Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लाखा बंजारा झील में बोट क्लब निर्माण कार्य का किया निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

लाखा बंजारा झील में बोट क्लब निर्माण कार्य का किया निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने


तीनबत्ती न्यूज: 10 अगस्त ,2025

सागर। शहर की पहचान और पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र लाखा बंजारा झील शीघ्र ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होने जा रही है। इसी क्रम में विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने रविवार को मध्य प्रदेश पर्यटन विकास विभाग द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बोट क्लब एवं वाटर स्पोर्ट्स सेंटर के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

ल्लेखनीय है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र लोधी एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा किया गया था। योजना के तहत झील में आकर्षक बोट क्लब, जेट्टी तथा अत्याधुनिक वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी नए अनुभव मिलेंगे।

निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समयसीमा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा सागर का तालाब अब एक नए स्वरूप में है लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है खास तौर पर युवा वर्ग बड़ी संख्या में यहां पर आता है हमारे छोटे-छोटे बच्चे जो वॉटर स्पोर्ट्स में रुचि रखते हैं उनके लिए शहर से बाहर जाना पड़ता था अब यह सुविधा हम उन्हें सागर में ही उपलब्ध कराएंगे,अभी हम लाखा बंजारा झील में नौकायन, जेट स्की, कयाकिंग, पैडल बोट जैसे जलक्रीड़ा संचालित हैं , जो सागर को पर्यटन के नए नक्शे पर प्रमुख स्थान दिलाएंगे।

इस परियोजना के पूर्ण होने से सागर में पर्यटन, खेलकूद और रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे तथा शहर की छवि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर और सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, मण्डल अध्यक्ष अमित बैसाखिया, नीरज यादव, श्रीकांत जैन, अंशुल हर्षे, चेतराम अहिरवार, दीपक दुबे, आकाश तिवारी, नितिन सोनी, जय सोनी, शिवा यादव, रवि ठाकुर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

जब तक यह भाई जीवित है बहिनों पर संकट नहीं आने देगा- पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️मालथौन में हजारों बहिनों से राखी बंधवाई पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

जब तक यह भाई जीवित है बहिनों पर संकट नहीं आने देगा- पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह 

▪️मालथौन में हजारों बहिनों से राखी बंधवाई पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 

तीनबत्ती न्यूज: 10 अगस्त, 2025

मालथौन। यह रक्षासूत्र धागा मात्र नहीं है यह विश्वास और संकल्प का प्रतीक है कि जब तक उनका यह भाई जीवित है बहिनों पर कभी संकट नहीं आने देगा। यह नारी सशक्तिकरण का भी मजबूत आधार है। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने रक्षाबंधन पर्व पर उन्हें राखी बाधने आईं बहिनों को संबोधित करते हुए कही। 

__________

देखने क्लिक करे : मालथौन में हजारों बहिनों से राखी बंधवाई पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

___________

पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन हमारी प्राचीन संस्कृति से चला आ रहा पर्व है। महाभारत काल में भगवान श्री कृष्ण की घायल अंगुलि को अपनी साड़ी का टुकड़ा फाड़ कर बांधने वाली द्रौपदी के सम्मान की रक्षा भगवान श्री कृष्ण ने तब की थी जब कौरव द्रौपदी का चीर हरण करना चाहते थे। यह रक्षा सूत्र इसी अटूट भावना के संकल्प और विश्वास का धागा है। जब भी कोई चुनौती आती है तो बहिनें अपने भाई की रक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं। युद्ध पर जा रहे भाई की सुरक्षा के लिए भी बहिनें राखी बांधती हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जब तक बहिनें भी बराबरी से आगे नहीं बढ़ेंगी तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकता। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने बहिनों को हर प्रकार से सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई और सफलतापूर्वक लागू की हैं। इस बार रक्षाबंधन पर 1500 रु लाडली बहिनों को मिले हैं, दीपावली से हर महीने 1500 रुपए हमारे मुख्यमंत्री डा मोहन यादव भेजेंगे। 



पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज बहिनें किसी से कम नहीं हैं, वे भी भाइयों की सुरक्षा कर रही हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कुछ दिन पहले ही पहलगाम हमले में मारे गए भाइयों का बदला पाकिस्तान को सबक सिखा कर लिया है। उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज की वीरांगना रानी दुर्गावती और रानी कमलापति का उदाहरण हमारे सामने है। अपने बेटे को युद्ध पर भेज कर पराजय का संकेत पाकर रानी कमलापति ने अपने संकल्प के अनुसार जलसमाधि लैकर प्राण न्यौछावर कर दिए लेकिन मुगल शत्रु उन्हें छू भी नहीं सके। रानी अवंती बाई और रानी लक्ष्मीबाई, रानी अहिल्याबाई की वीरता और संकल्प को आज भी स्मरण किया जाता है। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह मां दुर्गा,माता पार्वती का देश है जिन्होंने राक्षसों का संहार किया। हम अपने देश को भी भारत माता का स्थान देते हैं और कन्याओं को देवी रूप में पूजते हैं। ऐसी मेरी सभी बहिनों का रक्षाबंधन की शुभकामनाओं के साथ अभिनंदन है।


पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यहां बहुत सी गरीब बहिनें बैठी हैं जिनके अधिकारों की मैं लड़ाई लड़ रहा हूं। मालथौन की आदिवासी समाज के अनेक परिवार ऐसे हैं जिनकी जमीनों पर कुछ लोगों द्वारा कब्जे किए गए हैं। दबाव और साजिशें करके गरीब आदिवासियों की जमीनों को लिखवा लिया गया है। मालथौन में हुए विकास कार्यों से यहां जमीनों की कीमत एक करोड़ रुपया एकड़ पहुंच चुकी है लेकिन बहुत से आदिवासी परिवारों ऐसे हैं जो ढाई तीन या पांच एकड़ जमीन के मालिक होने पर भी फटे कपड़े पहने मजदूरी कर रहे हैं। उनकी जमीनों पर जिनके कब्जे हैं वे आलीशान गाड़ियों में घूम रहे हैं। मालथौन में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पास 40/50 एकड़ सरकारी जमीनों पर कब्जे हैं। सरकारी जमीनों के प्लाट काट कर बेचते हैं। सरकारी जमीनों पर दूकानें बना कर किराये पर चला रहे हैं। अपनी बहिनों के सामने यह संकल्प है कि मैं एक एक इंच सरकारी जमीनों को कब्जे से मुक्त कराके गरीबों के आवास के लिए पट्टे बटवाऊंगा। सरकारी जमीनों पर बनी दूकानों का कब्जा नगर परिषद को दिलाऊंगा और वहीं उनका किराया जमा होगा। उन्होंने कहा कि लोगों के पास 30 बाय 30 फुट की रहने की जमीन नहीं वहां आधा आधा एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा करके कुछ लोगों के घर बने हैं। उन्होंने कहा कि जब तक आपका यह भाई जिंदा है एक एक इंच सरकारी जमीन से कब्जा हटवाऊंगा।

_____________

 देखने क्लिक करेलोगो की ज़मीन अवैध क़ब्ज़े से मुक्त करवाकर उसे पट्टे में बांटेंगे: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

______________


 उन्होंने कहा कि मालथौन के एक परिवार से 20 एकड़ जमीन मुक्त कराई जा चुकी है,20 एकड़ और सरकारी भूमि उसके कब्जे में बची है जिसे शीघ्र ही मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली आफिस के पास मुक्त कराई गई एक एकड़ सरकारी जमीन की फेंसिंग हो चुकी है उस पर नगर परिषद का कार्यालय बनाया जाएगा। 


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले दस साल में मैंने लोगों की जिंदगी बदल दी और कुछ लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। जब गरीबों के लिए लड़ाई लड़ते हैं तब षड्यंत्र शुरू हो जाते हैं। यहां मालथौन में पानी कुप्पियों में बिकता था। आज यहां कालेज, अस्पताल, स्टेडियम, आडिटोरियम, तहसील भवन, न्यायालय, कृषि उपज मंडी, पार्क, बसस्टैंड सब कुछ है। जिस मालथौन में पहले बच्चियों की शादियां करने लोग हिचकते थे आज यहां विकास के कारण जमीन की कीमत एक करोड़ रुपये पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि हमने यहां जो भी विकास किया वह गरीबों को ध्यान में रखते हुए किया है। दस हजार आवासीय पट्टे यहां बांटे गए हैं। और बांटे जाएंगे। उन्होंने बहिनों से कहा कि आपने मेरे हाथ पर जो रक्षासूत्र रखा है उससे मैं और दृढ़ संकल्पित हो गया हूं। 

आदिवासी महिला से बंधवाई पहली राखी

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह को सबसे पहली राखी सीपुर की भूरीबाई आदिवासी, श्रीबाई आदिवासी, पुष्पाबाई आदिवासी और मालती अहिरवार ने बांधी। उसके बाद डेढ़ हजार से अधिक बहिनों ने राखी बांधी।  कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह लोधी,नपं अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, प्रहलाद सिंह राजपूत, रामकुमार बघेल, जमना राय, गोविंद सिंह नैगुवां, बादाम सिंह सिसौदिया, राजेंद्र सिंह दरी, दुरगसिंह परिहार, सिरनाम सिंह, अवनीश मिश्रा देवरी, श्रीमती सीमा राय, प्रमोद तिवारी, श्रीमती रानी  बुंदेला, आशीष पटैरिया, श्रीमती संगीता जैन, योगेन्द्र सिंह नैंगुंवा, इशाक भाई, प्रसन्न लोधी, आशीष सरपंच, लता मालवीय, वीर सिंह यादव, गोलू राय, श्रीमती फूला बाई आदिवासी, गोमतीबाई आदिवासी, श्रीमती सुशीला शर्मा, पान बाई किशनगढ़,लाडो बाई, हरिबाई आदिवासी कुलुआ, सुहागरानी, शीलरानी आदिवासी मांदरी,  गिरिजा बाई आदिवासी, सर्धना गंधर्व सहित जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ताओं व हजारों की संख्या में बहिनें उपस्थित रहीं।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

सागर में युवक की हत्या : हमले में भाई हुआ घायल : घटना का लाइव वीडियो आया सामने

सागर में युवक की हत्या : हमले में भाई हुआ घायल : घटना का लाइव वीडियो आया सामने


तीनबत्ती न्यूज: 10 अगस्त, 2025

सागर: मध्यप्रदेश के सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के करीला में शनिवार रात पुराने विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचा मृतक का छोटा भाई गंभीर है । जिसे इलाज के लिए बुंदेलखंड कॉलेज में भर्ती कराया है।  मारपीट का एक वीडियो भी मौके का सामने आया है। जिसमें चार पांच व्यक्ति युवक को रॉड,डंडों से मारपीट कर रहे है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।

___________

मर्डर का लाइव वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में एक युवक की हत्या : हमले में भाई घायल : मर्डर का वीडियो आया सामने

___________

घटना कल शिवार की रात करीब 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मृतक मोहल्ले के मंदिर के बाहर बैठा था। इसी दौरान उसकी आरोपियों से बहस हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि चार-पांच लोगों ने कैंची, लोहे की रॉड और लाठियों से उस पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट और पेट व सीने के बीच में कैंची लगने से हुए घाव के कारण युवक की मौत हो गई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस के अनुसार करीला निवासी 35 वर्षीय अरविंद अहिरवार पिता पुरुषोत्तम अहिरवार घर के पास मंदिर के बाहर बैठा था। उसका अपने ही मोहल्ले में रहने वाले रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोपियों ने एकजुट होकर अरविंद पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। वहीं मृतक का छोटा भाई 22 वर्षीय साहब अहिरवार गंभीर रूप से घायल हुआ है।


मृतक व आरोपी आपस में रिश्तेदार

थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में हत्या की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है। मृतक व आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। रात करीब 8 बजे मोहल्ले के मंदिर के बाहर वाद-विवाद हुआ और इसी बीच अरविंद की हत्या कर दी गई। पुलिस ने पांच संदिग्धों को राउंडअप किया है, जिनसे वारदात के संबंध में पूछताछ चल रही है

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 11 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 11 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 03 अगस्त ,2025

जय श्री राम 

अमीर खुसरो कहते हैं-

बहुत कठिन है डगर पनघट की ।

लाज राखे मेरे घूँघट पट की।

 भक्त भगवान से कहता है की पनघट अर्थात मोक्ष का रास्ता बड़ा कठिन है और इस रास्ते में चलने पर घुंघट के बार-बार  बिगड़ जाने का संयोग बनता है। आप ही हो जो मुझे बचा सकते हो । 

 एक केवल ईश्वर ही है जो की खराब समय में हमारी रक्षा कर सकता है । ईश्वर से अपने खराब समय में किस प्रकार से प्रार्थना करनी है यह मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको आज 11 अगस्त से 17 अगस्त तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल में बताऊंगा । 

 इस सप्ताह मंगल कन्या राशि में, गुरु और शुक्र मिथुन राशि में, वक्री शनि मीन राशि में और वक्री राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे । सूर्य प्रारंभ कर्क राशि में रहेगा तथा 17 तारीख के 4: 23 शाम से सिंह राशि में प्रवेश करेगा । इसी प्रकार बुध  प्रारंभ में   कर्क राशि में बक्री रहेगा तथा 11 तारीख के 9:04 रात से  मार्गी हो जाएगा ।

आइए अब हम राशिवार राशिफल करके चर्चा करते हैं ।

___________

मर्डर का लाइव वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में एक युवक की हत्या : हमले में भाई घायल : मर्डर का वीडियो आया सामने

___________


 मेष राशि-

 इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  आपको अपने संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा  ।  कचहरी के कार्यों में बहुत सावधान रहें  ।  आपके थोड़े से प्रयास से आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 को दोपहर के बाद से 15 और 16 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  12 13 और 14 की दोपहर तक आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का वाचन करें । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

 वृष राशि-

 इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  । धन आने की मात्रा में इस सप्ताह थोड़ी वृद्धि हो सकती है  ।  व्यापार में बाधा पड़ेगी । कचहरी में सावधानी पूर्वक कार्य करने से लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 17 अगस्त तथा 16 तारीख के दोपहर के बाद से पूरा दिन कार्यों को करने हेतु फलदाई है  । 14  , 15 और 16 तारीख की दोपहर तक के समयावधि में आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

 मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  आपको इस सप्ताह भाग्य का सहारा नहीं मिलेगा  ।  आपके पेट में कुछ समस्या बन सकती है  ।  धन आने का अच्छा योग है  ।  व्यापार के प्रति  सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 14 तारीख अच्छी है । 16 तारीख के दोपहर के बाद से और 17 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 कर्क राशि-

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सावधानी रखने की आवश्यकता है , जिससे कि आपको सफलता मिल सके  । इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी  । आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपको या आपके जीवनसाथी को थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है । आपको अपने संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  भाग्य से सामान्य लाभ ही मिलेगा  ।  कोई विशेष लाभ आपको इस सप्ताह भाग्य से नहीं मिल सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 , 15 और 16 तारीख कार्यों को करने के लिए फलदाई है  ।  11 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 सिंह राशि-

 इस सप्ताह सावधानी से कार्य करने पर आपको कचहरी के कार्यों में लाभ हो सकता है ।  धन आने का योग है , परंतु धन को प्राप्त करने के लिए आपको कठिन संघर्ष करना पड़ सकता है  ।  आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिल सकता है  । इस सप्ताह आपके लिए 11 , 16 तथा 17 तारीख कार्यों को करने के लिए शुभ हैं  ।  12,  13 और 14 तारीख के दोपहर तक  आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

 कन्या राशि-

 इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । सामान्य परिश्रम से तथा व्यापार में थोड़ा ध्यान देने से आपके पास ठीक-ठाक मात्रा में धन आ सकता है  ।  कार्यालय में आपको अपने साथियों का सहयोग मिलेगा  । आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे  ।  आपको अपने संतान से इस सप्ताह सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  यह संभव है की संतान थोड़ा परेशान रहे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 14 तारीख के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



 तुला राशि-

इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद मिलेगी  । इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है  । कार्यालय में आपको अपने साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ‌।   आपके संतान को थोड़ा कष्ट संभव है  ।  शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 तारीख के दोपहर से लेकर 15 और 16 तारीख के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए  लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  । 

 वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य से आपको मदद मिलने की उम्मीद है  ।  कार्यालय में भी आपके सहयोगी आपकी मदद करेंगे  ।  आप अपने शत्रुओं को आसानी से थोड़े प्रयास में ही समाप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान का सहयोग मिल सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 16 की दोपहर से तथा 17 तारीख कार्यों को करने के लिए शुभ  है । 14 तारीख के दोपहर से 15 तथा 16 तारीख की दोपहर तक का समय आपको सावधान रहने का है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 धनु राशि-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है  ।  उनके विवाह के नए-नए प्रस्ताव आएंगे  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से भी आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आप इस सप्ताह बच सकते हैं ।  कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके लिए 12,  13 और 14 की दोपहर तक का समय ठीक है । 16 की दोपहर के बाद से और 17 तारीख को आपको सचेत होकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन दूध और जल से भगवान शिव का अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 मकर राशि-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी , माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको मदद नहीं मिल पाएगी  । आपको कुछ भी पाने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ेगा  । इस सप्ताह आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 की दोपहर से 15 और 16 तारीख कार्यों को करने के लिए उचित है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

 कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग मिलेगा ।  दुर्घटनाओं से बचने के लिए आपको प्रयास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आप थोड़े से प्रयासों से अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं ।  भाग्य से आपको इस सप्ताह कोई विशेष लाभ नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 16 तथा 17 तारीख कार्यों को करने हेतु परिणाम दायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें तथा रुद्राष्टक का पाठ भी करें  ।  सप्ताह का शुभ शनिवार है । 

 मीन राशि-

इस सप्ताह आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान की भी उन्नति होने का योग है  ।  आपकी संतान आपका सहयोग करेगी  ।  आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  कार्यालय में आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य से आपको इस सप्ताह सामान्य सहयोग ही प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12,  13 और 14 तारीख कार्यों को करने हेतु  फलदायक है  । 11 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों का निपटारा करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-895959440



______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive