Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक के मैनेजर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक के मैनेजर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

@दीपक चोरिसिया
सागर । सागर जिले के देवरी के पुराना बाईपास रोड पर संचालित फिनेकर स्माल फाइनेंस बैंक के ऑफिस में ब्रांच मैनेजर ने सुरखी थाना क्षेत्र से अगवा कर एक नाबालिग लड़की के साथ 2 दिन तक बैंक के कमरे में बंद करके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना से स्व सहायता समूह के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले ऋण को लेकर लोगों का विश्वास खत्म होता जा रहा है ।घटना शनिवार और रविवार को घटित हुई है इस मामले में सुर्खी पुलिस बुधवार शाम को फिनेकर स्माल फाइनेंस बैंक के ऑफिस पहुंची उसके साथ नाबालिग लड़की के परिजन भी थे उन्होंने मौका मुआयना किया जहां नाबालिक के साथ 2 दिन तक लगातार बंद करके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था ।
सुरखी थाने  के सब इंस्पेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि सुर्खी थाना क्षेत्र के 1 ग्राम के अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की का रामसहाय लोधी ने अपहरण कर लिया  है एवं लड़की के दस्तयाब होने पर  देवरी के फिनेकर स्माल फाइनेंस बैंक  में कार्यरत रामसहाय लोधी जो ब्रांच मैनेजर का काम करता है वह मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया और देवरी फिने कर बैंक के कार्यालय में कमरे में बंद रखकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा पुलिस ने आरोपित रामसहाय लोधी को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की के 164 के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया है जिसमें आरोपी के विरुद्ध धारा 363 366 376 343 पास्को एक्ट की  विभिन्न धाराओं सहित अपराध दर्ज किया  गया है। फिनेकर बैंक के रीजनल मैनेजर मोहित रजक ने बताया कि रामसहाय लोधी उनकी कंपनी का देवरी का ब्रांच मैनेजर है और वह रात्रि में ऑफिस में ही रूकता था इस घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive