Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर ने सागर भोपाल रोड के ब्लैक स्पॉट देखे: सड़क पर गोवंश को पकड़ने की मुहिम हुई शुरू

कलेक्टर ने सागर भोपाल रोड के ब्लैक स्पॉट देखे: सड़क पर गोवंश को पकड़ने की मुहिम हुई शुरू


तीनबत्ती न्यूज : 08 जुलाई, 2025

सागर :  कलेक्टर श्संदीप जी आर ने नई पहल करते हुए सागर जिले की चार मुख्य सड़कों से गोवंश मुक्त करने के लिए आज सागर-भोपाल रोड से शुरुआत की, और इसी प्रकार जिले की सभी सड़कों पर गोवंश को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं राजस्व विभाग के समन्वय से की जाएं। उन्होंने कहा कि गोवंश सड़क पर न आए, इसके लिए गौ सेवकों को तैनात करें तथा उनके लिए रेडियम लगी जैकेट प्रदान की जाए, जिससे रात में कोई दुर्घटना न हो।






उन्होंने सभी मुख्य चार सड़कों पर 24 घंटे गौ सेवकों के साथ कैटल कैचर उपलब्ध रखने के निर्देश दिए, ताकि जहां भी गोवंश मिले, उसे तत्काल पकड़ा जा सके। उन्होंने मौके पर ही सीहोरा ,बेरखेड़ी, बिचपुरी ग्राम के ग्रामवासियों से चर्चा की और समझाइश दी कि वे अपने आसपास सड़क पर गोवंश को न आने दें और अपने गोवंश को घर पर ही रखें। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि गोवंश सड़क पर आता है, तो इसकी जिम्मेदारी गोवंश के मालिक की होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन माह में विशेष मॉनिटरिंग करनी होगी, जिससे सभी प्रमुख सड़कों पर गोवंश न रहे और आवागमन सुचारू रूप से हो सके व दुर्घटनाएं न हों। उन्होंने निर्देश दिए कि गोवंश को पकड़कर निजी एवं शासकीय गौशालाओं में भेजा जाए। इसी प्रकार रतौना डेयरी फार्म में जो व्यवस्थाएं की जा रही हैं, वहां भी गोवंश को भेजा जाए।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar : भारी बारिश : स्कूल में फंसे 43 बच्चों और 06 शिक्षक : रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

Sagar : भारी बारिश :  स्कूल में फंसे 43 बच्चों और 06 शिक्षक : रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला 



तीनबत्ती न्यूज: 08 जुलाई ,2025

सागर : सागर में भारी बारिश का दौर चल रहा है। छोटे बड़े नदी नाले अब उफान पर है। कलेक्टर संदीप जी आर ने अपनी संवेदनशीलता से आज एक बड़ी दुर्घटना होने से रोकी। जैसे ही कलेक्टर  संदीप जी आर को सूचना प्राप्त हुई कि रहली विकासखंड के गढ़ाकोटा की माड़िया अग्रसेन में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है और विद्यालय में अध्ययनरत बच्ची फंस गई है, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मौके पर तहसीलदार, पुलिस बल, एसडीआरएफ की टीम एवं होमगार्ड का बचाव दल तुरंत पहुँचा और आवश्यक कार्रवाई की गई।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे :  Sagar : बारिश से स्कूल में #फंसे 43 बच्चों और 06 शिक्षक : रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला ट्रेक्टरो के सहारे

_________




नाले का बढ़ा जलस्तर: फंसे बच्चे : ट्रैक्टरों पर पहुंचा प्रशासन

ग्राम पंचायत माड़िया अग्रसेन अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल भवन में बारिश के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे विद्यालय में मौजूद 43 बच्चे एवं 6 शिक्षक फंस गए थे। इन्हें एसडीआरएफ की टीम की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया और सुरक्षित रूप से उनके घरों तक पहुँचाया गया। प्रशासन ने ट्रैक्टरों का सहारा लेते हुए बच्चों को सुरक्षित निकाला।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

SAGAR: कलेक्टर की नई पहल : पशु मुक्त होंगी जिले की चार मुख्य सड़कें ▪️पशुओं को जप्त कर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करें : कलेक्टर

SAGAR: कलेक्टर की नई पहल : पशु मुक्त होंगी जिले की चार मुख्य सड़कें

▪️पशुओं को जप्त कर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करें : कलेक्टर



तीनबत्ती न्यूज:  07 जुलाई 2025

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने नई पहल करते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले की चार मुख्य सड़कों से पालतू एवं आबारा पशुओं से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ, सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुखता से कार्यवाही करें और पशुओं को मुख्य सड़कों से पकड़कर निजी एवं शासकीय गौशालाओं में भेजें एवं पशु मालिकों पर प्रत्येक पशु के हिसाब से जुर्माने की कार्यवाही करें और जुर्माने के बाद यदि कोई पशु सड़क पर आता है तो संबंधित पशु मालिक पर कार्यवाही करें। उन्होेंने कहा कि इसके लिए संबंधित सड़कों पर सड़कों से लगी हुई ग्राम पंचायते, नगरीय निकाय के कोटवार, सचिव, सहायक सचिव, पटवारी, संबंधित अधिकारी आबारा पशु सड़क पर न आएं इसकी विशेष मॉनीटरिग करेंगें और कार्यवाही करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित सीईओ, सीएमओ कैटल कैचर वाहन क्रय कर एवं किराये पर लेकर शक्ति से कार्यवाही करें जिससे कि कोई भी पशु सड़कों पर विचरण न कर सके। विचरण करने से अनेक दुर्घटनाएं होती है एवं जनहानि होती है।

देखने क्लिक करे : MP: दो #गर्भवती महिलाओं को सुने: सड़क बनवा दो...एक साल से कह रही है..कुछ गड़बड़ हुआ तो जिम्मेदार कौन?

ये रही चार सड़के 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि सागर-भोपाल रोड जिसमें सागर से बागरौद चौराहा तक, राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के अंतर्गत महारापुर से मालथौन तक की फोरलेन सड़क, सागर से छतरपुर रोड, सागर से जबलपुर रोड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उक्त सभी सड़कों पर टोल टैक्स कंपनी के प्रतिनिधियों से चर्चा करें एवं पशुओं को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत कराएं। उन्होंने कहा कि सभी पशुओं को पकड़कर गौशाला में सिफ्ट किया जाए।

गौशालाओं में शासन की ओर से प्रत्येक पशु प्रत्येक दिन के हिसाब से 40 रुपए की राशि प्रदान की जाती है जिससे कि उचित रखरखाव हो सकेगा। इसके साथ ही संबंधित पशु मालिक पर प्रत्येक पशु के हिसाब से जुर्माना भी लगाएं।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

SAGAR: गैरहाजिर प्राचार्य एवं सहायक शिक्षक को कलेक्टर ने किया सस्पेंड

SAGAR: गैरहाजिर प्राचार्य एवं सहायक शिक्षक को  कलेक्टर ने किया सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  07 जुलाई 2025

सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने गुरुवार को संत रविदास वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय, रामघाट सागर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा चौथी एवं पाँचवी के छात्र-छात्राओं से संवाद किया और विद्यालय के खुलने-बंद होने की जानकारी ली। साथ ही, शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं सहायक शिक्षक मोहन अग्रवाल अनुपस्थित पाए गए एवं सहायक शिक्षक श्री पंकज सिंह निरीक्षण के दौरान विद्यालय पहुँचे, किंतु उनके व्यवहार में नशे की आशंका के चलते कलेक्टर ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


देखने क्लिक करे दमोह : ट्रेक्टर के उड़े परखच्चे : कार की टक्कर में दो हिस्सों में टूटा ट्रेक्टर


कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय, रामघाट सागर के प्रभारी प्राचार्य एवं सहायक शिक्षक मोहन अग्रवाल एवं सहायक शिक्षक पंकज सिंह को कम उपस्थिति लापरवाही बरतने, निर्देशों का पालन न करने एवं अन्य अनियमितताओं पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विगत दिवस कलेक्टर  द्वारा शास. प्रा.शाला रामघाट विकास खण्ड सागर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक (प्रभारी प्रधानाध्यापक) मोहन अग्रवाल अनुपस्थित थे एवं संस्था में पदस्थ सहायक शिक्षक पंकज सिंह के शराब के नशे में होने की आशंका पाई गई। निरीक्षण के दौरान संस्था में मध्यान्ह वितरण में अव्यवस्था पाई गई, संस्था में पाठयपुस्तको का वितरण नहीं होना पाया गया, छात्र/छात्राओं का शैक्षणिक स्तर कमजोर एवं शिक्षकों का संस्था पर कोई नियंत्रण नहीं पाया गया।

देखने क्लिक करे : MP: दो #गर्भवती महिलाओं को सुने: सड़क बनवा दो...एक साल से कह रही है..कुछ गड़बड़ हुआ तो जिम्मेदार कौन?

सहायक शिक्षक (प्रभारी प्रधानाध्यापक) मोहन अग्रवाल एवं सहायक शिक्षक पंकज सिंह का उक्त कृत्य गंभीर कदाचरण, स्वैच्छाचारिता, शिक्षक पद की गरिमा के प्रतिकूल होने के साथ ही म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लघन है, उक्त के संबंध में कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया जिसका प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मोहन अग्रवाल सहायक शिक्षक, शास. प्रा.शाला रामघाट विकास खण्ड सागर एवं सहायक शिक्षक श्री पंकज सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित  कर केसली एवं शाहगढ़ पदस्थ किया गया है। दोनों सहायक शिक्षकों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र

खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र


तीनबत्ती न्यूज : 06 जुलाई ,2025

सागर। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए खुरई के सिविल अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान किया है। पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि पर सिविल अस्पताल के समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के नागरिकों को बधाई दी है।


देखने क्लिक करे : BJP विधायक निर्मला सप्रे का फोन पर बकी गालियां: गौ सेवक ने शिकायती आवेदन दिया थाने में


ज्ञातव्य है कि खुरई के सिविल अस्पताल सहित विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु पूर्व गृहमंत्री एव विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह सतत् प्रयासरत रहे हैं। जिन्होंने खुरई के सिविल अस्पताल को अनेक सुविधाएं और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराये हैं, जो अन्य अस्पतालों में बहुत कम है। श्री भूपेन्द्र सिंह खुरई और मालथौन के प्रवास के दौरान दोनों स्थान के अस्पतालों का आये दिन निरीक्षण करते रहे हैं। जिसके चलते अस्पतालों में बेहतर व्यवस्थाएं और सुविधाएं मिली है। 

यह भी पढ़े SAGAR: मालथौन के सैकड़ों पीड़ित दलित आदिवासी सागर कलेक्ट्रेट पहुंचे: कहा पूर्व जनपद अध्यक्ष गोविंद सिंह को गिरफ्तार करें व उनकी जमीनों से कब्जा छुड़वाएं

ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र के लिए चयनित अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां के मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण करते हुए मरीजों से भी फीडबैक लिया जाता है। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किये जाते है।

यह भी पढ़ेSAGAR: कलेक्टर ने स्कूल और संजीवनी क्लिनिक का किया निरीक्षण: गैर हाजिर दो शिक्षकों को सस्पेंड करने के निर्देश ▪️क्लिनिक से गैरहाजिर डाक्टर को नोटिस

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने खुरई के सिविल अस्पताल के निरीक्षण में 89.22 प्रतिशत अंक देते हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि सागर जिले में एकमात्र खुरई के सिविल अस्पताल को यह उपलब्धि हासिल हुई है। विगत दिनों भोपाल में डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल ने खुरई सिविल अस्पताल के बीएमओं डॉ. रामजी ठाकुर को उक्त प्रमाण-पत्र प्रदान किया इस उपलब्धि पर पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने सिविल अस्पताल के समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के नागरिकों को बधाई दी है।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

आफिस में भी घर जैसा आत्मीय माहौल बनाकर रखते थे प्रदीप पांडे जी : जेडी वर्मा

आफिस में भी घर जैसा आत्मीय माहौल बनाकर रखते थे प्रदीप पांडे जी : जेडी वर्मा


तीनबत्ती न्यूज : 06 जुलाई ,2025

सागर। कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर में सहायक ग्रेड दो के पद पर कार्यरत प्रदीप पाण्डेय के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जेडी डॉ मनीष वर्मा ने कहा कि पाण्डेय जी ने माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के दौरान सत्यापन जैसे कठिन कार्य सहित विभाग में 38 वर्ष तक निष्ठा और ईमानदारी से काम किया। उनकी खूबी यह थी कि वह आफिस में भी घर जैसा आत्मीय माहौल बनाकर रखते थे। समारोह के विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पाठक ने कहा कि पाण्डेय मेरे छोटे भाई जैसे हैं और हमारा सालों पुराना नाता है। वे कभी किसी काम के लिए इंकार नहीं करते। हमेशा आशावादी रवैया उनका रहता है। संचालन करते हुए सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी ने कहा कि अगर पाण्डेय जी शासकीय सेवा में नहीं होते तो शायद एक अच्छे कलाकार होते। खास तौर से फुर्सत में वे मिमिक्री बहुत अच्छी करते हैं। 

देखने क्लिक करे : BJP विधायक निर्मला सप्रे का फोन पर बकी गालियां: गौ सेवक ने शिकायती आवेदन दिया थाने में



इस मौके पर उपसंचालक श्री कुमार व ट्रेज़री आफिस से आए अनिल पांडेय ने भी विचार रखे। कार्यालय की ओर से सहायक संचालक मनीषा एलेकजेंडर, दीपक ज्योतिषी, तृतीय वर्ग‌ शासकीय कर्मचारी संघ की अध्यक्ष श्रीमती गांधाली कदम सहित समस्त ‌स्टाफ ने पुष्पहार पहना कर स्वागत किया। जेडी डॉ वर्मा ने तिलक व पुष्पहार से स्वागत कर स्टाफ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर परिवार से पत्नी  कुमुद पाण्डेय, अनुज वधू क्षमा पाण्डेय, पुत्र विकल्प पाण्डेय, पुत्री दामाद विप्लवी नीतेश, वैष्णवी अनिल, भतीजे कार्तिक पाण्डेय, भांजी शालिनी पांडे सहित परिजन और विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive