तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

राशन मित्र पर कार्य शुरू नही करने पर वरिष्‍ठ उद्यनिकी अधिकारी निलंबित ,कलेक्टर की कार्यवाही

राशन मित्र पर कार्य शुरू नही करने पर वरिष्‍ठ उद्यनिकी अधिकारी निलंबित ,कलेक्टर की कार्यवाही
सागर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सत्‍यापन अभियान में कार्य प्रारंभ न किये जाने पर मो0 रियाज खान प्रभारी वरिष्‍ठ उद्यनिकी अधिकारी देवरी को कलेक्‍टर सागर द्वारा निलंबित किया गया है । श्री खान की ड़यूटी दल सत्‍यापन दल कोड क्र0 16103 में दल प्रभारी के रूप में लगाई गई थी किन्‍तु उनके द्वारा एम राशन मित्र पर न ही लॉगिन किया गया और न ही सत्‍यापन कार्य प्रारंभ किया गया है चूंकि नियमानुसार दल प्रभारी को ही एप्‍प के माध्‍यम से सत्‍यापन का कार्य प्रारंभ करना अनिवार्य था । 
जिले में राशन कार्डों का सत्यापन जारी
वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के राशन कार्ड के सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिसमें जिले में कुल 4 लाख से अधिक राशन कार्डधारियों की पात्रता के सत्यापन का कार्य हेतु 2141 सत्यापन दलों द्वारा किया जा रहा है।
 कलेक्टर सागर द्वारा सत्यापन अभियान की समीक्षा की गई जिसमें 244 दलों द्वारा मोबाइल एप्प पर लॉगिन न किये जाने पर इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जाकर समस्त ऐसे दल जिनके द्वारा मोबाइल एप्प पर लॉगइन न किया जाकर सत्यापन कार्य प्रारम्भ नही किया है उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किये गये है एवं 3 दिवस में जबाव माँगा गया है,उक्त 3 दिवस में कार्य प्रारंभ न करने अथवा समाधान कारक उत्तर प्रस्तुत न करने पर निलंबन की कार्यवाही की जावेगी |
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive