Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगर निगम सागर की सीमाएं बढ़ाने को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

नगर निगम सागर की सीमाएं बढ़ाने को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिले विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज: 16 अप्रैल ,2025

सागर। नगरनिगम सागर की सीमाओं के विस्तार को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल में  नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सागर नगर निगम की सीमा वृद्धि का प्रस्ताव लंबे समय से लंबित है यदि इसे स्वीकृत किया जाएगा तो जनसंख्या के हिसाब से नगर निगम को अधिक राशि प्राप्त हो सकेगी।

उन्होंने नगरीय निकायों और रक्षा विभाग के विषय को लेकर भी आग्रह करते हुए कहा कि कैंट के विलय को लेकर ऐसे निर्णय किया जाए ताकि नगरीय निकायों को अधिक से अधिक जगह उपलब्ध हो सकें क्योंकि वर्तमान में जगह उपलब्ध न होने के कारण मूर्त रूप नहीं ले पा रहे हैं जिसके कारण नगर का विकास अवरूद्ध हो रहा है।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 

Share:

Sagar: सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: जलते पुतला लेकर दौड़े कांग्रेसी : वाटर केनन से खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को

Sagar: सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: जलते पुतला लेकर दौड़े कांग्रेसी : वाटर केनन से खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को

▪️प्रदर्शन मे राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव भी शामिल हुए 

तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल ,2025

सागर। हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है, यह न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि स्पष्ट रूप से यह केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।इस मामले को लेकर कांग्रेस आज खुलकर सड़कों पर उतर आई और आयकर विभाग के सामने सिविल लाइंस सागर में प्रधानमंत्री का पुतला फूँक दिया।

________________

देखे वीडियो : कांग्रेस ने फूंका पुतला प्रधानमंत्री का


फेसबुक पर देखने क्लिक करे : 

कांग्रेस ने फूंका पुतला प्रधानमंत्री का, वाटर केनन से खदेड़ा 

https://www.facebook.com/share/v/1WzLcJnDZ5/

______________

तीखी बहस हुई प्रशासन से

 कांग्रेस द्वारा किए गए इस जोरदार प्रदर्शन में जिले भर से आए कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित आयकर कार्यालय के सामने इकट्ठे होकर केंद्र सरकार की विद्वेषपूर्ण नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कालीचरण चौराहा की ओर से जलता हुआ पुतला लेकर आयकर कार्यालय पहुंचने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने वाटर कैनिंग का प्रयोग करते हुए जलते हुए पुतले को छीन लिया। इसी बीच इंदिरा कॉलोनी की तरफ से कांग्रेसी पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगा हुआ दूसरा पुतला लेकर भी मुख्य सड़क के बीच आ गए। जिस पर पुलिस ने झूमा झटकी कर पीएम के जलते हुए पुतले को छीन लिया और जमकर वाटर कैनिंग का प्रयोग किया जिस पर कांग्रेस नेताओं और पुलिस की तीखी बहस भी हुई।

यह भी पढ़े : SAGAR: गेहूं खरीदी केंद्र : भुगतान में लापरवाही पर समूहों को नोटिस :निरीक्षण में मिली अनियमितताएं , ▪️खरीदी केन्द्र पर प्रभारी का पति काम करते मिला, प्रभारी को नोटिस


इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव जिला कांग्रेस के प्रभारी का घनश्याम सिंह पूर्व विधायक एवं मनोज कपूर की विशेष रूप से शामिल हुए।    इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि विशेष रूप से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है,इस तरह की कार्रवाई से लोकतंत्र की आत्मा निरंतर घायल हो रही है।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंटीयों को हथियार बनाकर विपक्ष को समाप्त करना चाहती है यह सोच अत्यंत घृणित है। इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन कांग्रेस जनों ने प्रशासन के माध्यम से दिया।



ये हुए शामिल

इस विशाल प्रदर्शन में पूर्व मंत्री हर्ष यादव,प्रभु सिंह  ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,तरवर सिंह,लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला,महासचिव रेखा चौधरी,अमित राम जी दुबे,मुकुल पुरोहित,आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, नेता प्रतिपक्ष बाबू यादव, पार्षद वसीम खान शिव शंकर यादव चमन अंसारी,अशोक चकिया,राकेश राय, जगदीश यादव जितेंद्र रोहन दीनदयाल तिवारी, कमलेश तिवारी,इंदर सिंह यादव, अशोक छापरी नीरज मुखारिया,गुरजीत सिंह अहलूवालिया, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सराफ,प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान,योगराज कोरी,प्रभु मिश्रा,फ़िरदौस कुरेशी,प्रहलाद पटेल,देवेंद्र कुर्मी, भूपेंद्र सिँह राजपूत,शाकिर खान,मजीद खान, सुरेंद्र सुहाने,युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे,शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे,महेश जाटव एनएसयूआई अध्यक्ष कोठारी,नीरज शर्मा, कमलेश साहू,सुरेंद्र चौबे,आशीष चौबे,आशु भाई, चक्रेश सिंघई,लक्ष्मी नारायण सोनोकिया रवि सोनी राजू बक्शी चैतन्य कृष्ण पांडे तोता यादव हीरालाल चौधरी सागर साहू शरद पुरोहित गजेंद्र लोधी बलवंत सिंह धन सिंह अहिरवार पप्पू गुप्ता रेखा सोनी कारण लता सोनी आदिल लाइन रामकुमार पचौरी,अंकुर यादव,निकी यादव,शंकर सिंह धा मो नी, संदीप पटेरिया हरिश्चंद्र सोनवार कुंजी लड़िया,संजय ब्रजपुरिया,गोपाल प्रजापति जैद खान बसीर खान अशोक भारद्वाज, संतोष रोहित,आनंद अहिरवार, मोहित भरिल्य,निखिल अहिरवार प्रियंकर तिवारी मेरे अहिरवार नितिन पचोरी हेमंत लारिया पप्पू यादव, गीता पटेल बलवंत सिंह संजय रैकवार बिल्ली रजक,नौशाद अब्बासी संजय सुरेश पंजवानी जाहिर ठेकेदार पवन जाटव साहित्य ठाकुर अंशुल शर्मा पीयूष अवस्थी जतिन सोनी शंकर सिंह लोधी गौरव सोनी रूप सिंह जाटव रूपेश साहू साहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

मुख्यमंत्री कन्यादान कार्यक्रम समरसता का कुंभ : पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️खुरई में 697 जोड़े परिणय बंधन में बंधे : पूर्व गृहमंत्री ने बेटी जानकी अहिरवार का कन्यादान किया

मुख्यमंत्री कन्यादान कार्यक्रम समरसता का कुंभ :  पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई में 697 जोड़े परिणय बंधन में बंधे : पूर्व गृहमंत्री ने बेटी जानकी अहिरवार का कन्यादान किया



तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल, 2025
खुरई
। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (
Mukhyamantri Kanyadan Yojana MP ) के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक समरसता का कुंभ है। सामाजिक समरसता से ही राष्ट्र की मजबूती संभव होती है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh ) ने खुरई (Khuari) में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत आयोजित 697 बेटियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह कार्यक्रम में ने स्वयं भी अहिरवार समाज की एक कन्या जानकी अहिरवार का पूरे विधि-विधान सहित कन्यादान करके सामाजिक समरसता की मिसाल प्रस्तुत की।



पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सामाजिक समरसता आज देश की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कांग्रेस अपनी राजनीति के लिए देश को धर्म, जातियों और समाजों में तोड़ने में लगी है। राष्ट्र सामाजिक समरसता से ही मजबूत होगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाले ऐसे आयोजनों से देश को एक सूत्र में बांधने का काम भी होता है।
22 मुस्लिम बेटियों का निकाह
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी जाति धर्म समुदायों की बेटियों के विवाह एक पंडाल में एक जैसी व्यवस्था में हो रहा है। महाकुंभ की तरह यहां भी कोई किसी से जाति या धर्म नहीं पूछता। भाजपा सामाजिक समरसता को मानने वाली पार्टी है। आज खुरई में हुए 697 बेटियों के विवाह समारोह में 22 मुस्लिम बेटियों के निकाह भी शामिल हैं। मैं प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी अपने परिवार के साथ अनुसूचित जाति समाज की एक कन्या जानकी अहिरवार के पैर पूज कर कन्यादान कर रहा हूं। श्री सिंह ने कहा कि जाति, धर्म, समाज को बांटने की कोशिश करने वालों को इस कार्यक्रम से बड़ा जवाब और कोई नहीं हो सकता।
______________

Video: पूर्व गृहमंत्री ने बेटी जानकी अहिरवार का कन्यादान किया

___________

पूर्व गृहमंत्री, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नारी समाज का आधार है। हमारी  संस्कृति नारी प्रधान संस्कृति है जहां बेटियों को देवी स्वरूप मानकर पूजा जाता है। हमारी संस्कृति में कहा गया है कि जिस घर में बच्ची वह घर मंदिर की तरह हो जाता है। बेटियां भगवान का रूप होती हैं और सौभाग्य लेकर आती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के विवाह के बाद विदाई के समय कपड़े पर उनके पैरों की छाप लेकर घर में रखने की परंपरा है ताकि सौभाग्य और लक्ष्मी घर में बने रहें। घर और समाज की वास्तविक वास्तूकार बेटियां ही होती हैं।



पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि विवाह पवित्र बंधन है और नई सृष्टि की रचना का आरंभ है। जिस आत्मीयता, परिवार भाव और सेवा भाव के साथ खुरई में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होता आया है ऐसा अन्यत्र कम ही देखने को मिलता है। सारे अधिकारी, कर्मचारी, नेता, कार्यकर्ता, समाज सेवी लोग मिलकर अपने पद अहंकार को एक तरफ रख कर एक परिवार की भांति मिल कर यह कार्यक्रम करते हैं जैसे अपनी ही बेटी का विवाह करते हैं। खुरई की ऐसी समरसता और पारिवारिक वातावरण दे कर आत्मा खुशी से भर जाती है। इसके लिए मैं स्वयं को धन्य मानता हूं कि ईश्वर ने मुझे यह सब देखने और इसमें सम्मिलित होने का अवसर दिया।

अभी तक 5800 शादियां हुई

उन्होंने बताया कि इस वर्ष की लगभग 700 शादियों को शामिल कर लें तो खुरई में बीते आठ सालों में लगभग 5800 बेटियों के विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित हो चुके जो बड़ी संख्या है। इसके लिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने इस योजना की निरंतरता बनाए रखी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आज के कार्यक्रम में सरकार की ओर से 3.41 करोड़ की राशि वर वधू को सुखमय दांपत्य जीवन आरंभ करने दी गई। उन्होंने कहा कि इतनी अच्छी व्यवस्था के साथ कोई परिवार में भी विवाह संपन्न नहीं कर पाता जितनी अच्छी व्यवस्थाएं यहां उपलब्ध होती हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता देशराज सिंह यादव, चंद्र प्रताप सिंह, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई आहिरवार तथा पार्षद बलराम यादव ने भी संबोधित किया।



पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने वधू जानकी अहिरवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि का 49 हजार का चेक प्रदान किया। सभी 697 वधुओं को 49 हजार राशि के चेक दिए जाएंगे। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह की तरफ से व्यक्तिगत रूप से सभी वधुओं को सुहाग की सामग्री व एक साड़ी उपहार स्वरूप प्रदान की गई। एक छोटे से बच्चे संस्कार झा ने बेटियों के लिए बहुत ही भावपूर्ण ढंग से विदाई गीत सुना कर अतिथियों को भावविभोर कर दिया। युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने पुष्प वर्षा के साथ सभी वर वधुओं का अभिनंदन किया और अपने पिता पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ वधु जानकी अहिरवार के पांव पूजने और कन्यादान की रस्म में भाग लिया। खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी 6 भाजपा मंडल अध्यक्षों, महिला मोर्चा अध्यक्ष, सभी 6 नगरीय व जनपद निकाय अध्यक्षों, उपाध्यक्षों सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने एक एक वधू के पैर पूजे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं में सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में ढपला, रमतूला वादक दल, दलदल घोड़ी कलाकार, डीजे, भोजन सहित सभी व्यवस्थाएं की गई थीं।


ये हुए शामिल

कार्यक्रम में श्रीमती सरोज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह, युवा भाजपा नेता अविराज सिंह, विजय जैन बट्टी, हेम चन्द्र बजाज, जनपद अध्यक्ष जमुना प्रसाद अहिरवार, नगर पालिका अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, नगर मंडल अध्यक्ष व नप उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र राजपूत, मंडल अध्यक्ष अरविंद लोधी, मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर, जनपद अध्यक्ष बुंदेल सिंह ललोई, बलवीर सिंह उपाध्यक्ष मालथौन, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार मालथौन, उपाध्यक्ष जप. राजेन्द्र सिह खुरई, नप. अध्यक्ष मीना कुशवाहा बरोदियाकलां, नगर परिषद सुधा विश्वनाथ लोधी बांदरी, नप उपाध्यक्ष मालथौन मालती धर्मेन्द्र अहिरवार, अजीत सिंह अजमानी, बलवीर सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, कोमल यादव, श्रीमती इन्द्रकुमार राय, प्रवीण जैन, आकाश परिहार, संतोष दुबे, रामशास्त्री, गोलू राय, आशीष पटैरिया, योगेश जैन, रनधीर सिंह(गब्बर), सीताराम नायक,सीतारा नायक ओमप्रकाश घोरट, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र मोदी खुमान रधुवंशी, राजू नड्डा, पार्षद जगदीश अहिरवार, बॉवी चावला, पुष्पेन्द्र परिहार, अजीज खान,श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती माया ताम्रकार, श्रीमती ऊषा ठाकुर, श्रीमती सीमा पाण्डे, श्रीमती विमला सेन, श्रीमती सीमा नामदेव, श्रीमती प्रभा विश्वकर्मा, श्रीमती रजीता शर्मा, श्रीमती सोना अहिरवार, श्रीमती ललिता रजक, श्रीमती मेघा नामदेव, श्रीमती संध्या सेन, श्रीमती प्रतिभा पुरोहित, श्रीमती ज्ञानबाई बसंल, श्रीमती निशा नागदेव, श्रीमती सपना विश्वकर्मा, श्रीमती सुमनलता जैन,श्रीमती अनिता इंद्रराज सिंह, श्रीमती अंजू रैकवार, श्रीमती मोना धर्मेन्द्र सिंघई, श्रीमती विनीता सौर,श्रीमती अनिता नायक,श्रीमती निर्मला कुशवाहा,श्रीमती रोशन कुशवाहा, श्रीमती नर्वदा कुशवाहा,श्रीमती प्रियंका रजक, श्रीमती कुसुम राजहंस,श्रीमती अर्चना नामदेव, ऋषम राय, आकाश परिहार, नरेन्द्र सिंह, कपिल रैकवार, छोटू रोकड़या, रितिक कुशवाहा, वीरेन्द्र सेन, कृष्णा साहू, सचिन साहू, सचिन आसाटी, सत्येन्द्र ठाकुर, संजय लिटोरिया, बल्ली सोनी सहित हजारों की संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।


प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम खुरई मनोज चौरसिया, एसडीएम मालथौन मुनब्बर खान, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, तहसीलदार प्रेमनारायण, सीएमओ राजेश मेहतेले, संजय समुद्रे, प्रभुशकर खरे, जनपद सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, सचिन गुप्ता, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव, बीईओ रविकांत असाटी, एसडीओपी सचिन परते, टीआई शशि विश्वकर्मा, टीआई संतोष सिंह दांगी, टीआई अशोक यादव, टीआई गजेन्द्र सिंह बुंदेला सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरे समर्पण व सेवा भाव से कार्यक्रम को सफल बनाया।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 

Share:

सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : पॉक्सो अपराध में हुआ था मामला दर्ज : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

सीएम  राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : पॉक्सो अपराध में हुआ था मामला दर्ज : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई


तीनबत्ती न्यूज: 16 अप्रैल ,2025

सागर :  संभाग आयुक्त  डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने हेतराम अहिरवार उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रभारी प्राचार्य सी.एम. राईज मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा को पॉक्सो अपराध में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित किया।
संभागायुक्त कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर, जिला दमोह के पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि हेतराम अहिरवार उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रभारी प्राचार्य सी.एम. राईज मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा, दमोह के विरूद्ध अपराध धारा 376, 376 ( 2 ) एन, 506 आईपीसी 3/4, 5 एल / 6. पास्को एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने, माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया है। 


कलेक्टर, दमोह के प्रस्ताव अनुसार श्री हेतराम अहिरवार उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रभारी प्राचार्य सी. एम. राईज मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा, दमोह प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत हो रहे हैं। अहिरवार का उक्त कृत्य शिक्षकीय गरिमा के प्रतिकूल आचरण है जिससे विभागीय छवि धूमिल हुई है। हेतराम अहिरवार का उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है। जिसके आधार पर संभाग आयुक्त ने हेतराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 

Share:

आपराधिक मामला दर्ज होने पर सहायक यंत्री को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

आपराधिक मामला दर्ज होने पर सहायक यंत्री को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज :16 अपैल 2025

सागर : संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कार्यपालन यंत्री कार्यालय जल संसाधन छतरपुर में पदस्थ सहायक यंत्री श्री आलोक कुमार शर्मा को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत अपराध में निरुद्ध किए जाने के एवज में निलंबित किया।



संभागायुक्त कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर छतरपुर ने प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया कि पुलिस थाना कोतवाली व जिला जेल छतरपुर के पत्र के तारतम्य में कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन छतरपुर में पदस्थ श्री आलोक कुमार शर्मा सहायक यंत्री को पुलिस थाना कोतवाली छतरपुर में भा.द.वि. की धारा 420, 404, 34, 467, 468, 471 के अंतर्गत पंजीकृत अपराध में श्री आलोक कुमार शर्मा को आरोपित कर दिनांक 04.03.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था एवं  दिनांक 05.03.2025 को जिला न्यायालय में पेश किया गया। जो दिनांक 05.03.2025 से लगातार दिनांक 19.03.2025 तक जिला जेल में है, इनके 48 घंण्टे से अधिक अवधि से जेल में होने के कारण निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित किया।

यह भी पढ़ेसीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : पॉक्सो अपराध में हुआ था मामला दर्ज : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

कलेक्टर जिला छतरपुर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री आलोक कुमार शर्मा अनुविभागीय अधिकारी, कुटनी बांध उपसंभाग कमॉक -2 लवकुशनगर जिला छतरपुर के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली छतरपुर के अपराध क्रमांक 454 / 24 धारा 420, 404, 34, 467, 468, 471, भा.द.वि. में आरोपित कर दिनांक 04.03.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, श्री शर्मा दिनांक 05-03-2025 से लगातार दिनांक 19-03-2025 तक 48 घंण्टे से अधिक अवधि तक जिला जेल छतरपुर में निरूद्ध रहे है। श्री शर्मा का उक्त कृत्य म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम  के विपरीत है। संभागायुक्त ने श्री आलोक कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
  

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive