तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

फेस लैस ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस का शुभारंभ “ घर बैठे अपना लर्निग लायसेंस बनाये


फेस लैस ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस का शुभारंभ " घर बैठे अपना लर्निग लायसेंस बनाये " 

सागर । सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि परिवहन मंत्री , मध्यप्रदेश शासन एवं  परिवहन आयुक्त , नध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले में फेस लेस लर्निग लायसेंस का शुभारंभ संभागीय उप परिवहन आयुक्त , सागर संभाग सागर द्वारा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय , सागर में किया गया । इस अवसर पर श्री अरूण कुमार सिंह संभागीय उप परिवहन आयुक्त , सागर सभाग सागर द्वारा जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में फेस लैस लर्निंग लायसेंस की सेवाये आज से प्रारंभ की गई है जिसके अंतर्गत सारथी पोर्टल पर परिवहन विभाग की सेवाये अपडेट की जा रही है , आज दिनांक 02.08 2021 से लर्निग लायसेंस की सेया सारथी पोर्टल पर आवेदक द्वारा प्राप्त की जा सकती है । आवेदक परिवहन विभाग की  वेबसाईट साइट की लिंक पर जाकर ईकेवाईसी एवं आधार नम्बर दर्ज करने पर आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी अपलोड करने के पश्चात आवेदक को एक ओटीपी नम्बर मोबाइल पर प्राप्त होने के पश्चात् लर्निंग लायसेंस टेस्ट देना होगा , जिसमें कुल 12 प्रश्नों के सही उत्तर देने पर ही वह उत्तीर्ण होगा । उत्तीर्ण होने के पश्चात् आवेदक स्वयं अपना लर्निग लायसेस डाउनलोड कर प्राप्त कर सकता है । उक्त प्रक्रिया आवेदक ऑनलाईन द्वारा अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते है । आवेदक को लर्निंग लायसेंस बनवाने हेतु आरटीओ कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं होगी । शुभारभ के अवसर पर कार्यालयीन समस्त स्टाफ मौजूद रहा साथ ही समागीय उप परिवहन आयुक्त सागर संभाग सागर द्वारा उपस्थित आवेदकों को लर्निग लायसेंस प्रदान किये गये 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive