बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर में एक दिवसीय पैरालीगल वॉलेंटियर्स प्रशिक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर में एक दिवसीय पैरालीगल वॉलेंटियर्स प्रशिक्षण 
सागर । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के0पी0 सिंह के कुषल मार्गदर्षन में बुधवार को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर में एक दिवसीय पैरालीगल वॉलेंटियर्स का प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसक उद्देष्य राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओें में पैरालीगल वॉलेंटियर्स का सहयोग प्राप्त करना है।
प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री के0पी0 सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, इस अवसर पर  नवनीत वालिया, अपर जिला न्यायाधीष, श्रीमती विधि सक्सेना, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर, श्रीमती शालू सिरोही चौकसे, प्रधान मजिस्ट्रेट किषोर न्याय बोर्ड सागर, श्री अनुज कुमार चन्सौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर, एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं सागर व विभिन्न तहसीलों से संबं़द्ध पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे। शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित पैरालीगल वॉलेंटियर्स को जिला न्यायाधीष श्री के0पी0 सिंह द्वारा संबोधित करते हुये कहा कि पैरालीगल वॉलेंटियर्स की आमजन तक विधिक सेवा का लाभ पहुचाने में अहम योगदान है और इस प्रषिक्षण का उदद्ेष्य पैरालीगल वॉलेंटियर्स को प्रषिक्षित कर विधिक सेवा से संबंधित योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब, निराश्रित महिलाओं एवं बच्चों तक पहुंचाना है और यह प्रषिक्षण कार्यक्रम का उदद्ेष्य में मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर श्रीमती विधि सक्सेना द्वारा उपस्थित पैरालीगल वॉलेंटियर्स को संबोधित करते हुये कहा कि पैरालीगल वॉलेंटियर्स को न्यायालय तथा आमजन के बीच में एक सेतु के रूप में कार्य करना है और सेतु जितना मजबूत होगा न्यायालय तक आमजन की पहुंच उतनी ही सुलभ होगी और कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित नहीं रहेगा।
प्रषिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सचिव श्रीमती विधि सक्सेना के द्वारा उपस्थित पैरालीगल वॉलेंटियर्स को निःषुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, मध्यस्थता योजना लोक अदालत और विधिक साक्षरता षिविर के बारे में जानकारी दी गई तथा  अनुज कुमार चन्सौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा पैरालीगल वॉलेंटियर्स को उनके उद्देष्य एवं कार्यो के बारे में तो जानकारी दी ही गई साथ ही बेसिक कम्यूनिकेषन,आब्जर्वेषन एवं ड्राफटिंग स्किल के बारे में बताया गया, श्री नवनीत वालिया, अपर जिला न्यायधीष के द्वारा फेमिली लॉ, दत्तक ग्रहण, भरण पोषण, कस्टी एवं गार्जिनषिप तथा संपत्ति विधि के बारे में बताया, श्रीमती शालू सिरोही चौकसे प्रधान मजिस्ट्रेट सागर के द्वारा किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के उद्देष्य एवं कार्यो के बारे में तथा जिला संयोजक चाइल्ड लाईन के द्वारा बच्चों के संरक्षण से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलूओं के बारे में अवगत कराया गया है।
प्रषिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में श्री सिराज अली व्यवहार न्यायाधीष के द्वारा महिलाओं के अधिकारों से संबंधित विभिन्न अधिकारों के बारे में, श्री विवेक पाठक श्रम न्यायाधीष के द्वारा बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं पाक्सो अधिनियम के बारे में तथा श्री अभिनव जैन जिला प्रबंधक लोक सेवा गारण्टी, के द्वारा लोक सेवा गारण्टी से संबंधित कानून जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विवाह पंजीयन आदि के बारे में सारगर्भित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पैरालीगल वॉलेंटियर्स को प्रमाण पत्र वितरित किये गये एवं श्री अनुज कुमार चन्सौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा समस्त न्यायाधीषगण, प्रषिक्षकगण एवं समस्त पैरालीगल वॉलेंटियर्स का आभार प्रदर्षन किया गया एवं पैरालीगल वालेंटियर्स से समाज के अधिक से अधिक व्यक्तियों तक विधिक सेवा का लाभ पहुंचाने की अपील की।       
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive