Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीटीआईआरटी में बी.टेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भव्य स्वागत समारोह "आरब्धिः" सम्पन्न

बीटीआईआरटी में बी.टेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भव्य स्वागत समारोह "आरब्धिः" सम्पन्न


तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2025

सागर; NACC मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान बाबूलाल तराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (बीटीआईआरटी), सिरोंजा, सागर में बी. टेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीटी ग्रुप के चेयरमैन श्री संतोष जैन 'घड़ी ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु (वाइस चांसलर) प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन, टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेस आयन व एम पी ऑनलाइन के सीईओ  प्रशांत राठी, बीटी ग्रुप के सचिव डॉ. सत्येंद्र जैन एलएसएसएम, डायरेक्टर संदीप जैन, ग्रुप रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह, तथा बीटीआईआरटी प्राचार्य डॉ. वीरेश कुमार फुसकेले उपस्थित रहे।

बी टी ग्रुप सचिव डॉ. सत्येन्द्र जैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्म अतिथियों, अभिभावकगण एवं नवप्रवेशित विद्यार्थियों का संस्था की ओर से अभिनंदन भाव प्रेषित किया गया। उन्होंने आने वाले भविष्य में कौशल आधारित सफल इंजीनियर्स बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता स्पष्ट करते हुए, सभी नवआगंतुक विद्यार्थियों को आगामी सफल करियर एवं उन्नत तकनीकी वातावरण में डेवलपमेंट हेतु सभी फैकल्ट्री सदस्यों के सहयोग को भी स्पष्टता से व्यक्त किया।इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की छात्राओं आयुषी तिवारी एवं एकता राजपूत द्वारा प्रस्तुत स्वागत लोकनृत्य ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। इसके बाद कॉलेज की डिजिटल प्रस्तुतीकरण के अंतर्गत, एमओयू, टाई-अप, एवं संस्थान की उपलब्धियों पर एक वीडियो के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे प्राचार्य डॉ. वीरेश कुमार फुसकेले ने विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में संस्था की छात्रोन्मुख प्रगति एवं विगत वर्षों की अभूतपूर्व उपलब्धियों के बारे में छात्रों को अवगत कराया, जिससे वे प्राथमिकता से अपने करियर निर्माण के रोडमैप तैयार कर क्रियान्ध्यन पर लक्ष्य निर्धारित कर सकें। साथ ही साथ प्राचार्य डा. फुसकेले ने संस्था में पूर्व आयोजित सेमिनार, वर्कशॉप एवं विगत वर्ष आयोजित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) अहमदाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम की झलकियों के माध्यम से प्रस्तुति दी। विशेषकर प्रोजेक्ट बेस्इ लर्निंग एवं प्लेसमेंट की तैयारी के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट किया।

 बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु (वाइस चांसलर) प्रो. श्री सुरेश कुमार जैन ने विश्वकर्मा भगवान की चर्चा करते हुए कहा कि इंजीनियरों को "योग्स और दूरदर्शी" बनना चाहिए। उन्होंने महाभारत की 'अर्जुन की चिड़िया वाली कहानी' के माध्यम से छात्रों को लक्ष्य पर केंद्रित रहने की प्रेरणा दी। बी टी ग्रुप के रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह ने छात्रों को नैतिक मूल्यों, कौशल विकास और जिम्मेदार नवाचार की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रतियोगी परीक्षाओं व संघ लोकसेवा आयोग परीक्षा में चयनित संस्था के सफल छात्र छात्राओं का भी उल्लेख किया। साथ ही टी & पी अधिकारी डॉ. सचिन चौधरी द्वारा प्लेसमेंट पर किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को भी सराहा।

तकनीकी आख्यान के अंतर्गत टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेस आयन व एम पी ऑनलाइन के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) प्रशांत राठी ने छात्रों को अर्जुन नहीं बल्कि श्रीकृष्ण बनने की सलाह दी । अर्थात केवल लक्ष्य नहीं, बल्कि दृष्टिकोण भी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने आधुनिक तकनीकी परिदृश्य में परप्लेक्सिटी जैसे गूगल प्रतिस्पर्धी टूल्स और क्वांटम कम्प्यूटिंग, ग्रीन एनर्जी (सोलर, विंड, हाइड्रोजन) जैसे क्षेत्रों में नवाचार की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर दिये गए 2030 विजन का भी उल्लेख किया।


इसके पश्चात संस्थान के द्वितीय वर्ष छात्रा आंचल सोलंकी एवं स्पर्श सोनी द्वारा एक रंगारंग लोक-सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अन्य छात्रों की प्रस्तुति सराहनीय रही।ग्रुप एडवाइजर एवं केंद्रीय एच. एस. गौर विश्वविद्यालय, माइक्रोबायोलॉजी विभागप्रमुख (सेवानिवृत्त) डॉ. सुबोध जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए " आरंभ ही सफलता का बीज होता है" जैसे विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों की बुद्धिमत्ता, भविष्य की जैविक प्रगति, एवं डीएनए आधारित तकनीकी विकास पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में बी टी आई आर टी प्रथम वर्ष विभागाध्यक्ष  हेमंत जैन ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में संस्था माननीय चेयरमैन, समस्त मुख्य अतिथियों, कार्यक्रम आयोजकों सहित सभी उपस्थित अभिभावकों व छात्रों के प्रति आभार प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर के रूप में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन्स विभागाध्यक्षा श्रीमती मेघा सोनी, ई सी एवं प्रथम वर्ष विभाग से श्रीमती कल्पना भार्गव ने महत्तवपूर्ण योगदान दिया। प्रथम वर्ष विभाग से गजेंद्र सिंह ने कोऑर्डिनेशन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागीय फैकल्टी सदस्यों, ऑफिस एवं एडमिन स्टाफ सदस्यों ने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन वरिष्ठ फैकल्टी ससदस्य डॉ. मनीष श्रीवास्तव एवं एमबीए विभागाध्यक्ष श्रीमती देवग्या मुखर्जी द्वारा किया गया।


बीटी ग्रुप के परम आदरणीय चेयरमैन श्री संतोष जैन 'घड़ी' ने सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। लिटिल स्टार शैलेश मेमोरियल के डायरेक्टर श्री संदीप जैन ने सभी बच्चों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है। यह आयोजन न केवल बी टी आई आर टी के नवप्रवेशी छात्रों के लिए प्रेरणास्पद सिद्ध हुआ, बल्कि उन्हें तकनीकी एवं नैतिक दृष्टिकोण से सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                  



Share:

नवनियुक्त कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा 21 अगस्त को सागर आएंगे : शहर अध्यक्ष महेश जाटव के साथ रैली में शामिल होंगे

नवनियुक्त कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा 21 अगस्त को सागर आएंगे : शहर अध्यक्ष महेश जाटव के साथ रैली में शामिल होंगे 


तीनबत्ती न्यूज: 19 अगस्त, 2025

सागर:  कांग्रेस पार्टी नवनियुक्त जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा नई जिम्मेदारी के साथ गुरुवार 21 अगस्त को सागर आएंगे। वे यहां आकर भगवानगंज स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करने के बाद शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव के साथ जन आशीर्वाद रैली के रूप में कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे इसके पहले नवनियुक्त अध्यक्ष द्वय तीन बत्ती स्थित डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।  जिला कांग्रेस के प्रवक्ता एडवोकेट लक्ष्मी नारायण सोनकिया ने बताया कि जिला ग्रामीण कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा गुरुवार 21 अगस्त को भोपाल से सागर पहुंच रहे हैं। वे विदिशा, ग्यारसपुर, राहतगढ़ मार्ग से यहाँ आएंगे। इस दौरान दोपहर 1 बजे राहतगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस जनों द्वारा उनकी अगवानी कर स्वागत किया जाएगा यहां से रवाना होकर वे दोपहर 2 बजे सागर पहुंचेंगे। 

यह भी पढ़े : SAGAR: महेश जाटव शहर और भूपेंद्र सिंह मोहासा बने ग्रामीण जिला अध्यक्ष

नवनियुक्त जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा मोती नगर चौराहे से भगवानगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पहुंचकर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तत्पश्चात कांग्रेस नेताओं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता का आशीर्वाद लेते हुए तीन बत्ती स्थित डॉ सर हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं अन्य राष्ट्रीय नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण करने के उपरांत कांग्रेसजनों व जन- सामान्य से भेंट- मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर समस्त वरिष्ठ नेताओं प्रदेश एवं जिला कांग्रेस पदाधिकारीयों, नगरीय एवं ग्रामीण स्थानीय संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई समस्त विभाग प्रकोष्ठ एवं समितियां के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से उनके आगमन पर भव्य स्वागत कर रैली में शामिल होने की अपील की गई है। 

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                    

Share:

BJP स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम रघुवंशी ने जिलाअध्यक्ष श्याम तिवारी से भेंट की: गौशालाओं को लेकर की चर्चा

BJP स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम रघुवंशी ने जिलाअध्यक्ष श्याम तिवारी से भेंट की: गौशालाओं को लेकर की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड  के सदस्य राम रघुवंशी मंगलवार को सागर प्रवास पर रहें। सागर आगमन पर स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन ने उनका स्वागत किया। सागर प्रवास के दौरान प्रदेश संयोजक राम रघुवंशी ने भाजपा संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से भेंट की। भेंटवार्ता वार्ता के दौरान उन्होंने संगठनात्मक विषयों चर्चा की। 


जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सागर जिले में गौ अभ्यारण्य निर्माण,गौशालाओं के हितार्थ उनके विस्तार और सुविधाएं बढ़ाने एवं सडक पर विचरण करने वाले निराश्रित गौवंश के संबंध में चर्चा की। जिले में गौसेवा को लेकर चल रहे विभिन्न संस्थाओं के प्रकल्पों के संबंध में चर्चा की और उनकी व्यवस्थाओं से अवगत कराया।  भारतीय जनता पार्टी स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड  के सदस्य राम रघुवंशी ने संबंधित विषयों के अभिलंब निराकरण हेतु आश्वासित किया। 

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,विक्रम सोनी,संजय चौबे,अंशुल परिहार दीपक दुबे,राहुल वैध,नितिन सोनी,जय सोनी चेतराम अहिरवार उपस्थित रहें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

खुरई स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने, नई रेल परियोजना का सर्वे कराने भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र ▪️खुरई में डीएपी, यूरिया के लिये सीएम से किया अनुरोध

खुरई स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने, नई रेल परियोजना का सर्वे कराने भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

▪️खुरई में डीएपी, यूरिया के लिये सीएम से किया अनुरोध


तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुरोध किया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रेषित पत्र में अनुरोध करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई में किसानों को खरीफ सीजन में पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया खाद उपलब्ध न होने से उनको अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक माह के दौरान खुरई तहसील के किसानों में डीएपी एवं यूरिया की भारी मांग है, परन्तु डबल लॉक गोदाम खुरई में एक माह से डीएपी/यूरिया उपलब्ध नहीं है। दो-तीन दिवस पूर्व मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम लिमि., खुरई में कुछ डीएपी आया है, परन्तु सर्वर की परेशानी एवं एग्रो कर्मचारियों की अव्यवस्थित वितरण प्रक्रिया के कारण उसका वितरण समय पर नहीं हो सका है। ऐसी ही स्थिति मालथौन तहसील में भी है, यहां खाद के साथ नैनो यूरिया की बॉटल किसानों को जबरन वितरित की जा रही है। विगत 8-10 दिनों से यहां भी डीएपी उपलब्ध नहीं है।


श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि चूंकि किसानों को वर्तमान में उक्त खाद की मांग बढ़ रही है इसे कारण डीएपी/यूरिया की पूर्ति सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। खाद वितरण से नाराज किसानों द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2025 को खुरई में खुरई-पठारी वॉयपास मार्ग पर चक्काजाम भी किया गया जिससे करीब दो घण्टे तक यातायात बाधित रहा। सरकार की मंशानुसार किसानों को समय पर पर्याप्त खाद की उपलब्धता होती रहे इसके लिये कृषि विभाग को व्यवस्थित वितरण व्यवस्था एवं पर्याप्त खाद उपलब्धता हेतु निर्देश दिया जाना उचित होगा।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से श्री भूपेन्द्र सिंह ने अनुरोध किया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में डीएपी, यूरिया खाद की उपलब्धता एवं व्यवस्थित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देने की कृपा करें।

खुरई स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने, नई रेल परियोजना का सर्वे कराने रेल मंत्री से किया अनुरोध

पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया है कि खुरई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाये। साथ ही ललितपुर-व्हाया मालथौन-बांदरी-सागर-जैसीनगर-देवरी-नरसिंहपुर  से नागपुर के लिए नई रेलवे परियोजना का सर्वे कराकर स्वीकृति प्रदान की जाये । रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को प्रेषित पत्र में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय खुरई, जिला सागर (मध्य प्रदेश) रेल सुविधाओं, यात्री सुविधाओं एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए काफी समय से वंचित है। 

इन ट्रेनों की रखी मांग

खुरई स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, सिंगरौली-भोपाल ऊर्जाधानी एक्सप्रेस, जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस ‘साप्ताहिक’ का स्टॉपेज किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही सुबह 8 बजे खुरई-बीना-भोपाल मेमू ट्रेन चलाई जाना भी आवश्यक है। 

खुरई कृषि उत्पादों एवं कृषि मशीनरी हेतु प्रदेश का महत्वपूर्ण क्षेत्र है और व्यवसायिक एवं यात्री परिवहन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर है। बीना-सागर के मध्य स्थित यह स्टेशन सर्वाधिक राजस्व प्रदान करने के बाद भी एनएसजी 5 श्रेणी का स्टेशन है। इस क्षेत्र से 25 किलोमीटर दूर बीना/मालखेड़ी स्टेशन हेतु लोकल परिवहन व्यवस्था न होने से अतिरिक्त आर्थिक बोझ यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। 





श्भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि कृषि उत्पादों व कृषि मशीनरी का परिवहन इस स्टेशन से देश के अन्य क्षेत्रां में किया जाता है। प्रदेश की ‘ए’ श्रेणी कृषि उपजमंडी है। रेलवे स्टेशन पर इस हेतु रैक प्वाइंट एवं शेड की व्यवस्था न होने से व्यापारियों को 25-30 किलोमीटर दूर माल परिवहन हेतु बीना ले जाना होता है, जिससे लागत बढ़ जाती है और किसानों को उचित मूल्य प्राप्त नहीं हो पाता है। रैक प्वाइंट व शेड अति-आवश्यक हैं इसके साथ ही यात्री सुविधाओं हेतु सुलभ काम्पलेक्स, करीब 50 वर्ष पूर्व निर्मित प्लेटफार्म ब्रिज का उन्नयन कार्य, कोच गाइडेंस सिस्टम अति-आवश्यक हैं। रेलवे स्टेशन के करीब खैरा नाका पर रेलवे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज का निर्माण भी आवश्यक है।

रेलमंत्री को प्रेषित पत्र में श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह भी  बताया है कि मध्यप्रदेश का सागर जिला संभागीय मुख्यालय होने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और सेना भर्ती के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण केन्द्र है, जो बुन्देलखण्ड और महाकौशल क्षेत्र को जोड़ने का कार्य करता है, किन्तु आज तक सागर जिले को सीधे ललितपुर-मालथौन-बांदरी-सागर- जैसीनगर-देवरी-नरसिंहपुर-नागपुर रेलवे लाईन से नहीं जोड़ा जा सका। 


इस नई रेलवे लाईन के निर्माण से यात्रियों को नागपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल तथा ललितपुर-झांसी की दिशा में सुगम रेल सम्पर्क मिलेगा। सागर और आसपास के क्षेत्र के उद्योगों, कृषि व खनिज उत्पादों को नये बाजार तक पहुंचने का मार्ग मिलेगा। सागर में स्थित सैन्य छावनी और सैनिक प्रशिक्षण संस्थानों को रणनीतिक दृष्टि से भी लाभ मिलेगा। केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर तथा क्षेत्र के पर्यटन/धार्मिक स्थल तक आवागमन आसान होगा। रेलवे लाईन के निर्माण एवं संचालन से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। 


इस नई रेलवे निर्माण परियोजना से सागर रेलवे स्टेशन जंक्शन हो जाएगा। जिससे सागर संभाग अन्तर्गत दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी जिले के लिये सीधे रेल मार्ग उपलब्ध होंगे। इससे व्यापार, उद्योग, निवेश को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही शिक्षा, रक्षा महत्व और पर्यटन में भी लाभ होगा। 

नई रेल परियोजना का हो सर्वे

पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने रेलमंत्री से अनुरोध किया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय खुरई, जिला सागर (मध्यप्रदेश) अंतर्गत खुरई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार, मालगोदाम शेड प्वांइट, कोच गाईडेंस सिस्टम, प्लेटफार्म ब्रिज का उन्नयन व सुलभ काम्पलेक्स निर्माण कराने जाने हेतु उचित दिशा-निर्देश प्रसारित करने एवं ललितपुर-मालथौन-बांदरी-सागर-जैसीनगर-देवरी-नरसिंहपुर-नागपुर नई रेलवे परियोजना का सर्वे प्रारंभ कर स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करेंगे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar: फीस, ड्रेस, पुस्तकों की बारीकी से करें जांच- कलेक्टर ▪️निजी विद्यालयों का निरीक्षण शुरु: तीन स्कूलों में पहुंचा जांच दल

Sagar: फीस, ड्रेस, पुस्तकों की बारीकी से करें जांच- कलेक्टर 

▪️निजी विद्यालयों का निरीक्षण शुरु: तीन स्कूलों में पहुंचा जांच दल


तीनबत्ती न्यूज : 19   अगस्त 2025 
सागर: कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के सभी निजी विद्यालयों की जांच की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से निजी विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से ली जाने वाली शुल्क, गणवेश एवं विद्यालय में चलने वाले पुस्तकों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी  अरविन्द जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा निजी विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस एवं संबंधित विषयांश विनिमय अधिनियम 2017, अधिनियम 2018 एवं अधिनियम 2020 के तहत फीस वृद्धि, एनसीईआरटी की पुस्तकें एवं यूनिफॉर्म क्रय करने के संबंध में जांच की जा रही है। 





इन स्कूलों की जांच की

उन्होंने बताया कि आज सागर शहर की एसडीएम श्रीमती अदिति यादव एपीसी  अभय श्रीवास्तव, बीआरसी  अनिरुद्ध डिमा एवं बीएसी  राघवेन्द्र सिंह के संयुक्त दल ने सेण्ट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, ब्लू बेल्स विद्यालय एवं वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ऑनलाइन फीस की एंट्री, ऑफ लाइन फीस एंट्री, एनसीईआरटी की पुस्तकों की उपलब्धता एवं शैक्षणिक अध्ययन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई साथ ही विद्यालयों कें कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से फीस, गणवेश पुस्तकों के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही विद्यार्थियों से शैक्षणिक अध्ययन एवं विद्यालय गतिविधियों के संबंध में जानकारी भी ली गई।





कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि सभी निजी विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जाए एवं अनियमित्ताएं पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए इसी प्रकार सभी शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जावे एवं अनुपस्थित शिक्षकों एवं अन्य अनियमित्ताएं होने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive