Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : गैरहाजिर प्राचार्यो व शिक्षकों को नोटिस ▪️एक ही कमरे में कक्षा 6 से 8 तक के सभी छात्र बैठे मिले

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : गैरहाजिर प्राचार्यो व शिक्षकों को नोटिस

▪️एक ही कमरे में कक्षा 6 से 8 तक के सभी छात्र बैठे मिले


तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर 2025

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस तथा समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन द्वारा विकासखंड सागर के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निर्धारित समयानुसार शासकीय कन्या माध्यमिक शाला एमएलबी.क्र. 02 सदर सागर, शासकीय माध्यमिक शाला भैंसानाका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसानाका एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय म.ल.बा.क्र.02 सदर सागर का निरीक्षण किया गया।


एक ही कमरे में बैठे मिले विद्यार्थी

कन्या माध्यमिक शाला म.ल.बा.क्र.02 सदर सागर में कक्षा 6 से 8 के सभी छात्र एक ही कक्ष में बैठे पाए गए। इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रतिभा जैन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। माध्यमिक शाला भैंसानाका में शिक्षक उपस्थिति पंजी संधारित नहीं पाई गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती ओमकुमारी सोलंकी को कारण बताओ सूचना जारी की गई।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसानाका एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय म.ल.बा.क्र.02 निरीक्षण के दौरान विधिवत संचालित पाए गए।


बंडा विकासखंड में भी औचक निरीक्षण, कई शिक्षक अनुपस्थित

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक  एम.के. चढ़ार द्वारा विकासखंड बंडा के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला धबोली, शासकीय हाईस्कूल धबोली, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर और बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर।
माध्यमिक शाला धबोली में 7 शिक्षक एवं 2 अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, साथ ही अतिथि शिक्षक शिवानी ठाकुर लंबे समय से अनुपस्थित पाई गईं। हाईस्कूल धबोली में 5 शिक्षक अनुपस्थित रहे।
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में एक व्याख्याता चिकित्सा अवकाश पर पाए गए एवं शेष स्टाफ उपस्थित रहा। बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर पूरी तरह संचालित पाया गया तथा यहाँ गणित ओलंपियाड परीक्षा चल रही थी।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे










Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive