Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने किया  सामुदायिक भवन का लोकार्पण

तीनबत्ती न्यूज:08 नवंबर,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने राजीवनगर वार्ड स्थित राम गली में विधायक निधि से निर्मित भव्य सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि भोपाल रोड स्थित यह क्षेत्र एक सेवा बस्ती है, जहाँ बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के परिवार निवास करते हैं। स्थानीय नागरिकों ने अपने सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सामुदायिक भवन की मांग विधायक जैन से की थी, जिसे उन्होंने स्वीकृत कर पूर्ण कराया।लोकार्पण अवसर पर क्षेत्रवासियों ने पुष्पवर्षा एवं शाल-श्रीफल भेंट कर विधायक जैन का आभार व्यक्त किया।अपने संबोधन में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि “आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से ही मैं आज इस पद पर हूं। विधायक निधि का सदुपयोग जनता के हित में होना ही सच्ची जनसेवा है। यह भवन आपके सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करेगा।” उन्होंने कहा कि “यहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं, जो बड़े मैरिज गार्डन या होटलों में कार्यक्रम नहीं कर सकते, इसलिए यह भवन उनके लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि भवन के रख-रखाव हेतु स्थानीय नागरिकों की एक समिति गठित की जाए, जो सामूहिक रूप से इसका संचालन करे ताकि आने वाले समय में भी यह भवन सबके लिए उपयोगी बना रहे। इस अवसर पर पार्षद पहलाद पटेल, निर्भय घोसी, डॉ. दशरथ मालवीय, चेतराम अहिरवार, रिंकू राज, देवेश बचकैया, राजेश पटेल, देवेंद्र अहिरवार, राजेश कुशवाहा, अंजय यादव, विजय अहिरवार, टीकाराम अहिरवार, मंगल अहिरवार, भूपेंद्र अहिरवार, नरेंद्र अहिरवार, रणधीर अहिरवार सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

युवक कांग्रेस के नव निर्वाचित सदस्यों का पूर्व अध्यक्ष पचौरी ने स्वागत किया

युवक कांग्रेस के नव निर्वाचित सदस्यों का पूर्व अध्यक्ष पचौरी ने स्वागत किया


तीनबत्ती न्यूज: 08 नवंबर,2025

सागर: गत दिनों हुए मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के परिणाम आने के बाद निर्वाचित हुए पदाधिकारी का स्वागत कांग्रेस के पूर्व जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया । जिसमें जिला में सर्वाधिक मत प्राप्त कर अक्षय दुबे प्रदेश सचिव,आदित्य चौधरी जिला उपाध्यक्ष और कमल प्रताप गौड़ नरयावली विधानसभा उपाध्यक्ष सत्यम अहिरवार भगवानगंज ब्लॉक अध्यक्ष अनिमेष शर्मा ,सिविल लाइन ब्लॉक अध्यक्ष रितेश विश्वकर्मा बड़ा बाजार ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित हुए इनके निर्वाचित होने पर बधाई देने वालों में शाहरुख खान,नैतिक चौधरी, आयुष पटेरिया,रितेश रोहित, सत्यम रोहित,मनीष नगेले, धनंजय चौधरी, पवन अहिरवार, शिवा अहिरवार अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

सीएम डॉ मोहन यादव को आमंत्रित किया पंचकल्याणक महा महोत्सव शांतिनाथ धाम सागर में

सीएम डॉ मोहन यादव को आमंत्रित किया पंचकल्याणक महा महोत्सव शांतिनाथ धाम सागर में


तीनबत्ती न्यूज : 08 नवंबर ,2025

सागर: सागर के शांतिनाथ धाम सिरोंजा में होने वाले ऐतिहासिक भव्य पंचकल्याणक महामहोत्सव का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट कर आमंत्रित किया । क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया के साथ श्री बाबूलाल ताराबाई जैन धर्मार्थ ट्रस्ट, बी. टी.आई. आर.टी. समूह के प्रमुख संतोष जैन घड़ी संदीप जैन ने भोपाल जाकर भेंट की और आमंत्रित किया।  मुख्यमंत्री  डॉ यादव ने आश्वासन दिया कि शांतिनाथ धाम बी टी आई आर टी सिंरोजा सागर में पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में आयेगे और आचार्य श्री आशीर्वाद भी लेंगे।

___________

संबंधित खबर पढ़ने क्लिक करेशांतिनाथ धाम सिरोंजा में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 16 नवंबर से : तैयारियां अंतिम चरण में

___________


पंचकल्याणक महोत्सव 16 से 21 नबम्बर 2025

श्री बाबूलाल ताराबाई जैन धर्मार्थ ट्रस्ट, बी. टी.आई. आर.टी. परिसर, सिरोंजा, सागर में शांतिनाथ धाम में नवनिर्मित शांतिनाथ जिनालय के पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन 16 नवंबर से 21 तक किया जा रहा है। पट्टाचार्य चर्या शिरोमणि विशुद्ध सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में आयोजित महोत्सव के प्रतिष्ठा निर्देशक बाल ब्रहाचारी जय कुमार निशांत टीकमगढ़ और प्रतिष्ठाचार्य पंडित सनत कुमार, विनोद कुमार रजवांस है। इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारिया जारी है।

महोत्सव के मुख्य जजमान एवं संयोजक सन्तोष कुमार जैन "घड़ी", श्रीमती गुणमाला जैन घड़ी परिवार है. महोत्सव में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य डॉ सतेंद्र जैन, श्रीमती रिचा जैन हैं. भगवान के माता पिता का सौभाग्य सुरेंद्र कुमार श्रीमती शीला जैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष सपना गोधा इंदौर हैं।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

स्वच्छता अभियान :नगर निगम कमिश्नर ने उठाए सड़क पर फेंके गए गन्ना के छिलके: समझाइश दी फेंकने वाले बुजुर्ग को ▪️कचरा फैलने वाले डेयरी संचालक पर पांच हजार का जुर्माना: सफाई दरोगा सस्पेंड

स्वच्छता अभियान :नगर निगम कमिश्नर ने उठाए सड़क पर फेंके गए गन्ना के छिलके: समझाइश दी फेंकने वाले बुजुर्ग को

▪️कचरा फैलने वाले डेयरी संचालक पर पांच हजार का जुर्माना: सफाई दरोगा सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज :  7 नवंबर 2025

सागर: निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने हेतु गति से अभियान चलाकर कार्य किये जा रहे हैं। निगमायुक्त श्री खत्री नित्य अपनी निगम टीम के साथ सुबह सुबह नगर भ्रमण कर शहर की विभिन्न नागरिक सेवाओं का निरीक्षण कर इन्हें और बेहतर बनाने हेतु निगमकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

निगम कमिश्नर ने उठाए सड़क पर फेंके गए गन्ना की छिलके : फेकने वाले #वृद्ध की दी समझाइश

____________



सड़क पर पड़े गन्ना के छिलके उठाते नजर आए कमिश्नर

निगमा युक्त वार्डो का निरीक्षण करने निकले थे। इसी दौरान  उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग घर की पट्टी पर बैठा गन्ना खाकर रोड पर छिलके फेक रहा है। उन्होंने तत्काल उक्त वृद्ध के पास जाकर छिलके समेटे और स्वयं अपने हांथो से उठाकर घर की पट्टी पर बैठे बुजुर्ग के बगल में रखे । उन्होंने रोड पर कचरा न फेक कर, डस्टबिन में रखने का संदेश दिया। निगमायुक्त के उक्त रवैये को देख निगमकर्मी ने शेष बचे छिलके समेटे और वृद्ध ने आगे से ऐसा न करने की।

यह भी पढ़ेंनगर निगम विद्युत अपव्यय नियंत्रण के लिये करवायेगा एनर्जी आडिट ; महापौर ने की विद्युत एवं यांत्रिकी विभागों की समीक्षा

नाली में कचरा : डेयरी संचालक पर जुर्माना, सफाई दरोगा सस्पेंड

शीतलामाता मंदिर तिराहे के पास नालियों का निरीक्षण करते समय निगमायुक्त ने नाली में कचरा डला देखा, उन्होंने उक्त कचरे से फेकने वाले की पहचान कराई और कचरा नाले में फेककर शहर की स्वच्छता में बाधक बने बलदाऊ डेयरी के संचालक पर पांच हजार रूपये का जुर्माना करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजीव नगर वार्ड में नाली में कचरा फसा देखा और नाली चोक की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले उक्त क्षेत्र के सफाई दरोगा साकिर अली को सस्पेंड करने के निर्देश दिये। 


उन्होंने कहा की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नागरिकों और निगमकर्मियों दोनों की है ऐसे में नगर और नागरिक हित में सहयोग न करने वालों, शहर में गंदगी फैलाने वालों, जीवनपयोगी जल की बर्वादी करने वालों, अतिक्रमण कर अव्यवस्था फैलाने वालों के लापरवाही पूर्ण रवैये को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सभी अपने शहर और रहवासियों के हित में बढ़ चढ़ कर सहयोग करें। अपना कर्तव्य पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं।

Share:

सुरखी को मिली 20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात: मंत्री गोविंद राजपूत ने किये लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सुरखी को मिली 20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात:  मंत्री गोविंद राजपूत ने किये लोकार्पण एवं भूमिपूजन



तीनबत्ती न्यूज: 07 नवंबर, 2025
सागर। जब मैने सुरखी से राजनीति की शुरुआत की थी कब सुरखी में कोई विकास कार्य नजर नहीं आते थे यह मेरे 25 वर्ष के संघर्ष और मेहनत का नतीजा है की सुरखी अब विकासशील विधानसभा में गिनी जाने लगी है। यह बात मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी, महुआखेडा, उमरारी, चतुर्भटा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।

पिछड़ी थी विधानसभा अब शहरों जैसी व्यवस्थाएं

उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा पिछड़ी विधानसभाओं में आती थी यहां ना तो रोड था ना अस्पताल और स्कूल के लिए भी बच्चों को बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब सुरखी में हर सुविधा है शहरों जैसी व्यवस्थाएं सुरखी में है घर-घर नल-जल योजना के माध्यम से पानी पहुंच रहा है हर गांव में स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र है इतना ही नहीं गांव गांव पक्की सड़कों से गांव का विकास अपनी कहानी खुद ही बयां कर रहा है मेरा संकल्प था कि सुरखी के लिए समृद्ध संपन्न और विकसित सुरखी बनाऊंगा जो की अब आप सबको नजर भी आ रहा है। सुरखी में विकास कार्य आपके आर्षिवाद से निरंतर चलते रहेंगे। 

 मकरोनिया तथा गौरझामर से मिलेगी अब सुरखी को बिजली

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी में 30-40 किमी दूर मकरोनिया से बिजली सप्लाई होती थी जिसके कारण बिजली का कम बोल्टेज तथा बार-बार समस्या आती थी लेकिन अब आप लोगों की समस्या को दूर करने के लिए हमने सुरखी के लिए गौरझामर से भी बिजली की सप्लाई करवा दी है ताकि पर्याप्त बिजली सुरखी के लिए मिलती रहे। अब दोनों तरफ से बिजली सप्लाई सुरखी के लिए होगी ताकि किसान भी खुष तथा क्षेत्र में भी हमेशा जगमगाहट रहेगी। आज सुरखी उन विधानसभाओं में गिनी जाती है जहां सबसे कम समय में सबसे अधिक गति से विकास कार्य हुए है। मंत्री राजपूत ने कहा कि हमारे यशास्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया डां. मोहन यादव ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोडी है हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनायी जिससे सभी लोगों को लाभ पहुंच रहा है। सुरखी में इन योजनाओं से लोग लाभान्वित है फिर चाहे वो प्रधानमंत्री आवास हो या लाडली लक्ष्मी योजना हर घर में खुशहाली है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधी, भावांतर योजना में लाभ पहुंचाया है वहीं विघार्थियों और युवाओं के लिए कई स्कालरसिप और अन्य योजनाओं के माध्यम से आगे बढाने का कार्य किया है। मंत्री राजपूत ने सुरखी में छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरित कर उन्हें  अच्छे से पढाई करने के लिए कहा। सुरखी में दीनदयाल उपाध्याय बस स्टेण्ड का लोकार्पण, स्वास्थ्य विभाग के आवास भवनों का लोकार्पण, सुरखी वायपास मार्ग का लोकार्पण, सीसी रोड निर्माण सहित सुरखी नगर परिषद को जेसीबी मषीन प्रदाय करते हुए बीस करोड से अधिक के विकास कार्यों का मंत्री राजपूत ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 
इस अवसर पर सुरखी मंडल अध्यक्ष बुंदेल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सीता ओंकार सिंह, वरिष्ठ भाजपा सरमन सिंह, नर्मदा सिंह, नेता अरूण गौतम, महराज सिंह, कृपाल सिंह, प्रहलाद यादव, बहादुर सिंह, मनीष पाण्डे, कमलेष पाण्डे, राजू ठाकुर, सहित नगर परिषद के पार्षद, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Share:

नगर निगम विद्युत अपव्यय नियंत्रण के लिये करवायेगा एनर्जी आडिट ; महापौर ने की विद्युत एवं यांत्रिकी विभागों की समीक्षा

नगर निगम विद्युत अपव्यय नियंत्रण के लिये करवायेगा एनर्जी आडिट ; महापौर ने की विद्युत एवं यांत्रिकी विभागों की समीक्षा 


तीनबत्ती न्यूज: 07 नवंबर,2025

सागर :  महापौर कक्ष में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के प्रभारी एम.आई.सी.सदस्य  शैलेन्द्र ठाकुर ने नगर निगम के विद्युत एवं यांत्रिकी विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम के बढ़ते विद्युत खर्चो और हो रहे अनावश्यक व्ययों पर नियंत्रण के लिये नगर निगम सागर कुशल एंजेसी से एनर्जी आडिट करवायेगा। इस हेतु एंजेसी को प्रारंभिक आंकडे उपलब्ध करा दिये गये है। 

यह भी पढ़ेंमहापौर ने की जलप्रदाय विभाग की समीक्षा : पेयजल सप्लाई के समय की जानकारी नागरिकों को देने: एक सप्ताह के अंदर शहर के लीकेज सुधारने के दिए निर्देश

बाघराज वार्ड के छत्रसाल कालोनी में ट्रांसफार्मर बदले जाने के लिये भोपाल की इल्कटोक्राफ्ट इंडस्ट्री की देरी को देखते हुये उन्हें अंतिम नोटिस दिये जाने का निर्णय भी समीक्षा बैठक में लिया गया है। इसके अलावा अब पार्षद निधि द्वारा अपने-अपने वार्डो में एल.ई.डी.खरीदे जाने की भी सहमति दी गई, इस हेतु निविदा के माध्यम से दरें तय की गई। 

शहर की विद्युत व्यवस्था के जिम्मेदार के रूप में एम.पी.ई.बी., स्मार्ट सिटी और नगर निगम के बीच सामंजस्य बनाये रखने के लिये निगम की विद्युत विभाग की इंजीनियर श्रीमति आशिमा तिर्की को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही 48 वार्डो में सार्वजनिक स्थानों पर दिन में लाईट जलने की निगरानी के लिये 2 कर्मचारी नियुक्त किये गये है जो 24-24 वार्डो में दिन में घूमकर विद्युत अपव्यय पर निगरानी रखेंगे। 

यांत्रिकी विभाग की समीक्षा में सरकार के दिशा निर्देशों के तहत् आयु पूरी कर चुके कंडम वाहनों की नीलामी सहित अन्य विभागों को वाहनों की आवश्यकता अनुसार सूची बनाने एवं इस पर कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया।  बैठक में विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

Share:

शांतिनाथ धाम सिरोंजा में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 16 नवंबर से : तैयारियां अंतिम चरण में

श्री शांतिनाथ धाम सिरोंजा में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 16 नवंबर से : तैयारियां अंतिम चरण में


तीनबत्ती न्यूज: 07 नवंबर, 2025

सागर : सागर शहर के सिरोंजा स्थित शांतिनाथ धाम में नवनिर्मित शांतिनाथ जिनालय के पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन 16 नवंबर से 21 तक किया जा रहा है। पट्टाचार्य चर्या शिरोमणि विशुद्ध सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में आयोजित महोत्सव के प्रतिष्ठा निर्देशक बाल ब्रहाचारी जय कुमार निशांत टीकमगढ़ और प्रतिष्ठाचार्य पंडित सनत कुमार, विनोद कुमार रजवांस है। इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारिया जारी है। महोत्सव के स्वागत अध्यक्ष विधायक शैलेंद्र कुमार जैन और  स्वागत कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लरिया होंगे। महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष श्रेयांश जैन , डा सुबोध जैन और सचिव सत्येंद्र जैन ने आज मीडिया को पूरे आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। 



मुख्य जजमान संतोष जैन घड़ी परिवार

महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष श्रेयांश जैन  ने बताया कि महोत्सव के मुख्य जजमान एवं संयोजक सन्तोष कुमार जैन "घड़ी", श्रीमती गुणमाला जैन घड़ी परिवार है. महोत्सव में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य डॉ सतेंद्र जैन, श्रीमती रिचा जैन हैं. भगवान के माता पिता का सौभाग्य सुरेंद्र कुमार श्रीमती शीला जैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष सपना गोधा इंदौर हैं. महोत्सव को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है. तैयारियां भी अंतिम चरण में है. 

यह भी पढ़ेंरामानंदी परम्परा का मठ श्री वृन्दावन बाग सनातन संस्कृति को आगे बढ़ा रहा है : पातालपुरी पीठ के पीठाधीश्वर श्री बालकदास जी ▪️नेताओं और कॉलोनाइजर की नजर वृन्दावन बाग मठ की जमीन पर: लेकिन हम सनातन का केंद्र बनाएंगे : महंत नरहरिदास महाराज

12 एकड़ में लगे है विभिन्न पंडाल

सिरोंजा स्थित बीटीआईआरटी परिसर के लगभग 12 एकड़ में छह विशाल पंडाल लगाए जा रहे हैं. जिसमें से चार पंडाल में भोजन व्यवस्था रहेगी, एक मुख्य पंडाल एल्युमिनियम सेक्सन से तैयार किया जा रहा है. परिसर के ढाई एकड़ में नवनिर्मित जिनालय के समीप संत सदन का निर्माण भी किया गया है. महोत्सव में लगभग 50 पिच्छी का सानिध्य मिलेगा. वहीं साधु संतों की आहार चर्या भी परिसर में बनाए गए चौके में संपन्न कराई जायेगी.


बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और अतिथियों के आवास की व्यवस्था शहर की आधा दर्जन धर्मशालाओं और समीपस्थ होटलों में की जायेगी. महोत्सव में शामिल होने के ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

यह भी पढ़ें: डा गौर विश्वविद्यालय : मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर होते आवास: किराए के मकानों में रहे शिक्षक ▪️कई फीट लंबे उगे पेड़ पौधे, जहरीले जीवजंतु पनपे

इंद्र इंद्राणी के 1200 से अधिक पंजीयन 

सत्येंद्र जैन ने बताया कि 1250 पंजीयन इंद्र इंद्राणी के हुए है। परिसर में श्रद्धालुओं के अनुरूप 5  अलग अलग भोजन शालाएं तैयार की गई है ताकि किसी भी स्थल पर भीड़ नहीं हो और व्यवस्था बनी रहे। करीब 500 कर्मचारी व्यवस्थाओं में लगाए गए है। उन्होंने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव से कालेज की अकादमिक व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम की शुरू होने के पहले ही अकादमिक पढ़ाई आदि पूरी कराई जा रही है। 

श्री शांतिनाथ जिनालय भव्य और दिव्य बना



श्री 1008 शांतिनाथ भगवान के नवनिर्मित मंदिर काफी भव्य बना है। भगवान शांतिनाथ की 87 इंच लंबी पद्मासन प्रतिमा है। वास्तु और धार्मिक नियमों के अनुरूप पूरे मंदिर परिसर का निर्माण किया गया है। कलात्मक बने मंदिर में कुछ स्थानों पर सोने से कारीगरी की गई है। इसी की प्राणप्रतिष्ठा के लिए पंचकल्याणक का आयोजन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: धूमधाम से मना बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का 17 वां स्थापना दिवस : कैंसर हॉस्पिटल के लिए पहली किश्त 79 करोड़ की मंजूर ▪️बीएमसी को मिला 3 करोड़ का बजट : डीन के प्रयासों से

16 नवंबर से शुरुआत कार्यक्रमों की

महोत्सव का शुभारंभ घट यात्रा और ध्वजारोहण के साथ 16 नवंबर की सुबह होगा। कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से घट यात्रा शुरु होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। जहा पर ध्वजारोहण किया जावेगा। आचार्य श्री के मंगल प्रवचन के बाद दोपहर मे याज्ञ मंडल विधान होगा। रात्रि में सौधर्म इन्द्र का दरबार और माता के सोलह स्वपन दिखाए जायेगे। 17 नवंबर को माता की दोपहर में गोद भराई होगी। 18 नवंबर को जन्म कल्याणक पर पाडुंकशिला पर जन्माभिषेक होगा। 19 नवंबर को तप कल्याणक पर राज दरबार, दिग्विजय यात्रा निकलेगी। वैराग्योत्पति के साथ दीक्षा गमन, 20 नवंबर को ज्ञान कल्याणक, 21 नवंबर को मोक्ष कल्याणक मनाया जावेगा। जिनबिंब प्रतिष्ठा और शिखर कलशारोहण होगा।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

निगमायुक्त ने किया निरीक्षण : 12 से अधिक डेयरी संचालकों पर की कार्यवाही : नल कनेक्शन काटने के साथ अतिक्रमण तुड़वाया

निगमायुक्त ने किया निरीक्षण : 12 से अधिक डेयरी संचालकों पर की कार्यवाही : नल कनेक्शन काटने के साथ अतिक्रमण तुड़वाया


तीनबत्ती न्यूज: 07 नवंबर,2025

सागर : नगर पालिक निगम अंतर्गत शहर के समस्त 48 वार्डों में पशु डेयरी संचानल प्रतिबंधित है। निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के नेतृत्व में सागर शहर को पशु विचरण मुक्त बनाने के लिए गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन से चलाई जा रही मुहिम लगातार जारी है। शुक्रवार को निगमायुक्त निगम अमले के साथ वार्ड-वार्ड में गलियों का निरीक्षण करने पहुँचे। 


इन वार्डो का किया निरीक्षण

उन्होंने संत कबीर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, राजीव नगर वार्ड, मोहन नगर वार्ड सहित रविशंकर वार्ड आदि वार्डों में डेयरी संचालन करते पाये जाने पर मंजे यादव डेयरी, भरत यादव डेयरी, लल्लू यादव डेयरी, तुलसी साहू, परमान्नद साहू, हर्ष मन्नू साहू, रिशु घोषी डेयरी, पूरन चंद साहू डेयरी, गुड्डू कोष्टी डेयरी आदि के नल कनेक्शन कटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विवेकानंद वार्ड में डेयरी संचालक वीरेंद्र यादव द्वारा गली में अवैध अतिक्रमण कर बनाये गए टीन शेड को हटवाने के लिए दिवार तुड़वाई, मवेशी बाँधने हेतु बने खुनेते आदि तुड़वाएं। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी  राजकुमार खत्री ने निरीक्षण के दौरान समक्ष में खड़े निगमकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा की शहर में डेयरी संचालन करने वालों के नल कनेक्शन काटने के साथ ही उनके भवनों के स्वामित्व एवं भवन अनुज्ञा संबंधी दस्तावेजों की जांच करें क्योंकि ऐसा देखने में आया है की अक्सर डेयरी संचालन हेतु घरों में पर्याप्त जगह न होने की स्थिति में उक्त डेयरी संचालक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर डेयरी हेतु टीनशेड आदि लगा लेते हैं। सड़कों पर अपनी डेयरी के पशु बांधकर आवागमन बाधित करने के साथ ही गंदगी फैलाते हैं। ऐसी स्थिति पायी जाने पर उक्त डेयरी संचालकों का अतिक्रमण भी तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। पेयजल की बर्वादी करने और स्वच्छता में बाधक बनने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा की निगम द्वारा अभियान चलाकर की जा रही इस कार्यवाही का असर सभी वार्डों में दिखने लगा है। जागरूक डेयरी संचालक अपनी अपनी डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट कर रहे हैं। 

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive