तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

एमपी : पर्यटक स्थलों पर कुछ महीनों में दिखने लगेगा काम : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

एमपी : पर्यटक स्थलों पर कुछ महीनों में दिखने लगेगा काम : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल


सागर।(तीनबत्ती न्यूज़ ) । केंद्रीय सँस्कृति एवम  पर्यटन  राज्य मन्त्री  प्रह्लाद पटेल ने बताया कि  राज्य सरकारों द्वारा  पर्यटन से जुड़े जिन प्रस्तावों को भेज रही है। उन पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर कार्य हो रहा है।  हमारा मंत्रालय दो योजनाओं पर कार्य कर रहा है। अभी चित्रकूट में अच्छा काम हुआ है। अमरकंटक में 62 करोड़ के काम अगले दो महीनों में शुरू हो जाएंगे।  बुन्देलखण्ड में  विश्व पर्यटन क्षेत्र खजुराहो को केंद्र बिंदु बनाया है। यहां छह महीने में काम दिखने लगेगा। 
सागर जिले के रहली के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरसिद्धि देवी मंदिर रानगिर क्षेत्र में अन्नकूट उत्सव और  दीवाली मिलन समारोह में हिस्सा लेने आये केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि ये उत्सव हमारी परम्पराए है। इनमे आने के लिए निमंत्रण नही दिए जाते। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस मौके पर मन्त्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व विधायक भानु राणा आदि ने माँ हरसिद्धी देवी रानगिर मे अन्नकूट शामिल होने के पूर्व माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस क्षेत्र का  भ्रमण कर बूढी रानगिर को जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने लोक बालकलाकारो का सम्मान भी  किया इस मौके पर बुन्देलखण्ड के लोकनृत्यों बरेदी नृत्य,बधाई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां हुई। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive