बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

वैज्ञानिक सोच बढ़ाने हेतु वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन

वैज्ञानिक सोच बढ़ाने हेतु वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शनी  का आयोजन
सागर । पर्ल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल  सागर में आज  विज्ञान प्रदर्शनी  का आयोजन किया गया ।विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन  आर. के. वैद्य प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, एन. के. श्रीवास्तव जिला विज्ञान प्रभारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कनेरादेव, एवं व्याख्याता विवेक नवाथे शासकीय विद्यालय सीहोरा द्वारा किया गया l
         विज्ञान प्रदर्शनी के  प्रारंभ हेतु उपस्थित अतिथियों के साथ पर्ल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक पंडित धर्मेंद्र शर्मा , प्राचार्या श्रीमति सुलभा देऊस्कर , उप प्राचार्या मिस नाजनीन. द्वारा किया देवी सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजन किया गया । अतिथियों के स्वागत विद्यालय की विज्ञान शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया l
    विद्यालय की छात्राओं ने भी अतिथियों को पुष्प भेंट कर उनका अभिनंदन किया lविज्ञान प्रदर्शनी के  विभिन्न मॉडलों में जहां बच्चों ने घर के वेस्ट मटेरियल से बनाई गई कई सुन्दर कलाकृतियों का प्रदर्शन किया वहीं कई अन्य विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान माडल प्रदर्षित किए गए lविद्यार्थियों ने कई चलित मॉडल जैसे हाईड्रोलिक ब्रिज, ब्लूटूथ कार, चन्द्रयान, थीफ इंडीकेटर, स्मार्टसिटी, हाईड्रोलिक जेसीबी, पवन चक्की, सोर्स आफ इलेक्ट्रिक सिटी, प्रोजेक्टर, हाईड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट, लेजर लाइट डिटेक्टर, वाटर पंप आदि वेस्ट सामानों से बनाई गई खूबसूरत कलाकृतियों का प्रदर्षन किया। इसके अलावा पर्यावरण को लेकर बनाये गये माडलों ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया। 
     इस मौके पर मौजूद विद्यालय के संचालक पंडित धर्मेन्द्र शर्मा और प्रधानाचार्य श्रीमति सुलभा देऊस्कर ने बच्चों की प्रतिभा देखते हुए उनका उत्साह वर्धन किया lअतिथियों ने भी वैज्ञानिक पद्धति से बनाए गए विभिन्न मॉडल की प्रशंसा की और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया l
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive