बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

शालेय शूटिंग प्रतिस्पर्धा में चयनित प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

शालेय शूटिंग प्रतिस्पर्धा में चयनित प्रतिभागी हुए पुरस्कृत


सागर। संभागीय शालेय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को  पदक पहनाकर नगर निगम सभापति श्री शैलेश केशरवानी द्वारा पुरस्कृत किया गया। विजेता खिलाड़ी दिसंबर में इंदौर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शालेय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 इस अवसर पर शैलेश केशरवानी  ने कहा कि शूटिंग का प्रचलन अब काफी बढ़ गया है ।ओलंपिक मैं भी शूटिंग गेम में हमे पदक मिलने लगे हैं। एकेडमी के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर सागर शहर के बच्चे प्रदेश एवं देश में नाम रोशन कर रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है। 
इस अवसर पर श्रेष्ठ पचौरी, तेजस सरवैया, अक्षत दुबे, आदित्य सिंह ठाकुर, अक्षत गुप्ता, इतश सेठ, अक्षय विश्वकर्मा, ध्रुव सैनी, आयुष सोनी, संभव गुप्ता, कुशाग्र बुंदेला, राज सैनी, श्रीकृष्ण जायसवाल, अमरीश पटेल, प्रिंस चाहर, दीपेश तिवारी, अमित कुमार, सक्षम क्षेत्री, आर्यन सिंह, बीरेंद्र लोधी, विराट जाट, अनमोल जैन, अनुज वर्मा, बदल भाटी, अनंत प्रधान यशश्वी चौकसे, कनक प्रधान, प्रियंका एक्का, महिमा पटेल, आदिका जैन, अंशिता प्रजापति, रिया तिवारी, दियाँक्षा राठौर, वैदिका मिश्रा, मानसी राज, अविका जाट, पावनि राठौर, इसवाह खान, विशु दुबे, अनुष्का रोहन, सफरीन राइन, स्नेहा सिंह, अनन्या रोहितास, सृस्टि सिंह, वृंदा अग्रवाल, स्वर्णिमा तोमर, साइना जॉर्ज, संस्कृति सोनी, वैष्णवी, साक्षी एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शालेय जिला खेल अधिकारी संजय दादर, डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान, नीरज यादव,दुष्यंत केवट,हरिकांत तिवारी,  योगेंद्र उदैनिया, शुभम राठौर एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

-
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive