Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री कन्यादान कार्यक्रम समरसता का कुंभ : पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️खुरई में 697 जोड़े परिणय बंधन में बंधे : पूर्व गृहमंत्री ने बेटी जानकी अहिरवार का कन्यादान किया

मुख्यमंत्री कन्यादान कार्यक्रम समरसता का कुंभ :  पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई में 697 जोड़े परिणय बंधन में बंधे : पूर्व गृहमंत्री ने बेटी जानकी अहिरवार का कन्यादान किया



तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल, 2025
खुरई
। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (
Mukhyamantri Kanyadan Yojana MP ) के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक समरसता का कुंभ है। सामाजिक समरसता से ही राष्ट्र की मजबूती संभव होती है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh ) ने खुरई (Khuari) में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत आयोजित 697 बेटियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह कार्यक्रम में ने स्वयं भी अहिरवार समाज की एक कन्या जानकी अहिरवार का पूरे विधि-विधान सहित कन्यादान करके सामाजिक समरसता की मिसाल प्रस्तुत की।



पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सामाजिक समरसता आज देश की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कांग्रेस अपनी राजनीति के लिए देश को धर्म, जातियों और समाजों में तोड़ने में लगी है। राष्ट्र सामाजिक समरसता से ही मजबूत होगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाले ऐसे आयोजनों से देश को एक सूत्र में बांधने का काम भी होता है।
22 मुस्लिम बेटियों का निकाह
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी जाति धर्म समुदायों की बेटियों के विवाह एक पंडाल में एक जैसी व्यवस्था में हो रहा है। महाकुंभ की तरह यहां भी कोई किसी से जाति या धर्म नहीं पूछता। भाजपा सामाजिक समरसता को मानने वाली पार्टी है। आज खुरई में हुए 697 बेटियों के विवाह समारोह में 22 मुस्लिम बेटियों के निकाह भी शामिल हैं। मैं प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी अपने परिवार के साथ अनुसूचित जाति समाज की एक कन्या जानकी अहिरवार के पैर पूज कर कन्यादान कर रहा हूं। श्री सिंह ने कहा कि जाति, धर्म, समाज को बांटने की कोशिश करने वालों को इस कार्यक्रम से बड़ा जवाब और कोई नहीं हो सकता।
______________

Video: पूर्व गृहमंत्री ने बेटी जानकी अहिरवार का कन्यादान किया

___________

पूर्व गृहमंत्री, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नारी समाज का आधार है। हमारी  संस्कृति नारी प्रधान संस्कृति है जहां बेटियों को देवी स्वरूप मानकर पूजा जाता है। हमारी संस्कृति में कहा गया है कि जिस घर में बच्ची वह घर मंदिर की तरह हो जाता है। बेटियां भगवान का रूप होती हैं और सौभाग्य लेकर आती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के विवाह के बाद विदाई के समय कपड़े पर उनके पैरों की छाप लेकर घर में रखने की परंपरा है ताकि सौभाग्य और लक्ष्मी घर में बने रहें। घर और समाज की वास्तविक वास्तूकार बेटियां ही होती हैं।



पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि विवाह पवित्र बंधन है और नई सृष्टि की रचना का आरंभ है। जिस आत्मीयता, परिवार भाव और सेवा भाव के साथ खुरई में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होता आया है ऐसा अन्यत्र कम ही देखने को मिलता है। सारे अधिकारी, कर्मचारी, नेता, कार्यकर्ता, समाज सेवी लोग मिलकर अपने पद अहंकार को एक तरफ रख कर एक परिवार की भांति मिल कर यह कार्यक्रम करते हैं जैसे अपनी ही बेटी का विवाह करते हैं। खुरई की ऐसी समरसता और पारिवारिक वातावरण दे कर आत्मा खुशी से भर जाती है। इसके लिए मैं स्वयं को धन्य मानता हूं कि ईश्वर ने मुझे यह सब देखने और इसमें सम्मिलित होने का अवसर दिया।

अभी तक 5800 शादियां हुई

उन्होंने बताया कि इस वर्ष की लगभग 700 शादियों को शामिल कर लें तो खुरई में बीते आठ सालों में लगभग 5800 बेटियों के विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित हो चुके जो बड़ी संख्या है। इसके लिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने इस योजना की निरंतरता बनाए रखी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आज के कार्यक्रम में सरकार की ओर से 3.41 करोड़ की राशि वर वधू को सुखमय दांपत्य जीवन आरंभ करने दी गई। उन्होंने कहा कि इतनी अच्छी व्यवस्था के साथ कोई परिवार में भी विवाह संपन्न नहीं कर पाता जितनी अच्छी व्यवस्थाएं यहां उपलब्ध होती हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता देशराज सिंह यादव, चंद्र प्रताप सिंह, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई आहिरवार तथा पार्षद बलराम यादव ने भी संबोधित किया।



पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने वधू जानकी अहिरवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि का 49 हजार का चेक प्रदान किया। सभी 697 वधुओं को 49 हजार राशि के चेक दिए जाएंगे। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह की तरफ से व्यक्तिगत रूप से सभी वधुओं को सुहाग की सामग्री व एक साड़ी उपहार स्वरूप प्रदान की गई। एक छोटे से बच्चे संस्कार झा ने बेटियों के लिए बहुत ही भावपूर्ण ढंग से विदाई गीत सुना कर अतिथियों को भावविभोर कर दिया। युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने पुष्प वर्षा के साथ सभी वर वधुओं का अभिनंदन किया और अपने पिता पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ वधु जानकी अहिरवार के पांव पूजने और कन्यादान की रस्म में भाग लिया। खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी 6 भाजपा मंडल अध्यक्षों, महिला मोर्चा अध्यक्ष, सभी 6 नगरीय व जनपद निकाय अध्यक्षों, उपाध्यक्षों सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने एक एक वधू के पैर पूजे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं में सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में ढपला, रमतूला वादक दल, दलदल घोड़ी कलाकार, डीजे, भोजन सहित सभी व्यवस्थाएं की गई थीं।


ये हुए शामिल

कार्यक्रम में श्रीमती सरोज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह, युवा भाजपा नेता अविराज सिंह, विजय जैन बट्टी, हेम चन्द्र बजाज, जनपद अध्यक्ष जमुना प्रसाद अहिरवार, नगर पालिका अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, नगर मंडल अध्यक्ष व नप उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र राजपूत, मंडल अध्यक्ष अरविंद लोधी, मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर, जनपद अध्यक्ष बुंदेल सिंह ललोई, बलवीर सिंह उपाध्यक्ष मालथौन, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार मालथौन, उपाध्यक्ष जप. राजेन्द्र सिह खुरई, नप. अध्यक्ष मीना कुशवाहा बरोदियाकलां, नगर परिषद सुधा विश्वनाथ लोधी बांदरी, नप उपाध्यक्ष मालथौन मालती धर्मेन्द्र अहिरवार, अजीत सिंह अजमानी, बलवीर सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, कोमल यादव, श्रीमती इन्द्रकुमार राय, प्रवीण जैन, आकाश परिहार, संतोष दुबे, रामशास्त्री, गोलू राय, आशीष पटैरिया, योगेश जैन, रनधीर सिंह(गब्बर), सीताराम नायक,सीतारा नायक ओमप्रकाश घोरट, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र मोदी खुमान रधुवंशी, राजू नड्डा, पार्षद जगदीश अहिरवार, बॉवी चावला, पुष्पेन्द्र परिहार, अजीज खान,श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती माया ताम्रकार, श्रीमती ऊषा ठाकुर, श्रीमती सीमा पाण्डे, श्रीमती विमला सेन, श्रीमती सीमा नामदेव, श्रीमती प्रभा विश्वकर्मा, श्रीमती रजीता शर्मा, श्रीमती सोना अहिरवार, श्रीमती ललिता रजक, श्रीमती मेघा नामदेव, श्रीमती संध्या सेन, श्रीमती प्रतिभा पुरोहित, श्रीमती ज्ञानबाई बसंल, श्रीमती निशा नागदेव, श्रीमती सपना विश्वकर्मा, श्रीमती सुमनलता जैन,श्रीमती अनिता इंद्रराज सिंह, श्रीमती अंजू रैकवार, श्रीमती मोना धर्मेन्द्र सिंघई, श्रीमती विनीता सौर,श्रीमती अनिता नायक,श्रीमती निर्मला कुशवाहा,श्रीमती रोशन कुशवाहा, श्रीमती नर्वदा कुशवाहा,श्रीमती प्रियंका रजक, श्रीमती कुसुम राजहंस,श्रीमती अर्चना नामदेव, ऋषम राय, आकाश परिहार, नरेन्द्र सिंह, कपिल रैकवार, छोटू रोकड़या, रितिक कुशवाहा, वीरेन्द्र सेन, कृष्णा साहू, सचिन साहू, सचिन आसाटी, सत्येन्द्र ठाकुर, संजय लिटोरिया, बल्ली सोनी सहित हजारों की संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।


प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम खुरई मनोज चौरसिया, एसडीएम मालथौन मुनब्बर खान, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, तहसीलदार प्रेमनारायण, सीएमओ राजेश मेहतेले, संजय समुद्रे, प्रभुशकर खरे, जनपद सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, सचिन गुप्ता, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव, बीईओ रविकांत असाटी, एसडीओपी सचिन परते, टीआई शशि विश्वकर्मा, टीआई संतोष सिंह दांगी, टीआई अशोक यादव, टीआई गजेन्द्र सिंह बुंदेला सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरे समर्पण व सेवा भाव से कार्यक्रम को सफल बनाया।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 

Share:

सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : पॉक्सो अपराध में हुआ था मामला दर्ज : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

सीएम  राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : पॉक्सो अपराध में हुआ था मामला दर्ज : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई


तीनबत्ती न्यूज: 16 अप्रैल ,2025

सागर :  संभाग आयुक्त  डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने हेतराम अहिरवार उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रभारी प्राचार्य सी.एम. राईज मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा को पॉक्सो अपराध में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित किया।
संभागायुक्त कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर, जिला दमोह के पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि हेतराम अहिरवार उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रभारी प्राचार्य सी.एम. राईज मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा, दमोह के विरूद्ध अपराध धारा 376, 376 ( 2 ) एन, 506 आईपीसी 3/4, 5 एल / 6. पास्को एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने, माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया है। 


कलेक्टर, दमोह के प्रस्ताव अनुसार श्री हेतराम अहिरवार उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रभारी प्राचार्य सी. एम. राईज मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा, दमोह प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत हो रहे हैं। अहिरवार का उक्त कृत्य शिक्षकीय गरिमा के प्रतिकूल आचरण है जिससे विभागीय छवि धूमिल हुई है। हेतराम अहिरवार का उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है। जिसके आधार पर संभाग आयुक्त ने हेतराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 

Share:

आपराधिक मामला दर्ज होने पर सहायक यंत्री को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

आपराधिक मामला दर्ज होने पर सहायक यंत्री को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज :16 अपैल 2025

सागर : संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कार्यपालन यंत्री कार्यालय जल संसाधन छतरपुर में पदस्थ सहायक यंत्री श्री आलोक कुमार शर्मा को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत अपराध में निरुद्ध किए जाने के एवज में निलंबित किया।



संभागायुक्त कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर छतरपुर ने प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया कि पुलिस थाना कोतवाली व जिला जेल छतरपुर के पत्र के तारतम्य में कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन छतरपुर में पदस्थ श्री आलोक कुमार शर्मा सहायक यंत्री को पुलिस थाना कोतवाली छतरपुर में भा.द.वि. की धारा 420, 404, 34, 467, 468, 471 के अंतर्गत पंजीकृत अपराध में श्री आलोक कुमार शर्मा को आरोपित कर दिनांक 04.03.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था एवं  दिनांक 05.03.2025 को जिला न्यायालय में पेश किया गया। जो दिनांक 05.03.2025 से लगातार दिनांक 19.03.2025 तक जिला जेल में है, इनके 48 घंण्टे से अधिक अवधि से जेल में होने के कारण निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित किया।

यह भी पढ़ेसीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : पॉक्सो अपराध में हुआ था मामला दर्ज : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

कलेक्टर जिला छतरपुर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री आलोक कुमार शर्मा अनुविभागीय अधिकारी, कुटनी बांध उपसंभाग कमॉक -2 लवकुशनगर जिला छतरपुर के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली छतरपुर के अपराध क्रमांक 454 / 24 धारा 420, 404, 34, 467, 468, 471, भा.द.वि. में आरोपित कर दिनांक 04.03.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, श्री शर्मा दिनांक 05-03-2025 से लगातार दिनांक 19-03-2025 तक 48 घंण्टे से अधिक अवधि तक जिला जेल छतरपुर में निरूद्ध रहे है। श्री शर्मा का उक्त कृत्य म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम  के विपरीत है। संभागायुक्त ने श्री आलोक कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
  

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

Share:

SAGAR: गेहूं खरीदी केंद्र : भुगतान में लापरवाही पर समूहों को नोटिस :निरीक्षण में मिली अनियमितताएं , ▪️खरीदी केन्द्र पर प्रभारी का पति काम करते मिला, प्रभारी को नोटिस

SAGAR: गेहूं खरीदी केंद्र : भुगतान में लापरवाही पर समूहों को नोटिस :निरीक्षण में मिली अनियमितताएं ,

▪️खरीदी केन्द्र पर  प्रभारी का पति काम करते मिला,  प्रभारी को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल ,2025

सागर :  कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले में संचालित सभी उपार्जन केंन्द्रों पर सभी मूल भूत सुविधाओं सहित उपार्जित जिंस का भुगतान तय समय तय समय में किए जाने के निर्देशों के बावजूद कुछ समूहों द्वारा किसानों को उनके भुगतान में देरी होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त के सबंध में श्री प्रभात मुडौतिया जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा भुगतान में देरी करने वाले समूहों को नोटिस दिया एवं तीन दिवस नोटिस का जवाब देने का आदेश दिया है। प्रभात मुडौतिया ने बताया कि रबी उपार्जन 2025 में किसानों के द्वारा उपार्जित गेहू के भुगतान करने में कुछ समूहों द्वारा अधिक समय तक ई.पी.ओं. पेंडिग रखे है। इसके कारण भुगतान में विलम्ब हो रहा है। भुगतान में विलम्ब होने के कारण किसानो को परेशानी हो रही है। जिसके संबंध में नोटिस दिया है।

यह भी पढ़े : आपराधिक मामला दर्ज होने पर सहायक यंत्री को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

इन्हें दिया गया नोटिस

सिद्धी विनायक स्व. सहायता समूह बमूरा भेडा, वैष्णवी स्व. सहायता समूह बंजरिया, गोविन्द स्व. सहायता समूह पनारी, जय बजरंग स्व. सहायता समूह सेमरा गोपाल मन, जय सीतला माता स्व. सहायता समूह तिगोड, अग्रिम स्व. सहायता समूह सानोधा, गोदावरी स्व. सहायता समूह केवला, सत्य-सत्य सहाब स्व. सहायता समूह बंसिया, विद्या स्व. सहायता समूह केवला, माँ वैष्णोंदेवी स्व. सहायता समूह बराज, मेहर स्व. सहायता समूह कानाखेडी शामिल है। 

यह भी पढ़े सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : पॉक्सो अपराध में हुआ था मामला दर्ज : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र पर मिली अनियमितताएं  

शाहगढ़ एसडीएम  नवीन सिंह ठाकुर द्वारा  स्वतंत्रता सेवा सहायता समूह का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण के दौरान उपार्जित बोरियों का वजन निर्धारित मानक 50 किलोग्राम के विपरीत 51.120 किलोग्राम और 51 किलोग्राम पाया गया। इसके अतिरिक्त बोरियों में लगे टैग पर किसान कोड अंकित नहीं था, न ही स्याही से आवश्यक चिन्ह लगाए गए थे। एफएक्यू  बोर्ड भी स्थल पर चस्पा नहीं था। किसानों के लिए छाया की समुचित व्यवस्था नहीं थी, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर और सर्वेयर निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। साथ ही किसानों से उपार्जित मात्रा का कोई रजिस्टर भी संधारित नहीं किया जा रहा था। उक्त अनियमितताओं पर कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है।


गेहूँ उपार्जन में अनियमिततायें पाए जाने पर केन्द्र प्रभारी को दिया गया नोटिस


अनुविभागीय अधिकारी (राज0) देवरी श्रीमती भव्या त्रिपाठी द्वारा देवरी अनुभाग के अंतर्गत राधिका स्व सहायता समूह सिंगपुर कठौतिया सागर द्वारा हर्षित वेयर हाउस, छेवला में संचालित गेहूँ उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खरीदी स्थल पर उपार्जन केन्द्र से संबंधित निर्धारित बैनर पोस्टर लगे होना नहीं पाया गया। कृषकों को पानी छाया व बैठने हेतु कोई उचित प्रबंध भी नहीं पाया गया।

ऑपरेटर सहित सभी कर्मचारी में गायब

 मौके पर समूह के अध्यक्ष, सचिव व कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि महिला कर्मचारी मौजूद नहीं थे। गेहूँ उपार्जन केन्द्र पर प्रभारी केन्द्र अध्यक्ष श्रीमती बालेश्वरी कुर्मी के स्थान पर उनके पति खरीदी कार्य प्रचलित करते पाए गए, केन्द्र पर गेहूं का एकजाई बड़ा ढेर (लगभग 1000 क्विंटल) का लगा होना पाया गया जिसके वास्तविक व पंजीकृत कृषक मौके पर मौजूद नहीं पाये गये।  एकजाई ढेर से शासकीय बारदाने में भरे जा रहे जिंस के वास्तविक कृषक की पहचान होना संभव नहीं है, कृषकों द्वारा उपार्जन केन्द्र पर लायी गयी जिंस का विधिवत् आवक रजिस्टर संधारित होकर प्रविष्टियों का अंकन होना नहीं पाया गया है। समूह को उपार्जन कार्य हेतु दिनांक- 10.04.2025 को आदेशित किया गया है। खरीदी प्रारंभ होने एक दिवस की अल्प समयावधि में ही अत्याधिक मात्रा में खरीदी भौतिक रूप से संभव नहीं है। जिस के वास्तविक कृषक भी मौके पर तौल कराते हुए या जमा पावतीं लौते हुए नहीं पाये गये। अतः यह कल्पित होता है, कि समूह द्वारा पूर्व समयावधि से ही उक्त स्थल पर गेहूं भंडारण कर रखा गया था. समूह को खरीदी का आदेश प्राप्त होने पर उक्त जिंस को प्रथम दिवस से ही शासकीय बारदाने में भरा जाने की कार्यवाही की जा रही थी।  मौके पर सर्वेयर मौजूद नहीं थे, न ही उनके द्वारा कृषक द्वारा लाई गयी उपज के एफएक्यू का परीक्षण कर सेंपल नमूने आदि संकलित किये गये है।

इस प्रकार समूह द्वारा उपार्जन नीति 2025-26 में प्रावधानित दिशा-निर्देशों का घोर उल्लंघन करते हुए परोक्ष रूप से पति द्वारा उपार्जन कार्य किया जाना पाया गया है। उक्त के संबंध में केन्द्र प्रभारी श्रीमती बालेश्वरी कर्मी उपार्जन केंद्र 56310547 राधिका स्व सहायता समूह सिंगपुर कठौतिया (सागर) को अनुविभागीय अधिकारी (राज0) देवरी द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया एवं आदेश दिया गया कि नोटिस के संबंध में अपना स्पष्टीकरण दो दिवस के अंदर मय रिकार्ड सहित समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, अन्यथा की दशा में एकपक्षीय कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

   
Share:

Sagar: झोलाछाप डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई : तीन क्लिीनिक सील

Sagar: झोलाछाप डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई :  तीन क्लिीनिक सील


तीनबत्ती न्यूज: 16 अप्रैल 2025
सागर : कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश के बाद जिले की देवरी में तीन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान दवा भी जब्त की गई है।

झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही

विगत दिवस कलेक्टर  संदीप जी आर ने जिले में चल रहे फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। निर्देशों के अनुपालन में जिले के देवरी कलां में तीन स्थानों पर छापा मारकर झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिकों को सील किया गया है।

एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले में कोई भी फर्जी एवं झोलाछाप डॉक्टर प्रैक्टिस करता नहीं पाया जाएगा इसी परिप्रेक्ष्य में देवरी में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज देवरी में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बस स्टैंड पर स्थित फर्जी बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास की क्लीनिक को सील किया। देवरीकलां में नायब तहसीलदार चंद्रभान दीवान, मेडिकल ऑफिसर डॉ. पराग और डॉ. अवधेश लोधी, पुलिस बल के साथ बस स्टैंड स्थित डॉक्टर समीर विश्वास की क्लीनिक पहुंचे, जहां डॉक्टर समीर विश्वास नदारद मिले, वहीं उनका कंपाउंडर अधिकारियों को देखकर भाग गया। इस दौरान अधिकारियों ने पंचनामा कार्रवाई की और वहां मौजूद एलोपैथिक दवाइयां जब्त कीं।



टीम में शामिल डॉ. अवधेश लोधी ने बताया कि बंगाली डॉक्टर की क्लीनिक पर एलोपैथिक दवाइयां, एंटीबायोटिक एवं सर्जरी में उपयोग की जाने वाली एनेस्थीसिया की इंजेक्शन मिली हैं, जो केवल विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ही उपयोग की जा सकती हैं। क्लीनिक में डॉक्टर समीर विश्वास के कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले हैं। वहां पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के प्रमाणपत्र लगे हुए थे, जबकि डॉक्टर द्वारा एलोपैथिक दवाओं से मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

इसके बाद टीम ने ग्राम पंचायत झुंनकू के संजय नगर में झोलाछाप डॉक्टर सी. पटेल, दामोदर पटेल, के गुरुदत्त क्लीनिक पर छापा मारकर यहां से भी एलोपैथिक दवाइयां जप्त कीं और पंचनामा कार्रवाई कर क्लीनिक को सील कर दिया गया। 
इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी  विजय कुमार डेहरिया द्वारा बीना तहसील अंतर्गत छोटी बजरिया में स्थित दो अवैध रूप से संचालित मेडिकल क्लिनिक को सील किया गया खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनके रजिस्ट्रेशन चेक किए गए डिग्री चेक की गई संबंधित व्यक्ति के पास कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए  क्लिनिक पर स्थित एलोपैथिक दवाईयां सूची बनाकर जप्त की गई।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सागर की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सागर की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न


तीनबत्ती न्यूज : 14 अप्रैल, 2025

सागर नगर में पं मोतीलाल नेहरू (म्यूनिसिपल ) हायर सेकेंडरी स्कूल में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला सागर की कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें समस्त जिला स्तरीय कार्यकारणी सहित सम्पूर्ण जिले की ,तहसील इकाई,विकासखंड इकाई एवं नगर इकाई  के पदाधिकारी सहित सदस्य शामिल हुए।

बैठक में प्रांतीय महामंत्री  राकेश गुप्ता एवं संभागीय अध्यक्ष  चंद्रभान सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष   सूर्यपाल सिंह राजपूत ने की।  वहीं बैठक का संचालन सचिव  मनोज कुमार जैन द्वारा किया गया एवं आभार संदीप नाहर कोषाध्यक्ष द्वारा व्यक्त किया गया।

बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती जी का पूजन कर एवं सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद समस्त नवनिर्वाचित समस्त कार्यकारणी, पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय हुआ। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जबलपुर में सम्पन्न हुए प्रांतीय अधिवेशन का वृत्त सचिव मनोज कुमार जैन ने प्रस्तुत किया।।संभागीय अध्यक्ष  चंद्रभान सिंह राजपूत ने संघ की नीति व परम्परा से अवगत कराया एवं संघ के उद्देश्य में समाहित छात्र हित, राष्ट्र हित,शिक्षा हित एवं शिक्षक हित की विचारधारा से परिचित कराया। प्रांतीय महामंत्री श्री राकेश कुमार गुप्ता जी द्वारा संघ के स्वरूप एवं विचारधारा ,विस्तार, दायित्वों एवं कर्तव्यों पर उद्बोधन दिया गया। प्रांतीय महामंत्री जी द्वारा प्रदेश स्तर पर किए जा संगठन के महत्पूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी साझा की एवं संघ के महत्वों पर प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह राजपूत जी सभी  को मासिक बैठक, संघ इकाई की संकुल स्तरीय क्लस्टर  विस्तार पर चर्चा करते हुए समस्त जिले की शिक्षकों  की समस्याओं पर चर्चा कर  निराकरण हेतु प्रेरित किया एवं संघ की प्रतिबद्धता बतलाई।

 महत्वपूर्ण बैठक में जिला इकाई, विकासखंड, तहसील इकाइयों के विस्तार हेतु विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन हेतु, संगठन मंत्री की नियुक्ति का प्रस्ताव जिला अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित किया गया। बैठक में जिला ईकाई के पदाधिकारियों सहित जिला अंतर्गत नगर, विकासखंड व तहसील इकाई के सम्माननीय अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive