Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सनराइज मेगा सिटी कॉलोनी में चोरी की घटनाये: विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण: पुलिस को दिए चोर पकड़ने के कड़े निर्देश

सनराइज मेगा सिटी कॉलोनी में चोरी की घटनाये: विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण:  पुलिस को दिए चोर पकड़ने के कड़े निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 17 अक्टूबर, 2025

सागर: मोती नगर थाना अंतर्गत बाघराज वार्ड स्थित सनराइज मेगा सिटी कॉलोनी में 12 और 13 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने खाली घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं अंजाम दीं। घटना के बाद विधायक शैलेंद्र कुमार जैन मौके पर पहुंचे और कॉलोनी के निवासियों से बातचीत की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई करने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। विधायक जैन ने कहा कि सबसे पहले कॉलोनी की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जाए और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक व्यवस्थित की जाए। 

मौके पर प्रो. गिरीश मोहन दुबे, प्रो. विनोद दीक्षित, रामाधार तिवारी, रीतेश दुबे, अखलेश मिश्रा, संजय राजपूत, आशुतोष तिवारी, प्रशांत रेजा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी निवासी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि कार्यवाही निरंतर जारी है और बहुत जल्द सफलता मिलने की संभावना है।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

श्री सेन जी महाराज तिराहे का नामकरण व प्रतिमा स्थापना प्रस्ताव पारित होने पर सेन समाज ने पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह व महापौर का अभिनंदन किया

श्री सेन जी महाराज तिराहे का नामकरण व प्रतिमा स्थापना प्रस्ताव पारित होने पर सेन समाज ने पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह व महापौर का अभिनंदन किया


तीनबत्ती न्यूज: 17 अक्टूबर ,2025

सागर। नगर के जैन हाईस्कूल के समीप स्थित तिराहे का नामकरण श्री सेन जी महाराज के नाम से करने व उनकी प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव नगर निगम परिषद में पारित करने पर सेन शक्ति महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन के नेतृत्व में पहुंचे समाज जनों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह तथा महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। 

अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महापौर व समस्त निगम परिषद ने सांस्कृतिक समरसता एक बड़ा निर्णय लिया है। यह हम सभी का कर्तव्य व जिम्मेदारी थी जिसे महापौर श्रीमती संगीता तिवारी व समस्त परिषद ने पूरा किया है। अपनी संस्कृति के सभी महापुरुषों और उनके इतिहास का सम्मान करने से ही हमारा राष्ट्र एकसूत्र में बंधेगा। उन्होंने कहा कि वर्षो से सेन समाज की यह मांग थी जिसके पूरा होने पर मैं सेन समाज के अध्यक्ष व सभी सम्मानित सदस्यों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर को जननायक कहते हुए जो भावनाएं व्यक्त कीं उसके लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि सेन समाज हमेशा से भाजपा के साथ रहा है। 



पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज पूरे सेन समाज में इस बात का गौरव है कि ऐसे जननायक स्व कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा सागर में लगे। महापौर व निगम परिषद की सहमति से यह प्रतिमा लगेगी। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम सागर के  नरयावली नाका, शुक्रवारी, शनीचरी, इतवारी जैसे वार्डों के नाम बदले जा कर उनका नाम महापुरुषों के नाम पर किया जाना सार्थक होगा। इसके लिए भी परिषद में निर्णय लिए जाने चाहिए। हमारे महापुरुषों को नाम पर शहरों, वार्डों, चौराहों के नाम हों। उनके इतिहास का उल्लेख पाठ्य-पुस्तकों में हो, उनकी प्रतिमाएं लगें तभी हमारा समाज समझेगा की भारत की सांस्कृतिक विरासत क्या है।पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में मुगलों व अंग्रेजों की गुलामी के प्रतीकों को समाप्त कर भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भारत की जब अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तभी आत्मनिर्भर भारत बनेगा और इसके लिए हमें स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने को अपना दायित्व समझना चाहिए। जिन वस्तुओं का हमारे देश में निर्माण होता है वे ही हम सभी खरीदें और उपयोग करें।


 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। भाजपा मानती है कि ओबीसी वर्ग को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ कर पंचायत चुनावों में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाया। भाजपा सरकार ने ही केश शिल्पी योजना के माध्यम से अनुदान और ऋण देना आरंभ किया। भाजपा की सरकार बनने के बाद देश में ऐसा पहली बार हुआ जब जनकल्याणकारी योजनाओं को जाति नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर बनाया।

कार्यक्रम को महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने इस अवसर पर बताया कि श्री सेन जी महाराज चौराहे का फव्वारा, लाइटिंग आदि के साथ सौंदर्यीकरण शीघ्र किया जाएगा तथा नई सीएसआर घोषित होने पर प्रतिमा निर्माण व स्थापना का कार्य होगा।

सेन शक्ति महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन ने अपने संबोधन में कहा कि सागर नगर निगम महापौर के चुनाव संचालन के दौरान  पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा की गई अपनी घोषणा अनुसार तिराहे का नामकरण तथा श्री सेन जी महाराज की प्रतिमा की स्थापना का कार्य होने जा रहा है। इसके लिए समाज पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी व निगम परिषद के प्रति आभारी है। जिन तत्वों ने श्री सेन जी महाराज तथा जननायक भारत रत्न स्व कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा सागर में लगाए जाने का विरोध किया है उन्हें भी समाज नहीं भूलेगा।  कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेता डा सुशील तिवारी, अनिल सेन ने भी संबोधित किया। संचालन एमआईसी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने किया। 

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में एम आई सी सदस्य राजकुमार पटेल, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, दिनांक जैन, सेन समाज की ओर से जिला अध्यक्ष विनोद सेन,शहर अध्यक्ष संतोष सेन एलआईसी, हरिशंकर सेन,दिनेश सेन,भरत सेन, गुरु सेन, युवा अध्यक्ष राजकुमार सेन, गजराज सेन, रामकिशन सेन, बालमुकुंद सेन , राजेश्वर सेन प्रदेश अध्यक्ष सेन शक्ति महासंगठन भोपाल, संतोष सेन शहर अध्यक्ष एल.आई.सी, विनोद सेन जिला अध्यक्ष सागर, देवकी नंदन सेन प्रदेश महामंत्री म.प्र, मुकेश सेन प्रदेश उपाध्यक्ष, गुरु प्रसाद सेन, राम किशन सेन, पूरन सेन, श्रीकांत सेन, राजकुमार सेन, भरत कुमार सेन जिला उपाध्यक्ष, राकेश सेन प्रदेश उपाध्यक्ष, राकेश वर्मा, गजराज सेन जिला उपाध्यक्ष, राहुल सेन, रमेश सेन बण्डा, कौशल्या सेन पार्षद सागर, कुडंल सेन बण्डा, सीता सेन कक्कू , नरेन्द्र वादरी सेन, सीताराम सेन, बल्लू सेन, वंशी सेन सुल्तानगंज, पप्पू सेन, मकरोनिया, गुलाब सेन, अवधेश सेन बीना, हरिनारायण सेन, परषराम सेन, कैबती, त्रीतम सेन, लिधोरा खुर्द, राजकुमार जैसीनगर, अशोक सेन, जाहर सेन सरपंच मालथौन, बल्लू सेन बंट खुरई, यशवंत सेन बिलहरा, विनोद सेन खुरई, राकेश सेन, वैजनाथ सेन, बिहारी सेन, प्रेम नारायण, देवकीनंदन सेन, राम भरोसे सेनसहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी: अवैध रूप से आवास बेचने वाले 22 व्यक्तियों के खिलाफ FiR कराने के निर्देश दिए निगम कमिश्नर ने ▪️देखे सूची

छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी: अवैध रूप से आवास बेचने वाले 22 व्यक्तियों के खिलाफ FiR कराने के निर्देश दिए निगम कमिश्नर ने

▪️देखे सूची


तीनबत्ती न्यूज: 17 अक्टूबर ,2025

सागर : नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में आवासों की जांच के दौरान मिले आवास  बेचने वाले 22 व्यक्तियों के विरुद्ध मोतीनगर थाना में एफ आई आर कराने के निर्देश दिए हैं। मोतीनगर थाना में राजीव आवास योजना अंतर्गत छत्रसाल आवासीय कॉलोनी बाघराज वार्ड में आवंटित आवासों का विक्रय एवं आवासों पर अनाधिकृत कब्जा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ FIR होगी 

ये रहे नाम

1. श्रीमति ज्योति/सीताराम नामदेव(-2/11)

2. श्रीमति शांति/शिवप्रसाद साहू(ए-2/4)

3. श्री देवशंकर/बाबूलाल सोनी (ए-3/7)

4. श्री ग्याप्रसाद/कुंजविहारी तिवारी(-3/12)

5. श्री ताराचंद/देवीलाल गुप्ता

(ए-4/12)

6. श्री राजेन्द्र परमानंद ठाकुर

(बी-5/1)

7. मो. सलीम रईन/मो. बजीर

(सी-1/4)

8. श्री हरिशंकर/बाबूलाल नामदेव (सी-1/11)

9. श्रीमति मालती कोरी मौसम कोरी

(सी-3/4)

10. श्री राजेश निर्भय अहिरवार (डी-6/1)

11. श्रीमति प्रीति मनोज रजक

(सी-6/10)

12अनिल एच.एन.सारस्वत

(डी-/12)

13.श्रीसंतोष बाबूलाल चौरसिया

(ई-1/2)

14 अशोक रामचरण सोनी(ई-3/8) 15. पंचम अल्ले अहिरवार(ई-7/11)

16.मेहरूनिशाअब्दुल रईस

(ई-7/12)

17. श्री हरिदास नर्मदा प्रसाद

(ई-8/5)

18. अजीम बहना/मजीद बहना

(ई-8/6) अनाधिकृत कब्जा

19. श्रीमति गायत्री शंकर दुबे(ई-11/4) 20. श्री दिनेश बल्देव अग्रवाल

(ई-11/5)

21. श्री अयूब नफीस खान(ई-12/10) 22. रेशमा इल्यास(ए-2/5) 

अनाधिकृत कब्जा के विरुद्ध मोतीनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराने पत्र भेजा है।

यह भी पढ़े: पीएम आवास : छत्रसाल नगर कॉलोनी की जांच जारी : अब तक 312 आवासों की जांच : 96 अपात्र व्यक्ति मिले ▪️निगम कमिश्नर ने अपात्र व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश

अभी तक  102 अपात्र मिले

उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गये आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, 20 हजार रुपए जमा कर आवासों पर कब्जा करने एवं आवंटित आवास को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विकय करने की निगम के अधिकारियों  के साथ  रहवासियों से चर्चा कर आवासों के आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई थी।  जिसमें 102 अपात्र ,209 पात्र व्यक्ति एवं 49 निगम आधिपत्य वाले आवास मिले हैं।

------------

यह भी पढ़ेगरीबों को बनी आवासीय कालोनी में निकले निगमकर्मियों के आवास : दो कर्मचारी सस्पेंड ▪️राजीव गांधी आवास योजना के तहत बने छत्रसाल नगर का नगर निगम प्रशासन ने किया निरीक्षण ▪️एक निगमकर्मचारी के निकले 5 मकान : किराए पर मिले सभी आवंटन रद्द करने के निर्देश

------------------------

निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड में छत्रसाल नगर कालोनी में आवास आवंटन किए थे ,जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर एवं केवल 20 हजार रुपए जमाकर कब्जा करने वाले आवासों को निगम का ताला लगाकर आधिपत्य में लिया जा रहा है  तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जांच उपरांत  विधि अनुसार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन व्यक्तियों ने आवास लेकर किराए पर दे दिये हैं तथा गलत तरीके से आवासों को बेच दिया है, ऐसे आवासों के आवंटन को निरस्त करते हुए उनके द्वारा जमा की गई राशि राजसात कर किराए की राशि की वसूली भी की जाएगी ।  निगमायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें संबंधित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को राशि जमा करने पर  आवास का आवंटन किया जाएगा।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

बच्चों की मौत पर आक्रोश, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ‘लापरवाही के ज़हर’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बच्चों की मौत पर आक्रोश, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ‘लापरवाही के ज़हर’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन


तीनबत्ती न्यूज: 16 अक्टूबर ,2025

सागर। प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही के कारण जहरीली कफ सिरप से हुई 26 मासूम बच्चों की मौतों और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज  सागर में व्याप्त भ्रष्टाचार, अव्यवस्था व चिकित्सा सेवाओं की बदहाली के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी शहर सागर  द्वारा एक दिवसीय आक्रामक धरना प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रभावी और आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की अंत में राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर जहरीली सिरप से मृत हुए 26 मासूम बच्चों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने प्रदेश सरकार पर बच्चों की मौत के मामले में 'हत्यारी' चुप्पी साधने और जिम्मेदार लोगों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया। महेश जाटव ने अपने संबोधन में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहां जहरीली कफ सिरप ने दर्जनों मासूमों की जान ले ली और सरकार केवल मूकदर्शक बनी रही। यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि सीधी-सीधी जन-हत्या है! उन्होंने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड की जनता के इलाज का केंद्र है, लेकिन यह अनियमितताओं का अड्डा बन चुका है। मरीज यहां इलाज के लिए नहीं, बल्कि परेशान होने के लिए आ रहे हैं।  "हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यदि कॉलेज प्रशासन और प्रदेश सरकार ने तत्काल यहां की अनियमितताओं को दूर नहीं किया, तो कांग्रेस इससे भी बड़ा जन-आंदोलन खड़ा करेगी।"


मेडिकल कॉलेज की अनियमितताओं परआयोजित धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता अमित रामजी दुबे ने आरोप लगाया कि गंभीर मरीजों का सही इलाज नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें बाहर निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ रही है। कॉलेज में नि:शुल्क उपलब्ध होनी वाली दवाएं भी मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और डायलिसिस जैसी महत्वपूर्ण मशीनें अक्सर बंद रहती हैं, जिससे गरीबों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। 

धरना प्रदर्शन को मुकुल पुरोहित रामकुमार पचौरी सुरेंद्र चौबे एडवोकेट रजनी ठाकुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी पंकज सिंघई अरविंद मछंदर आदि ने भी संबोधित कर प्रदेश में स्वास्थ और चिकित्सा की अव्यवस्थाओं के साथ ही सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के भ्रष्टाचार पर जमकर गुस्सा उगला।

वही प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता और कुप्रबंधन ने न केवल 26 मासूम बच्चों की जान ली है बल्कि जनता को उपचार के बजाय यातना झेलने पर मजबूर कर दिया है।  “यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि जनहत्या के बराबर अपराध है। सरकार जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है और दोषियों को संरक्षण दे रही है।” धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल व जिला प्रशासन को दो ज्ञापन सौंप गए पहले ज्ञापन का वाचन प्रशांत समैय व दूसरे ज्ञापन का वाचन पूर्व प्रवक्ता अवधेश तोमर किया। कार्यक्रम का संचालन हेमराज रजक तथा आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया।

प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेसजनों ने राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर जहरीली कफ सिरप से हुई मौतों के दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर सुधारने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव है, जिससे गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बाहर निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता है। सीटी स्कैन, एमआरआई और अन्य जांच मशीनें लंबे समय से खराब हैं, जिससे मरीजों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ती है। कॉलेज की सफाई व्यवस्था अत्यंत दयनीय है। परिसर में गंदगी, बदबू और खुले सीवर के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। शौचालयों के दरवाजे टूटे हुए हैं और पानी की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे संस्थान का माहौल शर्मनाक स्थिति में है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि अधिकांश डॉक्टर नॉन प्रैक्टिस अलाउंस लेने के बावजूद भी निजी प्रैक्टिस में व्यस्त रहते हैं और मेडिकल कॉलेज आने वाले गरीब मरीजों की अनदेखी कर उन्हें प्राइवेट में इलाज करने को मजबूर करते हैं। आईसीयू वार्ड की एसी मशीनें लंबे समय से बंद हैं, जिससे गंभीर मरीजों का उपचार असंभव हो रहा है। इसके अलावा, आईसीयू वार्डों में आवश्यक दवाएँ और मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति भी मानकों के अनुरूप नहीं है।महिला प्रसूति वार्ड की स्थिति बेहद दयनीय बताई गई है, जहाँ कई बार महिलाओं को ज़मीन पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह न केवल मानवीय संवेदनाओं का अपमान है बल्कि सरकार की विफलता का स्पष्ट उदाहरण है। ज्ञापन में कहा गया कि अस्पताल में मरीजों को 2–2 घंटे लंबी लाइनों में खड़ा रहकर पंजीयन कराना पड़ता है, जबकि काउंटर बढ़ाकर यह प्रक्रिया सरल की जा सकती है। इसके अलावा, सागर की आबादी के अनुपात में कम से कम 1000 बिस्तरों का नया अस्पताल तत्काल बनाया जाना चाहिए। कांग्रेस ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उद्घाटन की गई टेली-मेडिसिन सेवा कभी शुरू ही नहीं हुई, और आज तक निष्क्रिय है। मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड और अन्य स्टाफ के कार्यों की भी जांच की मांग की गई है, क्योंकि शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि कई कर्मचारी कर्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं।कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि इन सभी 12 बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन महाआंदोलन का रूप ले लेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

एकजुट प्रदर्शन व भावनात्मक श्रद्धांजलि  

कार्यक्रम का समापन जहरीली सिरप पीने से मारे गए 25 मासूम बच्चों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुआ।  धरना स्थल पर पार्षद शिव शंकर गुड्डू यादव, ताहिर खान रोशनी खान ऋचा सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी, पूर्व पार्षद राकेश राय व तोता यादव, आनंद हेला, प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया, शरद पुरोहित, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, कमलेश तिवारी, लीलाधर सूर्यवंशी राजाराम सवैया धर्मेंद्र तोमर  हरिश्चंद्र सोनबर  नितिन पचौरी नीलेश अहिरवार पियूष अवस्थी अलीम तज्जू खान सागर साहू रेखा सोनी किरण लता सोनी अर्चना कनौजिया अजय अहिरवार कुंदन जाट नीरज चौरसिया निखिल जैन सुरेश पंजवानी, चंदन सुहाने, एडवोकेट सुनील ठाकुर  गणेश पटेल अरविंद ठाकुर वीरेंद्र राजे महेश अहिरवार रूप सिंह जाटव साजिद राईन बाबू मछंदर वीरेंद्र महावते संजय सोनवार सुनील बाबा आदिल राईन वीरू चौधरी राकेश विश्वकर्मा अमित चौरसिया जयराम अहिरवार प्रेम नारायण उजियार ठाकुर मुरलीधर चौधरी सुरेश रैकवार विनोद रैकवार फिरदौस कुरैशी तुलसीराम रजक मयंक ठक्कर फहीम अंसारी समेत युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई के जोशीले कार्यकर्ताओं व सभी मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, पार्षदगण, पूर्व-वर्तमान जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

 

Share:

दिवंगत कर्मी के परिजनों को आठ लाख की त्वरित सहायता, आरोपी का अवैध मकान ढहाया ▪️खुरई नपा की विशेष बैठक में श्रद्धांजलि दी गई

दिवंगत कर्मी के परिजनों को आठ लाख की त्वरित सहायता, आरोपी का अवैध मकान ढहाया

▪️खुरई नपा की विशेष बैठक में श्रद्धांजलि दी गई 


तीनबत्ती न्यूज: 16 अक्टूबर, 2025

खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई नगरपालिका खुरई की विशेष बैठक में पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने दिवंगत कर्मी के शोक-संतप्त परिजनों को त्वरित सहायता के रूप में आठ लाख रुपए राशि एकत्रित कर सौंपी और अतिरिक्त सहायता राशि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से चर्चा कर स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया। आरोपी का अवैध मकान प्रशासन द्वारा ढहा दिया गया। दिवंगत स्वच्छता कर्मी के एक परिजन को नगरपालिका खुरई में नौकरी देकर नियमितीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

नगर पालिका परिषद कि विशेष बैठक में गत दिवस की दुखद घटना में दिवंगत स्वच्छता कर्मी दीपक वाल्मीकि को दो मिनट का मौन रख कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि स्वचछता कर्मी की नृशंस हत्या के आरोपी के दो मकानों में से एक अवैध मकान को ध्वस्त किया जाएगा तथा दूसरे मकान के अतिक्रमित हिस्से को गिराए जाने की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। दिन में ही इस कार्यवाही पर अमल करते हुए आरोपी का अवैध मकान प्रशासन द्वारा ढहा दिया गया ।पूर्व गृहमंत्री,खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोपी आदतन अपराधी है और कई वारदातें कर चुका है। ऐसे आरोपी को बचने के लिए किसी झूठे स्वास्थ्यगत कारणों की आड़ नहीं लेने दी जाए। इसके लिए उसका पुनः चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए। बैठक में उपस्थित मृतक स्वच्छता कर्मी की दुखी विधवा की मांग पर पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों से कहा कि नृशंस हत्या के आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो और उसे गलत आधारों पर जमानत न मिल सके ताकि वह फिर से समाज में खुला घूम कर और कोई वारदात नहीं कर सके। साथ ही मादक पदार्थों के व्यापार व नशेड़ियों पर अभियान चला कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


सभी स्वच्छता कर्मियों ने अपने दायित्व अनुसार धनतेरस व दीपावली के पूर्व नगर की स्वच्छता व सौंदर्य का कार्य आरंभ कर दिया। बैठक में पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों, पार्षदों व अधिकारी कर्मचारियों को संदेश दिया कि वे धनतेरस व दीपावली के नगर सभी शासकीय संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, वार्डों की पुताई सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य करें। बैठक के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ राजेश मेहतेल, तहसीलदार, दोनों थानों के टीआई, सभी पार्षद, एल्डरमैन, स्वच्छता कर्मी, दिवंगत कर्मी के परिजन शामिल रहे।


पूर्व मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के बाजार से स्वदेशी सामान खरीदा, अपील की सभी स्वदेशी खरीदें


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने नपा की बैठक में सभी से तथा क्षेत्र की जनता से दीपावली पर स्थानीय व स्वदेशी उत्पाद ही खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी भारत आज की आवश्यकता है। उन्होंने बैठक के पश्चात स्थानीय छोटे दूकान वालों से मां लक्ष्मी जी फोटो, दिए, गौमाता के श्रंगार की सामग्री, पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही के स्टाल  से एलईडी झालर आदि सामान खरीदें।



Share:

दिनचर्या और कार्यशैली में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करे : आत्मनिर्भर अभियान को बढ़ाए: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

दिनचर्या और कार्यशैली में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करे : आत्मनिर्भर अभियान को बढ़ाए: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल


तीनबत्ती न्यूज: 16 अक्टूबर ,2025

सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब यह महसूस कर रहे हैं भारत बहुत तेजी के साथ अपनी अर्थ व्यवस्था को मजबूत कर रहा है। जब नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तब भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें नंबर पर थी जो अब चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है, जापान को भी पीछे करने में हमने सफलता प्राप्त की है और अब जर्मनी अमेरिका और चाइना हमसे आगे है और जल्द ही जर्मनी को भी आर्थिक मोर्चे पर पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचेंगे और 2047 में भारत आर्थिक महाशक्ति बनकर विश्व गुरु के रूप में स्थापित होकर दुनिया का नेतृत्व करेगा। तभी दुनिया में शांति की स्थापना हो सकेगी और सही दिशा में दुनिया आगे बढ़ेगी। इस सोच को पूरा करने के लिये बहुत तेजी के साथ हम अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रहे है यह बात मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,सांसद लता वानखेड़े,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,इंजी प्रदीप लारिया,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर संगीता तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कार्यक्रम जिला टोली संयोजक निकेश गुप्ता उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ेडाक्टर समय का पालन कर: इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर की उपस्थिति हमेशा सुनिश्चित रखें ▪️प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण ▪️राहतगढ़ सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल की कमी दूर होगी

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ऐसे समय में जब हम विकसित भारत बनाना चाहते है तो भारत को आत्मनिर्भर बनाना पड़ेगा और आत्म निर्भर भारत यदि बनाना है तो स्वदेशी संकल्प का जागरण करना पड़ेगा हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी इसके लिए निरंतर आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन, आत्म निर्भर भारत संकल्प यात्राओं व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि हम अपने देश में बने हुए उत्पादों का उपयोग करें जिसमें हमारे देश के नागरिकों का पसीना लगा हुआ है एवं हमारे देश की मिट्टी की सुगंध आ रही हो। ऐसी चीजों को अपनाने की आदत हम सभी को डालनी है। स्वतंत्रता के बाद यह बात सही है कि अंग्रेजो के जाने के बाद भी हम पाश्चात सभ्यता को छोड़ नहीं पाये उस समय भी हमारी विचारधारा के लोगों स्वदेशी का मंत्र फूंका और इस अभियान को बुलंद किया। और समय-समय पर स्वदेशी जागरण मंच भी अपने कार्यक्रम करता रहा और हमें स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिये हमें प्रेरित करता रहा। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जब भारत आत्मनिर्भर हो रहा है तो कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि भारत इतना सक्षम हो सकेगा।

कोविड महामारी के समय 120 करोड़ देश वासियों को डबल डोस वैक्सीनेसन कराकर उनके जीवन को बचाने का काम करने के साथ-साथ दुनिया के 100 देशों को कोविड की वैक्सीन निर्यात भी करेगा। तेजस जैसा लड़ाकू विमान का निर्यात हम लाखों करोड़ो रूपयों का कर पाएंगे यह कभी किसी ने नहीं सोचा था। ब्रह्मोस मिसाइल आज पराक्रम का प्रतीक बन गई है जो हमारे देश में निर्मित हो रही है। मोबाईल मेन्यूफेक्चरिंग में भी आज बड़ा हिस्सा भारत का है दवाईयों के निर्यातक के रूप में भी आज हम अपना एक मजबूत स्थान बना चुके है। हमारे देश के लोगों में कला और योग्यता की कमी कभी नहीं रही आवश्यकता है केवल उनके प्रोत्साहन की उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों के उपयोग की। जिसके लिये यह एक अभियान शुरू हुआ है जिसके अंतर्गत आज इस पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है साथ ही अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से भी स्वदेशी अपनाओं और राष्ट्र भक्त कहलाओं का नारा हम बुलंद कर रहे है। दुकानों में जाकर हम लोग व्यापारियों को स्वदेशी वस्तुओं के विक्रय एवं ग्राहको को इनके उपयोग के लिये प्रेरित करते हुये एक ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे है। जैसा बंगाल विभाजन के समय और महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में खादी को अपनाने के लिये बनाया गया था। 

आज आवश्यकता है कि हम हर स्वदेशी उत्पादों का प्रचार-प्रसार जन आंदोलन बनाकर करें और जिससे हम लोगों के अंदर भारत को आत्मनिर्भर बनाने भावना पैदा कर सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों के माध्यम से स्वदेशी और आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।इनमें सरकार और भाजपा और संबद्ध संगठन भरपूर मेहनत कर रहे है। हम सभी अपनी दिनचर्या और कार्यशैली में इनको अपना रहे है और सभी से अपनाने की अपील करते है।

पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन एवं आभार जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केसरवानी ने व्यक्त किया।

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत सागर विधानसभा में प्रबुद्धजन सम्मेलन संपन्न



भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के अंतर्गत सागर विधानसभा में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यालय, अम्बेडकर वार्ड, धर्मश्री में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, प्रबुद्धजन, व्यापारी वर्ग एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि “आज पूरा भारत निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। पूरा विश्व जानता है कि भारत बहुत जल्द तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने जा रहा है। हम जापान को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर आ चुके हैं और शीघ्र ही जर्मनी को भी पीछे छोड़ देंगे। इसके बाद हम सिर्फ अमेरिका और चीन से पीछे रहेंगे”। उन्होंने आगे कहा कि भारत अब न केवल आर्थिक रूप से बल्कि रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन रहा है। “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल युद्ध में पाकिस्तान को पराजित किया, बल्कि अपने स्वदेशी हथियारों की क्षमता का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत आज रक्षा निर्माण में भी अग्रणी राष्ट्र है। आज भारतीय हथियारों की विश्वभर में मांग बढ़ रही है।”

अध्यक्षता कर रहे विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि भारत आज आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है,“वर्ष 2014 में जब माननीय नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद संभाला था, तब भारत रक्षा और आर्थिक दोनों क्षेत्रों में विश्व में 11वें स्थान पर था। आज हम चौथे स्थान पर हैं — यह परिवर्तन स्वदेशी भावना और आत्मनिर्भर भारत की नीति के कारण संभव हुआ है।”

उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश है“यदि हम अपने ही बनाए उत्पादों का उपभोग करने लगें, तो हमें किसी अन्य देश पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। अमेरिका या कोई भी देश टैरिफ लगा ले, भारत अपनी क्षमता से आगे बढ़ेगा। यही आत्मनिर्भर भारत का वास्तविक स्वरूप है।”

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान देश के विकास की आत्मा है।उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग समाज के नीति निर्धारण में अहम भूमिका निभाता है, और ऐसे वर्ग की सहभागिता से ही यह अभियान जन-जन तक पहुंचेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी, मंडल अध्यक्ष मेघा दुबे, अमित बैसाखिया, नीलम अहिरवार, नीरज यादव, नगर निगम की सभापति संगीता तिवारी, निकेश गुप्ता, श्रीकांत जैन,मनीष चौबे, नितिन सोनी, प्रदीप पाठक सहित बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नीरज यादव ने किया एवं आभार मेघा दुबे ने किया।

प्रभारी मंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल का महापौर ने स्वागत किया


सागर प्रवास पर पधारे मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल का महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने धर्मश्री स्थित भाजपा कार्यालय में स्वागत किया। इस अवसर पर रिशांक तिवारी , सूर्यांश तिवारी  सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की गणमान्य उपस्थिति रही।

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर हुआ स्वागत


उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के पालक मंत्री राजेन्द्र शुक्ल गुरुवार को सागर प्रवास पर पहुंचे। इस अवसर पर वे विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के निवास पर पहुंचे, जहां श्रीमती अनुश्री जैन एवं विधायक जैन ने उनका पारंपरिक बुंदेली परंपरा के अनुसार स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बुंदेली व्यंजनों का स्वाद लिया और सागर की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा की सराहना की। इस मौके पर सांसद डॉ. (श्रीमती) लता वानखेड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, तथा नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Share:

डाक्टर समय का पालन कर: इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर की उपस्थिति हमेशा सुनिश्चित रखें ▪️प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण ▪️राहतगढ़ सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल की कमी दूर होगी

डाक्टर समय का पालन कर: इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर की उपस्थिति हमेशा सुनिश्चित रखें
▪️प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय का  किया निरीक्षण 
▪️राहतगढ़ सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल की कमी दूर होगी


तीनबत्ती न्यूज:  16 अक्टूबर 2025
सागर
: जिला चिकित्सालय में डॉक्टर समय का पालन कर उपचार प्रदान करें, इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर की उपस्थिति हमेशा सुनिश्चित रखें, हाई रिस्क गर्भवती माताओं का समय पर परीक्षण करें। उक्त निर्देश उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान दिए।
इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत, श्री श्याम तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सागर संभाग डॉ. नीना गिडियन, बीएमसी डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत, डॉ. अभिषेक ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर अपने ड्यूटी आवास के दौरान पूरी ईमानदारी एवं समयबद्ध उत्तरदायित्व के साथ अस्पताल में उपस्थित होकर पीड़ितों का उपचार दें। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क गर्भवती माताओं की सभी जांच समय पर की जाए एवं उनको प्राथमिकता के साथ उपचार प्रदान किया जाए।



प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की समीक्षा बैठक भी ली, जिसमें उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी के अनुसार डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहें, जिससे कि आपातकालीन कक्ष में आने वाले पीड़ित व्यक्ति को समय पर इलाज उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई की आवश्यकता है, इसे समय-सीमा में पूरा किया जाए और निरंतर बनाए रखा जाए।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की डॉक्टरों की मांग पर कहा कि शीघ्र ही सभी चिकित्सालयों में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पूरी होगी, सरकार इस पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी को अच्छा इलाज समय पर मिल सके, यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को गर्भवती माताओं की सभी प्रकार की जांच महिला विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा टेलीमेडिसिन पर लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसमें विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सागर शहर मध्य प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं, जिसके लिए गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना शासन द्वारा की गई है, जिसमें लक्ष्य के अनुसार कुपोषित बच्चों को एडमिट कराकर उन्हें पोषित करने की कार्रवाई सभी संबंधितों द्वारा की जाए।
राहतगढ़ अस्पताल में ब्लड स्टोरेज फ्रिज उपलब्ध होगा


 राहतगढ़ सहित प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा। राहतगढ़ अस्पताल में ब्लड स्टोरेज फ्रिज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा गर्भवती माताओं की शत-प्रतिशत जांच कराना सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य निर्देश मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने राहतगढ़ स्थित सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक श्री विकास साहवाल, एसडीएम श्री रोहित वर्मा, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकेश फुसकेले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि राहतगढ़ अस्पताल में तत्काल ब्लड स्टोरेज फ्रिज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि रक्त की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को आयोजित होने वाली गर्भवती माताओं की जांच शत-प्रतिशत हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।


उन्होंने बताया कि राहतगढ़ सिविल अस्पताल सहित प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिससे शीघ्र ही यह समस्या समाप्त होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा जन उपयोगी सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश सरकार टेलीमेडिसिन की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है, जिससे डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सकेगा और मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध होगा।



उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री शुक्ल ने स्वर्गीय अशोक दुबे के ग्राम पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर जिले के प्रवास के दौरान केसली विकासखंड के नाहरमऊ ग्राम पहुंचकर विगत दिवस हुई श्री अशोक दुबे एवं उनकी पत्नी की दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनके चित्र पर  पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर देवरी विधायक श्री ब्रज बिहारी पटैरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, श्री श्याम तिवारी, श्रीमती रानी कुशवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री गगन बिसेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं परिजन और ग्रामवासी मौजूद थे।


श्री शुक्ल ने कहा कि स्व. श्री अशोक दुबे अत्यंत लगनशील, प्रतिभा के व्यक्तित्व के धनी थे। उनके जाने से हम सभी ने एक परिवार के सदस्य को खोया है। भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।





Share:

SAGAR: कलेक्टर का बड़ा फैसला: नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के बीच में ऊँचे डिवाइडरों के निर्माण पर रोक

SAGAR: कलेक्टर का बड़ा फैसला:  नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के बीच में ऊँचे डिवाइडरों के निर्माण पर रोक


तीनबत्ती न्यूज: 16 अक्टूबर ,2025
सागर :  कलेक्टर  संदीप जी आर आपके द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए समस्त आयुक्त, नगर निगम,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छावनी परिषद्, सागर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्त नगर पालिका, नगर परिषद्, जिला सागर को निर्देशित किया है कि  नगर क्षेत्रों में सड़कों के बीच में ऊँचे डिवाइडर के निर्माण पर रोक लगाए।


सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी

कलेक्टर  संदीप जी आर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के मध्य ऊँचे-ऊँचे डिवाइडर निर्मित किए जाने से आए दिन दुर्घटना घटित हो रही हैं। उक्त स्थिति को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सभी निकायों को निर्देशित किया जाता है कि पत्र दिनांक से जिले की किसी भी नगरीय निकाय क्षेत्र में सड़क के मध्य ऊँचे डिवाइडर का निर्माण नहीं किया जाएगा।

यदि किसी मार्ग पर यातायात नियंत्रण या सौंदर्गीकरण हेतु डिवाइडर का निर्माण आवश्यक हो, तो उसकी ऊँचाई एवं चौड़ाई भारत सरकार । लोक निर्माण विभाग के मानकों के अनुरूप ही निर्धारित की जाएगी।  निर्देशित किया जाता है कि किसी भी नगर क्षेत्र में सड़क के मध्य ऊँचे डिवाइडर का निर्माण न किया जाए। पूर्व निर्मित डिवाइडरों की समीक्षा कर यदि वे मानक से अधिक ऊँचाई वाले हैं, तो आवश्यकतानुसार संशोधन हटाने की कार्यवाही की जाए। इस संबंध मेंअनुपालन प्रतिवेदन इस कार्यालय में 07 दिवस के भीतर प्रेषित किया जाए।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive