Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: तीन बेटियां बनी पुलिस कर्मी: दर्जी का काम करने वाले पिता का परिवार बना मिसाल

SAGAR: तीन बेटियां बनी पुलिस कर्मी: दर्जी का काम करने वाले पिता का परिवार बना मिसाल


तीनबत्ती न्यूज : 13 जून ,2025

सागर : मध्यप्रदेश के  सागर जिले के रहली कस्बे के खमरिया वार्ड में रहने वाले दर्जी जमना प्रसाद भदौरिया और उनकी तीनों बेटियों की तारीफ और मिसाल दी जा रही है। जमना प्रसाद की तीनों बेटियां सिर्फ पांच साल में एक एक करके पुलिस परीक्षा में सिलेक्ट होती गई। आर्थिक रूप से कमजोर जमना प्रसाद की और उनकी बेटियां आज के दौर में आईकान बन गई है। मेहनत और संघर्ष आपकी उम्मीदों को पूरा कर सकते है। जमना प्रसाद की बेटियां माया, ज्योति और मनीषा अब पुलिस की वर्दी में  नजर आएंगी। आर्थिक रूप से कमजोर  परिवार से आने वाली इन बहनों ने घर  की तंगी को पीछे छोड़कर पांच साल तक लगातार मेहनत की और अब तीनों का  चयन पुलिस आरक्षक के पद पर हो चुका  है।  

यह भी पढ़े :  SAGAR: इशिता शर्मा मजबूत इरादे और कठिन मेहनत के दम पर भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट पद काबिज हुई

__________

सागर:  तीन बेटियां बनी पुलिस आरक्षक



वीडियो खबर : फेसबुक पर देखने क्लिक करे 

https://www.facebook.com/share/v/1AnY28RVpT/

___________


पिता का सिलाई का काम,मा गृहणी : बिना कोचिंग और महंगी पढ़ाई के पाई सफलता

रहली निवासी जमना प्रसाद टेलरिंग की दुकान चलाते है और उनकी पत्नी कुसुम गृहिणी हैं। आज के दौर मेंvकम आमदनी में तीन बेटियों की पढ़ाई कराना आसान नहीं था, लेकिन माता-पिता ने कभी  हार नहीं मानी। बेटियों की पढ़ाई-लिखाई और उनके भविष्य के लिए पैसे जुटाना परिवार के लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन, इन बेटियों ने हार नहीं मानी। दिन में घर के कामों में हाथ बंटाने के बाद वे रात-रात भर जागकर पढ़ाई करती थीं। कोचिंग या महंगे संसाधनों के अभाव में, उन्होंने खुद ही एक-दूसरे की मदद की और किताबों को अपना सबसे अच्छा साथी बनाया। तीनों बेटियों ने एक एक करके सफलता पाई और नाम रोशन किया।



सबसे पहले बड़ी बेटी माया का चयन पांच साल पहले हुआ। इसके  बाद तीन साल पहले छोटी बेटी मनीषा को  नौकरी मिली। अब 5 जून को मंझली बेटी नौकरी मिली। अब 5 जून को मंझली बेटी ज्योति की रायसेन जिले में पोस्टिंग हो गई  
कोचिंग और महंगे संसाधनों का अभाव  था, लेकिन तीनों बहनों ने एक-दूसरे को  पढ़ाकर, आत्मविश्वास बढ़ाकर पढ़ाई की। वे दिन में घर के काम करती थीं और रात  में पढ़ाई करतीं। किताबों को अपना दोस्त बनाया और बिना किसी विशेष मदद के शारीरिक और लिखित परीक्षा की तैयारी की। 

छोटी बहन और पुलिस पुलिस कर्मी मनीषा ने बताया कि "हम तीनों आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसका श्रेय  हमारे माता-पिता और शिक्षक सलामत सर  को जाता है। हमारा सपना था कि देश के लिए कुछ कर सके। सभी ने मेहनत की और आज सफलता मिली। पिताजी ने  हम पर भरोसा किया,  हमें पढ़ने की पूरी आजादी दी। आर्थिक  परेशानी के बावजूद कभी पढ़ाई नहीं  छुड़वाई। यही भरोसा हमारी सबसे बड़ी  ताकत बना।"  
पिता बोले- हमारा सपना पूरा हो गया  जमना प्रसाद ने बताया कि उनकी तीनों  बेटियों के पुलिस बल में चयन होने की  खबर से परिवार के साथ पूरा गांव खुश है।  जब मेरी तीनों बेटियों का सिलेक्शन हुआ  तो जैसे हमारा सपना पूरा हो गया। आज  गांव में हर कोई हमारे परिवार की मिसाल  देता है।  

रहली के लिए गर्व की बात : अभिषेक भार्गव

तीनो बहिनो की इस कामयाबी को लेकर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने कहा कि बहुत खुशी की बात हे  हमारे क्षेत्र की तीनों बहने  रहली के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक बन गई है। कड़ी मेहनत से सफलता मिलती  है। संसाधनों के बगैर भी मिलती है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


   



Share:

मोदी सरकार से पहले देश की अर्थव्यवस्था- पूरी तरह से ध्वस्त थी, आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

मोदी सरकार से पहले देश की अर्थव्यवस्था- पूरी तरह से ध्वस्त थी, आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल


तीनबत्ती न्यूज : 12 जून, 2025

सागर। मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के संकल्प से सिद्धि के गौरवशाली 11 वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया से चर्चा में कहा कि 2014 के पहले देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वणस्त हो चुकी थी। 2014 में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र  मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार आना शुरू हुआ। आज भारत की अर्थव्य वस्थाम विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत जिस तेजी के साथ आर्थिक रूप से विकास कर रहा है, उससे हम आने वाले दिनों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जन-आधारित और पारदर्शी शासन की प्रतीक है, जिसने बीते 11 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है। इसी कारण हम ‘विकसित भारत’ और ‘अमृतकाल’ को जमीन पुर उतरते हुए देख रहे हैं। पिछले 11 वर्षों में भारत ने गरीब और जन कल्याण के अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार रिफॉर्म, परफार्म और ट्रांसफार्म की अवधारणा को चरितार्थ कर रही है। वर्ष 2014 से पहले देश तुष्टिकरण और विभाजन की राजनीति में डूबा था, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में अब पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस की संस्कृति स्थापित हुई है। अब न्यू नॉर्मल, न्यू ऑर्डर बन चुका है।

लोगों को मोदी जी पर इतना भरोसा की जनता भी कह रही है मोदी हैं तो मुमकिन है

 राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर देश की जनता को इतना भरोसा है कि आज देश की जनता भी कह रही है कि “मोदी हैं तो मुमकिन है।“ आम आदमी की सोच बन गई है कि मोदी जी समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रहित में अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक को खत्म करना, नया वक्फ कानून और सीएए लागू करना तथा विधायी निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण जैसे साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति में अब निर्णायकता और आक्रामकता एक ‘न्यू नॉर्मल’ बन गई है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक छवि को दुनिया भर में स्थापित किया है। पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने एससी-एसटी-ओबीसी समेत समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है। महिलाओं को नेतृत्व में लाने के लिए उन्हें सेना, शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के हर क्षेत्र में अवसर दिए गए हैं। देश नक्सलवाद के खात्मे की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने एससी-एसटी-ओबीसी समेत समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है।

मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के साथ अनुच्छेद-370 को हटाकर असंभव दिखने वाले काम को संभव कर दिखाया। हमारी सरकार हमेशा ही साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। नया वक्फ कानून और सीएए लागू करना तथा विधायी निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने हर चुनौती का निर्णायक जवाब दिया और चुनौतियों को अवसर में बदलने का कार्य किया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने गरीबी हटाओ को नारा दिया दिया था, लेकिन गरीबी को हटाने के लिए कोई कार्य नहीं किया। प्रधानमंत्री जी ने गरीबी हटाने को मिशन के रूप में लिया भारत में पिछले 11 वर्षों में 27 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर आए हैं। पहले की सरकार केंद्र से गरीबों के लिए एक रूपए भेजती थी तो गरीबों तक 15 पैसे ही पहुंचते थे, यह बात कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने ही कहा था। प्रधानमंत्री जी ने डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना के जरिए 3.9 लाख करोड़ रुपए के लीकेज को रोका। प्रधानमंत्री जी की सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ऐसे कार्य किए हैं, जिन्हें स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में “विकसित भारत” की संकल्पना सशक्त कदम से सिद्धि की ओर तेजी बढ़ रहा है। पिछले 11 वर्षों में जो आर्थिक अनुशासन स्थापित किया गया और साहसिक निर्णय लिए गए, वे सभी जनता को साथ लेकर लिए गए। यह सरकार पिछले 11 वर्षों में पारदर्शिता की एक नई मिसाल बन चुकी है। यह एक पारदर्शी और भविष्यदृष्टि वाली, यानी भविष्यवादी सरकार है। पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने किया एवं आभार सह मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी पूर्व मंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह,विधायक शैलेन्द्र जैन,प्रदीप लारिया,पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया कार्यक्रम प्रभारी वृंदावन अहिरवार एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी मंचासीन रहे।

Share:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपेक्षाओं के अनुरूप खुरई विधानसभा क्षेत्र में सही काम हुआ : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपेक्षाओं के अनुरूप खुरई विधानसभा क्षेत्र में सही काम हुआ : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

तीनबत्ती न्यूज : 12 जून ,2025

सागर। भाजपा पार्टी नहीं एक मिशन है जो अंतिम छोर पर खड़े लोगों के चेहरे को खुशियों और मुस्कुराहट से भर देने के उद्देश्य में अनवरत चल रहा है। भाजपा का कार्यकर्ता किसी की भी आंखों में आंख डालकर साहस से कह पाता है कि हमने काम किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा सेवा,सुशासन,गरीब कल्याण, विकास चाहते हैं जो खुरई विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। खुरई में जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप लोक कल्याण की योजनाएं के क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं, हितग्राहियों को सौ प्रतिशत लाभ मिला है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री,जिले के प्रभारी मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने यहां 'प्रधानमंत्री श्री मोदी के 11 वर्ष-संकल्प से सिद्धि' के तहत आयोजित खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी 6 भाजपा मंडलों के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 


उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि 1980 में भाजपा के स्थापना अधिवेशन को संबोधित करते हुए हमारी पार्टी के युगपुरुष पं अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था कि मैं भारत के पश्चिमी तट पश्र समुद्र को साक्षी मानकर यह कहने का साहस करता हूं कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। हमारे महापुरुष की भविष्यवाणी आज सही हो चुकी है। भाजपा की सरकार देश के 22 राज्यों में है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी की छवि और लोकप्रियता इतनी ऊंचाई पर है कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार बनती है वहां की जनता बार बार भाजपा की सरकार बनाती है।

उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम देश का भविष्य और जनता की तकदीर बदलेंगे। भारत विश्व की चौथी आर्थिक महाशक्ति बन चुका है लेकिन हम संतुष्ट होकर नहीं बैठेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम 2040 तक अमेरिका और चाइना को पीछे छोड़ कर भारत को सबसे बड़ी महाशक्ति बनाने का लक्ष्य हासिल करेंगे। हमने देश में एक समय वह भी देखा है जब गांव मोहल्ले में कोई बीमार हो जाता था तो इलाज के लिए आसपास के लोग चंदा करते थे, इससे कुछ लोग बच जाते थे लेकिन बहुतों को बिना उपचार के जीवन से हाथ धोना पड़ता था। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यह स्थिति है कि अकेले मध्यप्रदेश में 2018 के बाद से लोगों के मुफ्त उपचार के लिए 9 हजार करोड़ से ज्यादा का भुगतान भाजपा की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  आवास योजना, मुफ्त अनाज की अन्नपूर्णा योजना ,लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को भाजपा से जोड़ने का काम उसी स्तर पर होना चाहिए जैसा खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में लोगों से संपर्क करके किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से खुरई विधानसभा क्षेत्र में सभी 75 पार्षद, सभी नगरीय व पंचायती निकायों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्विरोध रूप से भाजपा के चुने गए यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को पसीना बहाना पड़ता है जो खुरई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिल और जान लगाकर करके दिखाया।



नेता पर कार्यकर्ता का भरोसा दिखा

उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि कार्यकर्ता का अपने नेता पर भरोसा ऐसे ही नहीं बन जाता, जब नेता कार्यकर्ता के लिए हमेशा खड़ा रहता है तब यह भरोसा बनता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन कई तरह के होते हैं लेकिन इस सम्मेलन में कार्यकर्ता जिस प्रसन्नता व ऊर्जा से भरा है वह इस सम्मेलन को खास बना रहा है। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में अपने नेता के प्रति सम्मान है और उन्हें मंत्री नहीं बनाए जाने की कसक है। भूपेंद्र सिंह जी मंत्री नहीं होकर भी मंत्री से कम नहीं हैं। श्री शुक्ल ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि पिछले बार मुझे भी मंत्री नहीं बनाया गया था और भूपेंद्र सिंह जी मंत्री थे। तब एएक बार मैं वल्लभ भवन में नीचे बैठा था तभी भूपेंद्र जी आए और मुझसे कहा अरे आप यहां बैठे हैं, और मुझे अपने साथ अपने आफिस में ले गए। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह जी की वरिष्ठता, योग्यता और क्षमता का पार्टी की नजर में अलग ही स्थान है। मैं इस शानदार आयोजन के लिए उन्हें बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं। 

सागर रीवा बने बीजेपी का गढ़

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मेहनत से मध्यप्रदेश में रीवा और सागर संभाग भाजपा का गढ़ बन गये हैं। हमने काम किया है इसलिए हमारा हौसला बुलंद है। हमारे कार्यकर्ता मोटी चमड़ी के नहीं हैं वे जनता के प्रति आपने दायित्वों में ईमानदार हैं। यह हमारे कार्यकर्ता का संस्कार है और हमारा नेतृत्व जनता के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए मेरे मन में यह भाव आते हैं कि, तन समर्पित मन समर्पित, तेरे लिए जीवन समर्पित, चाहता हूं देश की धरती तेरे लिए कुछ और कर दूं।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि इस आयोजन की तैयारी पूर्व मंत्री, विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने सिर्फ 12 घंटे पहले की सूचना पर की है। खुरई के भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी और अपने नेतृत्व के प्रति यह समर्पण है कि सौगठन से जो भी काम इन्हें दिया जाता है वह सबसे आगे सौ प्रतिशत लक्ष्य के साथ पूर्ण किया जाता है। यहां की बूथ और शक्तिकेंद्र टोलियां ऐसी हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के " मन की बात " कार्यक्रम सुनने के कार्य में खुरई विधानसभा क्षेत्र के छह मंडल सबसे आगे रहे। उन्होंने कहा कि 21 जून को योग दिवस, 23 जून को पार्टी के संस्थापक स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस तथा 6 जुलाई को स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती के कार्यक्रम भी इसी ऊर्जा के साथ करना है। जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने कहा कि राजनीति में पद आते जाते हैं भूमिकाएं बदलती रहती हैं, पर पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी का व्यक्तित्व और पार्टी के प्रति समर्पण ऐसा है कि उनसे अनेक कार्यकर्ताओं ने राजनीति सीखी है। भूपेंद्र सिंह जी ने खुरई में डा भीमराव आंबेडकर का बेमिसाल मेमोरियल संग्रहालय बनाया, सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर खुरई में आडिटोरियम बनाया, महापुरुषों की प्रतिमाएं लगवाईं, सौ बिस्तरों का सिविल अस्पताल खुरई में बनाया और क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी। उनके लिए जीत हार मायने नहीं रखती बल्कि संगठन का आदेश सर्वोपरि होता है। भूपेंद्र सिंह जी को पार्टी ने जब जहां से चुनाव लड़ाया वे लड़े। उनका कार्यकर्ता भाव प्रेरणा योग्य है और वे सही मायनों में पं दीनदयाल जी के दरिद्र नारायण की सेवा के मूलमंत्र पर चल रहे हैं। 


पार्टी का आदेश विधायक से लेकर सांसद तक चुनाव लड़ा : भूपेंद्र सिंह

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि पिछले तीन दिनों में खुरई विधानसभा क्षेत्र के छह में से चार मंडलों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम हो चुके हैं। दो मंडलों में शीघ्र होंगे। उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल जी से सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिल सके इसके लिए यह आयोजन रखा। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं हैं वे तपस्वी हैं। उन जैसे तपस्वी व्यक्तित्व को देश के 500 साल के इतिहास में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर मिला। उन्होंने नये भारत और श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया है। उन्होंने खुरई विधानसभा क्षेत्र और वहां के कार्यकर्ताओं के परिश्रम को रेखांकित करते हुए कहा कि जब मुझे सुरखी क्षेत्र छोड़ कर खुरई से चुनाव लड़ने का संगठन से आदेश मिला तो पहला चुनाव 7 हजार वोट से जीता, दूसरा विधानसभा चुनाव 16 हजार से जीता और पिछला तीसरा चुनाव 50 हजार वोट से जीता। आज पूरा विधानसभा क्षेत्र भाजपा मय है। सभी नगरपालिकाओं,नगर परिषदों के सभी  पदाधिकारी व सभी 75 पार्षद भाजपा के हैं जो निर्विरोध चुन कर आए हैं। दोनों जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत पदाधिकारी और क्षेत्र के 90 प्रतिशत सरपंच भाजपा के हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह सब इसलिए हो सका क्योंकि मेरी राजनीति का एक ही उद्देश्य विकास और गरीबों की सेवा है जो जनता के जीवन में समृद्धि लाने का एकमात्र उपाय है। 


कार्यक्रम का संचालन बांदरी मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर तथा जिला पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने ने किया और खुरई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार ने आभार व्यक्त किया।


अहमदाबाद विमान हादसे पर मौन रख कर श्रद्धांजलि दी


कार्यक्रम जब समापन की ओर था तभी अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे में बड़ी संख्या में हुई नागरिकों की दुखद मृत्यु तथा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विज रूपाणी की दुखद मृत्यु की सूचना मंच तक पहुंची। उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल जी के साथ मंचासीन सभी भाजपा नेताओं व सम्मेलन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने मृतकों को सादर श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम को समाप्त किया।

ये रहे शामिल

कार्यक्रम में मंच पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम तिवारी, जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष रानी कुशवाहा, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, डा सुशील तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जाहर सिंह व गौरव सिरोठिया, खुरई नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, मंडल अध्यक्ष धनौरा,राजपाल सिंह राजपूत खुरई ग्रामीण, मंडल अध्यक्ष मालथौन अरविंद सिंह लोधी, बरोदिया मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, मंडल अध्यक्ष बांदरी अनिल पाराशर, जनपद अध्यक्ष खुरई जमना प्रसाद अहिरवार,  राजेंद्र सिंह नगदा जनपद उपाध्यक्ष खुरई, बुंदेल सिंह ठाकुर जनपद अध्यक्ष मालथौन, बलवीर सिंह राजपूत जनपद उपाध्यक्ष मालथौन, नन्हीबाई अहिरवार नगर पालिका अध्यक्ष खुरई, श्रीमती मीना कुशवाहा जनपद अध्यक्ष नगर परिषद बरोदिया कलां, उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता प्रदीप दुबे, श्रीमती सुधा विश्वनाथ लोधी नगर परिषद बांदरी, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष श्रीमती मालती धर्मेंद्र अहिरवार, मालथौन महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशा देवेन्द्र जैन, श्रीमती लक्ष्मी लोधी महिला मोर्चा अध्यक्ष बांदरी, श्रीमती रश्मि सोनी एवं प्रवेश रानी पटैरिया महिला मोर्चा अध्यक्ष खुरई नगर, श्रीमती ऊषा ठाकुर महिला मोर्चा अध्यक्ष खुरई ग्रामीण, क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह दरी, ओमप्रकाश घोरट, नारायण सिंह लोधी बांदरी, लोकेंद्र सिंह राजपूत, खुशालचंद जैन, बादाम सिंह सिसौदिया, गोविंद सिंह राजपूत खिरिया, प्रवीण जैन गढ़ौला, हरिशंकर कुशवाहा, जमना प्रसाद अहिरवार धनौरा, नीतिराज पटेल, रणधीर सिंह गब्बर, पुष्पेन्द्र सिंह रहरोन युवा मोर्चा अध्यक्ष खुरई, अंकित सिंह बरोदिया नौनगर, अध्यक्ष युवा मोर्चा खुरई ग्रामीण पुष्पेन्द्र सिंह परिहार युवा मोर्चा अध्यक्ष मालथौन, साहब सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष बांदरी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष बबलू चौधरी, मोतीलाल अहिरवार, भरत अहिरवार ,नीलेश अहिरवार, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष नेकपाल आदिवासी, कीरत आदिवासी, जितेन्द्र आदिवासी, गुलाब आदिवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 



Share:

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत कर जनता की आवाज को बुलंद करने में सहायक होगा : सरत राऊत ▪️अध्यक्ष के लिए उम्र का बंधन नहीं, संगठनात्मक योग्यता जरूरी : चौ. राकेश चतुर्वेदी

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान पार्टी को  संगठनात्मक रूप से मजबूत कर जनता की आवाज को बुलंद करने में सहायक होगा :  सरत राऊत 

▪️अध्यक्ष के लिए उम्र का बंधन नहीं, संगठनात्मक योग्यता जरूरी  : चौ. राकेश चतुर्वेदी


तीनबत्ती न्यूज : 11 जून ,2025

 सागर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के मार्गदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी ने कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के रूप में एक रणनीतिक और व्यापक पहल शुरू की है। इस अभियान का उद्देश्य निचले स्तर से नए नेतृत्व को उभार कर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करना, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और जनता के साथ गहरा जुड़ाव स्थापित करना है। 

 यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक सरत राऊत ने आज यहां पत्रकार वार्ता के दौरान कही। वे पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के संगठन सृजन अभियान को साकार रूप देने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आज यहां पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी तथा मनोज कपूर भी यहां पहुंचे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ग्रामीण अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, जिला शहर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी व अवधेश तोमर तथा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव भी विशेष रूप से मौजूद थे।

संगठन ही सर्वोपरि

केंद्रीय पर्यवेक्षक सरत राऊत ने आगे कहा कि यह अभियान कांग्रेस की मूल विचारधारा सामाजिक न्याय, समावेशिता, और जन-केंद्रित विकास को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान कांग्रेस को न केवल संगठनात्मक रूप से मजबूत करेगा, बल्कि जनता की हर आवाज को बुलंद करने में भी सहायक होगा। 

उम्र का बंधन नहीं : राकेश सिंह

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व पीसीसी के पर्यवेक्षक चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में जिला, ब्लॉक, और बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक गतिशील और समन्वित बनाकर संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में काम शुरू किया गया है। जिसके तहत स्थानीय नेतृत्व को प्रोत्साहित कर  कार्यकर्ताओं को जवाबदेही के साथ सशक्त बनाया जाएगा।

उन्होंने एक प्रश्न के जवाब कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन को नए तरीके से तैयार किया जा रहा है। पार्टी में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जा रहा है। प्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ भोपाल में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 3 जून को किया था। उसके बाद हुई । उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष के लिए 45 साल अधिकता उम्र का बंधन नहीं है। जिला अध्यक्षों के लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं है केवल योग्यता ही पैमाना है। योग्य व्यक्तियों को जिला अध्यक्ष बनाया जायेगा।

पट्ठों वाली कांग्रेस नहीं ,कार्यकर्ताओं की कांग्रेस बनेगी


राकेश सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दशकों  में संगठन में कमियां आई। हिस्सा बात हो गए थे। मीडिया,प्रबुद्ध जनों सहित जनता की आवाज है कि कांग्रेस संगठन मजबूत करे । राहुल गांधी और कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने और जमीनी हकीकत जानने के लिए यह अभियान शुरू किया है। अब निचले स्तर से संगठन मजबूत बनाया जायेगा। जिला अध्यक्ष सीधे एआईसीसी से जुड़े रहेंगे और इनके फैसले को निर्णायक बनाया जायेगा। कांग्रेस में अब पठ्ठा  वाद नहीं चलेगा।संगठन सृजन अभियान से महिलाओं, युवाओं, किसानों, और कमजोर वर्गो समेत समाज के सभी वर्गों को जोड़कर उन्हें समावेशी मंच प्रदान किया जाएगा।

______________

कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की


___________


उन्होंने कहा कि अनुशासन की बात करने वाली भाजपा में अब सब कुछ चल रहा है। बीजेपी में विधायक दल की राय से मुख्यमंत्री नहीं बनते है।पर्चियों से बनते है। जिले के संगठन प्रभारी तथा पीएससी के पर्यवेक्षक मनोज कपूर ने कहा कि यह अभियान सागर में युवाओं और महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ने का सुनहरा अवसर है। हमारी कार्यान्वयन रणनीति में डिजिटल प्रचार, कार्यकर्ता प्रशिक्षण, और सामुदायिक संवाद को शामिल किया गया हैं, जो पार्टी को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक प्रभावी बनाएंगे। संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत बूथ-स्तरीय संगठन निर्माण कर प्रत्येक बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ता समूह का गठन किया जाएगा। बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता और स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित गतिविधियाँ को संचालित किया जाएगा। इसके तहत गाँवों और शहरी क्षेत्रों में जनसभाएँ, चौपाल, और रैलियाँ आयोजन किया जाएगा। सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित कर स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन और प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा नए और मौजूदा कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना, डिजिटल उपकरणों और सोशल मीडिया के उपयोग से पार्टी की पहुंच को बढ़ाना तथा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा और जनहित के मुद्दों पर जागरूक करना मुख्य लक्ष्य रखे गए हैं।

 जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने चर्चा के दौरान कहा कि सागर जिला, मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहाँ ग्रामीण और शहरी दोनों आबादी के सामने कई सामाजिक और आर्थिक चुनौतियाँ हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन में संगठन सृजन अभियान के तहत सागर में किसानों की समस्याओं जैसे उचित मूल्य, सिंचाई, और ऋण माफी पर ध्यान देना, बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दों को उठाना, साथ ही युवाओं को पार्टी में सक्रिय भूमिका देना, महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, और आर्थिक स्वतंत्रता के लिए विशेष कार्यक्रम को लेकर लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं।

 अंत में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि इस पत्रकार वार्ता में मीडिया के माध्यम से संगठन सृजन अभियान का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इस अभियान को सागर और मध्यप्रदेश में प्रभावी बनाने में पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित की जा सके। 

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण में विशाल बैठक सम्पन्न 


▪️पार्टी और कार्यकर्ताओं नें मुझे खूब सम्मान दिया-राजकुमार पचौरी और आनंद अहिरवार 


जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के तत्वाधान में अखिल भारतीय  कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक  पूर्व मंत्री उड़ीसा सरत राउत एवं प्रदेश काँग्रेस के पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिँह चतुर्वेदी की गरिमामयी उपस्थिति में संगठन, सृजन अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने अभियान को गांव-गांव और घर-घर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया।  इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक श्री सरद राऊत ने कहा कि संगठन सृजन अभियान में बूथ स्तर तक जाकर काम होगा। इसमें हर एक वर्ग के व्यक्ति को समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि जिला अध्यक्षों के चयन प्रक्रिया में व्यक्ति की संगठन के प्रति निष्ठा,ईमानदारी और कार्यकर्ताओं के लिए संघर्ष करने बाला महत्वपूर्ण रहेगा। जनता के हितों की लड़ाई के लिए व्यक्ति को जेल भी जाना पड़े तो तैयार रहे।


जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पार्टी और कार्यकर्ताओं नें मुझे खूब सम्मान दिया, आगे पार्टी का जो आदेश होगा करुँगा। यदि पार्टी में नया अध्यक्ष बनेगा  तो उसके लिए भी मेरा पूरा सहयोग रहेगा।जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि पार्टी ने मुझे भरपूर अवसर दिए आगे जैसा पार्टी आदेश करेंगी वैसा करेंगे।कार्यक्रम का संचालन जिला शहर प्रभारी मनोज कपूर नें किया।आभार शहर सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे नें व्यक्त किया।




 ये हुए शामिल

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभु सिंह ठाकुर सुनील जैन नारायण प्रजापति तरवर सिंह लोधी  माधवी चौधरी, राहुल चौबे,पी पी नायक इंदर सिँह यादव,ज्योति पटेल जीवन पटेल,रमाकांत यादव,आसु भाईजान,मुकुल पुरोहित, आशीष ज्योतिषी, बाबूसिंह यादव,विजय साहू,अमन लोधी,अशोक पापेट, अंकेश जैन, विक्रम सिँह राजपूत,  सतीश यादव, इंद्रभूषण तिवारी,शशिमोहन तिवारी,महेंद्र सिगोनिया,रीतेस रोहित नें आपने सुझाव व्यक्त किये।  इस अवसर पर जिले से आए समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं कांग्रेस जनो  की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम उपरांत सागर शहर विधानसभा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पर्यवेक्षक  गण नें बन टू बन मुलाकात की।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

भटनोरा ग्राम पंचायत में अनियमितताओं की जांच करें, पेयजल आपूर्ति 24 घंटे में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ▪️5 शिक्षकों की सेवा समाप्ति के निर्णय को सराहा : पूर्व गृहमंत्री ने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा

भटनोरा ग्राम पंचायत में अनियमितताओं की जांच करें, पेयजल आपूर्ति 24 घंटे में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

▪️5 शिक्षकों की सेवा समाप्ति के निर्णय को सराहा :  पूर्व गृहमंत्री ने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा


तीनबत्ती न्यूज : 11 जून ,2025

भटनोरा,मालथौन। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने भटनोरा ग्राम पंचायत के नागरिकों की शिकायतें मिलने पर एसडीएम मालथौन श्री मनोज चौरसिया को ग्राम पंचायत भटनोरा में अनियमितताओं की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव को भी हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह यहां  स्थित मंदिर में श्री हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।


अनियमितताओं की जांच के निर्देश

मंदिर में स्थापित श्री देव हनुमान जी के अलौकिक विग्रह व भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन व पूजन के पश्चात पूर्व मंत्री, विधायक खुरई श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यहां के आदिवासी बस्ती में पानी का अभाव दूर करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ सचिन गुप्ता 24 घंटे में नये खनित हुए बोर में मोटर डलवा कर जल सप्लाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने भटनोरा को नई ग्राम पंचायत इसलिए बनवाया था कि यहां का विकास तेजी से हो और ग्रामवासियों को जनसुविधाएं मिलना सुनिश्चित हो सके। भीषण गर्मी में टैंकर से जल सप्लाई सुनिश्चित की जाना चाहिए थी। उन्होंने ग्राम पंचायत भटनोरा में स्वीकृत हुए लगढग 50 लाख की लागत के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए एसडीएम श्री मनोज चौरसिया ग्राम पंचायत में अनियमितताओं की शिकायतों की जांच कर प्रतिवेदन दें और जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने भटनोरा में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए एक टेंकर ग्राम पंचायत को देने की घोषणा की और तालाब का गहरीकरण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए ताकि गांव का जलस्तर बढ़ सके, उन्होंने कहा कि वर्षा पूर्व जितना गहरीकरण हो उतना करें और वर्षा आने की स्थिति में अगले वर्ष गहरीकरण कार्य को पूरा करें। ग्राम वासियों की मांग पर बिजली की समस्या के निराकरण करने वर्तमान से दोगुनी क्षमता का ट्रांसफर रखे जाने की स्वीकृति दी। 500 मीटर के सीसी रोड और किशनगढ़ में खेल मैदान के स्वीकृत कार्य को आरंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में 17 पीएम आवास बन चुके हैं और माहुल खास, किशनगढ़ व भटनोरा में 350 नाम पीएम आवास की पात्रता सूची में जोड़ दिए गए हैं।

_______________

लोकतंत्र में जनता भगवान :भूपेंद्र सिंह


वीडियो देखने नीचे क्लिक करे
https://www.facebook.com/share/v/1Bhcibf4QV/

_______________

पूर्व गृहमंत्री विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता भगवान होती है। भगवान श्री राम के रामराज्य की संकल्पना सर्वोत्तम मानी गई है। कष्टों से बचना है तो धर्म सम्मत आचरण करें। हनुमान जी का जीवन भगवान श्री राम के लिए समर्पित रहा। आज पूर्णिमा के शुभ दिन मंदिर में हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि वर्तमान को जिएं, अच्छे से अच्छे कर्म करें, सेवा करें तो भगवान सब देता है। उन्होंने कहा कि चाणक्य ने कहा है कि दुष्टों की संगत सांप से भी खतरनाक है। सांप शायद छोड़ दे या एक बार ही काटे, दुष्ट हर दिन हर समय काटता है। उन्होंने कहा कि मंदिर पर कलश चढ़ेगा तब वे कलश यात्रा में शामिल होने भी आएंगे।


कार्यक्रम में राजा राम पुरोहित, जयंत सिंह बुंदेला, राजेन्द्र सिंह दरी, पंडा जी हरदोठ, वीरसिंह, स्वरूप सिंह परमार, भगवान सिंह, हन्नू यादव, काशीराम अहिरवार सरपंच, लाड़ले आदिवासी, पंखु आदिवासी, पूरल लाल पाल, रमन यादव, उपस्थित थे।


5 शिक्षकों की सेवा समाप्ति के निर्णय की प्रशंसा में पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा 

▪️कहा अन्य जिला कलेक्टर भी ऐसे निर्णय लें तो शिक्षा व्यवस्था में और सुधार होगा

सागर जिले की स्कूलों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच सरकारी शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का  निर्णय लेने पर पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, विधायक खुरई श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मुख्य सचिव को पत्र लिख कर सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर की प्रशंसा की है। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा सुशासन की दिशा में जो कार्य किए जा रहे प्रयासों को लेकर उनको धन्यवाद दिया है।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने लिखा है कि सागर कलेक्टर ने 10 शिक्षकों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने का अच्छा निर्णय लिया है। सागर कलेक्टर द्वारा जनहित में लिया गया इस तरह का अच्छा निर्णय स्वागत योग्य कदम है।


यह भी पढ़े : SAGAR: सरकारी स्कूलों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षक सेवा से बर्खास्त : कलेक्टर ने की कार्यवाही

पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखा है कि मैं आपका अभिनन्दन करता हूं कि आपके निर्देश पर शिक्षा में सुधार की दृष्टि से आपके इस निर्णय से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में और सुधार होगा। पत्र की प्रतिलिपियां उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ला, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन तथा सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर को भी भेजी गई हैं।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

SAGAR: इशिता शर्मा मजबूत इरादे और कठिन मेहनत के दम पर भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट पद काबिज हुई

SAGAR: इशिता शर्मा मजबूत इरादे और कठिन मेहनत के दम पर भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट पद काबिज हुई



तीनबत्ती न्यूज :  11 जून 2025

सागर : बेटियों का मान देश का सम्मान होती है बेटियां अभिशाप नहीं वरदान होती हैं और बेटियां दो कुलों को आगे बढ़ने का काम भी करती हैं। हम बात कर रहे हैं सागर की बहादुर बेटी इशिता शर्मा की जिन्होंने अपना संकल्प पूरा करते हुए न केवल अपना मान बढ़ाया बल्कि सागर के साथ-साथ पूरे देश में सम्मान के साथ अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ रही है।

देशभक्ति का जज्बा ही ऐसा होता है कि युवा बड़े से बड़े ऑफर को ठुकार कर सेना में जाना पसंद करते हैं. सागर की इशिता शर्मा ने भी मजबूत इरादे और कठिन मेहनत के दम पर भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन हासिल किया है. खास बात ये है कि इशिता ने इलेक्ट्रानिक्स और टैलीकम्युनिकेशन में बीटेक किया. मल्टीनेशनल आईटी कंपनी टीसीएस में मुंबई में जॉब भी कर रही थी, लेकिन हमेशा सेना के माहौल में पली बढ़ी इशिता के मन में सेना में सेवाएं देने का सपना था और ये उन्होंने साकार कर दिखाया।

बेटी को सेना में भेजना पैरेंट्स की कठिन परीक्षा

भले ही इशिता के पिता दीपक शर्मा मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विस में अधिकारी हैं. लेकिन उनके लिए बेटी को नौ सेना में भेजना कठिन फैसला था. एक तरफ बेटी से अपार स्नेह और दूसरी तरफ बेटी के सपनों को साकार करने की जद्दोजहद में उन्होंने भारी मन से इशिता को इंडियन नेवल अकादमी में भेजने का फैसला लिया. इशिता की मां गरिमा शर्मा बेटी के बुलंद इरादों के साथ खड़ी नजर आईं।




दादा- दादी के संरक्षण में स्कूली पढाई

इशिता के पिता दीपक शर्मा का मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विस की नौकरी के कारण ट्रांसफर होता रहता था. ऐसे में इशिता ने हायर सेकेंडरी तक पढ़ाई दादा आरएस शर्मा और दादी सुशीला शर्मा के साथ रहकर सागर में पूरी की. दादा-दादी के लिए इस दिन का बेसब्री से इंतजार था, जब वे अपनी प्यारी पोती को इंडियन नेवी की यूनिफार्म में देखें और आखिरकार 31 मई को पासिंग आउट परेड के बाद उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया, जब अपनी पोती को उन्होंने इंडियन नेवी के सब लेफ्टिनेंट की यूनिफार्म में देखा।

नेवी में लेफ्टिनेंट की क्या है सैलरी और सुविधाएं

नेवी में लेफ्टिनेंट का पद बहुत अहम होता है. लेफ्टिनेंट के अंडर में 50 से 60 सैनिक होते हैं. वह इसके इकाई का इंचार्ज होता है. भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का वेतन काफी आकर्षक होती है. साथ ही ढेर सारी सुविधाएं भी मिलती हैं. इनका कुल भत्ता मिलाकर सैलरी 60 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये से ऊपर होती है. अनुभव और प्रमोशन के आधार पर सैलरी बढ़ती जाती है. शर्मा ने भी मजबूत इरादे और कठिन मेहनत के दम पर भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन हासिल किया है. खास बात ये है कि इशिता ने इलेक्ट्रानिक्स और टैलीकम्युनिकेशन में बीटेक किया. मल्टीनेशनल आईटी कंपनी टीसीएस में मुंबई में जॉब भी कर रही थी, लेकिन हमेशा सेना के माहौल में पली बढ़ी इशिता के मन में सेना में सेवाएं देने का सपना था और ये उन्होंने साकार कर दिखाया।



नहीं लगा मल्टीनेशनल आईटी कंपनी की नौकरी में मन

इशिता शर्मा ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रानिक्स और टेलीकम्युनिकेश में बीटेक करने के बाद मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में मुंबई जैसे शहर में नौकरी हासिल कर ली. लेकिन इशिता का मन आईटी कंपनी की नौकरी में नहीं लगा और उन्होंने सेना में कमीशन पाने के लिए एसएसबी (ैमतअपबमे ैमसमबजपवद ठवंतक) की तैयारी जारी रखी. साल 2024 में इशिता का सपना साकार हुआ और एसएसबी में सिलेक्शन के बाद केरल के कुन्नुर जिले एझीमाला में स्थित इंडियन नेवल अकादमी में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुईं. 31 मई 2025 को इशिता के लिए यादगार दिन बन गया, जब पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बन गईं।

बेटी को सेना में भेजना पैरेंट्स की कठिन परीक्षा

भले ही इशिता के पिता दीपक शर्मा मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विस में अधिकारी हैं. लेकिन उनके लिए बेटी को नौ सेना में भेजना कठिन फैसला था. एक तरफ बेटी से अपार स्नेह और दूसरी तरफ बेटी के सपनों को साकार करने की जद्दोजहद में उन्होंने भारी मन से इशिता को इंडियन नेवल अकादमी में भेजने का फैसला लिया. इशिता की मां गरिमा शर्मा बेटी के बुलंद इरादों के साथ खड़ी नजर आईं।

 यह भी पढ़ेललोई गांव ने खत्म की “परग“ कुप्रथा, मिल कर बेटी का विवाह समारोह किया ▪️कुप्रथा के चलते गांव में नहीं होती थी बेटियों की शादी: 17 साल बाद हुई गांव में बेटी की शादी ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे

इशिता बोली -बेटियां किसी से कम नहीं

इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट इशिता कहती हैं ता-पिता और परिवार का साथ हो तो बेटियां भी बहुत कुछ कर सकती हैं. मेरे दादा-दादी और माता-पिता ने कभी मुझे ये नहीं कहा कि लड़की हो, सेना जैसा मुश्किल जॉब कैसे कर पाओगी. सभी ने मेरे फैसले का सम्मान किया और अपना सपना साकार करने के लिए लगातार मेरा हौसला बढ़ाया कठिन ट्रेनिंग के दौरान परिवार के सभी लोग मेरे साथ खड़े रहे और एहसास नहीं होने दिया कि ये कितना मुश्किल दौर है।

इशिता शर्मा की इस बड़ी उपलब्धि पर कलेक्टर  संदीप जी आर ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है आवश्यकता है उनको सही दिशा प्रदान करने की।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


   
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive