Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: पुलिसकर्मियों का बार डांसरों के साथ अश्लील डांस : एसपी ने ASI और कांस्टेबिल को किया सस्पेंड ▪️बार डांसरों के बीच मनी कांस्टेबल की जन्मदिन पार्टी : वीडियो वायरल

MP: पुलिसकर्मियों का बार डांसरों के साथ अश्लील डांस : एसपी ने ASI और कांस्टेबिल को किया सस्पेंड

▪️बार डांसरों के बीच मनी कांस्टेबल की जन्मदिन पार्टी : वीडियो वायरल


तीनबत्ती न्यूज : 08 सितंबर, 2025

दतिया : मध्यप्रदेश के दतिया पुलिस के बार डांसरों के साथ डांस के वीडियो जमकर वायरल हो रहे है। दतिया के सिविल लाइन थाने में पदस्थ एक एएसआई का बार डांसर्स के साथ अश्लील डांस वीडियो सामने आया है। वीडियो में एएसआई संजीव गौड़ दो महिलाओं के साथ फिल्मी गानों पर अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सूरज वर्मा ने एएसआई और एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

बार डांसरों के बीच मनी कांस्टेबल की जन्मदिन पार्टी : वीडियो वायरल

_______________

यह भी पढ़ेSAGAR: मजहबी विवादित नारे लगवाने वाले जिला शहर महामंत्री व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष को कांग्रेस ने जारी किया नोटिस

होटल में मनाया जन्मदिन

दतिया के सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल बौद्ध की 02 सितम्बर को  बर्थडे पार्टी एक होटल में रखी गई थी। इस दौरान 2 बार डांसर्स को भी बुलाया गया था। सामने आए वीडियो में एएसआई संजीव गौड़ और कुछ अन्य युवक दोनों महिलाओं के साथ फिल्मी गानों पर डांस करते हुए अश्लील हरकतें करते दिखे। जमीन पर लेटकर वीडियो में डांस करते दिख रहे है। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 08 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

एसपी ने किया सस्पेंड



यह भी पढ़े: डॉ गौर विश्वविद्यालय प्रो. वाय. एस. ठाकुर को मिला कुलपति का प्रभार

सोशल मीडिया आर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सूरज वर्मा ने वीडियो सामने आते ही दतिया एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है और दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।  आदेश में लिखा कि इनकी हरकतों से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। इनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। 

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा विधायक निवास पर क्षमावाणी समारोह आयोजित

विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा विधायक निवास पर  क्षमावाणी समारोह आयोजित


तीनबत्ती न्यूज: 07 सितंबर,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के निवास पर आज भव्य सामूहिक क्षमापना समारोह का आयोजन हुआ। यह पावन आयोजन परम पूज्य मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज, परम पूज्य मुनि श्री 108 अनंत सागर जी महाराज एवं परम पूज्य आर्यिका विजिज्ञासा श्री माताजी के संसंघ के मंगल सानिध्य में संपन्न हुआ समारोह की शुरुआत में पूज्य मुनि श्री एवं पूज्य माता जी की मंगल आगवानी विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन ने की। तत्पश्चात् उन्होंने पूज्य मुनि संघ एवं आर्यिका माता जी का का पाद प्रक्षालन कर शास्त्र भेंट किए ।


विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा यह मेरा सौभाग्य है कि पिछले 16 वर्षों से मुझे क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर मिल रहा है। परंतु आज जैसा अद्वितीय और आत्मिक क्षमावाणी कार्यक्रम इससे पहले कभी नहीं हुआ। मैंने बड़े संकोच के साथ पूज्य मुनि श्री से आग्रह किया था और उनके आशीर्वाद से ही आज यह संभव हुआ है।

विधायक जैन ने पूज्य आर्यिका श्री माताजी के प्रवचन का समर्थन करते हुए कहा कि यदि हम पूज्य मुनि श्री और पूज्य माताजी के उपदेशों और भावों को आत्मसात नहीं कर पाए, तो केवल भक्ति, पाद प्रक्षालन या अनुष्ठान से हमें वास्तविक पुण्य प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा पुण्य तभी मिलेगा जब हम उनके बताए मार्ग का अनुशरण करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह दशलक्षण पर्व वास्तव में हमारी परीक्षा है। समाज में आज जिस प्रकार की परिस्थितियाँ निर्मित हो रही हैं, वैसा माहौल पूर्व में कभी नहीं रहा। सागर को हमेशा से शांति का टापू कहा जाता है और मेरा प्रयास है कि एक जनप्रतिनिधि के नाते मुझ तक आने वाले हर विषय का समाधान पूरी निष्ठा और प्राण-प्रण से किया जाए।


परम पूज्य मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ने क्षमावाणी महापर्व पर मंगल प्रवचन देते हुए कहा कि जब विधायक शैलेंद्र कुमार जैन हमारे पास आए और उन्होंने निवेदन किया कि पिछले 16 वर्षों से वे क्षमावाणी कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित कर रहे हैं, परंतु इस बार इसे निज निवास परिसर में करना चाहते हैं, तो मैं उन्हें कैसे मना कर सकता था। ये नगर के मुखिया हैं और नगर के कल्याण के लिए इस पावन कार्य का आयोजन कर रहे हैं। ऐसे समय में जब सागर में विपरीत परिस्थिति है चातुर्मास करने का अवसर आया और हमने सहर्ष स्वीकार कर लिया । उन्होंने कहा कि सागर नगर का महत्व भी अद्वितीय है – यहाँ खारा जल भी क्षीर सागर बन जाता है, जिसका जल लाकर जन्मोत्सव मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि क्षमा धर्म कायरों का नहीं, बल्कि वीरों का आभूषण है। पर्यूषण पर्व की शुरुआत क्षमा से होती है और उसका समापन भी क्षमा से ही होता है,यदि धर्म से जुड़ना है, तो पहले हाथ जोड़ना सीखो, जिस व्यक्ति के जीवन में क्षमा भाव आ जाता है, वह शीघ्र ही धर्म पथ पर अग्रसर हो जाता है।”आयोजक को अनेक योजनाएँ बनानी पड़ती हैं, और यदि उसके भीतर क्षमा भाव हो तो वह निश्चय ही सफल होता है। स्वार्थियों की विनय और मार्दव की विनय में बड़ा अंतर है – स्वार्थी व्यक्ति छिपकर चलता है, जबकि महाजन सीना चौड़ा करके आगे बढ़ता है।


पूज्या विजिज्ञासा श्री माताजी ने क्षमावाणी महापर्व पर अपने मंगल प्रवचन में कहा कि दिव्य आत्मा को देखकर क्षमा को स्वीकार करना वीरों का काम है। जहां श्रद्धा और आदर का भाव होता है, वहाँ बिना गलती किए भी क्षमा भाव अपने आप प्रकट हो जाते हैं। यह पुण्य कार्य शैलेन्द्र भैया ने किया है, जिन्होंने पूरे समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास किया है। मुनि श्री का वात्सल्य भाव इतना व्यापक है कि आज सभी साधु एक ही मंच पर विराजमान हैं। जब साधु-साधु आपस में इतना वात्सल्य रख सकते हैं तो आप सभी क्यों नहीं रख सकते ?

ये रहे शामिल

इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन,पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन,पूर्व विधायक सुनील जैन,श्रीमती निधि जैन, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,मनोज जैन,आनंद जैन,संतोष घड़ी, अरविन्द जैन जिला शिक्षा अधिकारी,डा शक्ति जैन कुलसचिव,राजा भैया,सुनील पटना,मुकेश ढाना,देवेंद्र जैना,दिलीप मलैया,इंद्र कुमार नायक,सुरेंद्र जैन मालथोन,मुन्ना लंबरदार, अजित जैन नीटू,प्रियेश जैन,अशर्फीलाल जैन, मुकेश जैन,दिनेश बिलहरा,सुनील जैन छाया, अनिल लंबरदार,सपन जैन,सुनील जैन बालक कॉम्प्लेक्स,वीरेंद्र जैन मालथौन, तरूण  कोयला, दिनेश जैन ऑटो पार्ट्स,प्रकाश जैन , श्रीमती आशारानी जैन, श्रीमती रानी पराग बजाज,श्रीमती शकुंलता जैन,कमल जैन, अनिल चंदेरिया,डा राहुल जैन,श्रीकांत जैन, प्रासुख जैन,अमित बैसाखिया,राजकुमार हरचंद,अभिषेक जैन,समीर जैन नमन समैया, सौरभ उपकार,महेंद्र जैन, अशोक जैन वर्धमान,डा अमिताभ जैन,डा अरुण सराफ, डा अभिषेक जैन,नीलेश जैन,सचिन जैन,अरुण सिंघई,डा वी के सोधिया,सुदीप जैन,राजेंद्र सुमन पंडित जी, दीप्ति चंदेरिया,नितिन जैन तिलकगंज, सिंथिल पड़ेले,दीपेश जैन,हर्ष सराफ,सोनू जैन,भोलू जैन,प्रदीप रांधेलिया, प्रशांत जैन,संगीता शैलेश जैन,आदित्य जैन लाल दुकान,अमरचंद जैन,राजेश पटना,राकेश बजाज,विनीत जैन गैस सहित अन्य लोग मौजूद थे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

भारतीय थल सेना को 207 नए अधिकारी : लेफ्टिनेंट कर्नल प्रखर धगट ने दिलाई सेवा शपथ, ▪️मध्यप्रदेश से 24 शामिल : बेटियों ने परचम लहराया.:

भारतीय थल सेना को 207 नए अधिकारी :  लेफ्टिनेंट कर्नल प्रखर धगट ने दिलाई सेवा शपथ, 

▪️मध्यप्रदेश से 24 शामिल : बेटियों ने परचम लहराया.: 


तीनबत्ती न्यूज: 07 सितंबर, 2025

गया (बिहार) : ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) गया में आयोजित 27वीं पासिंग आउट परेड में भारतीय थल सेना को 207 नए अधिकारी मिले। जिनमें 23 महिला अधिकारी भी शामिल हैं। इस बैच में मध्यप्रदेश से 24 अधिकारी शामिल होकर तीसरा सर्वाधिक योगदान देने वाला राज्य बना।


मध्यप्रदेश की ये बेटियां सेना में

मध्य प्रदेश की बेटियों में से ग्वालियर की बटालियन अंडर ऑफिसर मुक्ता सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। वहीं भोपाल की काव्या त्रिवेदी, आयुषी  तिवारी, पवनी श्रीवास्तव, नर्मदापुरम की सोनिया महतो, सतना की शिवानी झा और जबलपुर की दीप्ति सिंह  भी  इस परेड में  सैन्य कमीशन अधिकारी बनीं ।

अफसरों ने दी बधाई

इस अवसर पर परेड की समीक्षा सेंट्रल कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने की, जबकि ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया ने सफल प्रशिक्षण पूर्ण करने पर सभी नवनियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।

शपथ दिलाई

गौरव का विषय रहा कि मध्यप्रदेश के ही लेफ्टिनेंट कर्नल प्रखर धगट, जो ओटीए के एडजुडेंट (दंडपाल) हैं, ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को देश सेवा की शपथ दिलाई

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR: मजहबी विवादित नारे लगवाने वाले जिला शहर महामंत्री व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष को कांग्रेस ने जारी किया नोटिस

SAGAR: मजहबी विवादित नारे लगवाने वाले जिला शहर महामंत्री व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष को कांग्रेस ने जारी किया नोटिस


तीनबत्ती न्यूज: 07 सितंबर, 2025

सागर: बीते दिनों तीनबत्ती पर सर तन से जुदा करने वाले विवादित भड़काऊ - नारे लगाने के मामले में कोतवाली पुलिस पहले ही तीन लोगों पर आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर - चुकी है। इसके बाद एफआईआर में कांग्रेस से जुड़े लोगों के नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी नोटिस जारी किए है ।

_________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में #तन से जुदा..के लगे नारे: 03 पर #FIR

____________

शहर कांग्रेस ने नोटिस किए जारी



मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री संजय कावले के आदेश पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश जाटव ने शनिवार को पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सदर मंडल फिरदौष कुरैशी व जिला शहर महामंत्री शहबाज कुरैशी को कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिन में जबाव मांगा है। शहर जिला अध्यक्ष जाटव ने जवाब न देने पर एकतरफा कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। फिरदौस व शहबाज को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में जुलूस निकाला गया, जिसमें अनुशासनहीनता करते हुए सांप्रदायिकता बढ़ाने की मंशा अनुरूप गलत तरीके से नारे लगाए गए, जिससे शहर का वातावरण और माहौल कांग्रेस संगठन के विरोध में बना। 

शहर जिलाध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि इसके साथ जिला शहर कांग्रेस कमेटी यह भी स्पष्ट करती है कि मामले में अन्य आरोपी पम्मा कुरैशी (कसाई) कांग्रेस पार्टी का सदस्य नहीं है और जिला शहर कांग्रेस कमेटी का इस वाहन रैली से कोई संबंध नहीं था। जिला शहर कांग्रेस संगठन भविष्य में भी किसी भी प्रकार का अनुशासनहीन कृत्य बर्दाश्त नहीं करेगा।

कांग्रेस नेता फिरदौष कुरैशी को भेजा जेल

कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी फिरदौष कुरैशी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के खिलाफ भड़काऊ विवादित बयान देने को लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी, जिसमें उसे शनिवार को नगर दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बाकी दो आरोपी पम्मा कसाई व उसका बेटा शहबाज कुरैशी फरार हैं, पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 08 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 08 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



 

Astrology   | Horoscope

Astrology Forecast 

Horoscope Weekly

तीनवती न्यूज: 07 सितंबर,2025

है कौन विघ्न ऐसा जग में,

टिक सके आदमी के मग में?

ख़म ठोंक ठेलता है जब नर

पर्वत के जाते पाव उखड़,

मानव जब जोर लगाता है,

पत्थर पानी बन जाता है।

8 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक के सप्ताह में आपको  अपनी ताकत का भरपूर इस्तेमाल कब करना चाहिए , यह बताने के लिए,  मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपके पास इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर प्रस्तुत हूं।

अगर इस सप्ताह आपको तकलीफ की मात्रा ज्यादा लगे तो आपको चाहिए कि आप मेरी पुस्तक नासे रोग हरे सब पीरा में दिए गए हनुमान चालीसा के मंत्रों का संपुट पाठ करें और हनुमान जी की कृपा से अपने दुखों को समाप्त कर सुख प्राप्त करें ।


इस सप्ताह सूर्य और बुध सिंह राशि में , गुरु मिथुन राशि में, वक्री शनि मीन राशि में और बाकी राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।  मंगल प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 13 तारीख के 8:42 रात से तुला राशि में प्रवेश करेगा ।  शुक्र प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा एवं 14 तारीख के 1:06 रात से सिंह राशि में गोचर करेगा ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं। 

मेष राशि-

इस सप्ताह आपके लग्न और सप्तम भाव में कोई ग्रह नहीं है जिसके कारण आपका , आपके जीवनसाथी का  स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । चतुर्थ भाव में बैठे शुक्र के कारण आपके   पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक ही रहेगा । पंचम भाव में मित्र राशि में सूर्य और बुद्ध की विराजमान है विराजमान है जो अत्यंत मजबूत है अतः आपके संतान को सुख प्राप्त होगा ।  संतान से आपको सहयोग मिलेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । जरा सा प्रयास करके आप अपने शत्रुओं को इस सप्ताह पराजित कर सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । 9 और 10 सितंबर को आपके कार्यों को करने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर सफेद वस्तुओं का दान दें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है। 

वृष राशि-

इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  । आपके पंचम भाव में इस समय शत्रु भाव में मंगल विराजमान है जिसके कारण आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  दशम भाव में बैठे राहु अपने मित्र राशि में है इसके कारण कार्यालय में आपके द्वारा सहकर्मियों के साथ कटु व्यवहार किया जा सकता है । अतः आपको चाहिए कि आप कार्यालय में  अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें  । आपको अपने उच्च अधिकारियों से लड़ने झगड़ने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए । भाई बहनों के साथ तनाव रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 , 13 और 14 सितंबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं ।  11 और 12 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

यह भी पढ़ेPitru Paksha 2025 : पितृ पक्ष : 07 सितम्बर से शुरू होगा तर्पण कार्यक्रम : चंद्रग्रहण के पहले करे कार्य ▪️चकराघाट पर पंडित यशोवर्धन चौबे के मार्गदर्शन में होगा तर्पण कार्यक्रम

मिथुन राशि-

 इस सप्ताह आपके लग्न में गुरु विराजमान है जो थोड़ा कमजोर हैं  । परंतु उनकी दृष्टि सप्तम भाव पर अत्यंत मजबूत है । इसके कारण आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । तृतीय भाव में बैठे सूर्य और बुध के कारण आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध अच्छा रहेगा  ।  नवम् भाव में राहु बैठा है जिसके कारण आपको  भाग्य से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  अतः कोई भी काम करने के लिए आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा  ।  व्यापार ठीक चलेगा परंतु धन की आने की मात्रा में कमी रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 सितंबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  13 और 14 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 कर्क राशि-

 इस सप्ताह आपके माता-पिता जी  और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । लग्न में बैठे शुक्र के कारण आपको छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है  ।  परंतु यही शुक्र व्यापार में आप को लाभ दिलाएगा  । धान भाव में बैठे सूर्य के कारण धन आने की संभावना है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा  ।  खर्चो के वृद्धि की भी संभावना है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर कार्यों को करने के लिए अच्छे हैं । 8 सितंबर को आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 सिंह राशि-

 लग्न में बैठे बहुत मजबूत सूर्य के कारण इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपका,  आपके माता और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । इस सप्ताह आपके भाग्य भाव को भाग्य देख रहा है अतः आपको भाग्य से  लाभ हो सकता है । अष्टम भाव में बैठा वक्री शनि के कारण आपको दुर्घटनाओं के प्रति  सचेत रहना चाहिए  ।  कचहरी के कार्यों में किसी प्रकार का रिस्क ना लें  । व्यापार में तेजी आएगी परंतु लाभ सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 तथा 13 और 14 सितंबर कार्यों को करने के लिए मददगार हैं । 9 और 10 सितंबर को आपको बड़ी सावधानी से कार्यों को निपटाना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 कन्या राशि-

 द्वादश भाव में इस सप्ताह सूर्य अत्यंत मजबूत स्थिति में है ।  इस कारण इस सप्ताह प्रयास करने पर आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आपके जीवनसाथी और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । लग्न में बैठे मंगल के कारण आपको रक्त संबंधी रोगों से इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए  ।  दशम भाव में शत्रु क्षेत्री गुरु विराजमान है ।  अतः कार्यालय में आपको अपने सहकर्मियों से बहुत कम सहयोग मिलेगा  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी ।  भाग्य से आपके सहयोग मिल सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 सितंबर कार्यों को करने के लिए लाभदायक है  ।  8 , 11 और 12 सितंबर को आपके कार्यों को करने के लिए अत्यंत सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 तुला राशि-

 इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का और आपकी माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । बुध ग्रह इस सप्ताह अपने मित्र राशि सूर्य के घर में विराजमान है ।  जिसके कारण आपका व्यापार ठीक चलेगा  ।  व्यापार में अच्छा लाभ होगा  । एकादश भाव में बैठकर सूर्य और बुध आपके व्यापार के लाभ में वृद्धि करेंगे ।  इसके अलावा धन आने की संभावना भी है  ।  अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपको अपने सहयोगियों से अच्छा सहयोग नहीं मिल पाएगा । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा  ।  आपके कार्यों को सफल बनाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर कार्यों को संपन्न करने के लिए हितवर्धक हैं । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है। 

 वृश्चिक राशि-

 इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  आपको अपने अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी,  परंतु व्यापार ठीक चलेगा  ।   इस सप्ताह आपके भाग्य भाव में शुक्र बैठा हुआ है ।  जो की कमजोर स्थिति में है ।  अतः आपको भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं हो पाएगा  । इसी प्रकार संतान भाव में वक्री शनि विराजमान है ।  इनके कारण आपको अपने संतान से  सहयोग प्राप्त नहीं होगा  । इस सप्ताह आपके लिए 8 और 13 तथा 14 सितंबर  परिणाम दायक हैं  ।  11 और 12 सितंबर को आपको अपने कार्यों को करने में अधिक परिश्रम करना चाहिए । इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 धनु राशि-

 इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके भाग्य भाव में सूर्य और बुध विराजमान है जिनके कारण भाग्य से आपको लाभ होगा ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने कार्यों को भाग्य का सहारा लेकर संपन्न करें  ।  कार्यालय में आपको सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 सितंबर कार्यों को करने के लिए फलदायक है  ।  13 और 14 सितंबर को आपको कार्यों को बड़े ध्यानपूर्वक सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र   का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 मकर राशि-

 इस सप्ताह आपका, आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ भी संबंध सामान्य रहेंगे  ।  धान भाव में राहु है जिसके कारण गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  सप्तम भाव में कमजोर शुक्र बैठा हुआ है जिसके कारण आपके जीवन साथी को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने परिश्रम पर विश्वास करें और  अपने परिश्रम से ही कार्यों को संपन्न करने का प्रयास करें  । भाग्य का सहारा बिल्कुल ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 सितंबर कार्यों को करने के लिए लाभकारी है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का वाचन करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

 कुंभ राशि-

 इस सप्ताह आपके जीवनसाथी माताजी और पिताजी सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवन साथी को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं । सूर्य के सप्तम भाव में होने के कारण आपके जीवनसाथी के  आत्मविश्वास में वृद्धि होगी  । संतान भाव में कमजोर गुरु के होने के कारण इस सप्ताह आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन के आने की मात्रा में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  आपको दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहना चाहिए  ।  आपको अपने शत्रुओं से भी सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 13 तथा 14 सितंबर कार्यों को करने के लिए परिणाम मूलक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

 मीन राशि-

 शत्रु भाव में बैठे अत्यंत मजबूत सूर्य के कारण इस सप्ताह आप थोड़े से प्रयासों से ही अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  आपके जीवनसाथी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है  ।  कार्यालय में आपको अपने साथियों का सहयोग मिल सकता है  ।  आपके माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 सितंबर कार्यों को करने के लिए शुभ है  ।  8 सितंबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्यों को निपटाना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive