तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

स्मृति शेष विट्ठल भाई पटेल के बेटे संजय पटेल को दी विनम्र श्रद्धांजलि

स्मृति शेष विट्ठल भाई पटेल के बेटे संजय पटेल को दी विनम्र श्रद्धांजलि

सागर। स्मृति शेष विट्ठलभाई पटेल के ज्येष्ठ पुत्र संजय भाई पटेल केअसामयिक निधन पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम में पटेल परिवार से जुड़े मित्रों,सहयोगियों तथा शहर की सामाजिक, सांस्कृतिक तथा साहित्यिक जगत सेजुड़ी संस्थाओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं नेकहा कि स्व० संजय भाई पटेल ने अपनी विरासत उनके आचरण औरपारिवारिक दायित्वों को शालीनता के साथ निभाया। विट्ठलभाई पटेल कीसदाश्यता विनम्रता तथा एक सामान्य आदमी की तरह जिन्दगी जीने केआचारण ने ही उन्हें यश और प्रतिष्ठा दिलायी इस अवसर पर उनके परिजनों
सबसे पहले श्रद्धासुमन अर्पित किये। 
बुन्देली लोक गायक शिवरतन यादव ने विट्ठल भाई पटेल द्वारा लिखित गीत से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर इन्दौर से  पधारे ललित अग्रवाल तथा ज्ञानेश शुक्ला ने कहा कि इन्दौर में प्रतिवर्ष
विट्ठलभाई की स्मृति में आयोजन होता है उसे निरन्तर बनाये रखने का हमारारांकल्प है। संजय भाई पटेल की उपस्थिति हमारे कार्यक्रमों में हमेशा रही है।धार्मिक भावना से ओतप्रोत पटेल परिवार अध्यातम के साथ राजनीति और
समाजसेवा के लिए रख्यात रहा है। सभी वक्ताओं  ने संजय भाई के निधन कोअपूर्णीय क्षति बताया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में सतीश चन्द्र रावतडॉ. जीवनलाल जैन, विधायक शैलेन्द्र जैन, पूर्व विधायक प्रभु सिंह ठाकुर, सुनील जैन, उमाकान्त मिश्रा, आनन्द अहिरवार, डॉ. अंकलश्वर दुबे,मधु शिलाकारी, शंकर केसरी, हेमचंद्र जैन, डॉ. एन.पी. शर्मा, निर्मल चन्द्र निर्मल, डॉ.गजाधर  सागर, पुरषोतम सेन, आदि शामिल हुए। इस अवसर पर  चतुर्भुजसिंह राजपूत, डॉ. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. वीनोद सेलट, सुभाष कडया, डॉ.विनोद तिवारी, डॉ. सुखदेव निश्रा, अरुण मिश्रापत्रकार,सुदेश तिवारी, विंनोद आर्य,राजेश श्रीवास्तव,गोविन्द सरवैया,कैलाश देवलिया पंकज सिंघई ,कामिरा राईन, प्रदीप राय,जवाहर मुखारिया, विनीत जैन, चंपक भाई, कोमल यादव, नंदन शुक्ला सहितबड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति देकर श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा दो मिनिट का मोन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश तिवारी ने किया।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive