बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा,जगह जगह हुआ स्वागत

श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में  निकली शोभायात्रा,जगह जगह हुआ स्वागत



सागर। श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में रविवार को एक विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा भगवानगंज गुरुद्वारा से निकली ।शोभायात्रा सुबह 11:30 बजे भगवानगंज गुरुद्वारा से शुरू हुई। जो सदर बाजार, स्टेशन, अप्सरा टॉकीज, गुजराती बाजार, कटरा मस्जिद, तीनबत्ती से विजय टॉकीज रोड, राहतगढ़ बस स्टैंड होते हुए गुरुद्वारा में समाप्त हुई इस शोभायात्रा का अनेक संगठनों और नागरिकों ने स्वागत किया। भजन कीर्तन  गाते हुए भक्त निकले। 

आकर्षण का केंद्र बने प्रदर्शन

नगर कीर्तन पर निकली शोभायात्रा में सिख युवकों ने शानदार साहसिक कारनामों का प्रदर्शन किया। देखने वाले चकित रह गए। 

शोभायात्रा में ये हुए शामिल

स.सतिंदर सिंह होरा अध्यक्ष चरनजीत सिंह नैय्यर मनजीत सिंह भाटिया दुग्गल ब्रदर्स बलजीत सिंह पन्नू शिवजीत सिंह ओंकार सिंह नैय्यर मनजीत छाबड़ा गुरजीत सिंह काका भाटिया सतनाम सिंह नैय्यर डा. तेजेन्द्र सिंह जितेन्द्र सिंह चावला ,भैसा सरपंच कंग गब्बू पसरीचा, रतनपाल अमनप्रीत सिंह, रौनक सलूजा कुलदीप भाटिया ,नरिंदरपाल खुरई संगत को लेकर आये खुरई अध्यक्ष कुलवंत सिंह जी बीना से अध्यक्ष श्री गुरु सिंघ सभा बीना की संगत आयी थी। 

गुरूनानक जयंती के पूर्व नगर कीर्तन का भव्य स्वागत 

सांसद राजबहादुर सिंह  गुरु नानक देव जयंती पर नगर में सिख समाज द्वारा निकले गए चल समारोह में सम्मिलित हुए  एवं धर्मगुरुओं को पुष्प माला अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस पावन अवसर पर नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया , प्रभुदयाल पटेल , मकरोनिया नपा अध्यक्ष मिहिलाल ठेकेदार, रिंकू सरदार,

जसविंदर सिंह, दलवीर सिंह, बलजीत सिंह एवं हरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने आज गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर सिक्ख समाज द्वारा नगर कीर्तन मैं पहुंचकर स्वागत किया एवं पंच प्यारो से आशीर्वाद प्राप्त किया।


सेवादल कांग्रेस ने किया स्वागत


गुरू नानक जयंती के पावन पुनीत पर्व के पूर्व में आज शहर में नगर कीर्तन पूर्ण भक्ति-भाव और भव्यता से निकाला गया। शहर कांग्रेस सेवादल परिवार और युवक कांग्रेस ने जिला शहर मुख्यालय राजीव गांधी भवन के सामने नगर कीर्तन का पूर्ण आस्था से भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान आतिशबाजी करके,नगर कीर्तन पर पुष्पवर्षा करके और मिष्ठान्न खिलाकर सभी का स्वागत किया गया।


इस अवसर पर जितेंद्र सिंह चावला, शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,जितेंद्र चौधरी,औंकार साहू,लीलाधर सूर्यवंशी, नितिन पचौरी,आनंद हैला,ज़ैद खान, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, अभिषेक तिवारी,आशीष चौरसिया ,लल्ला यादव,निक्की यादव,पवन घोषी,रिंपी गर्ग,अन्नू घोषी,वीरू चौधरी, फहीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

कबूला पुल पर जोरदार स्वागत

 नगर कीर्तन और शोभायात्रा का पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद तोमर एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने कबूला पुल स्थित कार्यालय के सामने पंज प्यारो का पुष्प हार पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया ! जिसमें मुख्य रुप से भाजपा नेता पंकज मुखारिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत राठौर, हमीद मकरानी, मनोहर सोनी, रोशन यादव, चरणजीत सिंह टुटेजा, पहलाद केसरवानी, महेंद्र तोमर, रितेश तोमर , नीरज केसरवानी, ओमप्रकाश ठेकेदार, सुंदरलाल यादव, राकेश यादव (सरपंच), गौरव भतकारिया, पं राकेश तिवारी, राजा भैया राजपूत, संग्राम सिंह राजपूत, गौरव टुटेजा, आकाश राठौर, राजेश राठौर, कुलदीप टुटेजा, गोल्डी सूरी, प्रदीप राठौर, रज्जन यादव, अक्षय तोमर, कपिल खटीक, अजहर राईन, अभिलाष केशरवानी, शुभम विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा एवं हर्ष तोमर उपस्थित रहे!

एकता समिति ने किया स्वागत

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर सिख समाज द्वारा आयोजित नगर कीर्तन का एकता समिति द्वारा राधा तिराहा पर भव्य स्वागत किया गया । संस्थापक रशीद भाई, सतीश खत्री,शरद गुप्ता, चंपक भाई, नीरज सेठ, अजीत जैन, प्रोफेसर केसी जैन, राजेंद्र सोनी,प्रमोद पटेल, आदि ने पुष्पहार से पंज प्यारों और गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया ।

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive