तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो महिला प्रतियोगिता का समापन


पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो महिला प्रतियोगिता का समापन



सागर। डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में आयोजित 
पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो महिला प्रतियोगिता  का आज समापन हो गया। 
पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो (म) प्रतियोगिता मे कवालिफाई चार टीमों के  मध्य लीग  मैच खेले गये  । एच एन जी पाटन  v/s अमरावती  के बीच खेला गया जिसमे  अमरावती वि वि विजयी रही । मुंबई वि वि मुंबई  v/s सावित्री बाई फुले वि वि पुणे के खेला  गया जिसमे पुणे विजयी रही।व्ही एन एस सूरत  वि वि  v/s डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ओरंगाबाद के बीच हुआ जिसमे औरंगाबाद वि वि विजयी रही ।
मुंबई वि वि v/s व्ही एन एस सूरत वि वि के बींच खेला गया । जिसमे मुंबई  विजयी हुई ।सावित्री वाई फुले पुणे  v/s बाबा साहेब अम्बेडकर औरंगाबाद  वि वि के बीच खेला गया जिसमे औरंगाबाद  वि वि की टीम ने जीत अर्जित की ।व्ही एन एस सूरत  v/s सावित्री बाई फुले पुणे  के बींच हुआ जिसमे   पुणे विजयी  हुई ।मुंबई वि वि  v/s औरंगाबाद  के बींच खेला गया जिसमे औरंगाबाद  विजयी हुई  ।

 इस तरह लीग मैच मे -प्रथम स्थान पर पुणे वि वि ।दोसरे स्थान पर औरंगाबाद वि वि ।तीसरे स्थान पर मुंबई  वि वि ।
चौथे स्थान पर सूरत वि वि रही ।प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड  प्रियंका इंगले वि वि पुणे  ।सर्वश्रेष्ठ संरक्षक - काजल भोर  पुणे वि वि ।सर्वश्रेष्ठ आक्रमक खिलाड़ी का अवार्ड रितुजा कारे वि वि औरंगाबाद को मिला ।


कुलपति ने ट्राफी प्रदत्त की
मैच उपरांत प्रो. नीलिमा गुप्ता कुलपति डॉ हरीसिंह गौर वि वि के मुख्य आतिथ्य  एवं डॉ उतसव आनंद निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्षता मे चार टीमों ट्राफी प्रदत्त की गई ।
 मुख्य अतिथि प्रो नीलिमा गुप्ता जी ने  अपने उधबोधन मे सभी रनर विनर  टीमों को बधाई दी , उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आपने अपने अच्छे खेल प्रदर्शन के माध्यम से क्वालिफाई किया एवं उन्होंने  के के एफ आई से आये निर्णायकों को प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक संचालन करने पर धन्यवाद दिया ।
आभार डॉ उतसव आनंद ने माना ।
प्रतिवेदन का वाचन डॉ सुमन पटेल ने किया ।मंच संचालन महेन्द्र कुमार ने किया ।

इस अवसर पर  शरद जपे,  प्रो आर के त्रिवेदी,  डॉ सुभाष हार्डीकर, डॉ राकेश सोनी, डॉ बुद्ध सिंह, डॉ विवेक जयसवाल,  संदीप जैन, डॉ राजू टंडन,  विनय शुक्ला, अनवर खान, रंजन मोहन्ति, डॉ सुनीत वालिया एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

                    
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive