Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: महापौर परिषद की बैठक: सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर होगा : महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्टेडियम के सामने पार्क में स्थापित होगी ▪️भगवान परशुराम जी की 35 फुट की प्रतिमा स्थापित करने सहित सिविल लाइन वार्ड का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर किए जाने का हुआ निर्णय

Sagar: महापौर परिषद की बैठक: सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर होगा : महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्टेडियम के सामने पार्क में स्थापित होगी

▪️भगवान परशुराम जी की 35 फुट की प्रतिमा स्थापित करने  सहित सिविल लाइन वार्ड का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर किए जाने का  हुआ निर्णय


तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल ,2025

सागर : मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में एम आईं सी सदस्यों एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए । सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर करने, महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का स्थान परिवर्तन कर स्टेडियम के सामने स्थापित करने, भगवान परशुराम जी की 35 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने तथा सिविल लाइन वार्ड का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर करने की स्वीकृति प्रदान की गई । ब्राह्मण समाज सागर द्वारा 09 अप्रैल को महापौर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें महापौर जी द्वारा भगवान परशुराम जी की 35 फुट ऊंची की प्रतिमा स्थापित किये जाने की घोषणा की गई थी।भगवान  परशुराम जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने के संबंध में एवं श्री आर.के.तिवारी एवं वार्डवासियों का हस्ताक्षरित पत्र बाबत् सिविल लाईन वार्ड का नाम परिवर्तन कर भगवान परशुराम जी के नाम से वार्ड का नामकरण किये जाने के संबंध मे चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र खटीक, रूपेश यादव, आशारानी नंदन जैन एवं मेघा दुबे ने कहा कि फाइल तैयार कर अगली बैठक में रखें।

महाराणा प्रताप की मूर्ति और नामकरण

अध्यक्ष लखन सिंह बामौरा जिला क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रस्तुत ज्ञापन और महापौर की घोषणा अनुसार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा प्रस्तावित स्थल नगर निगम कार्यालय नवीन भवन के सामने का स्थल परिवर्तित कर सिटी स्टेडियम के सामने पार्क में स्थापित करने  की स्वीकृति प्रदान की गई। एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र खटीक, रुपेश यादव, आशारानी नंदन जैन, मेघा दुबे ने कहा कि नियमानुसार दोनों पक्षों की आपत्तियों के निराकरण उपरांत निर्णय लिया जाए। कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे ने कार्यवाहक अध्यक्ष जिला क्षत्रिय समाज हरीराम सिंह द्वारा दिए गए पत्र को पढ़कर सुनाया।निगमायुक्त ने कहा कि प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार को 50% राशि का भुगतान कर दिया गया है ।इसी तरह सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्टेडियम के नाम से नामकरण किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई  ।

जलकर राशि

शहर में जलकर की बकाया राशि वसूलने तथा जलप्रदाय का समय निर्धारित करने एवं संपूर्ण रूप से सुचारू व्यवस्था होने तक जलकर राशि में वृध्दि न करने के संबंध में निर्णय लिया गया कि बकाया जलकर  की राशि वसूली जाए, टाटा कंपनी द्वारा सभी वार्डों में जल सप्लाई का समय निर्धारित किया जाए तथा जब तक जलप्रदाय व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन नहीं किया जाता है तब तक जलकर राशि में वृद्धि न की जाए।

भगवान अग्रसेन के नाम पर जिला पंचायत चौराहा

भगतसिंह वार्ड राहतगढ़ बसस्टेण्ड के पास स्थित मार्केट एवं कटरा वार्ड स्थित नगर निगम मार्केट की बिल्डिंग का निरीक्षण  कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग,  अनुविभागीय अधिकारी एवं स्नातक यंत्री लोकनिर्माण विभाग, उपसंभाग सागर द्वारा  किया गया। अतः निरीक्षण प्रतिवेदन अनुसार नियमानुसार कार्रवाई करने तथा महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री, सभी एम आईं सी सदस्य एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जावे। अग्रवाल विकास सभा,सागर का पत्र बाबत् सागर नगर के किसी भी चौराहे का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम से नामकरण किये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत चौराहा का नामकरण महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई  ।

बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि शहर के सभी वार्डो में  स्थित मंदिरों से फूल-मालाएं सहित पूजन सामग्री एकत्रित करने के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था की जाए, महापौर जी के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई। अब शहर के सभी मंदिरों से पूजन उपरांत  विसर्जित की जाने वाली सामग्री को एकत्रित किया जाएगा। महापौर परिषद ने  इन विभिन्न विषयों को पारित करते हुए निगम परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया ।

ये रहे मोजूद

बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं.श्री विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेश यादव, मेघा दुबे,श्रीमती रेखा नरेश यादव, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती आशारानी नंदन जैन, उपायुक्त  श्रीमती हेमलता पटैल, एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल गुरू, निगम सचिव मुन्ना लाल रैकवार,सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री  राजकुमार साहू,लेखापाल अभिषेक तिवारी, शरद ठाकुर सहित, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 


Share:

मेयर इन काउंसिल की बैठक में नये स्थल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव पास, क्षत्रिय महासभा ने महापौर व एम आई सी सदस्यों का अभिनंदन किया

मेयर इन काउंसिल की बैठक में नये स्थल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव पास, क्षत्रिय महासभा ने महापौर व एम आई सी सदस्यों का अभिनंदन किया


तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल ,2025

सागर। सागर नगर निगम की महापौर की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में वीर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का नामकरण महाराणा प्रताप सिटी स्टेडियम सागर करने तथा स्टेडियम के सामने स्थित पार्क में उनकी बीस फुट ऊंची प्रतिमा की स्थापना करने का विधिवत निर्णय लिए जाने पर क्षत्रिय महासभा जिला सागर के प्रतिनिधियों ने महापौर व सभी एमआईसी सदस्यों का अभिनंदन कर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।


उल्लेखनीय है कि पूर्व में खेल परिसर प्रांगण में चयनित स्थल को परिवर्तित कर नये स्थल का चयन करने तथा सिटी स्टेडियम का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम करने को लेकर क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह के साथ पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को निगम कार्यालय पहुंच कर मांग पत्र सौंपा गया था। इस पर निर्णय लेते हुए महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में दोपहर मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों निर्णयों पर एमआईसी ने अपनी आधिकारिक मुहर लगा दी है। ज्ञात हो कि क्षत्रिय महासभा जिला सागर की मांग पर कल ही नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की बीस फुट ऊंची प्रतिमा के निर्माण का 50 फीसदी पार्ट पेमेंट निविदाकार ग्वालियर स्थित प्रतिमा कला केंद्र को जारी कर दिया था।


बैठक में निर्णय होने के बाद महापौर व मेयर इन कौंसिल सदस्यों के संरक्षकगण तथा सदस्य गण क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष श्री लखन सिंह के नेतृत्व में निगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बड़ी पुष्प माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी तथा एम आई सी सदस्यों श्री विनोद तिवारी, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमती रेखा नरेश यादव, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, श्री अनूप उर्मिल, श्रीमती संगीता जैन, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री नरेश यादव एवं महापौर प्रतिनिधि श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी, का आत्मीय अभिनंदन किया और क्षत्रिय समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की बीस फुट ऊंची अश्वारोही प्रतिमा का निर्माण अंतिम चरण में है। अगले माह 29 मई को आने वाली महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व सिटी स्टेडियम के सामने प्रतिमा की स्थापना की सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं।

ये रहे मोजूद

अभिनंदन करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ संरक्षक व पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष एड. श्री वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, संरक्षक इन्द्राज सिंह खिरिया, संरक्षक बलवंत सिंह कर्रापुर, संरक्षक शेरसिंह सिमरघान, संरक्षक राजकुमार सिंह ढाना, महिला विंग अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा श्रीमती प्रीति सिंह, श्रीमती प्रमिला सिंह, श्रीमती रितु ठाकुर, श्रीमती श्रद्धा ठाकुर, युवा अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा, एड. गोविंद सिंह कर्रापुर, एड. वीरेन्द्र सिंह दादपुर, राजकुमार सिंह धनोरा, देव प्रशांत सिंह बेरखेरी,कलेक्टर सिंह केरबना, धर्मेंद्र सिंह निर्तला, प्रदेश सिंह,के.के. सिंह गोरा, समीर सिंह वैश्य, अजय सिंह बहेरिया, राजेन्द्र सिंह बननाद, राहुल सिंह महुआखेड़ा, महेन्द्र सिंह गंभीरिया, आनंद सिंह मकरोनिया, जितेन्द्र सिंह पटौआ, अरविंद सिंह जिंदा, उदयभान सिंह खिरिया, नरेश सिंह धनौरा, प्रेमसिंह मूड़री, बबलू ठाकुर बिलैया, एमएस ठाकुर, सौभाग्य सिंह सेमरा, पुष्पेन्द्र सिंह घोघरा, संदीप सिंह कुशमगढ़, संदीप सिंह कर्रापुर, शैलेन्द्र सिंह राजपूत टपरा, जितेन्द्र सिंह टपरा, शामिल रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 





Share:

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने पार्षद शैलेंद्र ठाकुर को बनाया एम आईं सी सदस्य

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने  पार्षद शैलेंद्र ठाकुर को बनाया एम आईं सी सदस्य


तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल, 2025

सागर : महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 (1), (2), (3), (4) (मेयर इन काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के नियम 2"7" (क) के अंतर्गत श्रीमति आशारानी नंदन जैन को प्रभारी सदस्य विद्युत एवं पात्रिकी विभाग में मेरे प्रसाद-पर्यन्त तक नाम निर्दिष्ट किया गया था। अतः श्रीमति आशारानी नंदन जैन को मेयर इन काउंसिल एवं प्रभारी सदस्य से मुक्त करते हुए अधिनियम 1956 की धारा 37 (1), (2), (3), (4) (मेयर इन काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के नियम 2 "7" (क) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुये परकोटा वार्ड पार्षद श्री  शैलेंद्र ठाकुर को मेयर इन काउंसिल में उनके नाम के सामने दर्शाये गये विभाग में प्रभारी सदस्य के रूप में आंशिक फेरबदल करते हुये नाम निर्दिष्ट किया गया है । सदस्य श्री शैलेन्द्र ठाकुर को विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 




Share:

Sagar: महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित गेहूं खरीदी केंद्रों पर पुरुषों की दखलंदाजी ▪️निरीक्षण में मिली महिलाओं की उपस्थित कम : अनेक कमियां दिखी

Sagar: महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित गेहूं खरीदी केंद्रों पर पुरुषों की दखलंदाजी 

▪️निरीक्षण में मिली महिलाओं की उपस्थित कम : अनेक कमियां दिखी

तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल ,2025

सागर : कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीम सहित समस्त अधिकारियों एवं स्वास्थ्य समूह की समिति के द्वारा उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में सागर जिले के शाहगढ़ विकासखंड में ग्रामोदय संकुल स्तरीय फेडरेशन की निगरानी समिति के चार सदस्यों ने महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले यह दल सीताराम स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित केंद्र में पहुंचा जहां ऑपरेटर नदारत पाए गए, केंद्र का संचालन पुरुष कर रहे थे एवं समूह की महिलाएं इस केंद्र में उपलब्ध नहीं थी और पुरुषों ने बताया कि महिलाएं काम में लगीं हैं , हम लोग ही इस केंद्र को चला रहे हैं। इसी प्रकार शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केंद्र में भी ऑपरेटर और महिलाएं नहीं थे। इस केंद्र का संचालन भी पुरुष कर रहे थे। महिला समूह के द्वारा संचालित उपरोक्त दोनों केंद्रों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए जो कि नहीं थी। इस संदर्भ में संकुल स्तरीय निगरानी समिति शीघ्र ही कलेक्टर महोदय को अपना विस्तृत प्रतिवेदन आगामी कार्यवाही के लिए प्रस्तुत करेगी।




महिला की जगह पुरुषों का संचालन

भ्रमण के दौरान मां वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह बराज और मैहर माता स्वयं स्वयं सहायता समूह कनीखेड़ी में महिलाएं उपस्थित थी परंतु उनकी उपस्थिति नाम मात्र की थी। केंद्र के संचालन के संबंध में उनकी जानकारी पुख्ता नहीं थी इन दोनों केंद्रों में भी संचालन का काम पुरुषों की दखलंदाजी से चल रहा था।


कलेक्टर  संदीप जी आर की मंशा के अनुरूप उपार्जन केंद्र महिलाओं को इसलिए सौंपे गए हैं कि उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो, वे अपनी आमदनी को बढ़ाने में स्वयं सक्षम होकर आगे आएं। यही कारण है कि इन केंद्रों का सघन मूल्यांकन और निरीक्षण विभिन्न स्तर पर कराया जा रहा है ताकि महिलाओं को उनके अधिकार प्राप्त हों और वे अपने अवसरों से वंचित न रह पाएं।
   
Share:

मकरोनिया ओवर ब्रिज और रिंगरोड को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिए निर्देश : विधायक प्रदीप लारिया ने दिया था मांगपत्र

मकरोनिया ओवर ब्रिज और रिंगरोड को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिए निर्देश : विधायक प्रदीप लारिया ने दिया था मांगपत्र


तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल, 2025

सागर : पिछले दिनों नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेतु बंधन योजना (CRIF) अंतर्गत मकरोनिया चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य को पुनरीक्षित फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाने हेतु स्वीकृति प्रदान कराने, लेहदरा से ढाना तक रिंग रोड/ बाईपास का नया अलाएमेंट ग्राम बेरखेड़ी गुरु का अलाएमेंट निरस्त कर पूर्व अलाएमेंट ग्राम चितौरा-पिपरिया - रामवन-ढाना अलाएमेंट स्वीकृत कराने एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से ढाना तक फोर लाइन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ेक्षत्रिय समाज के दिग्गजों भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत के मतभेद खत्म करने कमेटी गठित : महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने स्थान का होगा चयन : जोरशोर से मनाएंगे जयंती ▪️ जिला क्षत्रिय समाज के संचालक मंडल की बैठक संपन्न

आज 17 अप्रैल, गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कार्यवाही विवरण पत्र प्रेषित कर विधायक लारिया के उपर्युक्त विकास कार्यों को स्वीकृत कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रसारित कर दिये है। विधायक लारिया एवं क्षेत्रवासियों ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं संबंधितों विभागीय अधिकारियों को स्वीकृति हेतु प्रसारित निर्देश पर कृतज्ञता व्यक्त कर आभार माना। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 



Share:

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 19 अप्रेल को सागर में : विधानसभा वार कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 19 अप्रेल को सागर में : विधानसभा वार कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगे 


तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल, 2025

सागर।आगामी 19 अप्रेल को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव हरीश चौधरी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी अपने सगठनात्मक दौरे पर सागर पधार रहे है. इस दौरान नेतागण कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे एवं विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओ से चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने के सम्बन्ध मे बात करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिला शहर कांग्रेस की बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यालय राजीव गाँधी भवन मे  जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की अध्यक्षता मे किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष पचौरी नें कहा कि हम हमारे नेताओं का पूरे उत्साह से बुंदेलखंड की गरिमा के अनुरूप स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,अमितराम जी दुबे, मुकुल पुरोहित, प्रदीप पप्पू गुप्ता अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युबा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, पवन पटेल, रजिया खान, नीलेश चौधरी नें भी अपने विचार व्यक्त किये।

यह भी पढ़े Sagar: सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: जलते पुतला लेकर दौड़े कांग्रेसी : वाटर केनन से खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को

 इस अवसर पर  सूर्या शुक्ला,लीलाधर सूर्यवंशी, कमलेश तिवारी, पार्षद ऋचा सिँह, रजिया खान, रेखा सोनी, दीनदयाल तिवारी समीर खान,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,हरिश्चन्द्र सोनवार, प्रशांत सोनी, श्रीदास रैकवार, नरेश संकत,बंटी कोरी, बाबू मछन्दर, दीपू कोरी, वीरेंद्र महावते, नरेन्द्र मिश्रा, अनिल दक्ष, कुंजी लड़िया, ओमप्रकाश पाण्डे, सुनील पावा आदि उपस्थित थे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 




Share:

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने विधायक ने निगम और पुलिस प्रशासन के साथ ली बैठक ▪️कनेरादेव जलाशय को भरने का कार्य कराया शुरू

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने विधायक ने निगम और पुलिस प्रशासन के साथ ली बैठक 

▪️कनेरादेव जलाशय को भरने का कार्य कराया शुरू 


तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल ,2025

सागर।शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से विधायक शैलेंद्र जैन की पहल पर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिंहा, डीएसपी ट्रैफिक मयंक चौहान सहित सभी थानों के प्रभारियों के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए विभिन्न विषयों पर चिंता की गई। 

जिनमें मुख्य रूप से सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े हुए हाथ ठेलो को व्यवस्थित खड़ा किया जाने को लेकर चर्चा की गई । इसमें प्रथम फेस में शहर के मुख्य बाजार तीन बत्ती से कटरा मस्जिद होते हुए मस्जिद के चारों मार्गो पर खड़े अव्यवस्थित हाथ ठेलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए सभी हाथ ठेलों का पंजीयन कर इन्हें चिन्हित किया जाए और तिलकगंज स्थित सब्जी मंडी में निर्मित दुकानों में इनका विस्थापन किया जाए। इसके बाद दूसरे फेस में शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े हुए हाथ ठेलों को व्यवस्थित किया जाएगा। शहर में जो दुकानदार दुकान से 10 फीट 20 फीट बाहर सामान रखते हैं उनको नोटिस देकर जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े : मकरोनिया ओवर ब्रिज और रिंगरोड को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिए निर्देश : विधायक प्रदीप लारिया ने दिया था मांगपत्र

विधायक जैन ने कहा कि अब  ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ संबंधित थानों की पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम और पुलिस की अलग टीम गठित करके सिर्फ इसी काम में लगाया जाएगा। इसके अलावा शहर मे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्य दूसरी वजह ऑटो रिक्शा और एक ई रिक्शा है जो शहर में अलग अलग स्थानों पर बेतरतीब ढंग से खड़ा करते हैं,बेतरतीब ढंग से वाहन चला कर यातायात व्यवस्था को अवरुद्ध करते हैं। इनके लिए इनका स्टॉप सुनिश्चित किया जाए और इनका रूट निश्चित कर दिया जाए जिससे अव्यवस्था कम से कम हो सके। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त एस एस बघेल,कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल,गोपालगंज थाना प्रभारी राजेंद्र कुशवाहा,यातयात निरीक्षक मोहन सिंह ठाकुर,मोतीनगर थाना उप निरीक्षक गौरव गुप्ता,नगर निगम बाजार विभाग प्रभारी आनंद मंगल गुरु उपस्थित थे।

मंत्री तुलसी सिलावट ने दिए निर्देश,कनेरादेव जलाशय का 24 घंटे के भीतर कार्य हुआ प्रारंभ


विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं अन्य अधिकारियों के साथ कनेरादेव जलाशय परियोजना का निरीक्षण किया ।उल्लेखनीय है कि विगत दिवस विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने  जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से इस जलाशय परियोजना के संबंध में चर्चा कर इसके न भर पाने के कारणों की जांच कर उसके निदान के संबंध में चर्चा की थी।

जिस पर उन्होंने कार्यपालन यंत्री को इस संबंध में निर्देश दिए गए और 24 घंटे के अंदर इसकी जांच के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई। गुरुवार को विधायक जैन ने पहुंचकर ड्रिलिंग कार्य का निरीक्षण किया। विधायक जैन ने बताया कि वर्ष 2013 -14 में स्थानीय निवासियों एवं किसानों को सिंचाई एवं जल संरचना के उद्देश्य से 4.65 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई थी। लेकिन जलाशय में रिसाव होने के कारण इसमें बारिश के एक से डेढ़ माह बाद पानी नहीं बचता है जिसके कारण सिंचाई का रकवा शून्य होने से इसकी उपयोगिता सिद्ध नहीं हो पा रही है। इसके संबंध में पूर्व में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा लगातार इसके निदान के लिए वर्ष 2011 से 2024 तक लगातार  में विधानसभा प्रश्न लगाया गया और उसके उत्तर में बताया गया था कि इसकी जांच वरिष्ठ भू गर्भ शास्त्री से कराकर इसका  इसका उपचार सुनिश्चित करेंगे,इसके लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अखिल बिल्थरे द्वारा मशीन से ड्रिलिंग के माध्यम से अन्दर के पत्थर भी निकाले गए और इसके पूर्व में भी की गई जांच के सैंपल से उसका मिलान किया गया है ।इस अवसर पर विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive