बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अक्टूबर 2021 के अंत तक सागर शहर को मिलेगा 24 घण्टे पानी: कलेक्टर ★ सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण करें

अक्टूबर 2021 के अंत तक सागर शहर को मिलेगा 24 घण्टे पानी:  कलेक्टर 

★ सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण करें

सागर ।अक्टूबर 2021 के अंत तक शहर को 24 घण्टे 365 दिन पानी मिलना प्रांरभ हो उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अमृत मिषन योजना के तहत सागर शहर एवं मकरोनिया में डाली जा रही पाइप लाइन की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये । इस अवसर पर नगर निगम के इंजीनियर श्री संजय तिवारी, टाटा कंसलटेंसी के श्री अनुपम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने टाटा कंसलटेंसी के अधिकारियों को निर्देष दिये कि सागर के लिये स्वीकृत अमृत योजना के तहत 24 घण्टे 365 दिन पानी की उपलब्धता की समीक्षा बैठक में निर्देष दिये कि उक्त परियोजना का कार्य 31 अक्टूबर 2021 पूर्ण कर शहर को पानी की मात्रा भरपूर उपलब्ध कराये। टाटा कंसलटेंसी के इंजीनियरिंग श्री अनुपम ने बताया कि इस परियोजना के तहत सागर शहर में 335 किलोमीटर की पाइप लाइन डाली जाना प्रस्तावित हैं। किन्तु 85 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। इसी प्रकार मकरोनिया में 165 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जाना है। जिसमें से 128 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत तीन टंकिया बनाई जाना हैं जिनमें से शनिचरी में बनने वाली टंकी कार्य प्रारंभ हो गया हैं शेष दो टंकिया का कार्य अगले हप्ते प्रांरभ होगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देष दिये कि उक्त सभी कार्यों की समय-सीमा अनुसार शीघ्रता से कार्य करें। साथ ही निर्देष दिये कि पाइप लाइन बिछाने के पष्चात् रोड़ो की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण की जाये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा 31 अक्टूबर 2021 तक पूर्ण कर शहर को 24 घण्टे 3365 दिन पानी उपलब्ध करायें।           

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य मार्च 2021 तक गुणवत्तयुक्त पूर्ण करें
                                              
सीवरेज  प्रोजेक्ट का कार्य मार्च 2021 तक गुणवत्तयुक्त पूर्ण करें। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने गुरूवार को आयोजित प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर नगर निगम इंजीनियर श्री संजय तिवारी, प्रोजेक्ट के रीजनल इंजीनियर श्री श्याम, श्री हितेष, श्री सोयफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देष दिये कि सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत शहर में डाली जाने वाली 221 किलोमीटर पाइप लाइन का कार्य सयम सीमा में पूर्ण करें और पाइप लाइन बिछाने के पष्चात् रोड की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण करें। प्रोजेक्ट के रीजनल इंजीनियर श्री श्याम ने बताया इस योजना के तहत शहर में 221 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जाना है जिसके तहत अभी तक 152 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। शेष का कार्य निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पथरिया हाट में बन रहे ट्रीटमेंट प्लान्ट का कार्य 80 प्रतिषत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 4 पंपिग स्टेषन का कार्य किया जाना है। पगारा रोड के पंपिग स्टेषन का कार्य जारी। शेष का कार्य शीघ्र ही प्रांरभ किया जायेगा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive