बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

वर्णी संस्थान विकास सभा का अधिवेशन सम्पन्न

वर्णी संस्थान विकास सभा का अधिवेशन सम्पन्न 
  

 ्सागर ।किशनपुरा शाहगढ़, जिला सागर में  परम पूज्य 108 आचार्य विभव सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य एवं प्रेरणा से , वर्णी संस्थान विकास सभा का अधिवेशन एवं संगोष्ठी का आयोजन 80 से ज्यादा वर्णी विद्यालय स्नातकों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्री  द्वारा संस्थान की प्रगति के लिए ।अपना मंगल आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन दिया उन्होंने संस्थान की स्थापना एवं उद्देश्यों के प्रति अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की, इस अवसर पर आचार्य श्री की जन्मभूमि गुरुग्राम किशनपुरा ,में भव्य जिन मंदिर एवं अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास भी  किया गया है, तथा  भव्य जैनेश्वरी दीक्षाओं की क्रियांयें भी संपन्न हुई , संगोष्ठी एवं अधिवेसन की अध्यक्षता ,कुलपतित्व देश के जाने माने युगल प्रतिष्ठाचार्य  पंडित विनोद कुमार,सनत कुमार जी रजवांस   एवं  वरिष्ठ विद्वान श्री जीवंधर जी शास्त्री जबलपुर एवं श्री नन्हेभाई जी शास्त्री एवं पंडित विजय कुमार जी ,द्वारा की गई , इस अवसर पर वर्णी  संस्थान विकास सभा के सदस्यों ने आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन , वंदना की एवं आचार्य श्री को *वर्णी  विद्यालय गौरव  की उपाधि से अलंकरण किया।


 इस कार्यक्रम की संयोजना संस्थान के अध्यक्ष डॉ हरीश चंद्र जी, महामंत्री श्री त्रिलोक जी, संरक्षक श्री राजकुमार जी शास्त्री, कार्याध्यक्ष श्री संजय शास्त्री ढाना उपाध्यक्ष श्री विनोद शास्त्री बमोरी,श्री सुरेश जी केवलारी एवं संयोजक श्री चन्द्रेश शास्त्री  एवं अन्य सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा की गई ! कार्यक्रम अधिवेसन में , प्रकाश शास्त्री सागोनी,   कैलाश टीला, शीतल चंद मानकी,श्री उत्तम चंद जी निवार, देवेंद्र जी सौंरई, श्री विनोद जी सौंरई , श्री राकेश भड़ाना श्री जयकुमार जी गुन्द्रा सीहोरा, सुरेश जी परसोरिया, श्री जयकुमार जी मुंबई ,श्री कैलाश जी रजपुरा ,श्री प्रकाश जी रजपुरा, श्री अशोक जी रजपुरा श्री अमर जी अजनोर, पं.राकेश जी , श्री अरविंद बमाना,  संजय शास्त्री तिगोडा ,श्री कमलेश शास्त्री  जेरा ,राजकुमार शास्त्री कर्द, दीपक बमोरी, श्री विनय बमोरी, श्री सुरेश जी ज्वेलर्स सागर ,श्री करोड़ी लाल जी बंडा, सुनील दलपतपुर ,श्री राजेश सागोनी , श्री दुलीचंद , पवन बम्होरी ,सुशील ढाना,श्री अशोक रजपुरा,अजित जी रजपुरा,कस्तूरचंद जी सादपुर, नीलेश जी गौरझामर,श्री मनोज शाहगढ़, श्री शांत कुमार बरायता, मनोज जी शास्त्री खामखेड़ा, राजेश जी सागौनी श्री राकेश जी सागर,आदि अनेकों स्नातकों ने सहभागिता की एवं संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई ,संस्थान के सदस्यों ने आगामी समय में पूज्य गणेश प्रसाद जी वर्णी जी की 150 वी जयंती वर्ष समारोह को पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाने की योजना पर तैयारियों की समीक्षा की, कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शास्त्री रजपुरा एवं आभार कार्यक्रम के संयोजक संजय शास्त्री ढाना ने प्रकट किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive