Editor: Vinod Arya | 94244 37885

न दिन बड़ा और न रात छोटी होगी 28 सितम्बर को जानिये आपके शहर मे कब होगा दिन और कब होगी रात ▪️सारिका घारू

 न दिन बड़ा और न रात छोटी  होगी 28 सितम्बर को

▪️जानिये आपके शहर मे कब होगा दिन और कब होगी रात

▪️सारिका घारू 



तीनबत्ती न्यूज : 27 सितंबर, 2025

नवरात्रि की आज (28 सितंबर) की रात्रि और दिवस मे मुकाबला बराबरी पर होने जा रहा है ।सूर्योदय से लेकर सूर्यास्‍त तक जितनी देर घड़ी का कांटा आगे चलेगा लगभग उतना ही समय सूर्यास्‍त से अगले सूर्योदय तक का रहने जा रहा है । इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया‍ कि साल में सिर्फ दो बार होने वाली यह घटना खगोलविज्ञान में  इक्‍वीलक्‍स कहलाती हे और इसका संबध पृथ्‍वी के अपने अक्ष पर झुके हुये सूर्य की परिक्रमा करते रहने से है ।


सारिका ने कहा कि अनेक सालों से सोशलमीडिया में 23 सितम्‍बर को दिन और रात पूरी तरह बराबर होने के बारे में प्रचारित किया जाता है जो कि सही तथ्‍य नहीं है । 23 सितम्‍बर की घटना में सूर्य  भूमघ्‍यरेखा के ठीक उपर पहुंचता है और इस दिन सूर्य ठीक पूर्व से उदित होता है ,इसे इक्‍वीनॉक्‍स कहा जाता है । उस दिन मध्‍यप्रदेश के नगरों में दिन और रात की अवधि में लगभग 400 से अधिक सेकंड का अंतर रहता है , इतने बड़े अंतर को बराबर कैसे मान सकते हैं ।


सारिका ने बताया कि मध्‍यप्रदेश के नगरों में 23 सितंबर की इक्‍वीनॉक्‍स की घटना के लगभग 6 वे दिन इक्‍वीलक्‍स की घटना होती है । राजस्‍थान तथा उत्‍तर भारत में यह घटना एक दिन पहले 27 सितंबर को होती है ।तो महसूस कीजिये आज दिवस और रात्रि की बराबरी को अपने आसपास ।


                                                         जानिये आपके शहर मे कब होगा दिन और कब होगी रात  -


भोपाल  में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 11 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 10  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 40 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 20 सेकंड का अंतर होगा ।

नर्मदापुरम में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9  मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 9  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 49 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 11 सेकंड का अंतर होगा ।

उज्‍जैन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 17  मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 17  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 19 सेकंड का अंतर होगा ।


 बड़वानी  में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 20  मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 20  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे 01 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 01 सेकंड का अंतर होगा ।

रायसेन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9  मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 9  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 39 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 21 सेकंड का अंतर होगा ।

दमोह में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 01 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 01 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 20 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 40  सेकंड का अंतर होगा ।

सागर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 05 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 05 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 30 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 30  सेकंड का अंतर होगा ।

सीहोर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 12 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 11 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 19  सेकंड का अंतर होगा ।


बैतूल  में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 08 मिनिट पर  होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 08 मि‍निट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे और 04  सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 04 सेकंड का अंतर होगा ।

छिंदवाड़ा  में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 4 मिनिट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 4  मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे और 02 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 02 सेकंड का अंतर होगा ।  -


                                                                                     

Share:

SAGAR: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे पुलिस में भर्ती होने वाले आरोपी को सजा : आवेदक ओबीसी था, बनवाया अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र

SAGAR: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे पुलिस में भर्ती होने वाले आरोपी को सजा : आवेदक ओबीसी था, बनवाया अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र



तीनबत्ती न्यूज : 27 सितंबर, 2025

सागर । फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में आरोपी सुमित गड़रिया को भादवि की धारा- 420 के तहत 03 वर्श का सश्रम कारावास एवं 02 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) प्रशांत सक्सेना जिला-सागर की अदालत ने दंडित किया ।  मामले की पैरवी लोक अभियोजन दीपक भंडारी  ने की। 

पुलिस भर्ती में लगाया फर्जी प्रमाणपत्र

घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 26.05.2018 को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (चयन/भर्ती) पुलिस मुख्यालय भोपाल से कार्यालय कमांडेंट दसवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल सागर को पत्र क्रमांक पु.मु. /2/चयन/स-3/1032-ए/18 प्राप्त हुआ। जिसमे शिकायतकर्ता जी.एस.बघेल की ओर से पुलिस मुख्यालय को प्रेषित पत्र प्राप्त हुआ तथा कमांडेंट दसवीं वाहिनी को बिन्दुबार जांच कर प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देशित किया गया। वस्तुतः वर्ष 2017 में विशेष सशस्त्र बल में आरक्षक की भर्ती हेतु अभियुक्त सुमित कुमार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। दिनांक 10.11.2017 को उज्जैन से शारीरिक प्रवीणता का परीक्षण होने में उत्तीर्ण होने के उपरांत उसके रोल नंबर 23561338 के आधार पर उसका चयन किया गया तथा उसे दसवीं वाहिनी सागर इकाई आवंटित की गई। मेडीकल परीक्षण उपरांत वह वापस अपने घर चला गया। इसी तारतम्य में किसी शिकायतकर्ता जी.एस.बघेल ने पुलिस मुख्यालय भोपाल में अभियुक्त सुमित कुमार की शिकायत प्रेषित की। जिस पर कमांडेंट आर.आर.एस. परिहार के द्वारा दिनांक 31.05.2018 को दसवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल सागर में पदस्थ सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त पत्र तथा शिकायत बिन्दुवार जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में पत्र लेख किया गया। जांच के अनुक्रमं अभियुक्त सुमित कुमार के कथन लेखबद्ध किये गए। जिसने यह बताया कि उसका जाति प्रमाणपत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील भि ंड जिला भिंड के प्रकरण क्र. 8810/बी-121/जाति प्रमाण पत्र क्रमांक आर.एस./420/0101/7802/2017 दिनांक 06.07.2017 के आधार पर जारी हुआ है, जो सही है। अभियुक्त के अनुसार वह भिंड जिले में अपने चाचा आन ंद पिता बलवान सिंह के साथ नयापुरा जामना रोड भिंड में जन्म से निवासरत है तथा वह अनुसूचित जाति जाटव में आता है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि उक्त सुमित कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी नगलामनी थाना बसरेहर तह. इटावा का रहने वाला होकर जाति से गड़रिया है, जो वहां ओबीसी कोटे में आती है।

 जांच में सुमित कुमार के पिता श्याम सिंह के कथन लेखबद्ध किये गए जिन्हो ंने बताया कि अभियुक्त सुमित कुमार उसका पुत्र है, जिसकी उम्र 24 वर्ष है, उसके दो अन्य पुत्र रजनीश कुमार आई.टी.बी तथा अमित कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है। वह गड़रिया ओबीसी जाति का है। उसके पिता मेवाराम पाल तथा उसके पितामह काशीराम पाल नगलामनी इटावा के ही रहने वाले थे। जांच में सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते ने यह पाया कि अभियुक्त सुमित कुमार ने भिण्ड जिल े के जमना रोड का फर्जी पता लगाकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है तथा उसने अनुसूचित जाति के आधार पर विशेष सशस्त्र बल में आरक्षक जी.डी. के पद पर चयन प्राप्त किया है, जबकि वह पिछड़ा वर्ग में आता है। उसने अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड के कार्यालय से कूट रचित निवास तथा जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है तथा सत्य जानकारी को छिपाकर पूर्व नियोजित तरीके से कूटरचना कर छिपाया है। जांचकर्ता अधिकारी इंद्रसिंह परस्ते ने तदाशय का प्रतिवेदन कमांडेंट दसवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल सागर को प्रेषित किया तथा कमांडेंट के द्वारा संकलित किये गए दस्तावेज, कथन की प्रति दिनांक 16.07.2018 को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (चयन/भर्ती) पुलिस मुख्यालय सागर का े प्रेषित किया गया। दिनांक 15.11.2018 को इंद्रसिंह परस्ते के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कमांडे ंट के द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर को पत्र क्रमांक 10वी ं/बटा./वि.सबल/स्टेनो/ए/2413-ए/18 दिनांक 15.11.2018 प्रेषित कर जांच प्रतिवेदन भी प्रेषित किया तथा अभियुक्त सुमित कुमार के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच करने का अनुरोध किया। 

पुलिस अधीक्षक सागर को प्रेषित उक्त पत्र के आधार पर थाना मकरोनिया में दिना ंक 09.02.2019 को अपराध क्र0 66/19 अंतर्गत धारा 420 भादवि अभियुक्त सुमित कुमार गड़रिया के विरूद्ध दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते सें उनके द्वारा की गई जांच का प्रतिवेदन तथा प्राप्त किये गए दस्तावेज प्राप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया, घटना स्थल कार्यालय एस.ए.एफ सागर जहां अभियुक्त ने कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत किये थे, का निरीक्षण कर नक्शा मौका तैयार किया। सहायक सेनानी इंद्रसिंह परस्ते, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी के कथन उनके बताए अनुसार लेख किये। अनुसंधान के दौरान थाना मकरोनिया के पुलिस प्राधिकारी के द्वारा तथा दसवीं बटालियन में प्रस्तुत किये गए जांच प्रतिवेदन में जांच कार्यवाही में सहयोग करने वाले  जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी ने अभियुक्त के भिण्ड जिले में दिए गए पते के मकान मालिक ललिता गोयल, उसके पति आनंद गोयल के कथन लेखबद्ध कये, जिन्होंने बताया कि वह वार्ड क्र. 24 नयापुरा भिंड की पार्षद है, उसके वार्ड में आनंद कुमार जाटव कई वर्षां से रह रहा है, सुमित कुमार नामक व्यक्ति आनंद जाटव का कोई रिश्तेदार नहीं है। तब अनुसंधान अधिकारी ने थाना भिंड देहात के आरक्षक फूल सिंह तथा संदीप सिंह रजावत के कथन उनके बताए अनुसार लेख किये थे, जिन्हो ंने व्यक्त किया कि दसवी ं वाहिनी के सहायक उपनिरीक्षक उमेश तिवारी जांच हेतु थाना भिंड देहात आए थे, जिन्हो ंनें आन ंद सिंह की पत्नि से पूछताछ की थी। जिन्होंने यह बताया था कि अभियुक्त सुमित कुमार उसके यहां 4-5 माह ही किराये से रहा था। अनुसंधान के अनुक्रम में अभियुक्त के पिता श्याम सिंह, गांववासी स्वत ंत्र चौधरी के कथन उनके बताए अनुसार लेख किये थे। दिनांक 01.10.2020 को अभियुक्त सुमित कुमार को अभिरक्षा में ल ेकर उसके मेमोरेण्डम अंतर्गत धारा 27 साक्ष्य विधान के आधार पर उसका इटावा तहसील से जारी निवास प्रमाणपत्र तथा आधारकार्ड आदि प्रस्तुत करने पर जप्त कर जप्ती पंचनामा तथा उसे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया। पुलिस भर्ती में उपयोग किये गए प्रपत्रों को कमांडेंट दसवीं वाहिनी थाना मकरोनिया को प्रेषित किया गया। विव ेचना उपरांत अभियुक्त सुमित कुमार के द्वारा ग्राम नगलामनी थाना बसरेहर जिला इटावा का निवासी होकर जाति से गड़रिया होकर अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य होते हुए भिंण्ड जिले में अपना निवास बताते हुए स्वय ं को जाटव अनुसूचित जाति का सदस्य बताते हुए, अनुविभागीय आधिकारी भिण्ड से जाटव जाति का जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर आरक्षक की परीक्षा में उपयोग कर चयन प्राप्त किया। तब अन्य विवेचना उपरांत अभियोग पत्र दिनांक 27.11.2020 न्यायिक मजिस्ट्रेट सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उपार्पण पर दिनांक 22.12. 2020 को सत्र न्यायाधीश तथा दिनाक 08.01.2021 को प्रकरण अंतरण पर इस न्यायालय को प्राप्त हुआ। जहॉ विचारण उपरांत अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) श्रीमान प्रशांत सक्सेना जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया। 

  

Share:

SAGAR: मेडिकल स्‍टोर्स का निरीक्षण जारी : कमियां मिलने पर नोटिस

SAGAR: मेडिकल स्‍टोर्स का निरीक्षण  जारी : कमियां मिलने पर नोटिस



तीनबत्ती न्यूज:  26 सितम्बर 2025
सागर
: नशीली दवाओं के विक्रय को रोकने कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर गठित दल जिसमे औषधि निरीक्षक, नायब तहसीलदार, पटवारी संम्मिलित है, के द्वारा की जा रही मेडिकल स्‍टोर्स की जांच की जा रही है। दल द्वारा सागर जिले में नशे के रूप में दुरूपयोग होने वाली दवाइयों के क्रय-विक्रय को रोकने के उद्देश्‍य से कलेक्टर के नेतृत्व में दल के द्वारा जिले की मेडिकल स्‍टोर्स की जांच कर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में लगातार आज देवरी के मेडिकल स्टोर का निरिक्षण जाँच दल द्वारा किया गया। 

इनका हुआ निरीक्षण

निरिक्षण के दौरान लख्मीचंद खूबचंद मेडिकल पर दवाओं के बिक्री बिल मौके पर प्रस्तुत नहीं किये गए नारकोटिक्स दवाओं के खरीदी बिक्री बिल 3 दिन मे प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। सागर मेडिकल, अशोक मेडिकल, बृजनाथ मेडिकल, देवरी से दवाओं के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। गोरझामर के अंशुल मेडिकल एवं अशोक मेडिकल का भी निरक्षण किया निरक्षण के दौरान एक्सपायरी दवाई पायी गयी जिसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। जबाब संतुष्टिपूर्ण न होने पर मेडिकल स्टोर्स पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
Share:

भ्रामक रिपोर्टिंग से मंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने पर हाईकोर्ट गंभीर ▪️मंत्री गोविंद राजपूत के आवेदन पर 9 अक्टूबर तय की सुनवाई

भ्रामक रिपोर्टिंग से मंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने पर हाईकोर्ट गंभीर

▪️मंत्री गोविंद राजपूत के आवेदन पर 9 अक्टूबर तय की सुनवाई



तीनबत्ती न्यूज: 26 सितम्बर,2025

सागर/जबलपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने माननीय उच्च न्यायालय में एक आवेदन प्रस्तुत कर माननीय उच्च न्यायालय की कार्यवाही को कुछ समाचार पत्रों एवं एक यूट्यूब चैनल द्वारा गलत ढंग से प्रकाशित और प्रसारित करते हुए उनकी सियासी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले भ्रामक समाचारों के विरुद्ध अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए उचित निर्देश जारी किये जाने का अनुरोध किया है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सर्राफ की खंडपीठ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आवेदन पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मामले में अगली सुनवाई की तारीख 9 अक्टूबर 2025 निर्धारित की है।

दरअसल, मंत्री राजपूत के विरुद्ध विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। इस मामले में 25 सितंबर एक सामान्य सुनवाई  हुई। मंत्री ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत के संज्ञान में यह बात रखी कि सुनवाई की कार्यवाही को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया तथा पारित आदेश से विपरीत समाचार प्रकाशित-प्रसारित किए गए, जिससे उनकी छवि को धक्का लगा है।

गौरतलब है कि सागर निवासी एक याचिकाकर्ता ने मंत्री श्री राजपूत के परिवार से जुड़ी शैक्षणिक संस्था की संपत्तियों का उल्लेख शपथ पत्र में निजी संपत्ति के रूप में नहीं करने एवं  विक्रय पत्रों से पृथक राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज खसरा नंबरों के आधार पर इन संपत्तियों को छिपाने और आशिक परिवर्तनों को नहीं दर्शित करने को लेकर मंत्री राजपूत सहित भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त के विरुद्ध याचिका प्रस्तुत की है। हालांकि, न्यायालय द्वारा अब तक इस संबंध में किसी भी पक्ष को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।

मंत्री राजपूत ने भ्रामक रिपोर्टिंग पर कड़ा एतराज जताते हुए अदालत से उचित निर्देश जारी करने की मांग की है। अब पूरे मामले की सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।

Share:

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली, एवं हस्ताक्षर अभियान किया ग्रामीण कांग्रेस नें ▪️राहतगढ़ के चौक पर पुष्पवर्षा क़र भूपेंद्र मुहासा का स्वागत हुआ

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली, एवं हस्ताक्षर अभियान किया ग्रामीण कांग्रेस नें 

▪️राहतगढ़ के चौक पर पुष्पवर्षा क़र भूपेंद्र मुहासा का स्वागत हुआ


तीनबत्ती न्यूज: 26 सितम्बर,2025

सागर: जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा और कांग्रेस नेता नीरज शर्मा के नेतृत्व में राहतगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलाया गया और हस्ताक्षर कराए गए। इस मौके पर एक सभा भी आयोजित की गई। 

विधानसभा स्तरीय बैठक 

संगठन की बैठक कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के निवास के पास जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुहासा नें संगठन की मजबूती की बात कहीं। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है, सारे कार्यकर्त्ता एकजुटता सें संगठन को ताकत दें।कार्यकर्ताओ के लिए शीघ्र ही प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन किया जाएगा, जिससे अच्छे एवं वैचारिक रूप सें मजबूत  कार्यकर्त्ता बनेगे। बैठक को प्रत्याशी रहे पं नीरज शर्मा नें सम्बोधित करते हुए कहा कि में सुरखी के कार्यकर्ताओ का ऋणी हूँ, आपके सुख दुःख और संघर्ष में सदैव साथ रहूँगा।  सहप्रभारी मनोज कपूर एवं स्थानीय नेताओं नें भी बैठक में अपनी बात रखी।संचालन नगर पालिका अध्यक्ष गोलू राय नें किया।

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली निकाली 

बैठक के पश्चात् विशाल रैली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में कांग्रेस जन हाथो में वोट चोर गद्दी छोड़ की तख्तीया लेकर चल रहे थे, रैली का आरम्भ नीरज शर्मा के निवास सें आरम्भ हुआ, वोट चोर रैली झण्डा चौक पहुंची जहाँ युवा नेता रईस कुरैशी के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्त्ताओ नें अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा का नागरिक अभिनन्दन किया, रैली नें झंडा चौक पर एवं विशाल जनसभा का रूप ले लिया।

 जन सभा आयोजित हुई

सभा को सम्बोधित करते  जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहा कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी वोट चोरी पर पूरे देश को जागरूक कर रहे है, हस्ताक्षर अभियान के माध्यम सें राहुल गाँधी की बात का समर्थन करें। सुरखी में हम आने वाला चुनाव 50000 वोट से जीतेंगे। लेकिन उसके पहले हमें अपने भीतर के जयचंदों की पहचान करना है।यह जिम्मेदारी कांग्रेस के एक एक कार्यकर्त्ता की है।सुरखी का चुनाव वोट चोरी का बड़ा उदाहरण है । नीरज शर्मा के साथ में पूरी ताकत के साथ खड़ा हूँ।  सभा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे  नीरज शर्मा नें कहा कि मुझे चुनाव कैसे हराया गया यह क्षेत्र की जनता भली भाती जानती है। पर में हारने के बाद भी घर नहीँ बैठा, आप लोगो के सुख दुःख में हमेशा शामिल रहा। विधायक भले ही न बना हूँ, पर संघर्ष में आपके साथ खड़ा हूँ। और खड़ा रहूँगा।

ये रहे शामिल

प्रमुख लोगो में  प्रहलाद पटेल, निरंजन मामा, प्रभु मिश्रा, बंटी चौबे, डॉक्टर वीरेंद्र लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष गोलू राय, बृजेश सिंह ठाकुर, लाल मियां भाई, फहीम कुरेशी,गोलू चौबे,  प्रणव राजपूत,मनोज पवार,नसीम कुरैशी, नंदकिशोर भारती, सलीम पार्षद, अनिल ताम्रकार, रुस्तम साह पार्षद, राजू अहिरवार, युसूफ राजू, पटेल, मुन्नालाल अहिरवार, मुफफा कुरैशी, रईस कुरेशी, शादाब मंसूरी, विनोद मुहासा, शोएब कुरैशी, अबू हुरेरा सागर से नीलोफर चमन अंसारी पार्षद, रिचा सिंह पार्षद,वसीम पार्षद, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, नूरुल पठान, सहित हजारों की संख्या में लोगो नें सभा एवं हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने दी।

Share:

आयकर की राशि डकार गए राहतगढ़ बीईओ : समग्र शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग

आयकर की राशि डकार गए राहतगढ़ बीईओ : समग्र शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग


तीनबत्ती न्यूज: 26 सितम्बर, 2025

सागर। राहतगढ़ ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षकों के फरवरी माह से विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आयकर की तीसरी किश्त की कटौती तो कर ली गई लेकिन यह राशि आयकर विभाग में जमा नहीं किए जाने से शिक्षक डिफाल्टर हो गये हैं और उन्हें नोटिस मिल रहे हैं। वही बीईओ एनके तंतुवाय भ्रामक बयान देकर शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं। इस संबंध में समग्र शिक्षक संघ  ने संभागायुक्त एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह आयकर की राशि काटी जाती है और इसे आयकर में जमा करने का दायित्व संबंधित ब्लॉक के बीईओ का होता है। सागर जिले के सभी ब्लॉकों के बीईओ द्वारा  शिक्षकों की आयकर कटौती की राशि जमा कर दी गई, लेकिन राहतगढ़ बीईओ एनके तंतुवाय ने सीए के साथ मिलकर कमीशनबाजी के चक्कर में सैकड़ों शिक्षकों की राशि आयकर विभाग में जमा ही नहीं की। लगभग छह माह पूर्व फरवरी में आयकर की राशि करवा चुके शिक्षकों ने ई फाइलिंग करवाई तो पता चला कि राशि आयकर विभाग में जमा ही नहीं की गई। अब शिक्षकों को ई फाइलिंग न कर पाने के कारण आयकर विभाग से नोटिस मिल रहे हैं।

 बीईओ तंतवाय कर रहे गुमराह:

शिक्षकों का कहना है कि आयकर जमा करने की  जिम्मेदारी बीईओ की होती है लेकिन जब से राहतगढ़ का प्रभार एन के तंतुवाय को मिला है तब से हर वर्ष आयकर  ई फाइलिंग करने में दिक्कत आती है। बीईओ और सीए की सांठगांठ से कमीशन बाजी की जा रही है। शिक्षकों ने बताया कि बीईओ ने न ही संकुल और न ही शिक्षकों को कभी निर्देश दिए कि वह स्वयं सीए के पास जाकर ई फाइलिंग करवाए। वहीं सिर्फ राहतगढ़ ब्लाक के बीईओ कह रहे हैं कि शिक्षकों को स्वयं सीए के पास जाकर आडिट कराना था। यह हास्यास्पद नियम सिर्फ राहतगढ़ ब्लाक में ही लागू है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई थी लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।


सैकड़ों शिक्षक रिटर्न भरने से वंचित:

एन.के तंतुवाय की   मनमानी के चलते शिक्षक उमा शुक्ला, मंजूलता राय, हेमलता पचौरिया, सरिता ताम्रकार, सपना जैन, सरिता गुप्ता, सबीहा सुल्तान, उदय पवार, सूरज सौर, बबीता दुबे, पुरुषोत्तम रिछारिया, सरिता यादव, तारिक खान, माधुरी जैन,महेश अहिरवार, महेंद्र सिंह ठाकुर, हरिओम पाठक, नवनीता विनोदे, वर्षा चौरसिया, रामदीन अहिरवार, संतोष अहिरवार, महेंद्र गौतम, सुषमा जैन, विनोद जैन  के अलावा राहतगढ़, मैहर, झिला जरुआखेड़ा, पीपरा एवं सिहोरा संकुल के सैकड़ों शिक्षक हैं जो बीईओ की मनमानी के कारण ई रिटर्न फाइल नहीं कर सके हैं। समग्र शिक्षक संघ ने कलेक्टर एवं संभागायुक्त से बीईओ एन.के तंतवाय पर कार्रवाई की मांग की है।

बीईओ का कहना:

राहतगढ़ बीईओ एन.के तंतुवाय का कहना है कि मैंने संकुलों के लिए आयकर जमा कराने के लिए मौखिक कहा था। जिम्मेदारी किसकी, के सवाल को वह टाल गए और कहा कि स्टाफ कम है इसलिए राशि जमा नहीं कर सके।

Share:

SAGAR: रहली की कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत : SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक

SAGAR: रहली की  कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत : SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक


तीनबत्ती न्यूज: 26 सितंबर,2025

सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत बलेह पुलिस चौकी क्षेत्र से निकली कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच मे ले लिया है। ये नवयुवक दोस्तो के साथ नहाने गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी। गांववासियों की मदद से शव निकाले गए। इस हादसे पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दुख व्यक्त किया है। घटनास्थल पर अभिषेक भार्गव पहुंचे। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

रहली की कोपरा नदी में डूबने से तीन युवकों की दुखद मौत



यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री डा यादव ने खेला शतरंज : मिशन शतरंज की शुरुआत की

नहाने गए थे युवक


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजौरा निवासी तीन युवक शुभम विश्वकर्मा, शिवम कुर्मी और राम राजा बुंदेला बासीपुरा स्थित कोपरा नदी के चकराघाट पर नहाने के लिए आये थे कि पानी के बहाव मे आने से तीनो युवक पानी मे डूब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी से तीनो युवको के शव बरामद किए गए और पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जहा से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिए गए है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फेल गई।

यह भी पढ़ेSAGAR: राजस्व की समीक्षा बैठकों में गैरहाजिर रहने वाला पटवारी सस्पेंड



समय पर नहीं पहुंची SDRF 

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि समय पर sdrf की टीम नहीं पहुंच सकी ।स्थानीय लोगों ने मदद की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ग्राम बादीपुरा के पास कोपरा नदी में दुखद घटना घटित हुई, जिसमें गुंजौरा निवासी तीन नवयुवकों  शिवम पिता श्री सेवा (उम्र 17 वर्ष), रामराजा पिता श्री वीरेंद्र बुंदेला (उम्र 17 वर्ष), शिवम पिता श्री जगन्नाथ विश्वकर्मा (उम्र 18 वर्ष) की डूबने से असमय मृत्यु हो गई।दुर्भाग्यवश SDRF दल समय पर नहीं पहुँच पाया, लेकिन हमारे ग्रामवासियों के सहयोग से तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना प्राप्त होते ही दीपू (अभिषेक भार्गव) तुरंत मौके पर पहुँचे और एम्बुलेंस सहित आवश्यक व्यवस्थाएँ कीं।

यह भी पढ़ेसागर महापौर संगीता तिवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की

उन्होंने लिखा कि होनी को कोई टाल नहीं सकता, लेकिन इस कठिन और दुःखद घड़ी में किसी का सहारा बनना अपने आप में बड़ी बात है।  ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

सागर की श्रद्धांजलि योजना प्रदेश के लिए मॉडल बनेगी : आप और आगे बढ़े सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री डॉ यादव

सागर की श्रद्धांजलि योजना प्रदेश के लिए मॉडल बनेगी : आप और आगे बढ़े सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री डॉ यादव


तीनबत्ती न्यूज:  25 सितम्बर 2025

सागर; सागर जिले में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए कलेक्टर  संदीप जी आर के द्वारा शुरू की गई श्रद्धांजलि योजना संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए मॉडल बनेगी एवं आप सभी और आगे बढ़े इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी है। उक्त विचार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत 100 से अधिक लाभान्वित ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए सागर में व्यक्त किए। 


इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद सागर श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर में कहा कि सागर कलेक्टर के द्वारा श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से सभी विभागों में 100 से अधिक अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। यह योजना न केवल सागर के लिए बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए मॉडल बनेगी और इसी योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के द्वारा कम समय में सभी दस्तावेजों की जांच करने के उपरांत जो पीड़ित व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति इतनी बड़ी संख्या में प्रदान की गई है सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस अनुकंपा नियुक्ति से और आगे बढ़ें सरकार आपके एवं आपके परिवार के लिए हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार का कोई जाता है तो जिसके परिवार पर पहाड़ टूटता है इस दुख को वही परिवार समझ सकता है। आज सागर में प. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर जो इतना महत्वपूर्ण कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने पूरे हुए। 


कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल पश्चात से ही उन्होंने 1 वर्ष में 100 अनुकंपा नियुक्ति श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से कम समय में दी है और हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया है इस कार्य से संबंधित परिवार को एक संबल प्रदान हुआ है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कलेक्टर को निर्देश दिए की इस प्रकार के कार्य आगे लगातार जारी रखें और लाभान्वित करते रहे।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive