Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निजी एवं शासकीय सम्पत्ति के बकाया सम्पत्तिकर की वसूली हेतु नोटिस जारी किए निगम कमिश्नर ने ▪️बड़े बकायादारों की सूची में रेलवे स्टेशन, बीएमसी, डिग्री कालेज से लेकर भाग्योदय तीर्थ ट्रस्ट और मंदिर आदि शामिल

निजी एवं शासकीय सम्पत्ति के बकाया सम्पत्तिकर की वसूली हेतु नोटिस जारी किए निगम कमिश्नर ने ▪️बड़े बकायादारों की सूची में रेलवे स्टेशन, बीएमसी, डिग्री कालेज से लेकर भाग्योदय तीर्थ ट्रस्ट और मंदिर आदि शामिल


तीनबत्ती न्यूज: 11 दिसंबर 2025

सागर: निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने नागरिकों को बेहतर नागरिक सेवाएं व सुविधाएँ प्रदान करने हेतु नगर निगम की आर्थिक मजबूती के लिए वर्ष के आख़री माह दिसंबर महीने को राजस्व वसूली माह बताते हुए अभियान चलाकर अधिक से अधिक करों की वसूली के निर्देश नगर निगम के राजस्व विभाग को दिये थे। उक्त अभियान के तहत विगत दिनों निगमायुक्त ने मौक़े पर पहुंचकर दुकानें सील करने और मौक़े पर ही संपत्तिकर वसूली की कार्यवाही भी कराई। निगमायुक्त के निर्देशानुसार  नगर निगम द्वारा सम्पत्तिकर, कचरा प्रबंधन शुल्क,जलकर, व्यवसायिक दुकानों का किराया आदि बकायादारों से वसूली तेज कर दी गई है।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर : अतिक्रमण : कटरा बाजार में सड़क पर लगाई गई दुकानों की सामग्री जब्त

_________________

नगर पालिक निगम सागर अंतर्गत रहवासी, व्यवसायिक एवं अन्य निजी एवं शासकीय सम्पत्तियों की बकाया कर राशि जमा करने हेतु संबंधितों को नोटिस भी जारी किये जा रहे हैं। नोटिस में सम्पत्तिकर जमा करने हेतु निर्धारित समय सीमा में बकाया कर राशि जमा न करने पर नगर पालिक निगम अधिनियम की धाराओं के तहत नियमानुसार सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम ▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित

सम्पत्ति कर के इन बड़े बकायादारों सहित शासकीय कार्यालयों को दिये गए नोटि

जिनको नोटिस जारी किए उनमें सुप्रिडेंट गवर्मेंटआई टी आई 32,08,533 रूपये, रेल्वे स्टेशन- 18,65,646 रूपये, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज - 57,54,309 रूपये, पी डब्लू डी अधिभोगी शासकीय  क्वार्टर 936156 रूपये, गर्ल्स डिग्री कॉलेज- 9,20,823 रूपये, सहोद्रा राय शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज - 7,52,506 रूपये, बी एम सी वॉयज हॉस्टल  6,74,739रूपये, जिला अस्पताल - 6,42,088 रूपये, हाईस्कूल स्विडिस मिशन - 5,89,763रूपये, वन विभाग कॉलोनी - 5,67,761रूपये, जनजाति बालक छात्रावास कार्यालय - 5,60,318 रूपये, जनता स्कूल-5,03,020रूपये आदि बकायादारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

निजी बड़े बकायादार

शोभाराम कालूराम - 10,33,082 रूपये, श्री जैन मंदिर ट्रस्ट कोठा मंदिर तारण तरण चैत्यालय 15,56,944 रूपये, भाग्योदय तीर्थ धर्मार्थ ट्रस्ट- 7,78,902 रूपये, सेठ भगवानदास शोभालाल जैन 5,12,224रूपये,  मणीभाई/भाडाजी भाई पटेल शिवा पेपर हॉउस  4,41,459रूपये, हरगुनदास/सुंदर दास पंजवानी- 3,97,567 रूपये, गीता/उद्धवदास दरयानी- 3,67,294रूपये,  बकायादारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने सम्पत्तिकर के सभी बकायादारों से अपील करते हुए कहा कि अपने बकाया सम्पत्तिकर को समय पर जमा करायें और नगर विकास में सहयोग करें।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

MP NEWS: भारत की जनगणना 2027 :परीक्षा के दृष्टिगत मकान गणना और जनगणना की अवधि तय करें: मुख्य सचिव अनुराग जैन ▪️2027 में पहली बार देश में डिजिटल होगी : राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की बैठक

MP NEWS: भारत की जनगणना 2027 :परीक्षा के दृष्टिगत मकान गणना और जनगणना की अवधि तय करें:  मुख्य सचिव अनुराग जैन

▪️2027 में पहली बार देश में डिजिटल होगीराज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की बैठक 



तीनबत्ती न्यूज:  10 दिसम्बर, 2025

भोपाल : मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभाग अध्यक्षों को निर्देश दिये है कि आगामी जनगणना 2027 के दृष्टिगत प्रशासनिक इकाइयों में जो भी परिवर्तन किये जाने हैं वे 31 दिसम्बर 2025 तक अनिवार्यतः कर लिये जांए। मुख्य सचिव श्री जैन की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में भारत की जनगणना 2027 के दृष्टिगत राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि जनगणना के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य 01 अप्रैल से 30 सितम्बर 2026 के दौरान 30 दिवस की अवधि में किया जायेगा। मुख्य सचिव ने सम्बंधित विभागों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि स्कूली बच्चों की पढ़ाई, मानसून इत्यादि को ध्यान में रखते हुए उक्त 30 दिवस की अवधि निर्धारित की जायें।

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

परीक्षाओं का रखे ध्यान

बैठक में बताया गया कि जनगणना के द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य पूरे देश में एक साथ फ़रवरी 2027 में किया जायेगा। मुख्य सचिव श्री जैन ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि वे जनगणना के द्वितीय चरण को ध्यान में रखकर वर्ष 2026-27 का शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करें। उन्होंने परीक्षाओं की समय-सारणी इस तरह तैयार करने के निर्देश दिये है जिससे विद्यार्थीयों को कोई असुविधा नहीं हो। साथ ही सम्बंधित विभागों को यह भी निर्देश दिये गये कि वे आपस में समन्वय करते हुए जनगणना 2027 के लिए मानव संसाधन की उपलब्धता के लिए योजना तैयार करें जिससे जनगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

आगामी जनगणना डिजिटल प्रशिक्षण के निर्देश

मुख्य सचिव श्री जैन ने आगामी जनगणना डिजिटल होने के मद्देनजर सर्वसम्बन्धितों को उचित समय पर युक्तियुक्त प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। श्री जैन ने जनगणना के दौरान स्व-गणना (Self-Enumeration) किये जाने के प्रावधान की सराहना की। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों को यह भी निर्देश दिये कि वे जनगणना 2027 के कार्य के समन्वय के लिए अपने अपने विभागों में एक नोडल अधिकारी नामित करें। जनसंपर्क विभाग को जन सामान्य में जनगणना के प्रति जागरूकता लाने एवं भ्रांतियों को दूर करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये गये ।

यह भी पढ़ें: Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम ▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित

मुख्य सचिव श्री जैन ने स्पष्ट रूप से कहा कि आम जन को यह बताया जाना आवश्यक होगा कि जनगणना 2027 पहली बार देश में डिजिटल होगी, जिसमें मोबाईल एप के माध्यम से आंकड़ों का संकलन एवं वेब पोर्टल के माध्यम से मैनेंजमेंट एवं मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बात का प्रचार होना चाहिए कि जनगणना अधिनियम की धारा 15 के तहत जनगणना में संकलित व्यक्तिगत जानकारियां गोपनीय होती है साथ ही इन्हें कहीं पर भी साक्ष्य के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता। 

राज्य-स्तरीय जनगणना समन्वय समिति (SLCCC) की इस पहली बैठक में अपर मुख्य सचिव, गृह, अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन, अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास, सचिव, गृह एवं राज्य नोडल अधिकारी (जनगणना), निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय मध्यप्रदेश,राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, एन.आई.सी. और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Sagar News : ट्रेनर एयरक्राफ्ट हुआ क्रेश : लैंडिंग के वक्त बिगड़ा संतुलन : पायलट सुरक्षित

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री शिव शेखर शुक्ल ने बताया कि मध्यप्रदेश में गृह विभाग जनगणना के लिए नोडल विभाग है जो भारत सरकार, जनगणना निदेशालय एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए जनगणना सम्पादन में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा । प्रारंभ में निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनगणना 2027 की रूपरेखा, प्रारम्भिक तैयारियां, डिजिटल रोडमैप और संगठनात्मकढांचा इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने यह बताया कि इस बार की जनगणना में स्व-गणना (Self-Enumeration)का प्रावधान भी किया जायेगा जिससे कि आम नागरिक अपनी जानकारी स्वयं दर्ज कर सकेंगे। 

निदेशक, जनगणना द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय महत्त्व के इस वृहद कार्य में लगभग 1 लाख 75 हजार प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के अतिरिक्त अन्य प्रशासनिक अमले की भी आवश्यकता होगी। निदेशक जनगणना द्वारा अवगत कराया गया कि जनगणना के प्रथम चरण के पूर्व परीक्षण का कार्य प्रदेश में जिला रतलाम की रतलाम तहसील, जिला सिवनी की कुरई तहसील के कुछ चयनित ग्रामों में तथा ग्वालियर जिले के नगर निगम ग्वालियर के चयनित वार्डों में नवम्बर 2025 में कराया गया। पूर्व परीक्षण कार्य को राज्य शासन एवं सम्बंधित जिला प्रशासन के सहयोग से सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

सागर विश्वविद्यालय शिक्षक संघके चुनाव दिसंबर में : कुलपति से मिले संघ के पदाधिकारी

सागर विश्वविद्यालय शिक्षक संघके चुनाव दिसंबर में : कुलपति से मिले संघ के पदाधिकारी


तीनबत्ती न्यूज: 10 दिसंबर, 2025

सागर :  नवगठित डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यलय के शिक्षकों के संगठन सागर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (SAUGOR UNIVERSITY TEACHERS ASSOCIATION (SUTA) की तदर्थ पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक संघ की अध्यक्ष डॉ. रूपाली सैनी की अध्यक्षता में इतिहास विभाग में सम्पन्न हुई। 

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

जिसमें सदस्यता अभियान की समीक्षा, बैंक अकाउंट की स्थिति, उपनियमों का संयोजन के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिए गये। आज की बैठक में उपनियमों की बारीकी तथा शिक्षक संघ संचालन के अनुभवों को साझा करने के लिये इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक अहिरवार एवं विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. हिमांशु पांडे को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। बैठक के पश्चात् समस्त पदाधिकारियों ने कुलपति से भेंट की तथा "सागर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ"  का पंजीयन पत्रक सौंपा ।

यह भी पढ़ें: Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम ▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित

इस अवसर पर कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिक्षकों के संगठन की आवश्यकता बहुत अरसे से महसूस की जा रही थी मुझे आशा है कि शिक्षकों का यह संगठन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन, सकारात्मक प्रशासनिक गतिशीलता में मददगार होगा। संघ की अध्यक्ष डॉ. रूपाली सैनी ने कहा कि शिक्षकों का यह संगठन हमेशा विश्वविद्यालय के विकास में अपनी रचनात्मक भूमिका निभायेगा। संघ की सचिव डॉ. अभिलाषा दुर्गवंशी ने पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि संघ की सदस्यता अभियान जारी है और हम आधे से अधिक शिक्षकों को सदस्य बना चुके हैं, शीघ्र ही हम लोग सारे शिक्षकों तक पहुंच जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंSagar News : ट्रेनर एयरक्राफ्ट हुआ क्रेश : लैंडिंग के वक्त बिगड़ा संतुलन : पायलट सुरक्षित

सहसचिव डॉ. आफरीन खान ने बताया कि संगठन का यह ढांचा तदर्थ है शीघ्र ही दिसंबर के अंत तक शिक्षक संघ के चुनाव कराने की योजना है। कोषाध्यक्ष डॉ. अनीता कुमारी ने शिक्षक संघ के बैंक खाता खोलने संबंधी प्रगति की जानकारी दी। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र मटसेनिया तथा कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य प्रो. केशव टेकाम ने भी अपने विचार तथा सुझाव रखते हुए कहा कि हमें शीघ्र ही पर्याप्त सदस्यता के लक्ष्य को पाकर शिक्षकों की आम सभा में चुनाव अधिकारी एवं चुनाव की घोषणा की तैयारी करने की आवश्यकता है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

आपकी महापौर आपके द्वार” अंतर्गतदो वार्डो में लगी जनचौपाल एवं मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण शिविर

“आपकी महापौर आपके द्वार” अंतर्गतदो वार्डो में लगी जनचौपाल एवं मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण शिविर 



तीनबत्ती न्यूज: 10 दिसंबर, 2025

सागर: महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु “आपकी महापौर आपके द्वार” जनचौपाल एवं मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण शिविर का आयोजन बुधवार 10 दिसंबर को नरयावली नाका एवं गांधी चौक वार्ड में किया गया। शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी,  एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर,श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, पार्षद श्रीमती पूजा राधेश्याम सोनी,याकृति जड़िया उपस्थित थी।

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

महापौर ने कहा कि एसआईआर सर्वे के दौरान जिन मतदाताओं के नाम अनुपस्थित पाए गए हैं, उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने हेतु वार्ड पार्षद संबंधित बीएलओ के साथ मिलकर सक्रिय सहयोग करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है, जिससे लोगों को अपने कार्यों हेतु भटकना न पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभ दिलाने की कार्रवाई शिविर में प्राथमिकता से की जा रही है, इसलिए अधिक से अधिक लोग शिविर में उपस्थित होकर अपने आवेदन प्रस्तुत करें।


शिविर में क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया गया तथा मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर सर्वे) के अंतर्गत अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के कार्य की सराहना की

महापौर द्वारा आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल शिविर में नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किए जाने पर  सराहना करते हुए पूर्व पार्षद संतोष सोनी मारुति ने कहा कि महापौर जी द्वारा बहुत ही अच्छी पहल प्रारंभ की है इससे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। जो लोग निगम नहीं जा सकते हैं उनकी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम ▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना तिवारी ने कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि महापौर द्वारा सेवा का कार्य किया जा रहा है शिविर के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है मैं महापौर जी को धन्यवाद देता हूं। एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद याकृति जड़िया एवं सोमेश जड़िया ने भी आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल शिविर आयोजित करने की सराहना की। 

यह भी पढ़ें : Sagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया

इस अवसर पर  पार्षद प्रतिनिधि शैलेष जैन,सुधीर अग्रवाल, रामसेवक तिवारी ललित गुप्ता, प्रताप घोषी, माधव प्रसाद कटारे, नितिन पचौरी, सूरज चौरसिया, संध्या महेश लिटौरिया,उमा शुक्ला, राजेंद्र नगरिया, विनीत भट्ट, अमित भट्ट,श्याम तपा , निमिष जडिया,अशोक सोनी, गोपाल तिवारी, अजय तिवारी , प्रेमचंद बडकुल, ललित गुप्ता,दीपकतिवारी, ओमप्रकाश,आकाश अवस्थी ,संजय रावत,संतोष सेन दादा,जयकांत सोनी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar News : ट्रेनर एयरक्राफ्ट हुआ क्रेश : लैंडिंग के वक्त बिगड़ा संतुलन : पायलट सुरक्षित

Sagar News : ट्रेनर एयरक्राफ्ट हुआ क्रेश : लैंडिंग के वक्त बिगड़ा संतुलन : पायलट सुरक्षित


तीनबत्ती न्यूज : 10 दिसंबर, 2025

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले की ढाना हवाई पट्टी पर चाएम्स एविशियशन का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। लैंडिंग के वक्त अनियंत्रित होने के बाद एयरक्राफ्ट की नोज जमीन से आ टकराई। हवाई पट्टी पर मौजूद कर्मचारी तुरंत दौड़े। पायलट को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। पायलट खतरे से बाहर है। 

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

हादसा बुधवार को हुआ। चाइम्स एविएशन एकेडमी के इस एयरक्राफ्ट को ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे।चाइम्स एविएशन एकेडमी के कर्मचारियों के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त पायलट का एयरक्राफ्ट से नियंत्रण छूट गया। वह एक तरफ झुककर रनवे से नीचे आकर क्रैश हो गया।

यह भी पढ़ें: Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम ▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित

बड़ा हादसा टला

हादसे के वक्त ढाना हवाई पट्टी से सड़क दुर्घटना में घायल एक जवान को एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इसकी वजह से जिला प्रशासन के अधिकतर अधिकारी मौके पर मौजूद थे। एम्बुलेंस भी वहीं खड़ी थी। इससे ट्रेनी पायलट को जिला अस्पताल भिजवाया गया। एविएशन एकेडमी के अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Sagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया



______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया

Sagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक  को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया



तीनबत्ती न्यूज:  10 दिसंबर 2025 
सागर: सड़क दुर्घटना में घायल आरक्षक राजीव चौहान को उचित उपचार प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए।
____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________


आरक्षक राजीव चौहान (उम्र 42 वर्ष) अपने चार अन्य साथियों के साथ बालाघाट में ड्यूटी समाप्त कर अपने गृह नगर मुरैना लौट रहे थे। इसी दौरान सागर जिले के बांदरी–मालथोन मार्ग पर कंटेनर और पुलिस वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में श्री चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके चार साथियों का मौके पर ही निधन हो गया।



गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल आरक्षक राजीव चौहान के अच्छे उपचार के लिए उन्हें ढाना हवाई पट्टी से एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल के लिए एयरलिफ्ट किया गया। कलेक्टर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा घायल आरक्षक राजीव चौहान के साथ सागर से आरक्षक पंकज शर्मा को साथ भेजा गया। 

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर

______________


मौके पर पुलिस महानिरीक्षक  हिमानी खन्ना, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  ममता तिमोरी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive