Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने वाले 17 बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस : दो दिन में 29 अधिकारियों को नोटिस

एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने वाले 17 बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस : दो दिन में 29 अधिकारियों को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज :  07  नवम्बर 2025
सागर
: मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर  संदीप जी आर के मार्गदर्शन में वर्तमान में निर्वाचक नामावली का गहन पुनरीक्षण, 2003 के डाटा एवं वर्ष 2025 की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के विवरण की मैपिग बी.एल.ओ के ऐप के माध्यम से की जा रही है।
कलेक्टर के निर्देश के बाबजूद जिले में कुछ बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने के कारण एसआईआर सर्वे मे प्रगति कम पाई गई है। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वि.क्षे.042 बण्डा श्री रवीश श्रीवास्तव के द्वारा बण्डा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे 17  बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है एवं जबाव न देने पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है।
है।

इन बीएलओ को दिए गए कारण बताओं नोटिस

श्री हीरेन्द्र सिंह सचिव 13-पिडरूआ
श्री कमल सिंह गौंड शिक्षक 20-रोडा
श्री रामरक्षपाल यादव रोजगार सहायक 40-बिल्हनी
श्री विनोद अहिरवार शिक्षक 42-राखसी
श्री मदन मोहन पटैल शिक्षक 77-चंदौख
श्री रमाकांत गौतम शिक्षक 88-बेरखेरी
श्री रामकुमार नांगवशी शिक्षक 95-भडराना
श्री हनमत सिंह रोजगार सहायक 98-झागरी
श्री प्रदीप अहिरवार शिक्षक 139-बण्डा
श्री अशोक विश्वकर्मा शिक्षक 144-बण्डा
श्री बंसत कुमार रैकवार वि.कर्म. 147-बण्डा
श्री गोविंद सिंह ठाकुर शिक्षक 148-बण्डा
श्री महेन्द्र कुमार जाटव शिक्षक 149-बण्डा
श्री सुनील प्रजापति शिक्षक 154-बण्डा
श्री नीरज रैकवार वि.कर्म. 158-बण्डा
श्री दिनेश रैकवार वि.कर्म. 159-बण्डा
श्रीमती किरन जाटव रोजगार सहायक 75-गडर

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

   
Share:

युवा कांग्रेस के चुनाव : संदीप चौधरी जिला अध्यक्ष ग्रामीण निर्वाचित: कांग्रेसजनों ने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,संदीप चौधरी व नव नियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

युवा कांग्रेस के चुनाव : संदीप चौधरी जिला अध्यक्ष ग्रामीण निर्वाचित: कांग्रेसजनों ने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,संदीप चौधरी व नव नियुक्त पदाधिकारियों का किया  स्वागत


तीनबत्ती न्यूज: 06 नवंबर ,2025

सागर :  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने तथा युवा कांग्रेस संगठन के संपन्न हुए चुनाव में संदीप चौधरी के जिला अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने तथा युवा कांग्रेस नरयावली विधानसभा अध्यक्ष के पद पर रोहित वर्मा, नरयावली ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सोनी सागर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राहुल कुशवाहा मकरोनिया ब्लॉक अध्यक्ष साहित्य पांडे और सदर कैंट ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर समीर मकरानी के निर्वाचित होने पर कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त किया है। 


वहीं सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों ने मकरोनिया चौराहे स्थित डॉ.सर हरि सिंह गौर,वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी और भगवानगंज स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने जमकर आतिशबाजी कर ढ़ोल धमाकों के साथ पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, संदीप चौधरी रोहित वर्मा आनंद सोनी राहुल कुशवाहा साहित्य पाण्डेय, समीर मकरानी का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का तथा युवा कांग्रेस के चुनाव में सहयोगी साथियों व जिलें के सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया।

ये रहे शामिल

 लइस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,ब्लॉक कांग्रेस सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,देवेन्द्र कुर्मी, आशीष ज्योतिषी, पुष्पेन्द्र सिंह, अभिषेक गौर,शैलेन्द्र तोमर, मोतीलाल पटैल,आर आर पारासर,मनोहर पारासर,अमर सिंह ठाकुर,रवि उमाहिया, पुरुषोत्तम शिल्पी,राजा बुन्देला,आई एम खान, हर्षवर्धन कुर्मी, कुंदन जाट,राहुल राजपूत, यूनुस खान, सुरेन्द्र करोसिया, पवन यादव,अफजल खान, दिलीप यादव, राजेश श्रीवास,पंचम लाल,वीरेन्द्र चौधरी,गुलाब अहिरवार,दीपेन्द्र राजपूत, राम सेवक अहिरवार,जीवन लाल,मनीष सोनी,सलीम चाचा,सुनील चौधरी, हरप्रसाद पटैल, सरफराज पठान,मोहन अहिरवार,कदम सिंह,अजय बमदेले, खिलान सिंह,गुड्डू रेकवार,राजपाल सिंह,कल्याण सिंह, सुखलाल अहिरवार, शान पठान,रामसेवक अहिरवार, अनिल जाटव, परमसुख कुर्मी, सुनील प्रजापति,गोकुल प्रसाद, धनीराम अहिरवार,एडवोकेट रामकुमार अहिरवार, महेंद्र अहिरवार,अमित नायक,अभिषेक चौबे,रामनाथ अहिरवार, धर्मेंद्र अहिरवार, दुर्गेश कुमार, प्रमोद मिश्रा,गंगाराम केमिया, सलीम खान,शिवराम अहिरवार,महेंद्र पटेल,राकेश अहिरवार,रामदास चौधरी, ऋषभ राय,जगदीश रैकवार,धन सिंह दादा,राज कुमार,मन्नू लाल,प्रीतम अहिरवार, केशव अहिरवार,राजेंद्र अहिरवार,हल्ले आदिवासी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Share:

महापौर ने की जलप्रदाय विभाग की समीक्षा : पेयजल सप्लाई के समय की जानकारी नागरिकों को देने: एक सप्ताह के अंदर शहर के लीकेज सुधारने के दिए निर्देश

महापौर ने की जलप्रदाय विभाग की समीक्षा : पेयजल सप्लाई के समय की जानकारी नागरिकों को देने: एक सप्ताह के अंदर शहर के लीकेज सुधारने के  दिए निर्देश 

तीनबत्ती न्यूज: 06 नवंबर, 2025

सागर;  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने एम आई सी सदस्यों के साथ जलप्रदाय शाखा के अंतर्गत पेयजल सप्लायी की समीक्षा बैठक ली। बैठक में  महापौर ने कहा कि जलप्रदाय शाखा द्वारा पेयजल सप्लायी के लिये जो टाईम टेबिल बनाया गया है उसकी जानकारी सभी पार्षदों एवं नागरिकों का दी जाये। जिन वार्डो में पाईप लाईनों में लीकेज होनेे के कारण पेयजल सप्लायी के समय पानी का अपव्यय हो रहा है और पानी बहने के कारण गंदगी फैल रही है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर लीकेज सुधारने का कार्य पूर्ण करें। महापौर ने कहा कि पूर्व की बैठक में निर्देश दिये गये थे कि जिन स्थानों पर डबल पाईप लाईन से सप्लायी की जा रही है उन्हें तत्काल बंद किया जाय अभी कुछ पाईप लाइनें ऐसी है जहाॅ डबल पाईप लाईनों से सप्लायी की जा रही है ऐसी पाईप लाईनों को तत्काल बंद करने की कार्यवाही करें जिससे पानी का अपव्यय न हो। महापौर ने कहा कि बाघराज वार्ड स्थित लाल पहाडी के पास एवं देसाई रेसीडेंसी के पास बड़ा लीकेज होने से पानी का अपव्यय हो रहा है जिस कारण नागरिकगण परेशान हो रहे है अतः शीघ्र ही दोनों लीकेज को सुधारा जाय। इसी प्रकार इतवारी पानी की टंकी के पास नल कनेक्शनों में लीकेज होने के कारण पानी का अपव्यय हो रहा है इसकी तत्काल जांच करें और लीकेज वाले कनेक्शनों को तत्काल विच्छेद करने की कार्यवाही करें। 

टंकियों का ओवरफ्लो रोके

महापौर ने कहा कि मेरे पास शिकायत आ रही है कि पानी की टंकिया ओव्हर फ्लो होने के कारण बड़ी मात्रा में पानी का अपव्यय हो रहा है अतः जलप्रदाय शाखा के कर्मचारी टंकिया भरते समय यह ध्यान रखें कि टंकिया ओव्हर फ्लो न हो जिससे पानी का अपव्यय न हो सकें।

बैठक में टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनके द्वारा जितने भी नल कनेक्शन किये गये है उनका डाटा 15 दिवस के अंदर दे दिया जायेगा जिसे ई-नगर पालिका पोर्टल पर दर्ज कर बिल वितरण किये जायेंगे। महापौर ने कहा कि यदि उपभोक्ताओं को पुराने एवं नये नल कनेक्शनों के अगर 2 बिल प्राप्त होते है तो उनकी सुविधा को देखते हुये बिल सुधार हेतु जनसुविधा केन्द्र नवीन भवन नगर निगम कार्यालय में व्यवस्था की जावे जिससे नागरिकों के बिलों का निराकरण किया जा सकें।  

बैठक एम.आई.सी.सदस्य श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री राजकुमार पटैल, पार्षद प्रतिनिधि श्री शैलेष जैन, श्री सोमेश जड़िया, प्र.कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राहुल रैकवार, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, एम.पी.यू.डी.सी.के प्रबंधक श्री दिनेश बरेले, इंजी. आकाश अग्रवाल ,टाटा कंपनी से श्री प्रकाश मिश्रा, शेखर सिंह, श्री  मनोज चैबे, गौरव राजपूत, सहित अन्य निगम एवं टाटा कंपनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Share:

धूमधाम से मना बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का 17 वां स्थापना दिवस : कैंसर हॉस्पिटल के लिए पहली किश्त 79 करोड़ की मंजूर ▪️बीएमसी को मिला 3 करोड़ का बजट : डीन के प्रयासों से

धूमधाम से मना बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का 17 वां स्थापना दिवस : कैंसर हॉस्पिटल के लिए पहली किश्त 79 करोड़ की मंजूर

 ▪️बीएमसी को मिला 3 करोड़ का बजट : डीन के प्रयासों से



तीनबत्ती न्यूज: 06 नवंबर ,2025

सागर:  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का 17 वां स्थापना दिवस मनाया गया। सेंट्रल लाइब्रेरी के लेक्चर हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से की गई।  तत्पश्चात नर्सिंग छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में डीन डॉक्टर पीएस ठाकुर ने कहा गया कि इस कॉलेज के प्रथम डीन स्वर्गीय डॉ एस सी तिवारी के महत्वपूर्ण योगदान से लेकर डीन एवं अधीक्षक पदों पर रहे प्रत्येक व्यक्ति के हर संभव प्रयासों ने बीएमसी को उच्च पायदान पर पहुंचाया है। 

प्रदेश के टॉप टेन में सागर के छात्र

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीएमसी के एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं प्रदेश में टॉप 10 में आ रहे हैं । साथ ही भोपाल एवं दिल्ली एम्स में भी पीजी के लिए चयनित हो रहे हैं। वर्तमान में बीएमसी में इलाज की बेहतर सुविधाएं आम जनता को मिल रही हैं जिसमें मुख्य रूप से सर्जरी विभाग के तहत ब्रेस्ट ओपीडी, मेडिसिन विभाग के तहत एंडॉक्राइन, ईएनटी विभाग में स्पीच थेरेपी, रेडियोलाजी विभाग में सीटी एवं एमआरआई की सुविधा वर्तमान में उपलब्ध है। निकट भविष्य में 150 बेड का कैंसर हॉस्पिटल प्रारंभ होने जा रहा है जिसकी पहली किश्त, 79 करोड रुपए स्वीकृत हो चुकी है जिससे सागर संभाग की 80 लाख आबादी को शीघ्र कैंसर रोग के इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें विशेष रूप से लीनियंट, रेडियोथैरेपी, पेट स्कैन, न्यूक्लियर मेडिसिन एवं ऑंकोलॉजी की सुविधा महानगरों की तर्ज पर मिलना प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि, वर्तमान में स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग विभाग के अंतर्गत 50 के एवरेज से डिलीवरी हो रही है जिसमें 25 सिजेरियन एवं क्रॉनिकल डिलीवरी भी की जा रही हैं। गायनी विभाग में पीजी की संख्या बढ़ने से शीघ्र ही और बेहतर सुविधाएं जनता को उपलब्ध होगी।वर्तमान में एमबीबीएस की 250 सीटों के हिसाब से हॉस्टल एवं क्लासरूम तथा 9 मॉड्यूलर ओटी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

सीएम शिवराज सिंह ने किया था भूमिपूजन

डॉ अमर गंगवानी ने बीएमसी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा नवंबर 2007 में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी जो  सन 1964 में बने रीवा मेडिकल कॉलेज के 47 वर्ष  उपरांत बुंदेलखंड अंचल में पहला एवं प्रदेश का पांचवा मेडिकल कॉलेज बनाया गया। अक्टूबर 2009 में  एमसीआई द्वारा एमबीबीएस की 100 सीटों की अनुमति प्रदान की गई जिसके उपरांत 5 नवंबर 2009 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा आधिकारिक उद्घाटन करते हुए इस कॉलेज का नाम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज कॉलेज रखा। जहां 2009 में एमबीबीएस की 100 सीट हुआ करती थी आज 150 हो गई हैं, इसी तरह 2019 में एमडी/एमएस की तीन सीट के  मान्यता के साथ वर्तमान में 2025 में इनकी संख्या 81 हो गई है एवं बीएससी नर्सिंग की 60 सीट जो बढ़कर 100 एवं पैरामेडिकल की 180 सीट वर्तमान में हैं। 

स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, फैकेल्टी, एमबीबीएस एवं पीजी के छात्र-छात्राएं, नर्सिंग की छात्राएं, कार्यालय स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित नर्सिंग स्टाफ भारी संख्या में मौजूद रहे।अंत में अधीक्षक डॉ राजेश जैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।



बीएमसी को मिला 3 करोड़ से अधिक का बजट

बुन्देलखण्ड शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के  माध्यम से आमजन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं लगातार विस्तार हो रहा है। डीन डॉ पीएस ठाकुर के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं, जिसमें उल्लेखनीय रूप से  बीएमसी के सभी बाथरूम, शौचालयों ,ओटी कंपलेक्स, आपातकालीन ओटी सहित संपूर्ण परिसर में विद्युत मरम्मत के कार्य के लिए  3 करोड़ से भी अधिक रुपए का बजट प्राप्त हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि मरम्मत कार्यों हेतु मुख्य अभियंता लो.नि.वि.सागर परिक्षेत्र सागर द्वारा प्रस्तुत विस्तृत प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति के आधार पर  प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।डॉ पीएस ठाकुर ने बताया कि उक्त सभी कार्यों को पूरी गुणवत्ता और गति के साथ रूप दिया जाएगा, जिससे शीघ्र बीएमसी में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ ही आम व्यक्तियों को अस्पताल परिसर में एक बेहतर सुविधायुक्त माहौल भी मिल सकेगा।मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जैन ने बताया कि जिन कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है उसमें बीएमसी के सभी तलों के शौचालयों एवं बाथरूम में पी.वी.सी. पाईप फिटिंग एवं मरम्मत कार्यों के लिए 201.08 लाख रुपए,  महाविद्यालय के आपातकालीन ओ.टी. ब्लॉक में मरम्मत कार्य हेतु 20.27 लाख रुपए सहित अन्य मरम्मत कार्यों के लिए  कुल मिलाकर 323.72 लाख रुपए की बजट स्वीकृति प्राप्त हुई है।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

हिंद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ : महाराष्ट्र में होगी स्पर्धा

हिंद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ : महाराष्ट्र में होगी स्पर्धा


तीनबत्ती न्यूज: 06 नवंबर ,2025

सागर। छत्रसाल अखाड़ा में हिंद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ हुआ। इसमें मध्य प्रदेश के 15 जिलों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता उत्साह और जोश के माहौल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्रसाल अखाड़ा में हुआ, जहां गणेशजी और हनुमानजी का पूजन महेश त्रिपाठी शास्त्रीजी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने की। जबकि आयोजन में भारतीय शैली कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल मलैया और प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भारतीय शैली कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि भारतीय शैली कुश्ती महासंघ भारत ए‌वं भारतीय शैली कुश्ती संघ मध्यप्रदेश के तत्वावधान में महाराष्ट्र के सतारा में देश का सबसे बड़ा कुश्ती दंगल 52वां हिंद केसरी आयोजित होने जा रहा है। छत्रसाल अखाड़ा में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है वे हिंद केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पारंपरिक भारतीय कुश्ती को नई पीढ़ी में लोकप्रिय बनाना और ग्रामीण व शहरी स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।

जिला अध्यक्ष कौशल सोनी ने बताया कि कुश्ती केवल खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, परिश्रम और साहस की पहचान है।प्रतियोगिता में वरिष्ठ उस्ताद और खलीफा रवि अग्रवाल, परमानंद ठाकुर, रमेश चंदेल, राजन पहलवान, श्याम पहलवान, जिला सचिव अभिमन्यु पहलवान, कृष्ण वल्लभ सोनी, गोपाल लंबरदार, संजय दुबे, राहुल पहलवान, अंबिका यादव, निखिल मिश्रा, मनीष राय, भारत पहलवान, ललित, सुधांशु मिश्रा, प्रदीप, कन्हैया पहलवान, सौरभ यादव, दीपक यादव और विनय जैन सहित अनेक प्रतिष्ठित खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

महिला वर्ग के परिणाम

48 किलो वर्ग में - प्रियांशी कौशल (इंदौर), 52 किलो वर्ग में - लक्ष्मी जरिया (इंदौर), 56 किलो वर्ग में - माहीका सुनकर (जबलपुर), 62 किलो वर्ग में - पवी चंद्रवंशी (जबलपुर)

टाइटल में - जया पटेल (सागर) एवं संजना राठौर (इंदौर) ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।

पुरुष वर्ग के परिणाम

55 किलो वर्ग - अभिषेक यादव (सागर), 60 किलो वर्ग - रवि (कटनी), 65 किलो वर्ग - ललित कौशल (इंदौर), 70 किलो वर्ग - करंट चक्रवर्ती (जबलपुर) एवं आर्यन यादव (सागर), 75 किलो वर्ग - दीपक यादव (सागर), 80 किलो वर्ग - अक्षय चक्रवर्ती (जबलपुर), 85 किलो वर्ग - चंदन यादव (सागर)

टाइटल में मुदस्सर खान (इंदौर) और निखिल गोटिया (कटनी) के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें दोनों पहलवानों ने अपनी तकनीक और ताकत का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

निर्णायक मंडल 

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में देवेंद्र उपाध्याय (मध्य प्रदेश पुलिस), राकेश यादव (जबलपुर), इंद्रपाल सिंह ठाकुर और अरुण चंद्रवंशी शामिल रहे।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

फुलेर मेला महोत्सव में बुंदेली लोक नृत्य दिवारी मंडलियों की प्रस्तुतियां आकर्षक का केंद्र रही ▪️सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का सक्षम प्रयास जारी रहेगा विधायक प्रदीप लारिया

फुलेर मेला महोत्सव में बुंदेली लोक नृत्य दिवारी मंडलियों की प्रस्तुतियां आकर्षक का केंद्र रही

▪️सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का सक्षम प्रयास जारी रहेगा विधायक प्रदीप लारिया

तीनबत्ती न्यूज: 06 नवंबर ,2025

सागर : नरयावली विधानसभा के ग्राम भापेल में बाबा फूलनाथ मंदिर पर लगभग 300 वर्षों से लगने वाला फुलेर मेला सागर जिले में ही नहीं बल्कि संपूर्ण बुंदेलखंड के मेलों के आगाज का प्रतीक है। कहते हैं भापेल के फुलेर मेला के बाद ही अन्य स्थानों पर मेले की शुरुआत होती है। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया विगत 17 वर्षों से इस महोत्सव के माध्यम से बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत और लोक कलाओं का संरक्षण और बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष बुंदेली लोकनृत्य दिवारी महोत्सव का आयोजन करते आ रहे हैं।

गुरुवार को इस नृत्य प्रतियोगिता आयोजन में हजारों की संख्या में क्षेत्र व आसपास के गणमान्यजन की उपस्थिति ने इसे महोत्सव का स्वरूप प्रदान किया।आयोजन में सागर सांसद डाॅ.लता वानखेड़े, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, मंत्री प्रतिनिधि टिंकू राजा, नपाध्यक्ष मिहीलाल, जनपद अध्यक्ष मीना राजू आदिवासी, जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक सहित जनप्रतिनिधिगण, मंडल अध्यक्षगण, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनपद सदस्यगण, पार्षदगण,क्षेत्रवासी और गणमान्यजन उपस्थित हुए।




बुंदेली लोकनृत्य दिवारी महोत्सव में क्षेत्रभर से 39 नृत्य मंडलियों ने शामिल होकर बाबा फूलनाथ के फुलेर मेला की कीर्ति का मान बढ़ाते करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियों से हजारों दिलों में लोक संस्कृति और विलुप्त हो रही लोक कला विधाओं के महत्व को जीवंतता प्रदान करते हुए उपस्थितों को मंत्रमुग्ध और अभिभूत किया।


विधायक श्री लारिया ने सभी मंडलियों को प्रदर्शन क्रम अनुसार सराहना कर पुरूष्कृत किया। इस अवसर पर विधायक लारिया ने विधायक निधि से भापेल नीलकंठ मंदिर पर चबूतरा पर छत निर्माण 3 लाख एवं 17.25 लाख रू.फुलेर घाट निर्माण का लोकार्पण एवं 2.50 लाख से संत रविदासदास प्रांगण में चबूतरे पर छत निर्माण का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर विधायक श्री लारिया ने कहा कि विधानसभा के भापेल फूलनाथ बाबा का फुलेर मेला विगत 300 वर्षों से क्षेत्र की सुख समृद्धि का प्रतीक है। उनकी असीम कृपा से विधानसभा का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इस महोत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का सक्षम प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने इस आयोजन में हजारों लोगों की उपस्थिति पर आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया। सांसद डाॅ.लता वानखेड़े ने विधायक श्री प्रदीप लारिया के लोक कलाओं के संवर्धन के प्रयासों की सराहना कर नृत्य मंडलियों को प्रोत्साहित किया।

Share:

SAGAR: अवैध डीएपी उर्वरक भंडारण और बेचने वाले पर FIR : सागर में मिली 60 बोरी

SAGAR:  अवैध डीएपी उर्वरक भंडारण और बेचने वाले पर FIR : सागर में मिली 60 बोरी


तीनबत्ती न्यूज:   नवम्बर 2025 
सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में  राजस्व, कृषि एवं पुलिस विभाग की संयुक्त दल द्वारा डी.ए.पी. का अवैध भंडारण एवं विक्रय पर कार्रवाई की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर पंडापुरा वाघराज वार्ड सागर में स्थित श्री लखन पटैल के खाली मकान में छापामार कार्रवाई के दौरान डी.ए.पी. उर्वरक की 60 बोरियां संदिग्ध पाई गईं। इन बोरियों का बिना किसी बिल के संधारण होना पाया गया।

मौके पर उपस्थित श्री गौरव साहू से पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त उर्वरक श्री सचिन साहू निवासी यादव कॉलोनी तहसील सागर ने श्री लखन पटैल से मकान किराये पर लेकर अवैध उर्वरक भंडारण कर विक्रय हेतु मुझे एवं श्री अजय रैकवार निवासी यादव कॉलोनी तहसील सागर से करवाता है। उर्वरक लाइसेंस, उर्वरक के प्राप्त स्रोत, बिल आदि संबंधी कोई वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।

कृषक श्री पप्पू अहिरवार पिता श्री हलकन अहिरवार, ग्राम सिलेरा विकासखंड सागर ने अपने लिखित कथन में बताया कि डी.ए.पी. उर्वरक 1500 रुपये प्रति बोरी विक्रय करने हेतु आया था। संयुक्त दल द्वारा डी.ए.पी. उर्वरक भंडारण स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें डी.ए.पी. उर्वरक की कुल 60 बोरियां पाई गईं।

उर्वरक निरीक्षक सह कृषि विकास अधिकारी द्वारा उर्वरक का नमूना लेकर, पंचनामा तैयार कर, उर्वरक का परिवहन कर मोतीनगर थाना में सुपुर्दगी दी गई। लाइसेंस न होना एवं उर्वरक के स्रोत की जानकारी संबंधितों द्वारा उपलब्ध नहीं कराने के कारण श्री सचिन साहू, श्री अजय रैकवार एवं श्री गौरव साहू के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7 (अवैध भंडारण, कालाबाजारी) तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 के तहत प्राथमिकी (एफ.आई.आर.) दर्ज कराई गई।

उक्त कार्रवाई में श्री अनिल राय अनुविभागीय अधिकारी कृषि, श्री बहादुर सिंह नायब तहसीलदार सागर, श्री रविन्द्र कुशवाहा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सागर, श्री शिवकांत राजपूत उर्वरक निरीक्षक सह कृषि विकास अधिकारी, श्री हर्ष साहू राजस्व निरीक्षक, श्री विकास चौकसे पटवारी, श्री आनंद खत्री पटवारी, श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत तकनीकी सहायक, श्री पी.एन. चतुर्वेदी कृषि विस्तार अधिकारी, श्री कुलदीप क्रिश्चियन कृषि विस्तार अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी द्वारा जानकारी दी गई कि इस संबंध में विस्तृत जांच की जाएगी। इस हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस प्रकार के उर्वरक भंडारण एवं विक्रय पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाए।
Share:

SAGAR: एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने वाले एक दर्जन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस ▪️मैपिंग कार्य में रुचि न रखने वाले बीएलओ पर करें कार्यवाही

SAGAR:  एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने वाले एक दर्जन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

▪️मैपिंग कार्य में रुचि न रखने वाले बीएलओ पर करें कार्यवाही



तीनबत्ती न्यूज:  06  नवम्बर 2025 

सागर: मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में वर्तमान में निर्वाचक नामावली का गहन पुनरीक्षण, 2003 के डाटा एवं वर्ष 2025 की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के विवरण की मैपिग बी.एल.ओ के ऐप के माध्यम से की जा रही है।

कलेक्टर के निर्देश के बाबजूद जिले में कुछ बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने के कारण एसआईआर सर्वे मे प्रगति कम पाई गई है। एसडीएम जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नरयावली 40 श्री अमन मिश्रा के द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ऐसे एक दर्जन बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है एवं जबाव न देने पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है।

इन बीएलओ को दिए गए कारण बताओं नोटिस

श्रीमती हीरा यादव, बी.एल.ओ भाग संख्या 105 केन्ट वार्ड
श्री कड़ोरी लाल अहिरवार, बी.एल.ओ भाग संख्या 87 भैंसा
श्री दिनेश उपाध्याय, बी.एल.ओ भाग संख्या 25 खैरा रालैया
श्रीमती  रिंकी यादव बी.एल.ओ भाग संख्या 118 गढौली खुर्द
श्रीमती संध्या साहू, बी.एल.ओ भाग संख्या 115 केन्ट वार्ड
श्री अकबर खाँ, रोजगार सहा. बी.एल.ओ भाग संख्या 73 कुडारी
श्रीमती वर्षा कोरी, बी.एल.ओ भाग संख्या 215 बहेरिया गदगद
श्रीमती हेमलता पटवा बी.एल.ओ भाग संख्या 251 डुगासरा
श्रीमती जंयती सूर्यवंशी बी.एल.ओ भाग संख्या 122 बम्हौरी रेगुबां
श्रीमती प्रभा चौरसिया, बी.एल.ओ भाग संख्या 214 बहेरिया गदगद
श्रीमती संगीता पटेल, बी.एल.ओ भाग संख्या 213 बागोरा
श्रीमती रानी बेहना, बी.एल.ओ भाग संख्या 219 केरबना


सागर की 56 प्रतिशत से अधिक मैपिंग पूर्ण : मैपिंग कार्य में रुचि न रखने वाले बीएलओ पर करें कार्यवाही

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता मैपिंग प्रक्रिया में सागर जिले ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। जिले में अब तक  56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। मैपिंग कार्य में रुचि न रखने वाले बीएलओ पर  कार्यवाही करे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  संदीप जी.आर. ने संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ को शेष कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सटीक मैपिंग सुनिश्चित की जाए ताकि आगामी निर्वाचन की तैयारियाँ सुचारू रूप से पूर्ण हो सकें।

रिपोर्ट के अनुसार
बीना में     -  67.52% मैपिंग पूर्ण
खुरई में     - 52.42% मैपिंग पूर्ण
सुरखी में   - 62.45% मैपिंग पूर्ण
देवरी में     -  64.99% मैपिंग पूर्ण
रहली में।   - 64.50% मैपिंग पूर्ण
नरयावली में - 41.90% मैपिंग पूर्ण
सागर में    - 37.86% मैपिंग पूर्ण
बंडा में     - 58.19% मैपिंग पूर्ण

कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में मैपिंग का प्रतिशत कम है, वहाँ विशेष अभियान चलाकर शीघ्रता से कार्य पूर्ण किया जाए। मैपिंग के साथ गणना पत्रक का मतदाताओं को वितरण का कार्य भी प्रगति पर है ।

एसआईआर की शिकायतों के लिए काल सेंटर स्थापित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  संदीप जी आर के द्वारा एसआईआर 2025 के सफल क्रियान्वनयन हेतु, एसआईआर के संबंध में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए काल सेंटर स्थापित किया गया है, आमजन 07582 224543 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायतों का निराकरण करा सकते है। निर्वाचन नामाबली के पुर्नरीक्षण हेतु स्थापित किए गए काल सेंटर में सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर, लोक सेवा प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों की डयूटी दो पाली में लगाई जा रही है। मतदाता प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कॉल कर सकते है।
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive