बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

निगम के नए वार्डो का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर करने की मांग की सेवादल काँग्रेस ने


निगम के नए वार्डो का नामकरण  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर करने की मांग की सेवादल काँग्रेस ने
सागर।नगर पालिक निगम सागर में बढ़े हुए आठ  वार्डों के नामकरण सागर के  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों नाम से किये जाने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे और कांग्रेसजनों ने निगमायुक्त आर पी अहिरवार को ज्ञापन दिया।
     सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि हमारीमांग है कि नगर निगम ने जो नए वार्ड  बढ़ाये है । उनके नाम सागर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से किये जायें। यह उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि भी होगी।ज्ञापन के अनुसार  सागर नगर पालिक निगम में वार्डों की संख्या 48 वार्ड से 56 वार्ड होने वालीहै। इन बढ़े हुए 08 (आठ) वार्डों के नाम स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों केनाम से होने चाहिए। यह माँग नगर की जनता सहित सभी की है, सभी कांग्रेसियों एवं सेवादल का संयुक्त रुप से समर्थन है।
अतः आपसे निवेदन है कि हम सभी की माँग पर आप निर्णय कर उचित फैसला लें।
इन स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के दिए सुझाव
ज्ञापन में स्वन्त्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. श्री लक्ष्मीनारायण सिलाकारी, स्व. श्री भवानी सींग ठाकुर, स्व. मास्टर श्री बलदेव प्रसाद ,स्व. डॉ. श्री गोपालकृष्ण गुप्ता (आजाद), मरहूम श्री अब्दुल गनी,स्व. श्री केदारनाथ जी रोहण,स्व. श्री धर्मचन्द्र जैन (मस्त),स्व. श्री भगवान दास सरवैया आदि के नाम सुझाये गए है । 
ये रहे शामिल
ज्ञापन देने वालो में भपेंद्र सिंह मोहासा, प्रदीप गुप्ता,ओमप्रकाश पांडे,अभिलाष जैन चोधरी, जितेंद्र रोहण, द्वारका चोधरी,मुकुल शर्मा, फहीम अंसारी, रानू राजपूत ,संजय सहारा आदि शामिल है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive