Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीएमसी में कोविड मरीजों के लिए बैड की संख्या बढ़ाई ,अब 500 बैड उपलब्ध : कमिश्नर ★ 250 रेमडीसीवर इंजेक्शन कोविड-19 अस्पतालो में ,MRP रेट पर ही उपलब्ध कराएं : कलेक्टर

बीएमसी में कोविड मरीजों के लिए बैड की संख्या बढ़ाई ,अब 500 बैड उपलब्ध  : कमिश्नर
★ 250  रेमडीसीवर इंजेक्शन कोविड-19 अस्पतालो  में ,MRP  रेट पर ही उपलब्ध कराएं :  कलेक्टर 

सागर। कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने कोविड नियंत्रण एवं रोकथाम के दृष्टिगत सोमवार का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड प्रबंधन की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एसके पिप्पल, बीएमसी के विभिन्न विभागों के एचओडी, सीएमएचओ डा. सुरेष बौद्ध, सिविल सर्जन डा. आरडी गायकवाड, जिला आयुष अधिकारी डा. संजय खरे, और नर्सिंग कोर्स संचालित करने वाले संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने निर्देष दिए कि कोविड संक्रमण को देखते हुए सागर में कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बैड उपलब्ध रखे जाए। उन्होंने कहा कि बीएमसी में कोविड मरीजों के लिए बैड की संख्या बढ़ाई जाए। बीएमसी डीन ने बताया कि बीएमसी में कोविड मरीजों के लिए वर्तमान में 270 बैड उपलब्ध है। जिसे बढ़ाकर 500 बैड की जा रही है। 500 बैड में से आईसीयू के 64, एचडीयू के 200 और आईसोलेषन के 236 बैड होंगे। कमिष्नर ने ऑक्सीजन की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी अधीक्षक को निर्देष दिए कि कोविड के वार्डों में मरीजों के उपचार के लिए उचित संख्या में चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टॉफ, मल्टीमॉनिटर, ऑक्सीजन, दवाईयां, आवष्यक उपकरण आदि सामग्री हमेषा उपलब्ध रहे। कोविड वार्डों को अच्छी तरह से सैनेटाईज किए जाए। बीएमसी और जिला चिकित्सालय समन्वय के साथ कार्य करें। मरीजों को दिक्कत न हो। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री श्री हरिषंकर जायसवाल को बीएमसी में शौचालय, बाथरूम के कार्य अतिषीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिए। जहां एसी की आवष्यकता हैं वहां पर एसी लगवाएं। यह कार्य शीघ्रता से हो।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
             

रेमडेसिवीर इंजेक्शन का किया गया कोविड-19 अस्पतालों को वितरण
एमआरपी रेट पर ही उपलब्ध कराएं इंजेक्शन : कलेक्टर श्री सिंह


 कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण शहर की विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों को किया गया एवं संबंधित अस्पतालों को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित इंजेक्शन को एमआरपी रेट पर ही उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उसकी जानकारी एवं इंजेक्शन की बिक्री का रिकार्ड संधारित किया जावे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त कोविड अस्पताल में इंजेक्शन की उपलब्धता की सूची अपने मुख्य द्वार पर चस्पा करें और आवश्यकता पड़ने पर ही संबंधित मरीज के लिए एमआरपी कीमत पर उपलब्ध कराएं।
  कलेक्टर श्री सिंह ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग एवं पूर्ति के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया को नोडल अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।
नोडल अधिकारी श्री पवन वारिया ने बताया कि रेमेडीसीवर इंजेक्शन वितरण में  राय अस्पताल के लिए 120 इंजेक्शन, सागर श्री अस्पताल के लिए 72 , भाग्योदय अस्पताल के लिए 36, पुलिस अस्पताल के लिए 10 एवं मिलिट्री अस्पताल के लिए 12 इंजेक्शन कुल 250 इंजेक्शनों का वितरण कराया गया है। औषधि निरीक्षक श्री प्रीत स्वरूप ने बताया कि रेमडीसीवर इंजेक्शन की आपूर्ति निरंतर बनी रहेगी और संबंधित अस्पतालों को मांग के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा। औषधि निरीक्षक श्री प्रीत स्वरूप ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए सीधे शासन द्वारा इंजेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : बहेरिया, सिविल लाइन, केंट एवं मकरोनिया थाना क्षेत्रों की संपूर्ण सीमा में भी कोरोना कर्फ्यू‘ आदेश लागू

SAGAR :  बहेरिया, सिविल लाइन, केंट एवं मकरोनिया  थाना क्षेत्रों की संपूर्ण सीमा में भी कोरोना कर्फ्यू' आदेश लागू


सागर । कोरोना वायरस संकमण के रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालय सागर द्वारा पूर्व में जारी आदेश द्वारा द 0 प्र 0 सं 0 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये सम्पूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमाओं विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है । उक्त जारी आदेश में पुलिस अधीक्षक सागर ने पत्र 10 अपै्रल द्वारा प्रस्तावित किया है कि सागर शहर के बाहरी क्षेत्रों वाले थाने बहेरिया, सिविल लाइन, केट एवं मकरोनिया की सीमा शहरी क्षेत्र से लगी हुई है। इन क्षेत्रों के व्यवसायिक प्रतिष्ठान उपरोक्त आदेशों में प्रतिबंधित न होने से दिनभर खुले रहते है । इससे लोगों की आवाजाही शहरी क्षेत्रों में बनी रहती है  और इससे शहरी क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू' की प्रभावशीलता प्रभावित होती है । इस कारण थाने बहेरिया , सिविल लाइन केंट एवं मकरोनिया की संपूर्ण सीमा को भी कोरोना कर्फ्यू'  आदेश में सम्मिलित किया जाना उचित होगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक सागर के प्रस्ताव से सहमत होते हुए थाने बहेरिया, सिविल लाइन, केंट एवं मकरोनिया की संपूर्ण सीमा में भी कोरोना कर्फ्यू'  संबंधी उपरोक्त आदेश लागू किए हैं। अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया हैं । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भा0 द0 स0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

शास. पाली क्लीनिक के वैक्सीनेशन स्थल पर सेवादल ने संभाली व्यवस्थायें

शास. पाली क्लीनिक के वैक्सीनेशन स्थल पर सेवादल ने संभाली व्यवस्थायें


सागर।  शास.पाली क्लीनिक बडा बाजार में वैक्सीन के लगवाने के लिये सुबह से ही अत्याधिक भीड-भाड होने के कारण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और उनकी टीम ने दिन भर वहां की व्यवस्थाओं को संभाला।
लोगो के लिये पीने के पानी,मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था की।
लोगों की लाईन सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान मे रखकर लगवायी।
वृद्धों को घर से लाकर वैक्सीन लगवाकर घर तक छोडने की व्यवस्था सेवादल सदस्यों ने की।दिन भर में करीब 300 लोगों को वैक्सीन का लाभ दिलाया।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,राकेश गुप्ता,नीतेश पनया,विधाचरण,मोंटी साहू आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : लॉक डाउन के दूसरे दिन कोरोना विस्फोट, 165 कोरोना पाजिटिव केस निकले

SAGAR : लॉक डाउन के दूसरे दिन कोरोना विस्फोट, 165 कोरोना पाजिटिव केस  निकले


सागर।  जिले में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। रविवार को लॉक डाउन का दूसरा दिन था, और 165 नए केस के साथ कोरोना विस्फोट हुआ। अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा कोरोना संक्रमण का है। 
वहीं 9 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए।  

सागर में कोरोना विस्फोट हुआ है। बीएमसी ने आज 165 नए केस डिक्लेयर किये हैं। यह एक दिन में अब तक कि सबसे अधिक संख्या बताई जा रही है।  नए केस को मिलाकर अब 6879 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 158 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना ने रफातर पकड़ी है। 

कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-165
- अब तक कुल मरीज- 6879
- कोरोना से अधिकृत मौत- 158
- स्वस्थ हुए मरीज- 6043

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु 
व्यक्तियों को
जागरूक किया जा रहा

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर संपूर्ण जिले में जन-जागरण हेतु स्पीकर माइक के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु व्यक्तियों को जागरूक किया जा रहा है।
उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया में नायब तहसीलदार सुश्री सोनम पांडे द्वारा संपूर्ण उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया  में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। सुश्री पांडे ने बताया कि  रविवार को संत रविदास भवन नगर पालिका मकरोनिया में वैक्सीनेशन प्रारंभ कराया गया। नगर पालिका क्षेत्र में जन जागरूकता हेतु अनाउंसमेंट की व्यवस्था करवाई गई।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

प्रदेश व्यापी लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा ★ कोरोना कर्फ्यू हेतु जनता से चर्चा कर स्थानीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह लेंगे निर्णय

प्रदेश व्यापी लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा

★ कोरोना कर्फ्यू हेतु जनता से चर्चा कर स्थानीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह लेंगे निर्णय
 
भोपाल। मुख्यमंत्री  Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकने के लिए जनता से चर्चा कर शहरों में स्वतः स्फूर्त कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। प्रदेश व्यापी लॉक डाउन नहीं लगाया जाएगा। जिलों में स्थानीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जनता से चर्चा उपरांत निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज स्मार्ट सिटी पार्क में वृक्षारोपण के उपरांत मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

बिस्तरों एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी जिलों में कोरोना के उपचार के लिए बिस्तर एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। हमीदिया अस्पताल भोपाल में आज 250 बिस्तर बढ़ाए जा रहे हैं, वहीं आरकेडीएफ अस्पताल को भी अनुबंधित किया जा रहा है। दूसरे अस्पतालों से भी चर्चा चल रही है।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की निरंतर आपूर्ति की जा रही है। 4000 इंजेक्शन आ चुके हैं तथा आज 10 हजार इंजेक्शन और आ जाएंगे। इंजेक्शन के लिए निजी अस्पतालों का कंपनी से टाईअप भी कराया जा रहा है।

आर्थिक गतिविधियों को चालू रखना है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है। हमें आर्थिक गतिविधियों को भी चालू रखना है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जनता को जागरूक किया जा रहा है कि वह स्वयं बिना कार्य के घर से न निकले। स्वतः स्फूर्त कोरोना कर्फ्यू सबसे कारगर उपाय है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कृत्रिम जलसंकट से जूझ रहे सागर के वाशिंदे ★ सालभर पाईप लाईन लीकेज सुधारने का काम कराया जाता है नगर निगम द्वारा

कृत्रिम जलसंकट से जूझ रहे सागर के वाशिंदे 
★ सालभर पाईप लाईन लीकेज सुधारने का काम कराया जाता है नगर निगम द्वारा 


सागर ।  नगर पालिक निगम की जलप्रदाय शाखा के कुप्रबंधन के कारण सागर की जनता को आए दिन जलसंकट से जूझना पड़ता है. पिछले सवा साल से स्थानीय निकाय के चुनाव ना होने के कारण परिषदों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और संभागायुक्त सागर को प्रशासक का प्रभार सौंपा गया है. पिछले सवा साल में स्थानांतरणों के चलते सागर निगम को पांच प्रशासक मिल चुके है.

मालूम हो कि सागर की जीवन दायिनी सागर जल आर्वधन परियोजना राजघाट बांध से नगर के 48 वार्डों सहित मकरोनिया क्षेत्र और छावनी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की जाती है. पिछले वर्ष कम वर्षा होने के कारण राजघाट बांध में मार्च माह के अंत से ही जलसंकट की आहट आने लगी थी. पिछले तीन माह के दौरान ही नगर निगम द्वारा पाईप लाईन लीकेज सुधारने के नाम पर महीने में 15 दिन के स्थान पर बमुश्किल 10 दिन ही पेयजल सप्लाई की है. 8 अप्रैल को ही पाईप लाईन सुधारने के नाम पर पेयजल सप्लाई बाधित री तो 9 अप्रैल की रात में ही मोतीनगर क्षेत्र में फाल्ट निकल आया जिसके चलते 10 अप्रेल को होने वाली सप्लाई पूर्णरूपेण नहीं हो सकी और 11 अप्रैल को भी जलप्रदाय शाखा के कर्मचारियों द्वारा खोले जाने वाले बाल्व धीमी गति से खोले गए तो कई क्षेत्रों में आज भी छह दिन बाद पानी नहीं मिल सका है. कटरा वार्ड के वर्णी कॉलोनी सहित बड़ा बाजार, इतवारा बाजार, केशवगंज, मोहन नगर, विवेकानंद, चमेली चौक सहित सदर बाजार के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत देखने को मिली है. लाकडाउन में लोग पानी को परेशान नजर आए । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


अक्टूबर से मिलेगा 24 घण्टे पानी ?

जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन 31 अक्टूबर से 24 घंटे सातों दिन पानी देने के दावे करते आ रहा है मगर महीने में 15 दिन तो सागर को पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसी स्थिति में 24 घंटे पानी की कल्पना कैसे की जा सकती है.इस के नाम पर अक्सर वाहवाही भी जिमेदार लोग बटोरते रहते है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: नही बढा कोरोना कर्फ्यू, कोरोना कर्फ्यू के नियमो का पालन करे :कलेक्टर ★ साग़र आपदा प्रबंधन के सदस्यों से हुई चर्चा ★ दूसरे दिन रविवार को भी शहर की सड़कें सूनी रही


SAGAR: नही बढा कोरोना कर्फ्यू, 

कोरोना कर्फ्यू के नियमो का पालन करे  :कलेक्टर 
★ साग़र आपदा प्रबंधन के सदस्यों से हुई चर्चा 
★ दूसरे दिन रविवार को भी शहर की सड़कें सूनी रही

सागर । साग़र  जिले के नगरीय क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाए जाने का फिलहाल कोई सम्भावना नही है।  आज आपदा प्रबंधन के सदस्यों से  में इस पर चर्चा भी हुई। सोसल मीडिया पर अगले सोमवार तक बढाने की खबरे भी आ गयी। लेकिन कोरोना कर्फ्यू नही बढा। बताया जाता है कि शासन स्तर पर अनुमति नही मिली। 
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। यही व्यवस्था  निरन्तर रहेगी।  आपदा प्रबधन  के सदस्यों और शासन स्तर पर चर्चा हुई। फिलहाल यही यवस्था लागू रहेगी । लोगो से अपील है कि लॉक डाउन का पालन करे। घरो पर ही रहे।
 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

लाकडाउन पर सड़के सूनी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने कोविड वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुये आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिधात्मक आदेष जारी किया है। सभी नगरीय निकायों में यह आदेष शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से लागू हो गया था और सोमवार को प्रात' 6 बजे तक सभी नगरीय निकायों में लॉक डाउन (कोराना कर्फ्यू) रहेगा। आदेष लागू कराने में पुलिस व प्रषासन के अधिकारियों ने सजगता से कार्य किया। कोरोना कर्फ्यू के चलते दूसरे दिन रविवार को भी शहर की सड़कें सूनी रही। इसमें नागरिकों का भी पूरा सहयोग मिला। इस दौरान आवष्यक सेवाएं भी जारी रही। हालांकि सड़को पर बच्चे खेलते नजर आए।     


            
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोरोना सैंपललिंग बढा कर जांच समय सीमा में करे : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ★ सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाए : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ साग़र क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में दिए निर्देश

कोरोना सैंपललिंग बढा कर जांच समय सीमा में करे : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल
★ सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाए : मंत्री  भूपेंद्र सिंह

★ साग़र क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में दिए निर्देश

सागर। कोरोना पीड़ित व्यक्ति को समय पर एवं समुचित इलाज मुहैया किया जाए एवं कोरोना सेंपलिंग बढ़ाकर जांच समय सीमा में की जावे । उक्त निर्देश केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री पहलाद पटेल ने जिले की आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में दिए।
केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री पहलाद पटेल ने कहां की कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को समय पर एवं समुचित इलाज मुहैया हो सके इसके लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को  संपूर्ण मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 अस्पताल  बनाया जाएं और शासन की गाइड लाइन के अनुसार इलाज करें ।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की जांच सेंपलिंग को बढ़ाकर समय सीमा में रिपोर्ट देवे । उन्होंने कहा कि कोरोना संपूर्ण को देखते हुए लॉकडाउन में वृद्धि कर उसका सख्ती से पालन कराने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से एवं प्रचार प्रसार कर पालन कराएं । मंत्री श्री पटेल ने कहा कि रोको टोको अभियान को और सशक्त बनाए बनाए जाए और बगैर मास्क लगाने वालों को खुली जेल में भेजा जावे  ।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में कोविड-19 अस्पतालों के साथ-साथ अन्य सेंटरों जिसमें बीड़ी अस्पताल ,स्वामी विवेकानंद अस्पताल में पलंगों को  बढ़ाया जावे ,इसके लिए निजी क्षेत्र की आवश्यकता हो तो उनसे भी परामर्श कर निजी क्षेत्र में भी पलंग बढ़ाएं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाए
-मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

कोरोना का समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए बीएमसी को कोविड अस्पताल बनाएं


जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती के साथ लॉकडाउन पालन कराया जाए एवं कोरोना इलाज का समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 का अस्पताल बनाया जाए। उक्त  निर्देश  मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में दिए।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सख्ती के साथ इसका पालन कराया जाए । मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना एवं अन्य इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल बनाकर इलाज प्रारंभ किया जाए ,जिसके तहत संपूर्ण मेडिकल कॉलेज में मात्र कोरोना का इलाज प्रारंभ करें ,और जिला चिकित्सालय में अन्य रोगों का इलाज प्रारंभ करें ,जिससे पीड़ित व्यक्तियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और समय पर इलाज मुहैया हो सकेगा ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर प्रारंभ की गई खुली जेल की भांति संपूर्ण विकास खंड स्तर पर भी खुली जेल प्रारंभ कर   रोको टोको अभियान चलाकर कोविड गाइडलाइन का पालन कराएं और गाइडलाइन का पालन न करने वालों को खुली जेल में भेजें ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जन जागरण अभियान चलाकर एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से मास्क बैंक स्थापित करें और निशुल्क मास्को का वितरण कराएं । मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना जांच की समय सीमा भी तय की जाए और अधिकतम 24 घंटे के अंदर व्यक्ति को कोरोना का परीक्षा परिणाम प्राप्त हो सके इसकी समुचित व्यवस्था की जावे।
उन्होंने कहा कि विगत दिनों ऑक्सीजन की कमी कि खुद समाचार प्राप्त हुए थे, किंतु परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि जिले में कहीं भी ऑक्सीजन की समस्या नहीं है और इसको भोपाल स्तर पर मानिटरिंग की जा रही है।
मंत्री श्री ठाकुर ने  समस्त सागर जिले वासियों के साथ-साथ प्रदेश वासियों से अपील की कि वह बगैर कारण घरों से ना निकले आवश्यकता होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें साथ ही दिन में अनेक बार 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोते रहें।
मंत्री श्री ठाकुर ने वैक्सीनेशन के बारे में निर्देश दिए कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए और आज से प्रारंभ हो रहे  वैक्सीनेशन महोत्सव में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की जाए।

सभी निजी चिकित्सालय मुख्य द्वार पर करें इलाज की कीमतें प्रदर्शित
-कलेक्टर श्री सिंह

   
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोविड-19 का इलाज कर रहे समस्त निजी चिकित्सालयों को निर्देश दिए हैं कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित इलाज की कीमतों का अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कीमतों का प्रदर्शन बोर्ड अथवा बैनर पर समस्त प्रकार की की रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाए । जिसमें पलंग कमरे का चार्ज, सीटी स्कैन ,एक्सरे चार्ज ,जाँचो के चार्ज एवं अन्य जो भी फीस चिकित्सालय द्वारा दी जा रही है उसका प्रदर्शन स्पष्ट रूप से बड़े बड़े अक्षरों में लिखकर बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा कोविड19 के इलाज के लिए कीमते निर्धारित की हैं उसका प्रदर्शन समस्त अस्पताल एवं पैथोलॉजी लैब स्पष्ट रूप से अपने मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करें। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive