Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर संदीप जी आर की फेसबुक फेक आईडी ::किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें : कलेक्टर

कलेक्टर संदीप जी आर की फेसबुक फेक आईडी ::किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें : कलेक्टर



तीनबत्ती न्यूज:  16  नवम्बर 2025 
सागर: सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर ठगी करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में कलेक्टर श्री संदीप जी आर की फेक फेसबुक आईडी तैयार की गई, जिसमें उनकी वास्तविक तस्वीर और नाम का उपयोग किया गया ।

कलेक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि फेक अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा सकती है या पैसों की मांग की जा सकती है। ऐसे किसी भी संदेश या रिक्वेस्ट पर विश्वास न करें।
___________

वीडियो देखने क्लिक करे

________________&

कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपरिचित प्रोफाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, न ही किसी लिंक पर क्लिक करें और न ही किसी प्रकार का ऑनलाइन लेन-देन करें। यदि ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत इसकी शिकायत साइबर सेल को करें।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 नवंबर से  23 नवंबर  2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज : 16 नवंबर ,2025

कवि ने कहा है-

जो सोए हुए को जगाता है,

जीने की राह दिखाता है।

सागर के जैसा बहता है,

वही समय कहलाता है। 

जिस प्रकार सागर में कभी तूफान और कभी शांति रहती है वैसे ही  हमारा समय भी कभी अच्छा और कभी बुरा रहता है  ।  समय की इसी गुण को बताने के लिए मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपके पास 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ आया हूं ।

 इस सप्ताह सूर्य और मंगल वृश्चिक राशि में , वक्री बुध वृश्चिक राशि में  , वक्री गुरु कर्क राशि में , शुक्र तुला राशि में , वक्री शनि मीन राशि में तथा राहु कुंभ राशि में  भ्रमण करेंगे।

आईए अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

फिल्म गुस्ताख इश्क में सागर के अशोक मिजाज के शेर कहेंगे सिने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह

___________


मेष राशि-

मेष राशि के जातकों के कुंडली के गोचर में इस सप्ताह चंद्रमा का नीच भंग राजयोग और गुरु द्वारा निर्मित  पंच महापुरुष योग तथा गज  केसरी योग बन रहा है । इन सब के कारण इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  । इसके अलावा  प्रेम संबंधों में प्रगति होगी  । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  आपके साहस में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप साफ बच जाएंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में थोड़ा तनाव हो सकता है  ।  चंद्रमा का नीच भंग राजयोग 20-21 और 22 तारीख को बनेगा  ।  इस नीच भंग राजयोग के कारण आप  इन दिनों में किसी भी दुर्घटना से बचेंगे  ।  गजकेसरी योग का निर्माण 18 और 19 नवंबर को हो रहा है  ।  18 और 19 नवंबर को आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है  ।  इसके अलावा  गुरु और शुक्र द्वारा निर्मित पंच महापुरुष योग पूरे सप्ताह भर रहेगा  ।  जिसके कारण आपके साहस में वृद्धि होगी और आप आसानी से अपने शत्रुओं को पराजित कर पाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  18 और 19 नवंबर को आप हर कार्य में सफल रहेंगे  ।  इसके अलावा सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्कता के साथ कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें ।सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में पंच महापुरुष योग  और चंद्रमा का नीच भंग राजयोग  बन रहा है । भाई बहनों के साथ आपके संबंध इस सप्ताह सामान्य नहीं रह पाएंगे  ।  आपके पराक्रम में भी थोड़ी कमी आएगी  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है तथा थोड़ा तनाव भी हो सकता है  ।  अगर आप अविवाहित  हैं तो 20-21 और 22 तारीख को विवाह के नए प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इसके अलावा इन्हीं दिनों में नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं  ।  अगर आप व्यापारी हैं तो आपको नया साझेदार भी मिल सकता है । व्यापार सामान्य गति से चलेगा  ।  यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अच्छा है ।  इसका फायदा आपको भी मिलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 , 21 और 22 तारीख ठीक है ।सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्कता पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें । इसके अलावा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़ें: फिल्म गुस्ताख़ इश्क में नसीरुद्दीन शाह कहेंगे अशोक मिज़ाज़ के शेर : 28 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज ▪️बुंदेलखंड के साहित्यिक जगत के लिए एक बड़ी

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में बहुत सुंदर शत्रुहन्ता योग बन रहा है । इस सप्ताह आपके जरा सी प्रयास से ही आपके शत्रु समाप्त हो जाएंगे । इसके अलावा अगर आप बीमार चल रहे हैं तो  आप ठीक होने लगेंगे ।  विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा है  । उनको परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी । आपकी संतान को उन्नति प्राप्त होगी  ।  संतान का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा  ।  भाग्य की तरफ से आपको थोड़ा सचेत रहना चाहिए । कुछ भी प्राप्त करने के लिए आपको आवश्यकता से थोड़ा ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम हैं  ।   20 , 21 और 22 नवंबर को आप अपने शत्रुओं को बड़े आसानी से समाप्त कर सकते हैं  ।  आपको मामूली प्रयास ही करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि -

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग 18 और 19 नवंबर को बन रहा है ।  इसके अलावा पंच महापुरुष योग भी है । चंद्रमा और मंगल के संयोग से 20-21 और 22 तारीख को नीच भंग राजयोग भी बन रहा है । गजकेसरी योग के कारण आपके आत्म विश्वास में वृद्धि होगी  ।  आपके कई कार्य अल्प परिश्रम में भी हो जाएंगे । चंद्रमा के नीच भंग राजयोग के कारण आपके संतान को सुख प्राप्त होगा  ।  अगर आप छात्र हैं और परीक्षा दे रहे हैं तो परीक्षा में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  पंच महापुरुष योग के कारण आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  यह भी संभव है की आपको किसी समारोह की अध्यक्षता भी प्राप्त हो । इस सप्ताह  18 और 19 नवंबर को आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  23 नवंबर को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन   पुस्तकों का दान दें  । इसके अलावा गुरुवार को विष्णु जी ,या रामचंद्र जी या भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें   । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि-

सूर्य और मंगल के चतुर्थ भाव में बैठे होने के कारण इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । आप कोई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं या खरीदने के सौदे पर बात कर सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से बचने का आपको प्रयास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके खर्चे में वृद्धि हो सकती है  ।  यह वृद्धि अच्छे काम के लिए होगी  । आपको और आपके जीवनसाथी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके पिताजी को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  कार्यालय में आपको अपने साथियों का सहयोग बहुत काम मिलेगा  ।  अगर आप व्यापारी हैं तो व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 तारीख प्रतिष्ठा प्रदान करने वाली है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं   ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

यह भी पढ़ेंनाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए


कन्या राशि-

शुक्र अपनी ही राशि में धन भाव में बैठा हुआ है  । इस कारण से इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  । भाग्य से इस सप्ताह आपको मदद नहीं मिलेगी  ।  आपके या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में सतर्क होकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको अपने साथियों का सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे  ।  कुछ समाप्त भी हो सकते हैं  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 नवंबर किसी भी कार्य के लिए लाभकारी हैं ।20-21 और 22 नवंबर को आपका अपने भाई बहनों के साथ अच्छा संपर्क बन सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान करें तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि देव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि -

इस सप्ताह आपके राशि के स्वामी शुक्र देव आपके राशि में विराजमान है ।  इसके कारण पंच महापुरुष योग बन रहा है । इस योग के कारण अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं  ।   नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं या पुराने ठंडे पड़े प्रेम संबंधों भी आगे बढ़ सकते हैं  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  गजकेसरी योग के कारण 18 और 19 नवंबर को आपको कार्यालय में  अच्छा समर्थन मिल सकता है । सूर्य इस बार मित्र राशि का होकर आपके धन भाव में बैठा हुआ है  । इस कारण इस सप्ताह तथा विशेष रूप से 20  , 21 और 22 नवंबर को आपके पास धन आने का अच्छा योग बन रहा है  ।  आपके संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से इस सप्ताह सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  छात्रों के पढ़ाई में परेशानी आएगी  ।  अगर परीक्षा है तो उसे बड़े ध्यान से देना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 नवंबर किसी भी काम को करने के लिए शुभ है  । इस सप्ताह 17 तारीख को आपको कोई भी कार्य सचेत होकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि -

इस सप्ताह आपके लग्न में सूर्य  और मंगल देव, बुध तथा चंद्रमा के साथ में विद्यमान है  । इन ग्रहों के कारण आपके आत्मविश्वास में अत्यंत वृद्धि होगी  । इस कारण से आप उन कार्यों को भी  करने में सफल हो सकते हैं जिनको  करने के लिए आप हिम्मत नहीं जुटा पाते थे  ।  आपको थोड़ा सा क्रोध भी आ सकता है  ।   आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  भाग्य से सतर्क होकर कार्य करें  ।  संतान से आपको सामान्य मदद ही मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 नवंबर ठीक हैं । 18 और 19 नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 

धनु राशि-

इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का और आपके माता तथा पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । सूर्य और मंगल का योग आपके द्वादश भाव में है । इसके कारण इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकेंगे  । इसके अलावा कचहरी के कार्यों में भी आपको सफलता मिलेगी  ।  11वें भाव में अपनी ही राशि में शुक्र देव विराजमान है ।  जिसके कारण  इस सप्ताह आपके पास धन आने का भी योग है  ।  इस इस सप्ताह आप लंबी यात्राएं कर सकते हैं  ।  आपकी प्रतिष्ठा ज्यों की त्यों बनी रहेगी  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  पेट की परेशानी से आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं  ।  दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 तारीख कार्यों को करने हेतु अनुकूल है  ।  20-21 और 22 को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इन्हीं तारीखों में आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

SAGAR : स्कूल के अंदर शराब पीने पर प्राचार्य एवं शिक्षक सस्पेंड: वीडियो हुआ था वायरल

मकर राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  । व्यापार में लाभ होगा  ।  व्यापार के प्रति आप सतर्क रहें  ।  विशेष कर अपने पार्टनर के साथ  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।   आपको अपने बास और साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध भी ठीक-ठाक ही रहेंगे  ।  नई संपत्ति खरीदने में थोड़ी बहुत बाधा आ सकती है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  धन गलत रास्ते से भी आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणामदायक है  ।  20-21 और 22 तारीख को धन आने का विशेष योग है  ।  23 तारीख को आपको कार्यों के प्रति सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्र प्रदान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह सूर्य और मंगल दोनों मजबूत ग्रह अर्थात ग्रहों के राजा और सेनापति आपके दशम भाव में गोचर कर रहे हैं  । इसके कारण आपको कार्यालय के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  । नई पदस्थापना या अच्छी पदस्थापना का भी योग बन सकता है  । भाग्य से भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा  । अच्छी पदस्थापना के लिए आपको इस सप्ताह प्रयास अवश्य शुरू करना चाहिए  ।  धन आने में थोड़ी बाधा है  ।  ज्यादा मात्रा में धन नहीं आएगा  ।‌‌आपको अपने पेट के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  अगर आपकी उम्र 60 वर्ष के ऊपर हो गई है तो आपको चाहिए कि आप अपने पेट के अंगों अर्थात किडनी लीवर हार्ट और फेफड़ों आदि की जांच आवश्यक रूप से करवा लें  । इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 तारीख कार्यों को करने हेतु  फलदायक है  ।  17 नवंबर को आपको सतर्क रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की तीन माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

_________

वायरल वीडियो देखने क्लिक करे
____________

मीन राशि-

इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है  ।  दुर्घटनाएं आपसे दूर रहेगी  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  अतः  आप लॉटरी या शेयर में अपना धन  लगा सकते हैं  ।  भाग्य के कारण जो आपके कार्य रुके हुए हैं उनको करने का इस सप्ताह प्रयास करें  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  आपके संतान को थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है  ।  संतान का आपको कम सहयोग प्राप्त होगा  । आपका , आपके पिताजी  का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 तारीख कार्यों  को करने के लिए  सफलता दायक हैं । 18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

मालथौन में 2 एकड़ भूमि पर 5 करोड़ लागत से भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय व स्मारक बनेगा: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

मालथौन में 2 एकड़ भूमि पर 5 करोड़ लागत से भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय व स्मारक बनेगा: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह 


तीनबत्ती न्यूज: 15 नवंबर ,2025

मालथौन। मालथौन नगर में दबंगों से मुक्त कराई गई 25 एकड़ सरकारी भूमि पर 5 करोड़ की लागत से भगवान बिरसा मुंडा स्मारक संग्रहालय व उनकी भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा। मालथौन में आदिवासी भाई बहिनों की एक एक इंच भूमि से दबंगों का कब्जा हटाया जाकर भूमि उन्हें वापस दिलाई जाएगी। यह घोषणा पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित आदिवासी समुदाय के समक्ष की है। विगत दिनों दबंगों पर कार्रवाई कर उनके कब्जे से मुक्त कराई गई 100 एकड़ भूमि के 50 ऐसे आदिवासी भूस्वामियों के नाम पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मंच से पढ़े जिनको उनकी जमीनें प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त कर वापस दिलाई गई हैं।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

फिल्म गुस्ताख इश्क में सागर के अशोक मिजाज के शेर कहेंगे सिने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह

___________


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित आदिवासी समाज के भाई बहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने साम्राज्यवादी अंग्रेजों के खिलाफ देश और आदिवासी समाज की आजादी, स्वाभिमान और अधिकारों के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष किया। उन्होंने आदिवासी समुदाय व देश में अंग्रेजों के खिलाफ चेतना जगाई। वे त्याग, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति के ऐसे उजले दीपक थे जिसकी रोशनी सदियों तक भारत को राह दिखाएगी। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की यही ज्योति हमारे आदिवासी समाज को गुलामी से गौरव की ओर ले गई। उनमें स्वाभिमान जगा दिया। 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आने पर जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से वीरांगना रानी दुर्गावती की स्मृति में भव्य स्मारक बनवाया। उन्होंने कहा कि मालथौन नगर के मध्य में 5 करोड़ की लागत से 2 एकड़ भूमि पर भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में भव्य स्मारक बनेगा जिसमें उनकी भव्य प्रतिमा तथा आदिवासी संग्रहालय होगा। उन्होंने कहा कि हमारा आदिवासी समाज वीर, गौरवशाली, स्वाभिमानी और राष्ट्रभक्त समाज है। भोपाल की रानी कमलापति ने मुगलों के विरुद्ध स्वाभिमान की रक्षा में अपने बेटे का बलिदान किया और स्वयं जलसमाधि ली लेकिन अपनी गरिमा गौरव की रक्षा की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदल कर आदिवासी समाज की भोपाल की रानी कमलापति के नाम पर करके उनकी स्मृति को चिरस्थाई बना दिया। आदिवासी समाज के बच्चे पढ लिख कर आगे बढ़ सकें इसके लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय, सभी स्थानों पर आवासीय छात्रावास, माडल स्कूल बनाए हैं। 



पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के मंच से जयस की महिला प्रदेशाध्यक्ष बहिन श्रीमती सोनू रावत द्वारा उनके प्रति आदिवासी समाज के परिवारों की पट्टे की जमीनों का मामला विधानसभा में उठा कर जमीनें वापस दिलाए जाने पर ज्ञापित किए गए धन्यवाद व आभार का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने 50 आदिवासी परिवारों की जमीनों को दबंगों के कब्जे से मुक्त करा कर वापस कराया है। दबंगों को जेल भिजवाया है। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे होते किसी भी आदिवासी परिवार पर अन्याय व शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। आदिवासी परिवारों की एक एक इंच भूमि उन्हें वापस दिलाई जाएगी। उन्होंने आदिवासी समुदाय से कहा कि एसडीएम श्री मनोज चैरसिया यहां उपस्थित हैं,  जिन आदिवासी परिवारों को लोभ लालच धमकी देकर जमीनें लिखवाई गई हैं वे अपनी जमीनों के केस लगाएं उनकी जमीनों की रजिस्ट्री शून्य होगी और कब्जा हटवा कर वापस दिलाई जाएंगी। उन्होंने आदिवासी समुदाय सहित सभी किसानों से आग्रह किया कि कोई भी अपनी जमीन नहीं बेचे। मालथौन में हुए विकास और उल्दन व बीना बांधों की सिंचाई के कारण आपकी जमीनों की कीमत बढ़ चुकी हैं। सिंचाई से यही दो तीन एकड़ रकबे की जमीनें 5 से 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष कमा कर आपको देंगी। आप अपनी जमीनों पर खेती करिए किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है जब तक मैं हूं आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, आपके अधिकारों की लड़ाई मैं लड़ूंगा। 

25 एकड़ सरकारी भूमि मुक्त कराई

पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मालथौन नगर में 25 एकड़ सरकारी भूमि मुक्त कराई गई है उस पर गरीबों को पट्टे और पीएम आवास स्वीकृत कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने योजनाओं का पैसा और अधिकार परिवार की महिलाओं के नाम करने का निर्णय लिया है क्योंकि महिलाओं को दी गयी धन, संपत्ति हमेशा बच्चों व परिवार के हित में लगती है। उन्होंने आदिवासी समुदाय की महिलाओं से रोजगार योजनाओं से जुड़ने का आग्रह किया। 

यह भी पढ़ें: फिल्म गुस्ताख़ इश्क में नसीरुद्दीन शाह कहेंगे अशोक मिज़ाज़ के शेर : 28 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज ▪️बुंदेलखंड के साहित्यिक जगत के लिए एक बड़ी


मालथौन व बरोदिया में 7.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया 


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने अपने मालथौन व बरोदिया कलां नगर परिषदों के इस दौरे में कुल 7.5 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण संपन्न किया। इनमें मालथौन में 1 करोड़ की लागत से विश्राम गृह में निर्माण कार्य, बरोदिया कलां नगर परिषद अंतर्गत 4.61 करोड़ की लागत से आडिटोरियम का निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 94 लाख की लागत से नवीन टीन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण, 32 लाख की लागत से ट्रैक्टर ट्राली व छोटे वाहनों का लोकार्पण,  आदिवासी बहुल सीपुर खास ग्राम की ग्रेवल रोड की स्वीकृति, 16.35 लाख की लागत से मालथौन नगर परिषद के वार्ड 2,4 व 7 में सीसी रोड निर्माण, 45 लाख की लागत से वार्ड क्र 10 के गौधाम में डामरीकरण व सीसी रोड, वार्ड 3 व 4 में 20.54 लाख की लागत से सीसी रोड तथा वार्ड 5 में 25 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बिहार के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकासवाद की जीत बताया और कहा कि बिहार की जनता ने विकास के आगे जातिवाद को नकार दिया। उन्होंने कहा कि अब जातिवाद, गुंडागर्दी की राजनीति का दौर खत्म हो गया अब सिर्फ विकास पर ही चुनाव जीते जा सकते हैं, खुरई विधानसभा चुनाव में 50 हजार से भाजपा की जीत भी इसका उदाहरण है। इस आवसर पर मालथौन व बरोदिया भाजपा मंडल के अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयश की महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सोनू रावत ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर मालथौन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के लिए आभार व धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन के आदिवासी परिवारों की जमीनों के संरक्षण का मामला विधानसभा में उठा कर उनकी जमीनें वापस दिलाई हैं जिसके लिए पूरी आदिवासी समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त करना चाहती हूं। कार्यक्रम में आदिवासी समाज से सागर नगर निगम की पार्षद श्रीमती ऋचा सिंह, एडवोकेट श्रीमती निधि सिंह, संभागीय अध्यक्ष ललितपुर मनीषा सिंह, पार्षद गणेश आदिवासी, थान सिंह, राजकुमार पलेथनी, चाली सीपुर, दामोदर आदिवासी, सेमरा लोधी से वीरन, कनई, शिवलाल, खुमान, मुलू, दशरथ आदिवासी, नंदराम ठाकुर, मनोज, ओंकार बीना, हरिशंकर, जनरथ, पंचम, सुरेंद्र आदिवासी सीपुर, गुलाब डबडेरा, नगर पंचायत अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, एसडीएम मनोज चैरसिया, मंडल अध्यक्ष अरविंद लोधी सहित सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Share:

सागर शहर कांग्रेस का बीएलए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

सागर शहर कांग्रेस का बीएलए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज:15 नवंबर ,2025

सागर: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्माननीय अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के आदेश अनुसार एस आई आर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जिसमे मतदाताओं के नाम जोड़ने अलग करने और परीक्षण हेतु प्रशिक्षण देने पधारे प्रशिक्षक स्पेंशर लाल जी ने सागर विधानसभा के समस्त कांग्रेस बी एल ए को क्रमिक रूप से जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम एस गार्डन में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षक स्पेशर लाल जी एवं महेश जाटव ने प्रशिक्षण आरंभ किया।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

फिल्म गुस्ताख इश्क में सागर के अशोक मिजाज के शेर कहेंगे सिने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह

___________

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि साथियों समय कम है हम सभी बीएलओ को संविधान बचाने और अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार अपना मत है। इसकी रक्षा के लिए  प्रत्येक नागरिक का नाम वोटर सूची में होना नितांत आवश्यक है।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए निर्वाचन प्रभारी अमित दुबे राम जी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आम जनता के अधिकारों की रक्षा कर उससे उसका हक दिलाना है हम सभी आप समस्त बीएलओ की मदद के लिए तैयार है। 

 कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सागर साहू व आभार निर्वाचन के प्रभारी चेतन पांडे ने माना। शहर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र जैन क्रांतिकारी जिला निर्वाचन

प्रभारी शैलेंद्र तोमर सहप्रभारी चैतन्य कृष्ण पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाकांत यादव सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल चौबे युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चक्रेश रोहित पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी रवि सोनी प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया दीनदयाल तिवारी नीलेश अहिरवार लीलाधर सूर्यवंशी चमन अंसारी पार्षद ताहिर खान रजिया खान धर्मेंद्र चौधरी विनीत जैन श्री दास रैकवार वसीम खान अंशुल गुप्ता कुंदन विश्वकर्मा अरविंद सिंह ठाकुर दुर्गा पटेल अलीम खान तज्जु हरिश्चंद्र सोनवार आतिफ खान गोपी यादव रोहित जाटव मानसिंह अहिरवार पवन जाटव सुरेंद्र रोहिदास बिहारी लाल असलम खान रूपनारायण यादव कुंजीलाल लड़िया उमेश यादव रामशंकर सेन संजय रैकवार हीरालाल प्रजापति सुरेश अहिरवार अमित अहिरवार आकाश चौधरी राजीव अग्निहोत्री आनंद हैला एंड वीरेंद्र राजे महेंद्र ठक्कर दिलीप साहू दुर्गेश सोनी ओम प्रकाश शर्मा राज कटारए मयंक सोनी नदीम कुरैशी मोहम्मद शाहिद मोहम्मद जाहिद लल्ला यादव चंदन सुहाने अंशुल गुप्ता जयदीप तिवारी पुष्पा रैकवार मीरा अहिरवार उमा रैकवार राजेश सोनी गिरधारी सोनी कमलेश सिंह ठाकुर रविंद्र जड़िया उमा रैकवार आदि सभी विभिन्न वार्डो से आए बूथ एजेंट ने प्रशिक्षण में सहभागिता निभाई और कर्तव्य पालन हेतु अपनी प्रतिबद्धता दिखलाई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संजय रायकवार ने किया।

Share:

फिल्म गुस्ताख़ इश्क में नसीरुद्दीन शाह कहेंगे अशोक मिज़ाज़ के शेर : 28 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज ▪️बुंदेलखंड के साहित्यिक जगत के लिए एक बड़ी

फिल्म गुस्ताख़ इश्क में नसीरुद्दीन शाह कहेंगे अशोक मिज़ाज़ के शेर : 28 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज

▪️बुंदेलखंड के साहित्यिक जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि


तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर, 2025

सागर। मुंबई फ़िल्म जगत की बहुप्रतीक्षित प्रेम कहानी गुस्ताख़ इश्क़ में इस बार  मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल सागर के साहित्यिक हस्ताक्षर, प्रसिद्ध गज़लकार अशोक मिज़ाज़ की शायरी का जादू दर्शकों पर चलेगा।मशहूर शायर बशीर बद्र साहब के  शागिर्द है। मिज़ाज़ साहब के लिखे कई  शेर  फ़िल्म के डायलॉग्स के बीच पिरोए गए हैं, जिन्हें महान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी आवाज़ देंगे। शायर अशोक मिजाज ने आज मीडिया से इस संबंध में विस्तार से चर्चा की और अपने शेर सुनाए।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

फिल्म गुस्ताख इश्क में सागर के अशोक मिजाज के शेर कहेंगे सिने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह

___________


बुंदेलखंड के लिए उपलब्धि

मध्यप्रदेश के सागर अंचल से फिल्मी दुनिया में अनेक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अभिनय की दुनिया में गोविंद नामदेव, आशुतोष राणा आदि स्थापित चेहरे है। तो गीत गजलों में विट्ठलभाई पटेल, अखलाक सागरी के बाद अब अशोक मिजाज का नाम भी जुड़ गया है। यह बुंदेलखंड के साहित्यिक जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 

                         ( शायर अशोक मिजाज )

गुस्ताख इश्क़ में शायर है नसीरुद्दीन शाह

प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा निर्मित और फिल्म हवाईज़ादा फेम विभु पुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: WORLD DIABETES DAY: 14 November : वर्ल्ड डॉयबिटीज डे : दुनियाँ भर में डॉयबिटीज एक ऐसी बीमारी बन कर उभरी है , जो बहुत तेज़ी से बच्चों से लेकर युवाओं को अपना निशाना बना रही है ▪️डॉ राजेंद्र चउदा

फिल्म में नसीरुद्दीन शाह एक उस्ताद शायर की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में मिज़ाज़ साहब के दो शेर सुनाई दे रहें, जिसमें  नसीरुद्दीन शाह की आवाज़ में, " गम कोई देना है तो दे दे मुझे, दिल में रख लूंगा निशानी की तरह.... तो विजय वर्मा की आवाज़ में मेरा लहजा कैक्टस सा खुरदुरा, तेरी बातें रातरानी की तरह.... सुनाई दे रहा है।

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________


विशाल से पुराना नाता है, आपस में गुरु भाई के संबंध

इस फ़िल्म में मिज़ाज़, मशहूर संगीतकार विशाल भारद्वाज और गीतकार गुलझार के साथ हैं। उन्होंने बताया कि विशाल भारद्वाज के साथ यह उनका दूसरा प्रोजेक्ट है।  इससे पहले, उन्होंने 2020-21 में रिलीज़ हुई। फिल्म सोन चिरैया के लिए गीत नैना ने मार गोरी... भर के चाहे दुनाली मार दे री क्रिएट किया था। मिज़ाज़ ने बताया कि विशाल भारद्वाज से परिचय लगभग 20-25 साल पुराना है। एक ज़माने में मैं और विशाल भारद्वाज दोनों मशहूर शायर बशीर बद्र साहब की शागिर्दी में थे, इस नाते विशाल भारद्वाज मेरे गुरु भाई हैं। पिछले कुछ सालों से बशीर बद्र जी की तबीयत नासाज़ होनेके बाद वो मुझसे इस्लाह लेते हैं। 

यह भी पढ़ेंनाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए


बैंक की नौकरी से लेकर शायरी के मंच तक का लंबा सफर : अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई ,उर्दू से मुकाम हासिल


सागर में 1957 में जन्मे अशोक मिजाज का असली नाम अशोक सिंह ठाकुर है। अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई करने वाले अशोक ने केमिस्ट्री से Msc की है। साईंस के छात्र रहे अशोक ने स्टेटबैंक में नौकरी की शुरुआत की और मैनेजर पद से रिटायर्ड हुए। लेकिन उन्होंने उर्दू की पढ़ाई की और  गजल शायरी को अपना मुकाम भी बनाए रखा । आज गजल की दुनिया में जाना पहचाना नाम है। 


एक दर्जन गजल संग्रह

मिज़ाज़, जो हिंदी-उर्दू गज़लकारों के एक बड़े हस्ताक्षर माने जाते हैं। उनकी 12  ग़ज़ल संग्रह   ख्यात वाणी प्रकाशन और ज्ञानपीठ जैसे प्रकाशन से किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनको हिंदी और उर्दू ग़ज़ल पा अब तक विभिन्न राज्यों से कई बड़े पुरुस्कार मिल चुके हैं जिनमे ताज भोपाली पुरुस्कार ,निश्तर खानकाही अवार्ड, नई गजल पुरुस्कार आदि शामिल हैं। इनकी ग़ज़सलों पर पांच विश्वविद्यालयों में पीएचडी हुई है जिनमे केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू, मौलाना आजाद केंद्रीय उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन,औरंगाबाद यूनिवर्सिटी और विहार यूनिवर्सिटी शामिल हैं।चार इंडोपाक मुशायरों के अलावा देश भर में अखिल भारतीय मुशायरों और कविसम्मेलनों में वो यह फल्मी उपलब्धि उनकी रचनात्मक यात्रा में एक नया आयाम जोड़ती है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

70 वर्षीय वृद्ध की आहार नली में 3 दिन से फंसे मांस के टुकड़े को निकाला ▪️बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दूरबीन पद्धति से इलाज कर पहुंचाई राहत

70 वर्षीय वृद्ध की आहार नली में 3 दिन से फंसे मांस के टुकड़े को निकाला

▪️बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दूरबीन पद्धति से इलाज कर पहुंचाई राहत


तीनबत्ती न्यूज: 15 नवंबर, 2025

सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीतू बजाज ने बताया कि सागर के शनीचरी निवासी एक 70 वर्षीय मरीज ने 3 दिन पहले मांसाहार का सेवन किया था और जब मरीज आया तो उसे असहनीय दर्द हो रहा था वह पानी तक नहीं निगल पा रहा था। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे परिजन मरीज को बी एम सी के  ईएनटी ओपीडी लेकर पहुंचे l

_________

पढ़ने क्लिक करे

फिल्म गुस्ताख इश्क में सागर के अशोक मिजाज के शेर कहेंगे नसीरुद्दीन शाह

__________

इसके बाद मरीज का एक्स-रे कराया गया लेकिन एक्स-रे में कुछ पता नहीं चला। मरीज की परेशानी को देखते हुए उसे एंडोस्कोपी के लिए ओटी में लिया गया और  इमरजेंसी ओटी में तैयारी कर टीम ने रिजिड एसोफैगोस्कॉपी करके आहार नली में 3 दिन से फंसे मांस के टुकड़े को बाहर निकाला l

इस ऑपरेशन को करने वाली टीम में ईएनटी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीतू बजाज, थर्ड ईयर पी.जी. रेजिडेंट डॉ चंद्रेश दीक्षित, एनेस्थीसिया विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मोहम्मद इल्यास, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक गुप्ता, थर्ड ईयर पी.जी. रेजिडेंट डॉ अजमल खान व नर्सिंग स्टाफ शामिल रहा। डॉ सौरभ जैन ने बताया कि फिलहाल मरीज डाक्टरों की देख रेख में है और मरीज की स्थिति सामान्य है l

बीएमसी डीन डॉ . पीएस ठाकुर ने इस सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टर्स की टीम को बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह जनहित में कार्य करने की शुभकामनाएं दी हैं।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive