बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बीएमसी में सुविधाएं बढ़ेगी, मेडिकल कालेज आय बढ़ाने पर विचार करे: मंत्री डाॅ साधौ

बीएमसी में सुविधाएं बढ़ेगी, मेडिकल कालेज आय बढ़ाने पर विचार करे: मंत्री डाॅ साधौ
निरीक्षण के दौरान नाराजगी दिखाए मन्त्री ने
सागर । हमें आमजनों का विष्वास अर्जित करना है, हमारी संस्थाओं में आमजन आए और इलाज कराएं। सरकार बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है। । इस आषय के उद्गार प्रदेष की चिकित्सा षिक्षा, आयुष एवं संस्कृति विभाग मंत्री डा. विजयलक्ष्मी साधौ ने बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज स्व-षासी समिति की चतुर्थ बैठक में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस और पीजी सीटे बढ़ाई जा रही है। साथ ही डीएम और एमसीएच कोर्स प्रदेष में शुरू कर रहे है। उक्त कोर्स की अभी प्रदेष में 9 सीटें है, जिसे 2023 तक बढ़ाकर 300 किया जाएगा। वर्तमान में मेडिकल छात्र दिल्ली, लखनऊ और अन्य स्थानों से उक्त कोर्स कर रहे है। मंत्री डा. साधौ ने कहा मध्यप्रदेष सरकार स्वास्थ्य नीति ला रही है, जिसके तहत एमबीबीएस और पीजी डाॅक्टर्स को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देना अनिवार्य किया जा रहा है।
फिजियोथेरेपी चालू कराए
मंत्री डाॅ साधौ ने मेडिकल काॅलेज के डीन डा. जीएस पटैल से कहा यहां फिजियोथैरपी शुरू कराई जायें। उन्होंने कहा आज की स्थिति में बहुत जरूरी भी है। डाॅ साधौ ने कहा प्रदेष सरकार पैरामैडिकल और नर्सिंग में कमी दूर करने संकल्पित है।
बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था कराएं
समीक्षा के दौरान मंत्री डाॅ साधौ ने कहा यहां साफ-सफाई व्यवस्था सुदृण सनिष्चित की जाए। उन्होंने कहा सफाई व्यवस्था से वे संतुष्ट नहीं है, सर्विस में सुधार लाएं, पहले की अपेक्षा अधिक राषि इस हेतु दी जा रही है।
डाॅ साधौ ने निर्मित इंसीनेटर को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा सभी आवष्यक व्यवस्थाएं तेजी से कराई जाएं। यह भी कहा मेडिकल काॅलेज अपनी आय बढ़ाने की ओर भी विचार करें। अभी मेडिकल वेस्ट जबलपुर जाने की जानकारी दी गई। लंबित सड़क निर्माण के लिए राषि जारी होने की जानकारी दी गई है।
हमें बेहतर रिजल्ट चाहिए
मंत्री डाॅ साधौ ने कहा संस्थान में जो भी जरूरत हो बताएं, हम करंेगे। हम परिणाम चाहते है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की मंषा हम डाॅक्टर्स दे रहे है, वे अच्छे डाॅक्टर बने। उन्होंने कहा हम अब समृद्ध मेडिकल की दिषा में आगे बढ़ रहे है। डीन डा. जीएस पटैल ने कहा हम शासन की मंषानुसार कार्य कर रहे है, इसे पूरा करेंगे।
डीन ने बताया बीएमसी में एनाटाॅनी, फिजियोलाॅजी, फार्माक्लाॅजी विभाग में 3-3 सीट एवं पीएसएम विभाग में 4 सीटों पर पीजी पाठ्यक्रमों में 2019 में एमसीआई द्वारा मान्यता दी गई है। उन्होंने बताया 2020 में बायोकेमिस्ट्री, ईएनटी, माइक्रोबायोलाॅजी विभाग में 3-3 पीजी सीटें स्वीकृत की गई है। डीन ने बताया मेडिकल काॅलेज में 2020 से बीएससी नर्सिंग कोर्स प्रारंभ किया गया है, हाॅस्टल की जरूरत पर बल दिया। साथ ही उन्होंने पैरामेडिकल कोर्स प्रारंभ होने की जानकारी देते हुए कहा 140 सीटों पर कोर्स प्रारंभ किया गया है। मंत्री डाॅ साधौ ने हाॅस्टल के प्रस्ताव भेजने के निर्देष दिए।
ये रहे बैठक में
बैठक में सदस्य डा. डीके जैन,, अपर आयुक्त सागर संभाग सागर  षिवपाल सिंह , आरएल वर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, सागर, डा. अमरदीप राय प्रतिनिधि संचालक चिकित्सा षिक्षा, डा. एसएस मिश्रा, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष फिजियोलाॅजी विभाग, डा. आरएस वर्मा, प्रध्यापक एवं विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग, डा. संतोष जैन, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर, डा. साधना मिश्रा अध्यक्ष आईएमए सागर,  सुरेष चंद जैन, दानदाता सदस्य, डा. एनपी शर्मा, दानदाता सदस्य, पूर्व छात्र डा. उमेष पटैल, डा. एसके पिंपल, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक बीएमसी सागर, डाॅ अंजू झा, डा एमएस सागर, डा. पुण्य प्रताप सिंह, एचओडी रेडियोलाॅजिस्ट एवं डा. जीएस पटैल अधिष्ठाता एवं सचिव बीएमसी सागर उपस्थित थे।
 मेडिकल काॅलेज में विषेषज्ञ डाक्टर्स की बैठक संपन्न
सागर 14 जनवरी 2020/ डाक्टर को भगवान का दर्जा प्राप्त है, इसे पूर्ण जिम्मेदारी से निभाएं एवं यह भी कहा कि भगवान व्यक्ति को जन्म देता एवं डाक्टर जिंदगी को बचाता है इसलिए डाक्टर्स को यह दर्जा प्राप्त है इसे पूरी जिम्मेदारी से निभा कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें उक्त विचार बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज में विषेषज्ञ डाक्टर्स की बैठक में प्रदेष की चिकित्सा षिक्षा, आयुष एवं संस्कृति विभाग मंत्री डा. विजयलक्ष्मी साधौ ने व्यक्त किए। इस अवसर पर डीन डा. जीएस पटैल सहित विभिन्न विभागों के विषेषज्ञ डाक्टर्स उपस्थित थे।
बैठक में डाॅ साधौ ने कहा कि आप लोग पूरे मनोयोग के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें एवं सागर का नाम प्रदेष के चिकित्सा पटल पर अग्रणी रहे ऐसा कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की स्पष्ट सोच है कि बेहतर परिणाम लाने के लिए आपको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारा काम है किन्तु सुविधाएं प्राप्त कर सार्थक परिणाम देना आप डाक्टर्स का काम है। । उन्होंने निर्देष दिए कि अब प्रदेष में जो भी नए निर्माण से चिकित्सालय बनाए जाएंगे उनमें कमेटी बनाकर डाक्टरों की आवष्यकतानुसार सुझाव प्राप्त कर निर्माण कार्य कराया जाएगा। साथ ही उपकरण खरीदी में भी कमेटी बनाकर डाक्टरों का मार्गदर्षन लिया जाए।
अच्छे डाक्टर्स बनकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें
 अच्छे डाक्टर्स बनकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें उक्त विचार बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज के आॅडिटोरियम में 71 एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम में प्रदेष की चिकित्सा षिक्षा, आयुष एवं संस्कृति विभाग मंत्री डा. विजयलक्ष्मी साधौ ने व्यक्त किए। ।
डा. साधौ ने कहा कि अच्छे डाक्टर बनकर समाज के एवं दूरस्थ ग्रामीण अंचल के अंतिम व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करंे जिससे सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय से मध्यप्रदेष समृद्ध एवं स्वस्थ्य बन सके। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष देष के ह्रदय स्थल में है एवं सागर मध्यप्रदेष के ह्रदय स्थल में है इसलिए आपको अपना ह्रदय बढ़ा करके अपनी सेवाएं पूरी लगन एवं ईमानदारी से देना होगी तभी सागर स्वस्थ बन सकेगा। उन्होंने कहा कि पहले मध्यप्रदेष का नाम स्वास्थ्य की दृष्टि में अत्यंत पिछड़ा माना जाता था और महाराष्ट्र व दक्षिण राज्य अग्रणी थे।
उन्हांेने एमबीबीएस 2018 एवं 2019 के 71 छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित भी किए। वितरण के समय उन्होंने आॅडिटोरियम को आधुनिक बनाने के लिए 4 करोड़ रूपये प्रदान करने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने गायनोलाॅजी विभाग में पीजी कोर्स प्रारंभ करने की भी घोषणा की। डीन डा. जीएस पटैल ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही कार्यक्रम के पूर्व में सरस्वती पूजन किया एवं डा. विजय सोधिया, डा. श्याम मनोहर सिरोठिया ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. उमेष पटैल ने किया।  
स्वास्थ्य मंत्री ने बीएमसी का निरीक्षण कर दिए आवष्यक निर्देष
 सागर। प्रदेष की चिकित्सा षिक्षा, आयुष एवं संस्कृति विभाग मंत्री डा. विजयलक्ष्मी साधौ ने बीएमसी सागर का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के डीन डा. जीएस पटैल को आवष्यक निर्देष दिए। हाईट्स कंपनी के मैनेजर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देष दिए। उन्होंने बीएमसी के पुस्तकालय पहंुचकर ई-लायबे्ररी का अवलोकन किया। साथ ही पुस्तकें आदान-प्रदान करने की प्रक्रिया भी समझी। डाॅ. साधौ डाक्टर्स हेतु बनाए गए खेल गतिविधियों के लिए जिम में पहुंची तो वहां की मषीनों को और अपडेट करने के निर्देष दिए। उन्होंने सोनोग्राफी, एक्सरे कक्ष, डार्क रूम, सीएम हेल्पलाईन कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डेन्टल लेजर मषीन एवं डेन्टल डिजीटल मषीन का लोकार्पण किया। उन्होंने एसएनसीयू वार्ड का भी लोकार्पण किया। साथ ही सीआर मषीन एवं मोबाईल हाई फिक्यूषी एक्सरे मषीन का भी लोकार्पण किया।डाॅ. साधौ ने बीएमसी के दन्त रोग विभाग एवं षिषु रोग विभाग में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जानकारी प्राप्त कर व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, हाईट्स कंपनी मैनेजर सहित डाक्टर अधिकारी मौजूद थे।




 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive