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस दिया साथ ही 28 अप्रैल को समक्ष में अपना पक्ष रखने का आदेश दिया अन्यथा की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही करने का आदेश दिया है।


कलेक्टर कार्यालय से जारी कारण बताओं नोटिस के अनुसार अग्रणी जिला प्रबंधक लीड बैंक सागर द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि, Block Level Bankers Committee (BLBC) में उक्त अनुपस्थित रहे। अधिकारियों को भलीभांति विदित है कि, उक्त बैठक बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों के समन्वय एवं बैंक को प्रेषित प्रकरणों के निराकरण के उदेश्य से आयोजित की जाती है। बैठक में अनुपस्थिति के कारण विभागीय योजनाओं के बैंक में प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा नहीं हो सकी, जबकि उक्त बैठक तिमाही (प्रत्येक तीन माह में एक बार ) आयोजित की जाती है। उक्त बैठक में अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश है। साथ ही निर्देश है कि बिना कोई पूर सूचना के ओर बगैर अनुमति जिले की किसी भी बैठक में अनुपस्थित नहीं रहेंगे।


शासन की महत्वपूर्ण बैठक में बिना सक्षम अनुमति के अनुपस्थित रहना, उक्त अधिकारियों की शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में आकर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 में उल्लेखित नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने योग्य है। इसी संबंध में कारण बताओं नोटिस दिया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

Sagar : नेत्र चिकित्सालय में कलेक्टर ने किया निरीक्षण : प्रभारी डॉक्टर सहित 9 कर्मचारियों मिले गैर हाजिर : सभी को कारण बताओ नोटिस :

Sagar : नेत्र चिकित्सालय में कलेक्टर ने किया निरीक्षण : प्रभारी डॉक्टर सहित 9 कर्मचारियों मिले गैर हाजिर : सभी को कारण बताओ नोटिस : 




तीनबत्ती न्यूज:26 अप्रैल ,2025

सागर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने शुक्रवार को इन्दिरा नेत्र चिकित्सालय, सागर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में प्रभारी अधिकारी डॉ. भरत तोमर सहित 9 कर्मचारी ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही के चलते चिकित्सालय का नियमित कार्य प्रभावित हुआ और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कलेक्टर ने इस गंभीर अनियमितता पर नाराजगी जताई और अधीक्षक/प्रभारी अधिकारी डॉ भरत तोमर सहित 9 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

इनको दिया नोटिस
डीएनबी  डॉ जस्मीन कौर, फार्मासिस्ट - एम.आर. गर्ग, दीप्ती कुर्मी, सागर गोयल, नर्सिंग आफिसर - अर्पणा यादव, प्रीति प्रजापति, वार्डवाय - महेंद्र सिंह, छोटेलाल धानक एवं आया रेखा लडिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नोटिस अनुसार प्रभारी अधिकारी सहित 9 कर्मचारियों की अनुपस्थिति और अस्पताल की मॉनिटरिंग में कमी उनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाती है, जो विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाती है। प्रभारी अधिकारी को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी एवं एक दिन का वेतन भी काटा जा सकता है।


कलेक्टर ने शुक्रवार को किया था निरीक्षण

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने  इंदिरा नेत्र चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ से अस्पताल में आने वाले, स्वास्थ्य परीक्षण करने वालों की संख्या एवं संसाधन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, दवा वितरण केंद्र , पंजीकरण केंद्र, प्रशिक्षण केंद्र सहित अन्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बीड़ी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद डॉक्टर से अस्पताल के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने  लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल के संबंध में संपूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। अस्पताल परिसर एवं भवन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  






  
Share:

कांग्रेस पार्टी संविधान नहीं एक परिवार के हिसाब से चलती है : लाल सिंह आर्य, अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ▪️ डॉ अंबेडकर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सागर में संगोष्ठी

कांग्रेस पार्टी संविधान नहीं एक परिवार के हिसाब से चलती है : लाल सिंह आर्य, अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा

▪️ डॉ अंबेडकर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सागर में  संगोष्ठी 


तीनबत्ती न्यूज : 25 अप्रैल ,2025

सागर! बाबा साहब का पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। उन्होंने देश के लिए ऐसा संविधान दिया, जिसमें कोई भेदभाव नहीं था। आज पहलगाम में जिन आतंकियों ने मासूमों की जान ली है, वे बाबा साहब के संविधान के अपराधी हैं। जब कोई भारत मुर्दाबाद के नारे लगाता है और तिरंगा जलाता है, ऐसे अपराधियों को कांग्रेस गले लगाने का काम करती है। यह बाबा साहब के संविधान का अपमान है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बाबा साहब के विचारों एवं उनके बनाएं संविधान का परित्याग किया है। अगर कांग्रेस 65 सालों में ईमानदारी से गरीबों-दलितों के लिए काम करती तो आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को गरीबों के लिए घर, 80 करोड़ लोगों को राशन और न ही अन्य जनहितैषी योजनाएं चलाने की जरूरत पड़ती। कांग्रेस पार्टी संविधान के हिसाब से नहीं चलती बल्कि एक परिवार के हिसाब से चलती है। पूरी कांग्रेस पार्टी का हमेशा से देश का माहौल खराब कर वोट बैंक की राजनीति करने का एजेंडा रहा है। लेकिन अब देश की जनता सब जान चुकी है कि गरीबों-दलितों के उत्थान के लिए किसने काम किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भाजपा सरकारें बाबा साहब के विचारों को साकार करने का काम कर रही है। यह बात भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य ने सागर में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।

संगोष्ठी को वरिष्ठ नेता श्री शैलेन्द्र शर्मा ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,  मंत्री गोविन्द सिंह, सांसद लता वानखेडे, विधायकप्रदीप लारिया,शैलेन्द्र कुमार जैन,पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला महामंत्री अमित कछवाहा, मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र अहिरवार, पूर्व महापौर अनीता अहिरवार मंचासीन रहीं।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि बाबा साहब एक महान विचारक और विद्वान व्यक्ति थे। कांग्रेस पार्टी बाबा साहब की विद्वत्ता को कभी स्वीकार नहीं कर पाई और उनको राजनीति में आगे बढ़ने से रोकने के लिए कांग्रेस एवं जवाहरलाल नेहरू ने अनेकों कुप्रयास किये थे। जवाहरलाल नेहरू ने बाबा साहब को चुनाव हराने के लिए कई हथकंडे अपनाए और बाबा साहब को लोकसभा चुनाव में पराजित करवा दिया। यहां तक की मरणोपरांत बाबा साहब की अंत्येष्टि के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार और जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली में अंतिम संस्कार के लिए जमीन नहीं दी।


वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हजारों साल भारत गुलाम था। गुलामी के दौरान हमारी संस्कृति व सभ्यता को नष्ट करने का कार्य दुश्मनों ने किया। लाखों लोगों के बलिदान के बाद भारत आजाद हुआ और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने एक श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के साथ संविधान की रचना की। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने देश में आपातकाल लगाकर बाबा साहब के संविधान का गला घोटने का कार्य किया। कांग्रेस ने एक बार नहीं अनेकों बार संविधान का दुरूपयोग कर देश की चुनी गईं गैर कांग्रेसी सरकारों को गिराने का पाप किया है।  संगोष्ठी में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाती वर्ग के प्रबुद्ध जन,युवा,पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें! 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  



 


Share:

Sagar : घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात ने पत्थर मार कर कांच तोडा,थाने मे शिकायत

Sagar : घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात ने  पत्थर मार कर कांच तोडा,थाने मे शिकायत




तीनबत्ती न्यूज : 25 अप्रैल ,2025

सागर ;  कोतवाली थाना अंतर्गत कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तम्भ के सामने खड़ी चार पहिया वाहन कार पर पत्थर मारकर कांच तोड दिया गया । कटरा वार्ड निवासी संतोष मेडीकल स्टोर के सामने खड़ी कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 2922 घर के बाहर खड़ी थी।गुरुवार शुक्रवार की रात मे एक बजे से तीन बजे के बीच अज्ञात बदमाश ने ईंट पटक कर कार के पीछे का कांच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वाहन मालिक संतोष जैन रांधेलीय ने कोतवाली पुलिस थाने मे लिखित मे शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही एक अन्य वाहन वैगन आर कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एल 3887 के फ्रंट का कांच क्षतिग्रस्त कर दिया गया।  पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  



 

Share:

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को ज्ञापन: जल्द होगा समस्याओं का निराकरण

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को ज्ञापन: जल्द होगा समस्याओं का निराकरण


तीनबत्ती न्यूज : 25 अप्रैल ,2025

सागर : संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ सागर द्वारा शुक्रवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा  ।ज्ञापन में कहा गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लागू 1 अप्रैल 2025 संविदा नीति 2025 में संशोधन किया जाए इस मांग के साथ ही ज्ञापन में कहा गया  विभाग में रिक्त 50 फ़ीसदी पदों पर संविदा से संविलियन किया जाए ,जैसी आठ मागों को लेकर कर्मचारियों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा  

जिस पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और जल्द से जल्द आपकी मांगों को लेकर निराकरण किया जाएगा।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  



 

Share:

PWD: निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए विशेष अभियान, कई जिलों में मिली अनियमितताएं ▪️निरीक्षण में दोषी पाए गए अधिकारियों व ठेकेदारों के विरुद्ध वेतन वृद्धि रोकने से लेकर ब्लैकलिस्टिंग तक की कार्रवाई ▪️सागर के तीन मामलों में अफसरों को नोटिस और ठेकेदार पर कार्यवाई के निर्देश

PWD: निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए विशेष अभियान, कई जिलों में मिली अनियमितताएं

▪️निरीक्षण में दोषी पाए गए अधिकारियों व ठेकेदारों के विरुद्ध वेतन वृद्धि रोकने से लेकर ब्लैकलिस्टिंग तक की कार्रवाई

▪️सागर के तीन मामलों में नोटिस और ठेकेदार पर कार्यवाई के निर्देश



तीनबत्ती न्यूज : 24 अपील, 2025

भोपाल - लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर प्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार हेतु माह में दो बार औचक निरीक्षण का  अभियान चलाया रहा है। निरीक्षण की कार्ययोजना के अंतर्गत 7 मुख्य अभियंताओं की टीमों ने प्रदेश के विदिशा, छिंदवाड़ा, दतिया, इंदौर, मंदसौर, सागर और अनुपपुर सहित अन्य जिलों में कुल 35 निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्य रेंडम आधार पर चयनित परियोजनाओं पर किया गया, जिसमें लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, म.प्र. सड़क विकास निगम, भवन विकास निगम एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित कार्य शामिल थे।


निरीक्षण के पश्चात प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रबंध संचालक म.प्र. सड़क विकास निगम श्री भरत यादव, प्रमुख अभियंता (बीएनआर) श्री के.पी.एस. राणा, प्रमुख अभियंता (भवन) श्री एस.आर. बघेल व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। समीक्षा बैठक में निरीक्षणकर्ताओं की रिपोर्ट के आधार पर अनेक स्थानों पर लापरवाही सामने आने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

विदिशा जिले के अंतर्गत महामायी मंदिर पहुंच मार्ग व्हाया पाटन कमालिया के निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक मापदण्ड के अनुसार नहीं पाई गई। इस पर ठेकेदार मेसर्स इन्फा डेव्हलपर्स विदिशा के पंजीयन को कालीसूची में दर्ज किये जाने हेतु संबंधित मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र को निर्देश दिए गए तथा संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। वहीं, विदिशा जिले के ही शमशाबाद में 50 सीटर विमुक्त जाति प्री-मेट्रिक बालिका छात्रावास भवन के निर्माण कार्य को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण पाए जाने पर ठेकेदार और अधिकारियों की प्रशंसा की गई।

दतिया जिले के अंतर्गत इंदरगढ़-पढोकर-समथर मार्ग के निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा की एक वेतन वृद्धि रोकी गई, उपयंत्री श्री संतोष शर्मा को निलंबित किया गया तथा श्री रविकांत सरस्वत उपयंत्री की एक वेतन वृद्धि भी रोकी गई। साथ ही ठेकेदार मेसर्स प्रेस्टीजियर्स स्कोर्स प्रायवेट लिमिटेड ग्वालियर के पंजीयन को कालीसूची में दर्ज करने हेतु संबंधित मुख्य अभियंता ग्वालियर परिक्षेत्र को निर्देश दिए गए। इसी जिले के सेवढ़ा-स्टेट हाईवे पर शोल्डर का कार्य ठीक नहीं पाए जाने पर एम.पी.आर.डी.सी. के असिस्टेंट जनरल मैनेजर को नोटिस देने हेतु संबंधित मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।


सागर जिले के जरुआखेड़ा आर.ओ.बी. एवं सागर-खुरई-बीना कार्य में अत्यधिक विलंब पर ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने और कार्यवाही करने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र भोपाल को दिए गए। वहीं रहली सी.एम. राइज स्कूल के कार्य को असंतोषजनक पाए जाने पर भवन विकास निगम के उपयंत्री और अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस तथा ठेकेदार व कंसल्टेंट पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 

मंदसौर जिले में मनासा-रमपुरा-भानपुरा-झालावाड़ा राज्य मार्ग निर्माण में गुणवत्ता खराब पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई हेतु एम.पी.आर.डी.सी. के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए गए। इंदौर जिले में एम.पी.आर.डी.सी. द्वारा किए जा रहे सत्य साई फ्लाय ओवर निर्माण में अत्यधिक विलंब पाए जाने पर ठेकेदार मेसर्स नारायणदास कंपनी पर कार्रवाई हेतु भी संबंधित मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive