Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2025 तक

Horoscope Weekly :  साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 अक्टूबर से  02 नवंबर 2025 तक


तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर ,2025


जय श्री राम 

मशहूर कवियत्री श्वेता पांडे जी ने लिखा है की-

मुश्किल थी संभलना ही पड़ा घर के वास्ते,

और घर से निकलना ही पड़ा घर के वास्ते,

मजबूरियों का नाम हमने शौक रख दिया,

और शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते!

ऊपर की कविता का आशय है कि हमें अपने बाल बच्चों के लिए अपने को बहुत कुछ बदलना पड़ता है मुश्किलें आती हैं परंतु संभालना पड़ता है और आपकी इन्हीं मुश्किलों को पहले से बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके पास 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक के साप्ताहिक राशिफल को लेकर प्रस्तुत हूं।

इस सप्ताह सूर्य तुला राशि में, मंगल और बुध वृश्चिक राशि में, गुरु कर्क राशि में , शुक्र कन्या राशि में , शनि वक्री होकर मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में रहेंगे । 

यह सप्ताह बाद अद्भुत है । दो ग्रह अपनी नीच राशि में भ्रमण कर रहे हैं जबकि गुरुदेव उच्च राशि में और ग्रहों के सेनापति मंगल अपनी स्वयं की राशि में है ।

 आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में शुक्र नीच भंग राजयोग बना रहा है । इसके अलावा गुरु और चंद्रमा का संबंध भी कुछ विशेष तिथियों में गजकेसरी योग बना रहे हैं । गजकेसरी योग का मानसागरी में अद्भुत महत्व दिया हुआ है जिसके कारण आपको इस सप्ताह मकान बनाने में और सूर्य के नीच राशि में होने के उपरांत भी बहुत सारी क्षेत्र में सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं। आपके परिवार में आपका और आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ समस्या आ सकती है  । गलत रास्ते से धन आने का योग बन रहा है  ।  खर्चों में वृद्धि होगी ।दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  जीवन साथी के साथ वार्तालाप करते समय सतर्क रहें अन्यथा संबंधों में दूरी आ सकती है  । आपके थोड़े प्रयासों से आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अक्टूबर कार्यों को करने हेतु उपयुक्त है  ।  2 नवंबर को कोई भी काम के करने के पहले आपको पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का   पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंधों में सुधार होगा  । आपके भाई-बहन आप द्वारा इच्छा जाहिर करने पर आपकी मदद भी कर सकते हैं । धन के मामले में इस सप्ताह आपको सतर्क रहना चाहिए ।  व्यापार में आपको पूर्णतया सतर्कता बरतनी पर चाहिए अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से आपको इस सप्ताह कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।   सूर्य द्वारा बनाए जा रहे नीच भंग राजयोग के कारण इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं  तथा  बीमारी से प्रयास करने पर मुक्ति पा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  परंतु ऐसा आप द्वारा इच्छा जाहिर करने पर ही हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 अक्टूबर तथा 1 नवंबर कार्यों को करने हेतु लाभदायक हैं  ।  27 और 28 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पर प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।

मिथुनराशि-

सूर्य द्वारा बन रहे नीचभंग राज योग के कारण इस सप्ताह आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है । अगर आप चाहेंगे तो आपको संतान का  सहयोग भी मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  

आपके परिवार में आपके माता जी को छोड़कर के बाकी सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से इस सप्ताह आप कोई भी उम्मीद ना रखें  । आपको कोई भी कार्य अपने परिश्रम के बल पर ही करना पड़ेगा  ।  धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली में प्रबल शत्रुहन्ता योग बन रहा है । इस योग के कारण आपके थोड़े से प्रयास से ही आपके दुश्मन पराजित हो जाएंगे । अगर आपके कोई दुश्मन हो तो उनको पराजित करने के लिए आप इस सप्ताह का उपयोग करें  ।  इस सप्ताह आपको अपने प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए ।  अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अक्टूबर और 2 नवंबर की तारीख कार्यों को करने हेतु उचित है  ।  29 और 30 अक्टूबर को आपको कार्यों के करने के पहले पूरी सावधानियां बरतना चाहिए   ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि  काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलायें ।सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि-

यह सप्ताह आपके पुत्र के लिए ठीक-ठाक है  । आपके द्वारा इच्छा जाहिर करने पर आपको अपने पुत्र की मदद भी प्राप्त होगी  ।  भाग्य से आपको इस सप्ताह कोई विशेष हानि नहीं होनी है  ।  भाई बहनों के साथ  नीच भंग राजयोग के कारण संबंध ठीक रहेंगे । दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  माता जी को छोड़कर के परिवार में सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको अपने प्रतिष्ठा के प्रति इस सप्ताह सतर्क रहना चाहिए  ।  क्योंकि चतुर्थ भाव में नीच का सूर्य बैठा हुआ है ।  साथ ही चतुर्थ भाव का स्वामी शुक्र भी नीच का ही है  ।  अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो आपको अपने साथियों का सहयोग मिलेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अक्टूबर कार्यों को करने हेतु फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  अन्यथा आपके कार्यों में काफी बड़ी बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दाल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा अर्चना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंहराशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  धन आने का अच्छा योग है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो शुक्र के द्वारा निर्मित नीच भंग राजयोग के कारण धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं और शत्रुओं से आपको इस सप्ताह सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह शत्रु आपके खिलाफ कार्य कर सकते हैं । कार्यालय में भी आपको सतर्क रहना चाहिए ।  आपको अपने सहयोगियों से मामूली सहयोग ही मिल पाएगा  ।   भाग्य से आपको थोड़ा लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 अक्टूबर और 1 नवंबर कार्यों को करने के लिए फलदाई हैं । 29 और 30 अक्टूबर तथा 2 नवंबर कार्यों को संपन्न करने के मामले में आपके लिए कष्टदायक हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपको अपने व्यापार में लाभ हो सकता है । इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है । आपको इस सप्ताह अपने मन के अंदर से डर की भावना को निकालने का प्रयास करना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।  संतान से आपको थोड़ा बहुत सहयोग मिल सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी । शत्रुओं से सामान्य रूप से आपको डरने की आवश्यकता नहीं है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु आपसे हार मान लेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अक्टूबर तथा 2 नवंबर कार्यों को करने हेतु उचित हैं  ।  31 अक्टूबर और 1 नवंबर को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी के साथ ही करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रों का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि-

अगर आप सरकारी अधिकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए  यह महीना उत्तम रहेगा । दशम भाव के में बैठे उच्च के गुरु के कारण आपके कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके आत्म विश्वास में कमी हो सकती है  ।   जीवनसाथी का आत्मविश्वास बढ़ेगा  ।  आपको मानसिक परेशानी संभव है  ।  कृपया डिप्रेशन और एंजायटी से सावधान रहें  ।   धन आने का सामान्य योग है । कचहरी के कार्यों में आपके सावधानी के कारण आपका बचाव होगा  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद  प्राप्त नहीं होगी  ।   दुर्घटनाओं से सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अक्टूबर कार्यों को करने हेतु शुभ है  ।   2 नवंबर को आपको कोई भी कार्य  सावधानी के साथ करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह भाग्य  अद्भुत रूप से आपका साथ देगा  ‌। भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आएगा  ।  धन लाभ होगा  ।  थोड़ा प्रयास करें , अच्छा लाभ भी हो सकता है । ऐसा शुक्र के द्वारा निर्मित नीच भंग राजयोग के कारण संभव है । आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा  ।  संतान से सामान्य संबंध रहेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।   ऐसा सूर्य के नीच भंग राजयोग के कारण होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-तक चलेगी  ।  परिवार में आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 अक्टूबर और 1 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अच्छे हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि  प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करने के उपरांत भगवान सूर्य को तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है भाग्य से सामान्य मदद मिल सकती है  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  परिवार में आपके पिताजी को छोड़कर सभी का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है  ।  धनहानि की संभावना है  ।  व्यापार में सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपको अपने पार्टनर से सावधान रहना चाहिए ‌।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव रहेगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  उनको पराजित करने के लिए आपको प्रयास करना होगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अक्टूबर तथा 2 नवंबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  इन तारीखों में आप जब भी कार्य करेंगे आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  ।सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है । उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और उनके द्वारा किए गए कार्य सफल होंगे  ।  थोड़ा बहुत धन लाभ होने की उम्मीद भी है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो इस सप्ताह आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके सहयोगी आपके साथ कुछ गड़बड़ कर सकते हैं  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  गलत रास्ते से धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  29 और 30 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए हितकारी हैं  ।   27 और 28 तारीख को कार्यों के प्रति आपको सचेत रहना  चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि-

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है ।  कार्यालय में आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  अधिकारी आपके कार्यों से प्रसन्न रहेंगे  ।  धन आने की मात्रा सामान्य रहेगी अर्थात जैसा पिछले हफ्ते आ रही थी , वैसे ही रहेगी  । भाग्य से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  । नीच का सूर्य भाग्य भाव में विराजमान है  ।  यह  आपके भाग्य भाव को कमजोर करेगा  । नीच का  शुक्र अष्टम भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहा है  ।  जिसके कारण आप दुर्घटनाओं से बच जाएंगे  ।  राहु लग्न में बैठकर नवम भाव को देख रहा है  ।  यह भी आपके भाग्य को कमजोर ही करेगा  ।  31 अक्टूबर और 1 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए प्रसन्नता दायक हैं । 29 और 30 अक्टूबर को आपके कार्यों में असफलता मिल सकती है  ।  इसलिए सचेत रहकर कार्यों को करें  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि-

यह सप्ताह आपके संतान के लिए काफी अच्छा हो सकता है ।  उनको प्रसन्नतादायक खबरें मिल सकती हैं ।  उनके द्वारा आपकी मदद की जा सकती है  ।  आपके जीवनसाथी को तनाव हो सकता है ।  उनके स्वास्थ्य में कोई दिक्कत आ सकती है ।  अष्टम भाव में बैठा सूर्य नीच का है ।  इस कारण दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  ।  भाग्य भाव में अपनी ही राशि में मंगल देव विराजमान हैं ।  इसके कारण आपके भाग्य में थोड़ी वृद्धि हो सकती है । भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव रह सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अक्टूबर तथा 2 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  31 अक्टूबर तथा 1 नवंबर को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

पीएम आवास योजना के 57 डिफाल्टरो के बैंक खाते होंगे फ्रीज : नहीं बनाया मकान: अभी तक 222 डिफाल्टर मिले

पीएम आवास योजना के 57 डिफाल्टरो के बैंक खाते होंगे फ्रीज : नहीं बनाया मकान: अभी तक 222 डिफाल्टर मिले


तीनबत्ती न्यूज:  25 अक्टूबर 2025

सागर: नगर पालिक निगम सागर अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जिन्हें आवास निर्माण हेतु किश्त की राशि प्रदान की गई परन्तु उन्होंने आवास निर्माण प्रारम्भ नहीं कराया, उनका सर्वे नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देश पर किया जा रहा है सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा दी गई रिपोर्ट अनुसार 57 हितग्राही ऐसे हैं जो शहर से बाहर अन्यत्र चले गए हैं इन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं कराया है।

यह भी पढ़ेंSagar: पीएम आवास की किश्त मिलने के बाद भवनो का निर्माण नहीं हुआ : 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के खाते फ्रीज करने के निर्देश

 नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने शहर से बाहर जाने वाले ऐसे सभी 57 डिफाल्टर हितग्राहियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न बैंकों में उनके खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राहियों की जांच की जा रही है जिन्होंने किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद भी अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है  तथा ऐसे सभी हितग्राहियों को निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे फिर भी 165 हितग्राहियों के अलावा इन 57 हितग्राहियों के द्वारा भी आवास निर्माण का कार्य  अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया तथा शहर से बाहर चले गए हैं।

उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बी एल सी घटक के अंतर्गत ढाई लाख रुपए की राशि से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए  थे कि आवास निर्माण के लिए किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ न करने वाले हितग्राहियों को आवास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु नोटिस जारी किए जाएं। नोटिस देने के बाद भी हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। नगर निगम आयुक्त द्वारा ऐसे डिफाल्टर हितग्राहियों के विभिन्न बैंकों में खाते फ्रीज कराने की कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित इंजीनियर को दिए हैं ।


-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

कलेक्टर के निर्देश का असर : सभी कृषि मंडियों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

कलेक्टर के निर्देश का असर : सभी कृषि मंडियों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे 


तीनबत्ती न्यूज:  25 अक्टूबर 2025 

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश का तत्काल असर देखने को मिला जब जिले की सभी कृषि मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया गया। सीसीटीवी कैमरे लगने से किसान भाइयों को सोयाबीन एवं मक्का की उपार्जन में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करने पड़ेगा क्योंकि सभी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी स्मार्ट सिटी के सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी


कलेक्टर श्सदीप जी आर ने कहा कि किसान भाईयों की सुविधा के लिए चलाई गई भावांतर योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और उनका समय पर सोयाबीन का उपार्जन हो और सभी व्यवस्थाएं आवश्यक सुनिश्चित की जा सके इसके लिए उन्होंने कहा कि सभी कृषि मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है जिससे कि उनकी सुरक्षा की जा सके और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। 


कलेक्टर  संदीप जी आर ने समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि वह अपने सोयाबीन की उपज को कृषि मंडियों में लेकर आएं और अपना उपार्जन योजना के अंतर्गत करें। उन्होंने कहा कि सभी पात्र किसान भाइयों के द्वारा पंजीयन किया जा चुका है और आप सभी आज से प्रारंभ हुए भावांतर योजना के माध्यम से खरीदी प्रारंभ की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई मंडी में आने के पहले अपना पंजीयन क्रमांक, आधार क्रमांक लेकर मंडी में आए और आसानी से उपार्जन कराएं।


-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

रोटरी डायग्नोस्टिक सेंटर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा संकल्प लेकर कार्य करें -- मंत्री प्रहलाद पटेल ▪️सागर संभाग के अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ

रोटरी डायग्नोस्टिक सेंटर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा संकल्प लेकर कार्य करें -- मंत्री प्रहलाद पटेल

▪️सागर संभाग के अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ




तीनबत्ती न्यूज :  25 अक्टूबर 2025 

सागर: रोटरी क्लब सागर द्वारा संचालित संभाग के अत्याधुनिक रोटरी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष  गौरव सीरोठिया, सर्वजीत सिंह,  आकाश बजाज, रोटेरियन मुकेश साहू, डा आदित्य सिंह पटेल, स्वर्णलता खन्ना, डा नैंसी पटेल ,सचिन चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के.वी., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, श्रीमती ज्योति पांडे, सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, रोटरी क्लब सदस्य एवं नागरिक उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि रोटरी क्लब का यह संकल्प स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सागर शहर सहित संपूर्ण बुंदेलखंड के नागरिकों को अब अत्याधुनिक जांच सुविधाएं एक ही छत के नीचे सुलभ होंगी। पहले जिन जांचों में सात दिन लगते थे, अब वे मात्र तीन दिनों में पूरी होंगी, वह भी 20% की छूट के साथ। यह कदम मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ा राहत भरा होगा।


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रोटरी क्लब को “समाजसेवा और जनसेवा का पर्याय” बताया। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा संचालित यह केंद्र जनता को समय पर जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगा। रोटरी जहां जुड़ता है, वहां सेवा अपने आप आ जाती है।

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह केंद्र सागर की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा। अब नागरिकों को जटिल जांचों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह सस्ता, सुलभ और सटीक जांच का भरोसेमंद केंद्र बनेगा।



डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक आकाश बजाज एवं मुकेश साहू ने बताया कि केंद्र में नवीनतम तकनीक की फुली ऑटोमेटिक मशीनें स्थापित की गई हैं। यहां एक ही छत के नीचे इको, फार्मेसी, डॉक्टर ओपीडी, ब्लड बैंक सहित सभी जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विशेष रूप से मॉलेक्युलर पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और कैंसर जांचें, जो पहले सागर में संभव नहीं थीं, अब यहीं की जा सकेंगी। रिपोर्ट मात्र 2 से 3 दिनों में उपलब्ध होगी। सभी जांचें एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. नैंसी के सुपरविजन में की जाएंगी, जिससे परिणाम सटीक और विश्वसनीय रहेंगे।बहुत जल्दी ब्लड बैंक भी स्थापित क्या जायेगा।


ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ. एन.एस. मौर्य, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भूपेंद्र अहिरवार, अंशुल सिंह परिहार, रोटरी क्लब के कर्नल महेंद्र मिश्रा, संजीव पटेल, सुखदेव सिंह घुम्मन, राज अरोड़ा, मधुसूदन जी, सुरजीत देवलिया, डॉ जनार्दन जादव, देवेश, आशीष, अभिषेक जैन, नमन जैन, अमित जैन, सोनम समैया,अंकुर अग्रवाल, नमन समैया, सिद्धार्थ जैन, प्रिंस जैन, ऋतुराज जैन , रीतेश , पलक अग्रवाल , दीपक मिश्रा, शैलेंद्र सोनी सहित अलग-अलग प्रांत के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

Sagar : कार्बाइड गन पर सख्ती कलेक्टर ने पटाखा दुकानों का किया किया निरीक्षण

Sagar : कार्बाइड गन पर सख्ती कलेक्टर ने पटाखा दुकानों का किया किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज:  24 अक्टूबर 2025

सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रतिबंधित कार्बाइड गन के संबंध में आज आतिशबाजी विक्रेता रमेश ताला वाला भाग्योदय की गोदाम पहुंचकर निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि इस प्रकार की गन का न तो स्टोर हो और न किसी प्रकार का विक्रय हो अन्यथा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संपूर्ण आतिशबाजी भण्डारण केन्द्र का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही फायर उपकरण की टेस्टिंग भी कराई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, एसडीम श्री अमन मिश्रा, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, श्री राहुल गौंड़ मौजूद थे।



कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कार्बाइड गन से होने वाली दुर्घटना और संभावित खतरों से बचाव हेतु संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्र में कार्बाइड गन के उपयोग को रोकने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाएं। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कार्बाइड गन के निर्माण, भंडारण, विक्रय और इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि हाल ही में कैल्शियम कार्बाइड गन से होने वाली दुर्घटनाओं और उससे बच्चों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच, बच्चों की आंखें खराब होने की खबर के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्बाइड गन के उपयोग पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने कहा कि सागर में भी कार्बाइड गन से होने वाले खतरों से बचाव के लिए  अधिकारियों को बाजारों के निरीक्षण करने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कार्बाइड गन को बनाते, बेचते और उपयोग करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


मुख्यम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे एवं डॉ. प्रवीण खरे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर ने बताया कि कार्बाइड गन का असर आंखों और शरीर के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। बच्चों और युवाओं में इसकी वजह से आंखों की चोटों के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। डॉ. प्रवीण खरे ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की आंखों में कार्बाइड गन की चिंगारी या धुआं चला जाए, तो सबसे पहले आंखों को 15-20 मिनट तक हल्के पानी से धोएं। पानी बहाते समय प्रेशर बहुत ज्यादा न रखें। अगर व्यक्ति कॉन्टैक्ट लेंस पहने हुए है, तो उसे तुरंत निकाल दें। आंख धोते समय मुंह खुला रखें, ताकि गैस का दबाव कम हो, लेकिन आंखों पर दबाव न डालें और न ही किसी कपड़े या वस्तु से ढकें। साथ ही बिना देर किए निकटतम नेत्र चिकित्सक के पास जाएं।

-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

Sagar: पीएम आवास की किश्त मिलने के बाद भवनो का निर्माण नहीं हुआ : 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के खाते फ्रीज करने के निर्देश

Sagar: पीएम आवास की किश्त मिलने के बाद भवनो का निर्माण नहीं हुआ : 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के खाते फ्रीज करने के निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्टूबर ,2025

सागर। नगर निगम आयुक्त  श्री राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ न करने पर 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न बैंकों में उनके खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राहियों की जांच की गई थी जिन्होंने किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद भी अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया था, ऐसे सभी हितग्राहियों को निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे फिर भी 165 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य  अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया।

निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बी एल सी घटक के अंतर्गत ढाई लाख रुपए की राशि से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त  की राशि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवास निर्माण के लिए किश्त की राशि प्राप्त होने  के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ न करने वाले  हितग्राहियों को आवास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु नोटिस जारी किए गए थे। उसके बाद भी 165 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। नगर निगम आयुक्त द्वारा ऐसे 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के विभिन्न बैंकों में खाते फ्रीज कराने की कार्रवाई की ।

-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive