बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डॉ गौर जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

डॉ गौर जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित



सागर। सविधानसभा के सदस्य और सागर विवि के  संस्थापक कुलपति डॉ हरिसिंह गौर के 151 वे जन्मदिवस पर अनेक कार्यकर्मो का आयोजन हुआ। लोगो पूरी श्रद्धा से डॉ गौर को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। 


तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा पर पहुचे डॉ गौर को नमन करने




सागर शहर के लोगो को डॉ गौर से लगाव तीनबत्ती स्थित डॉ गौर प्रतिमा पर देखने हमेशा मिलता है। कोरोना काल मे लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुँचे। लोगो ने मास्क भी लगाए। तीनबत्ती में विवि की कुलपति प्रो जनक दुलारी आही, समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत, विधायक शेलेन्द्र जैन , पूर्व सांसद आनंद अहिरवार,  प्रो सुरेश आचार्य, पूर्व विधायक सुनील जैन, चतुर्भुज सिंह राजपूत, सुशील तिवारी, सुखदेव मिश्रा, रजिस्ट्रार सन्तोष सहगोरा,  के के सराफ, प्रो आर के त्रिवेदी,  प्रो चंदा बेन, डॉ अशोक अहिरवार, अंकलेश्वर दुबे, लखन राठौर, विनोद आर्य,राहुल सिलाकारी,  मुकेश जैन ढाना, कमलेश बघेल, शैलेंद्र ठाकुर, नरेंद्र सिलाकारी,  डॉ राकेश शर्मा, यशबन्त जैन, कपिल बेशाखिया, हरिनारायण यादव, शेवता यादव, दिवाकर राजपूत, डॉ अलीम खान, डॉ अनिल पुरोहित, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ दीपक  गुप्ता, डॉ पंकज तिवारी, सुरेंद्र गाडेवार, संदीप चंचल, दीपक मोदी, राजू टण्डन, डॉ आशीष वर्मा, सुरेश जाट, डॉ विवेक तिवारी, प्रदीप गुप्ता राजिक अली, कृष्णकांत नगाईच,सुधीर द्विवेदी, शैलेश अग्रवाल, बहादुर यादव, संदीप बाल्मीकि, मुन्ना यादव सहित अनेक लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।




विहिप ने बांटे मास्क


कोरोना काल का ध्यान रखने के लिए तीनबत्ती पर विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे साई वाटिका के मार्गदर्शन में डॉ गौर की जयंती में शामिल होने वालों के लिये मास्क वितरित किये जा रहे थे। एक पंडाल लगाकर लोगो के हाथ सेनेटाईज कराते हुए मास्क वितरित किये जा रहे थे।



स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने  आयोजित की रंगोली प्रतियोगिता निकाली साईकिल रैली 




सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार डॉ गौर जयंती पर हुए आयोजन। भारतीय संविधान सभा के उपसभापति,शिक्षामित्र समाज सुधारक डॉ हरीसिंह गौर की जन्म जयंती 26 नवंबर के उपलक्ष्य में साईकिल4चेंज चैलेंज एवं स्ट्रीट फार प्यूपिल के अंतर्गत  साईकिल रैली का आयोजन किया साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा पुनर्विकसित डॉ हरीसिंह गौर पार्क (डिग्री कॉलेज के पास) में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा शहर में स्वछता सन्देश की रंगोली बनाने के साथ ही शहर के हाल ही में दिवंगत हुए कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपध्याय को श्रधांजलि अर्पित करती रंगोली भी बनाई और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। डॉ गौर की याद में पौधा रोपण भी किया गया। 



छात्रों ने मनाई गौर जयंती




सागर. विवि के संस्थापक डॉ हरीसिंह गौर की 151 वी जयंती पर विवि में अध्ययनरत छात्रों द्वारा तीन बत्ती स्थित गौर मूर्ति पर पहुंचकर उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस दौरान प्रमुख रूप से आदर्श ठाकुर, अभिषेक यादव, अंकित ठाकुर, युवराज दीक्षित, उज्जवल तिवारी, अजय कुर्मी सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।


                                                                               

कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई जयंती


                                                      

सागर। महान षिक्षाविद दानवीर डाॅ. सर हरिसिंह गौर जी की जन्म जयंती एवं भारत के सविधान दिवस पर डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्वांजली सभा जिला कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित की गई।

  इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि डाॅ. सर गौर के के योगदान को भूलाया नही जा सकता सागर की पहचान डाॅ. गौर हैं। उन्होने षिक्षा षास्त्री विधिक्ता और प्रकृति के कवि के रूप में ख्याति अर्जित की। श्रीमति रेखा चैधरी ने कहा कि भारत के संविधान निर्माण में डाॅ. अम्बेडकर के साथ डाॅ. गौर संविधान दिवस के अवसर पर उन्होेंने कहा कि ''आज संविधान के साथ लोकतंत्र भी खतरे में है, जिसकी रक्षा के लिये युवाओं को आगे आना होगा। 



जिला कांग्रेस प्रवक्ता आषीष ज्योतिषी ने कहा कि डाॅ. गौर विष्वस्तरीय व्यक्तित्व थे उन्होने दिल्ली विष्वविद्यालय और नागपुर विष्वविद्यालय के कुलपति रहने के बाद सागर विष्वविद्यालय की स्थापना कर बुदेलखण्ड के प्रति अपना ऋण चुकाया।कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार ने कहा कि डाॅ गौर ने गरीबों के जिले षिक्षा का मंदिर बनाया था। इस अवसर पर प्रदीप पप्पू गुप्ता, फिरदोष कुरैषी, तारिक खान, विनोद कोरी, आदिल राईन, षरद पुरोहित, अलीम तज्जू, सुनील वावा, भैयन पटेल, बिल्ली रजक, हनीफ भाई, षुभम उपाध्याय, अजय अहिरवार, षाजिद राईन, आदि उपस्थित थे।संचालन स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी ने किया।






---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

 

 




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive