Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज का सागर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत ▪️मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन ने हज़ारों भक्तों के साथ की आगवानी

कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज का सागर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

▪️मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन ने हज़ारों भक्तों के साथ की आगवानी


तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर ,2025

सागर। सिद्ध क्षेत्र श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर में बुधवार से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा हेतु मुख्य कथा व्यास परम पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के सागर आगमन पर पूरे नगर में भक्तिभाव और उत्साह का अनूठा दृश्य देखने को मिला। पूज्य महाराजश्री भोपाल मार्ग से सागर पहुंचे, जहां कथा के मुख्य यजमान एवं सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने हज़ारों श्रद्धालुओं के साथ लेहदरा नाके पर उनका भव्य एवं गरिमापूर्ण स्वागत किया। इसके पश्चात दिव्य शोभायात्रा संत निवास की ओर प्रस्थान कर गई।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

संत कथा वाचक श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महराज पहुंचे सागर : सागर वासियों ने की जोरदार आगवानी

______________



शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत मंचों की व्यवस्था की गई तथा द्वार-द्वार पुष्प वर्षा व आरती के माध्यम से महाराजश्री का अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा में पारंपरिक अखाड़ों, डमरू दल, बैंड पार्टियों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। हर्ष और जयघोष से गूंजते “जै-जै” के उद्घोषों के बीच आगे बढ़ती शोभायात्रा ने पूरे मार्ग को आस्था के रंग से सराबोर कर दिया।

विधि विधान से स्वागत


धर्मश्री स्थित संत निवास पहुंचने पर मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा परंपरागत विधि-विधान के साथ पूज्य महाराजश्री का मंगल स्वागत एवं अगवानी की गई। पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था और क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का विशेष माहौल व्याप्त रहा।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: एसआईआर कार्य में लापरवाही पर दो BLO शिक्षक सस्पेंड

Sagar: एसआईआर कार्य में लापरवाही पर दो BLO शिक्षक सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  19 नवंबर 2025

सागर: जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर बीएलओ अरविन्द सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। इसी तरह एक अन्य  बीएलओ शिक्षक को निलंबित किया है। 


कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र 35 बीना जिला सागर द्वारा जारी पत्र के अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) कार्य हेतु श्री अरविन्द सिंह, प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कालूखेड़ी को मतदान केन्द्र क्रमांक 70 कालूखेड़ी में बीएलओ नियुक्त किया गया था। उन्हें 29 अक्टूबर 2025 को तहसील कार्यालय बीना तथा 31 अक्टूबर 2025 को शासकीय कन्या महाविद्यालय बीना-सागर में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, किन्तु उन्होंने दोनों प्रशिक्षणों में उपस्थिति नहीं दी।


प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर जारी कारण बताओ सूचना के जवाब में श्री सिंह ने 5 नवंबर 2025 को प्रतिउत्तर प्रस्तुत किया, जो परीक्षणोपरांत असंतोषजनक पाया गया। बीएलओ के दायित्वों की प्रगति भी संतोषजनक न होने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई। मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत श्री अरविन्द सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।


बीएलओ कार्य में लापरवाही पर प्राथमिक शिक्षक प्रमोद चौबे निलंबित


बीएलओ कार्य में लापरवाही पर प्राथमिक शिक्षक प्रमोद चौबे को जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। कार्यालय अनुविभागीय एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 038 देवरी, जिला सागर द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू ग्राम, विकासखंड देवरी के प्राथमिक शिक्षक श्री प्रमोद चौबे को ग्राम 216-छीर देवरी में बीएलओ नियुक्त किया गया था। बीएलओ के रूप में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी देवरी द्वारा 17 नवंबर 2025 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।


सूचना मिलने के बाद भी श्री चौबे द्वारा कोई प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया, न ही कार्य में कोई प्रगति दर्ज की गई। दूरभाष पर संपर्क करने पर उनके द्वारा अन्यत्र होना बताया गया, जिसे गंभीर लापरवाही माना गया। इस आधार पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई।

मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत श्री प्रमोद चौबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में श्री चौबे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।








Share:

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : गैरहाजिर प्राचार्यो व शिक्षकों को नोटिस ▪️एक ही कमरे में कक्षा 6 से 8 तक के सभी छात्र बैठे मिले

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : गैरहाजिर प्राचार्यो व शिक्षकों को नोटिस

▪️एक ही कमरे में कक्षा 6 से 8 तक के सभी छात्र बैठे मिले


तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर 2025

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस तथा समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन द्वारा विकासखंड सागर के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निर्धारित समयानुसार शासकीय कन्या माध्यमिक शाला एमएलबी.क्र. 02 सदर सागर, शासकीय माध्यमिक शाला भैंसानाका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसानाका एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय म.ल.बा.क्र.02 सदर सागर का निरीक्षण किया गया।


एक ही कमरे में बैठे मिले विद्यार्थी

कन्या माध्यमिक शाला म.ल.बा.क्र.02 सदर सागर में कक्षा 6 से 8 के सभी छात्र एक ही कक्ष में बैठे पाए गए। इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रतिभा जैन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। माध्यमिक शाला भैंसानाका में शिक्षक उपस्थिति पंजी संधारित नहीं पाई गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती ओमकुमारी सोलंकी को कारण बताओ सूचना जारी की गई।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसानाका एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय म.ल.बा.क्र.02 निरीक्षण के दौरान विधिवत संचालित पाए गए।


बंडा विकासखंड में भी औचक निरीक्षण, कई शिक्षक अनुपस्थित

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक  एम.के. चढ़ार द्वारा विकासखंड बंडा के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला धबोली, शासकीय हाईस्कूल धबोली, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर और बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर।
माध्यमिक शाला धबोली में 7 शिक्षक एवं 2 अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, साथ ही अतिथि शिक्षक शिवानी ठाकुर लंबे समय से अनुपस्थित पाई गईं। हाईस्कूल धबोली में 5 शिक्षक अनुपस्थित रहे।
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में एक व्याख्याता चिकित्सा अवकाश पर पाए गए एवं शेष स्टाफ उपस्थित रहा। बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर पूरी तरह संचालित पाया गया तथा यहाँ गणित ओलंपियाड परीक्षा चल रही थी।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे










Share:

आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम :चुनावी संकल्प पत्र के वादे अनुसार किया समाधान किया: महापौर

“आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम :चुनावी संकल्प पत्र के वादे अनुसार किया समाधान किया: महापौर


तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर, 2025
सागर 
: नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा आयोजित “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचैपाल कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की उपस्थिति में मधुकर शाह और सिविल लाइन वार्ड में किया गया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि जुलाई 2022 में अत्यधिक बारिश होने के कारण मधुकर शाह वार्ड में  जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई थी तथा लंबे समय से यहां के नागरिक बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे। इस समस्या  का निराकरण करने के लिए चुनावी संकल्प पत्र में शामिल किया और  उसको पूरा करते हुए सिविल लाइन एवं मधुकर शाह वार्ड को जोड़ने वाले नाले का पक्का निर्माण कराया जिससे इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो गई है।



महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों, महिलाओं और आमजन के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नगर निगम भी इसी दिशा में कार्य करते हुए शासन की सभी योजनाओं का लाभ वंचित रह गए पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपने वार्ड को स्वच्छ, सुंदर बनाने तथा  जल के अपव्यय को रोकने में सहयोग  करने की अपील की।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद डॉ. डी.पी. चैबे ने पहली बार वार्ड स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन को सराहनीय बताते हुए महापौर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण होगा तथा लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने में परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।



वहीं पार्षद श्रीमती रोशनी बसीम खान ने कहा कि महापौर द्वारा सभी वार्डों में बिना भेदभाव करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं और वे सदैव नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहती हैं।
अंबिका प्रसाद यादव ने कहा कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचैपाल कार्यक्रम का आयोजन कर एक अभिनव पहल प्रारंभ की है। इसमें नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण आसानी से होगा तथा शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए लोग भी लाभान्वित होंगे, मैं महापौर और उनकी टीम को साधुवाद देता हूं।
मधुकर शाह वार्ड के वरिष्ठ नागरिक दुर्गेश यादव ने महापौर द्वारा प्रारंभ किए गए आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचैपाल कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं का निराकरण एक समय पर एक ही मंच पर हो रहा है उनकी यह पहल सराहनीय है
जनचैपाल में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएँ एवं सुझाव प्रस्तुत किए। महापौर ने कई शिकायतों के मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए तथा अन्य मामलों में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। नागरिकों ने नालियों की सफाई, जल निकासी, पेयजल व्यवस्था, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, आवास योजनाओं सहित अन्य अपनी समस्याएँ रखीं। महापौर ने आश्वासन दिया कि नगर निगम का लक्ष्य शहर के हर क्षेत्र का संतुलित विकास सुनिश्चित करना है।
  शिविर में संबल कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन, पीएम स्वनिधि, राशन पर्ची, जलप्रदाय, लोककर्म, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पीएम आवास योजना बीएलसी, विवाह पंजीयन व अतिक्रमण से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए, जिनके त्वरित निराकरण के निर्देश महापौर ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम में  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर,पार्षद श्रीमती रिचा सिंह, रोशनी बसीम खान, श्रीमती रुबी कृष्ण कुमार पटेल,  पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया,शैलेष जैन,युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी, दुर्गेश यादव, आनंद तिवारी, महेश तिवारी, दीपिका मालवीय, रघुराज सिंह ठाकुर,शुभम नामदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 


Share:

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले विधायक प्रदीप लारिया: मकरोनिया चौराहा पर फ्लाईओवर की लंबाई पुनरीक्षित कराने और अन्य कार्यों को लेकर

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले विधायक प्रदीप लारिया: मकरोनिया चौराहा पर फ्लाईओवर की लंबाई पुनरीक्षित कराने और अन्य कार्यों को लेकर


तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर ,2025

नई दिल्ली : नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को नईदिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। विधायक ने श्री गडकरी जी के दूरदर्शी, अभिनव दृष्टिकोण और प्रतिष्ठित कार्यों से देश के बुनियादी ढांचे के विकास में मंत्रालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

विधायक श्री लारिया ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से नरयावली विधानसभा क्षेत्र के NH विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत NH-44 छतरपुर मार्ग के मध्य मकरोनिया चौराहे पर भारत सरकार से निर्मित योजना को पूर्व में निर्धारित फ्लाईओवर लंबाई 900 मीटर को पुनरीक्षित करते हुए 2400मी. लंबाई के फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति प्रदान कराते जाने हेतु अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने अवगत कराया कि मकरोनिया चौराहा पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य हेतु म.प्र.सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा निविदा प्रक्रिया प्रगतिरत है। प्रस्तावित लगभग 900 मीटर लंबा फ्लाईओवर घने व्यावसायिक क्षेत्र से गुजर रहा है एवं इसके निर्माण के पश्चात व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के लिए फ्लाईओवर के छतरपुर तरफ आर.ई.वाॅल के निर्माण होने के पश्चात 4 मीटर जगह उपलब्ध रहेगी। विधायक श्री लारिया ने उक्त समस्या के समाधान की दृष्टि से यदि फ्लाईओवर को छतरपुर की ओर लंबाई बढ़ाकर उसे पूर्व निर्मित एलसी नं.- 30 पर बने आर.ओ.बी. से जोड़ दिया जाए तो व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के लिए लगभग 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड उपलब्ध होगी जिससे सीधे बाहर जाने वाले ट्रैफिक का दबाव भी शहर में कम होगा।

इसके साथ ही विधायक श्री लारिया ने केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से (बम्होरी चौराहा होते हुए) ढाना तक फोरलेन निर्माण कार्य स्वीकृत कराने का अनुरोध भी किया। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी जी ने फ्लाईओवर निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए हरसंभव सकारात्मक सहयोग हेतु विधायक श्री लारिया को आश्वस्त किया है।

विधायक प्रदीप लारिया ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से की मुलाकात, 

नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को भोपाल में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़क संपर्कता एवं नवीन सड़क मार्ग स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने विधानसभा क्षेत्र की एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग जो म.प्र.शासन के बजट सत्र वित्तीय वर्ष 2023-24, लोक निर्माण विभाग एवं मान. मुख्यमंत्री द्वारा अनुशंसित एवं लोक निर्माण से लंबित प्रशासकीय  स्वीकृति को शीघ्र स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने बम्होरी तिराहा से गढ़पहरा तक फोर लाइन निर्माण कार्य, सानोधा से सिमरिया (मझगुवां) सड़क मार्ग, जिंदा-बहरिया चौराहे तक सड़क मार्ग, भापेल,जैसीनगर तिगड्डा से पाटन मार्ग तक सड़क मार्ग, खुरई मार्ग एन.एच.-14 से नगना ढ़ोंगा- बरोदिया मार्ग का मजबूतीकरण कार्य कराने एवं मदनपुर-खिरिया नीखर मार्ग तक सड़क मार्ग निर्माण स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अग्रसर है। उन्होंने नरयावली विधानसभा की सड़कों की शीघ्र स्वीकृति को लेकर विधायक श्री लारिया को आश्वस्त किया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar: विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में लापरवाही : चार बीएलओ सस्पेंड

Sagar: विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में लापरवाही : चार बीएलओ सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 19 नवम्बर 2025
सागर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी. आर. ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के कार्य में गंभीर लापरवाही और कर्तव्य में अनदेखी के चलते विधानसभा क्षेत्र 041 सागर के चार बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है। जिसके परिप्रेक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र 041 सागर में मैपिंग कार्य हेतु बीएलओ नियुक्त किए गए थे।


ये हुए सस्पेंड

जिनमें श्री शरद मिश्रा, कर संग्राहक, नगर निगम सागर मतदान केन्द्र क्रमांक 95, श्रीमती राधा शुक्ला, आशा कार्यकर्ता मतदान केन्द्र क्रमांक 207
श्री भूपेन्द्र साहू, कर संग्राहक, नगर निगम सागर मतदान केन्द्र क्रमांक 68
श्रीमती अंजली अहिरवार, आंगनवाड़ी सहायिका मतदान केन्द्र क्रमांक 05 है। 

उक्त बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के सर्वे कार्य में गंभीरता न बरतते हुए लापरवाही किए जाने की पुष्टि हुई है। यह व्यवहार कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा स्पष्ट अनुशासनहीनता को दर्शाता है। इनका यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन करते हुए अवचार की श्रेणी में आता है। अतः म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत संबंधित बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

www.Teenbattinews.com

Archive