Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अविराज ने आभार सहित कहा रक्तदान एक सुखद अहसास: शिविर में 26 व 27 नवंबर को सभी का स्वागत है

अविराज ने आभार सहित कहा रक्तदान एक सुखद अहसास: शिविर में 26 व 27 नवंबर को सभी का स्वागत है 


तीनबत्ती न्यूज: 25 नवंबर 25

सागर। रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में युवा भाजपा नेता  अविराज सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ. जीएस चौबे ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की उपस्थिति में सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शिविर के पहले दिन 113 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानव सेवा का सुखद उदाहरण प्रस्तुत किया। इनमें 13 रक्तदाता बहिनें भी शामिल हैं। स्वयं अविराज सिंह ने छह माह के भीतर ही दूसरी बार रक्तदान किया। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे अविराज सिंह के जन्मदिन पर दिन दिनी रक्तदान शिविर


_____________






विभाग संघचालक डा जीएस चौबे ने रक्तदानियों से भेंट कर उन्हें रक्तदान का महत्व और इसके लाभों को अवगत कराया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने शिविर स्थल पर पहुंच कर रक्तदाताओं से भेंट की और उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रमाणपत्र भेंट किए। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का लगातार जायजा लिया और सभी रक्तदानियों से भेंट की। 



जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी तथा नगरनिगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने रुद्राक्ष धाम पहुंच कर रक्तदान शिविर का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं के साथ रक्तवीरों में मानव कल्याण की भावना की सराहना की तथा रक्तदान शिविर को अनुकरणीय उदाहरण बताया। निगम के एम आई सी मेंबर बाघराज वार्ड पार्षद राजकुमार पटेल अपने दो युवा पुत्रों रामकुमार व कृष्ण कुमार को लेकर पहुंचे और दोनों का रक्तदान कराया। 



युवा नेता अविराज सिंह ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान करके मन और तन दोनों में नयी ऊर्जा का संचार होता है, मन में संतुष्टि का भाव आता है जिसे रक्तदान करने वाला ही अनुभव कर पाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदाता का एक यूनिट ब्लड ब्लड बैंक के सेप्रेटर में पहुंच कर तीन अलग-अलग अवयवों में विभाजित होता है और आवश्यकता अनुसार किसी आकस्मिक जरूरतमंद की जान बचाने के काम आता है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के ब्लड बैंक हमेशा ऐसे जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता से भरे रहें और अभावग्रस्तों को मुफ्त ब्लड समय पर मिल सके इससे बड़ी सेवा दूसरी नहीं हो सकती। हमारा रक्त यह किसी संकट में पड़े मनुष्य की जान बचाने में काम आया है यह धन संपदा के दान से बड़ा दान है। श्री अविराज सिंह ने कहा कि यह रक्तदान शिविर सभी के लिए मानव सेवा के सुगम अवसर के रूप में अगले दो दिवस 26 और 27 नवंबर ( बुधवार व गुरुवार) को भी संचालित होगा। पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराने वाले रक्तदाताओं के साथ सभी सक्षम भाई बहिनें रक्तदान कर सकते हैं, हम सभी आपके स्वागत और सुविधा के लिए यहां सतत उपस्थित हैं। उन्होंने सभी रक्तवीर बहिनों व भाइयों का ह्दय से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि हम आपके ऋणी रहेंगे। 


पूरे दिन रक्तदानियों के आने का क्रम जारी रहा और उनका जज्बा देखने योग्य था जिससे स्पष्ट हो रहा है कि ऐसे रक्तदान शिविरों से सागर जिले में रक्तदान के विषय में सकारात्मक जागरूकता का स्तर बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती नीना गिडियन, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती ममता तिमोरे भी शिविर का अवलोकन पहुंचे। सिविल सर्जन आर.एस.जयंत, डॉ. आर के विदुआ, जिला ब्लड बैंक प्रभारी डा महेश जैन, डॉ. रवि पाटीदार, डॉ. कृष्णदीप साहू, वीऐम ओ खुरई डॉ. राम ठाकुर, पैथालाजिस्ट खुरई डॉ. शेखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशिक्षित स्वास्थ्य टीम पूरे समय सक्रिय रही। रक्तदाताओं को पूरक पोषण पेय व भोजन की सुविधा उपलब्ध रही।

नारी शक्ति भी रक्तदान में पीछे नहीं रही। रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में खुशी चापा, गौरी दुबे, सोनाली ठाकुर, शीतल अहिरवार, रितिका ठाकुर, योगिता जैन, वैशाली कौशल, जया पवार, सविता व्यास, मंदाकना दुबे, सुधा ईसाई, विशाखा पवार, मेघा कुशवाहा सहित कई बहिनों ने रक्तदान किया। 



युवा नेता अविराज सिंह के युवा साथी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा व्यक्तिगत संपर्कों निरंतर उत्प्रेरक का कार्य करते रहे व स्वयंसेवी के रूप में शिविर में उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह, एम आई सी सदस्य शैलेंद्र ठाकुर, राजकुमार पटेल, सोमेश जड़िया, अनुराग प्यासी, संतोष दुबे, रिशांक तिवारी, संजीव बंटी श्रीवास्तव,लक्ष्मण सिंह, अजीत सिंह चीलपहाड़ी, पं राजू तिवारी, अंकित विश्वकर्मा, शुभम घोषी, प्रतीक चौकसे, उमेश यादव, जगन्नाथ गुरैया, संदीप साहू, प्रवीण पांडे, मोनू विश्वकर्मा, रंजन मोहंती, वीर चंद्र जैन, राजीव सोनी, देवेंद्र सिंह बुंदेला, राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, कृष्णकांत अहिरवार, देवांशु सेन, अशोक अग्रवाल, कमल कुमार जैन, रमाकांत रिछारिया, प्रिंस यादव, अंश चौकसे, ब्रजेश मिश्रा महाराज खुरई, सतीष यादव, मनोज जैन, हितेंद्र जैन, शुभम सिंह, राजपाल राजपूत, अमित सोनी, शिवराज सिंह जैसीनगर, आकाश पांडे, तनिष्क पांडे, रौनक चौकसे, ओम चौकसे, मानस कटारे, विवेक स्वामी, आदित्य सिंह ठाकुर, नितिन श्रीवास्तव, मनोज ओझा, रंजन श्रीवास्तव, राजवीर सिंह ठाकुर, इंकास राय, नीलेश जैन बांदरी, अनिमेष ठाकुर, सोनू प्रताप सिंह, आकाश ठाकुर, आनंद मोहन घोषी, पर्व तिवारी, जय दुबे, एकांश दत्त, विवेक चढ़ार, यश यादव, शुभ सिंह, कार्तिक सिंह, विधान सिंह ,दीपक ठाकुर, भगत सिंह लोधी सहित सैकड़ों गणमान्य जन, युवा शक्ति उपस्थित रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल 26 को सागर दौरा ▪️तैयारियों को लेकर मंत्री गोविन्द राजपूत,विधायक शैलेन्द्र जैन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने ली बैठक ▪️विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली की बैठक की

BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल 26 को सागर दौरा

▪️तैयारियों को लेकर मंत्री गोविन्द  राजपूत,विधायक शैलेन्द्र जैन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने ली बैठक

▪️विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली की बैठक की


तीनबत्ती न्यूज: 25 नवंबर ,2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल 26 नवंबर को सागर प्रवास पर रहेंगे। सागर प्रवास के  दौरान प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खंडेलवाल सागर में आयोजित विभिन्न बैठकों को संबोधित करेंगे।

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  हेमंत खण्डेलवाल 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे सागर भाजपा कार्यालय में सागर एवं सागर ग्रामीण जिले की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, एस.आई.आर. के जिला संयोजक, बी.एल.ए-1 एवं एस.आई.आर. के मंडल प्रभारी शामिल रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल दोपहर 2 बजे सांसद, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा 2023 के प्रत्याशियों की बैठक को संबोधित करेंगे।




जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल जी के प्रथम सागर आगमन पर पार्टी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं द्वारा आगमन मार्ग पर बुंदेली परम्परा से प्रदेश अध्यक्ष के भव्य स्वागत की तैयारी की गई हैं।प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत,विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विन्दुबार तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जिला महामंत्री मोनू चौहान जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह डॉ. वीरेंद्र पाठक,रामकुमार साहू यश अग्रवाल, मनीष चौबे, नितिन सोनी, सुमित यादव,जय सोनी युवराज तोमर सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।





भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के प्रथम सागर आगमन पर बुंदेली परंपरा से होगा भव्य स्वागत : विधायक लारिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के सागर प्रथम आगमन को लेकर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने  रजाखेड़ी स्थित विधायक कार्यालय में स्वागत तैयारी के संबंध  में विधानसभा स्तरीय बैठक आहूत की।विधायक श्री लारिया ने उपस्थित भाजपा पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल जी के बुधवार को प्रथम सागर आगमन पर उनका बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत किया जाएगा।


विधायक श्री लारिया ने मंडल अध्यक्षों को स्वागत जिम्मेवारी विभाजित करते हुए भोपाल मार्ग स्थित भापेल में, लेहदरा तिराहा, ग्रांड पैलेस,नया बस स्टैंड के समीप एवं मोतीनगर स्थित पेट्रोल पंप के समीप आतिशबाजी, ढोल, पुष्प वर्षा और स्वागत गेट सहित मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सहभागिता की अपील की। इस अवसर पर मंडल  अध्यक्षगण, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

सागर मिनी वृंदावन धाम है और यहां कई स्वरूपों में ठाकुर जी विराजमान हैं : इंद्रेश जी महाराज

सागर मिनी वृंदावन धाम है और यहां कई स्वरूपों में ठाकुर जी विराजमान हैं : इंद्रेश जी महाराज 


तीनबत्ती न्यूज: 2025

सागर। सागर जिला,जिला नहीं बल्कि एक धाम है। हमारे संतों ने कहा है कि सागर मिनी वृंदावन धाम है, जहां कई स्वरूपों में ठाकुर जी विराजमान हैं। यह बात पंडित इंद्रेश उपाध्याय ने मंगलवार को बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित धर्मसभा के समापन अवसर पर कही। इस दौरान उन्होंने कई भजनों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे। कथा के समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसादी ग्रहण करने भक्तों की कतारें लगी रही।




कथा का समापन

कथा के समापन अवसर पर सुबह 11 बजे से कथा करते हुए पं. इंद्रेश महाराज ने कहा कि बिहार पंचमी पर हरिदास जी महाराज ने वृंदावन में बांके बिहारी महाराज को प्रगट किया था। इस दिन ही सियाजी रामजी का विवाह हुआ था जिसे यहां विवाह पंचमी भी कहते हैं। उन्होंने भागवत कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राजा कंश ने यमुनाजी का शुद्धिकरण, कालिया नाग सहित कई राक्षसों को मारने, इंद्र के प्रकोप से वृंदावनवासियों को बचाने गिरधर उठाने वाले श्रीकृष्ण को उपहार देने के बहाने मथुरा बुलाया था। यह बात जब यहां के लोगों ने सुनी तो पूरे बृजवासी ने श्रीकृष्ण को मथुरा न जाने की प्रार्थना की।





मथुरा पहुंचकर किया कंस बध  

श्रीकृष्ण भी बृजवासियों के प्रेम में आकर कंश बध करने नहीं जा रहे थे, लेकिन नारदजी द्वारा श्रीकृष्ण के स्वप्न में आकर प्रभु से कंश बध सहित 16 हजार विवाह, महाभारत सहित अन्य लीलाओं के विस्तार के लिए उन्हें याद दिलाकर प्रार्थना की तो प्रभु पुरस्कार लेने के बहाने मथुरा पहुंचे। उन्हें मथुरा जाकर देख माता यशौदा सहित सभी बृजवासी और गोपियाें ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह जिद कर मथुरा पहुंचे और हाथी बध, पहलवानों के बध सहित कंश का बध किया। कंश बध के बाद उन्होंने अपने नाना को मथुरा का राजा बना दिया और अपने माता-पिता देवकी और वासुदेवजी को कारागार से मुक्त कराया। बृजवासियों की याद में प्रभु विचलित न हो इसलिए उन्होंने देवकीजी की आज्ञा लेकर मप्र में ही विद्या अध्ययन शुरू किया, जहां पहली बार कृष्ण सुदामा मिलन हुआ था।


जीवन जीने सत्संग आवश्यक

पं. इंद्रेश महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहते हैं कि जीवन जीने सत्संग आवश्यक है, लेकिन उस समय यदुवंशी सत्संग नहीं करते थे बल्कि कहते थे कि श्रीकृष्ण हमारे रिश्तेदार हैं, हमारे दोस्त है तो हमें क्या होगा। भगवान उनसे कहते थे सत्संग मत छोड़ों, लेकिन वह नहीं माने। एक दिन ऋषि मुनियों की परीक्षा लेने भगवान के पुत्र को गर्भवती महिला बनाकर कुछ लोग ऋषियों के पास पहुंचे तो ऋषि क्रोधित हो गए और भगवान के पुत्र के पेट से निकले लोह पिंड को घिसने से बनी घांस से लड़ते समय यदुवंशियों का नाश हुआ। बलरामजी क्षीरसागर में प्रवेश कर गए और भगवान अपने धाम की ओर चले गए। कथा के दौरान इंद्रेश महाराज ने अर्जुन के गांर्धिव धनुष, राजा परीक्षित की कथा सुनाकर आरती के बाद कथा को विश्राम दिया।

भजनों में झूमे श्रद्धालु, भंडारा में रही भीड़

कथा के दौरान इंद्रेशजी महाराज ने एक के बाद एक कई भजनों की प्रस्तुति दी। वृंदावन प्यारो वृंदावन और आरती के दौरान श्रद्धालु भजनों में झूमते हुए नजर आए। कथा के समापन अवसर पर आयोजन स्थल पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसादी ग्रहण करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बांके बिहारीजी महाराज के दर्शनों की इच्छा करते हुए कथा के बाद इंद्रेशजी महाराज वृंदावन की ओर रवाना हो गए।


ये हुए शामिल 

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी,सविता गोविंद सिंह राजपूत, नेवी जैन, अजित जायसवाल, जगन्नाथ गुरैया, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, रामेश्वर नामदेव, विनय मिश्रा, मनोज जैन, दीना भाई मेहता, बंटी शर्मा, मेघा दुबे, स्वाति हल्वे, निशा शिन्दे, रूपा राज, माधुरी राजपूत, प्रीति शर्मा, प्रतिभा चौबे, कविता लारिया, प्रासुक जैन, श्रीकांत जैन, सुचिता दुबे, स्वाति हल्वे, अविनाश जैन,  अनूप उर्मिल, पराग बजाज, रानेश ओमरे, अरूण दुबे, अनूप बुधवानी, अमित बैसाखिया, नीरज यादव, निखिल अहिरवार, राहुल वैद्य, अंशुल गुप्ता, नमन समैया, जुगल प्रजापति, दीपक लोधी, शिवम् सूर्यवंशी, चिराग सबलोक, सुनीता रैकवार, पूजा श्रीवास्तव, आशा तिवारी, आरती सेन मंजूश्री चौरसिया, करण सैनी, प्रर्मिला मौर्य, मीरा चौबे, उर्मिला सहारे, सतीष जैन, नीलेश जैन, दशरथ मालवीय , नीलेन्द्र राजपूत, राहुल जैन, महेन्द्र राय, गौरव चौहान, मनोज रैकवार,  धर्मेन्द्र खटीक,  विशाल खटीक, विनोद तिवारी (श्री राम सेवा समिति), कैलाश हसानी (हरे माधव समिति), राहुल नामदेव, प्रणव कन्हौआ, गौरव नामदेव, राजीव जैन, ब्रजेश त्रिवेदीचेतराम अहिरवार, रीतेश तिवारी, विकास केशरवानी, अभिषेक अग्रवाल, नितिन साहू, कुलदीप खटीक सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

BJP प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने एसआईआर को लेकर सागर भाजपा बैठक ली

BJP प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने एसआईआर को लेकर सागर भाजपा बैठक ली


तीनबत्ती न्यूज: 24 नवंबर, 2925

सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद  ने सोमवार को सागर भाजपा कार्यालय में एसआईआर अभियान को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण एक संवैधानिक प्रक्रिया होने के साथ-साथ लोकतंत्र की सुरक्षा, पारदर्शिता और नागरिक अधिकारों की रक्षा का महत्वपूर्ण आधार है। एसआईआर अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़े और कोई भी वास्तविक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। मतदाता सूची का शुद्धिकरण केवल चुनावों के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का हिस्सा है। 


बैठक में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सागर जिले में एसआईआर की प्रगती संबंधी विस्तृत जानकारी दी।


*बूथ स्तर पर जाकर जनता को जागरूक करें कार्यकर्ता*

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद  ने कहा कि एसआईआर केवल एक सरकारी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने वाला जन-अभियान है। पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर जनता को जागरूक करना होगा और उन्हें सही जानकारी उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 4 दिसंबर तक चलेगा और इस अवधि में जिले के सभी मंडल और बूथ समितियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़ें। इसके साथ ही विवाह के बाद परिवार में शामिल हुए नए सदस्यों के नामों को जोड़ना भी आवश्यक है, जिससे कोई भी पात्र मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम सूची में दो स्थानों पर दर्ज है या वह बाहरी क्षेत्र का है, तो इस पर आपत्ति दर्ज कराकर सूची को शुद्ध किया जाए।

कार्यकर्ताओं की सक्रियता और समर्पण से सफल होगा अभियान

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद  ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी केवल नाम जोड़ने की नहीं, बल्कि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्ठा के साथ संपन्न कराने की है। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान में लापरवाही लोकतंत्र को कमजोर कर सकती है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी और समर्पण के साथ अभियान को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क कर फॉर्म भरवाने में सहयोग, दस्तावेज़ों की जानकारी तथा शंकाओं का समाधान करना कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण दायित्व है। कार्यकर्ताओं की सक्रियता और समर्पण से यह अभियान निश्चित रूप से सफल होगा। बैठक का संचालन एसआईआर जिला टोली संयोजक रामेश्वर नामदेव एवं आभार कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे ने व्यक्त किया।बैठक में नगर निगम अध्‍यक्ष वृन्‍दावन अहिरवार, डॉ. वीरेन्‍द्र पाठक,जिला उपाध्‍यक्ष जगन्‍नाथ गुरैया, जिला मंत्री चैन सिंह, जिला कार्यालय मंत्री देवेन्‍द्र कटारे, निकेष गुप्‍ता, सुषमा यादव, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, अमित वैशाखिया, नीरज यादव, मेघा दुबे, नीलम अहिरवार, सौरभ केशरवानी, अंकित सापट, अर्पित पांडे, लोकमान्‍य लोधी, उपस्तिथ रहें।

श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा

बैठक उपरांत प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा विधायक श्री शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा श्री बालाजी मंदिर परिसर में  कथा व्यास श्री इंद्रेश उपाध्याय जी के मुखारविंद से आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए।

Share:

श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन भक्ति और प्रेम का अद्भुत समागम इंद्रेश उपाध्याय जी के दिव्य प्रवचन पर झूम उठा पंडाल

श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन भक्ति और प्रेम का अद्भुत समागम इंद्रेश उपाध्याय जी के दिव्य प्रवचन पर झूम उठा पंडाल


तीनबत्ती न्यूज: 25 नवंबर, 2025

सागर। श्री सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर प्रांगण, धर्म श्री अंबेडकर वार्ड में मुख्य यजमान श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र कुमार जैन विधायक सागर द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिवस का आयोजन भक्ति, प्रेम और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के भजनों “ठाकुर जी और राधा रानी” पर पूरा पंडाल झूम उठा और हजारों की संख्या में भक्त भावविभोर हो गए।

महाराज जी ने कहा कि प्रेम में समय निकाला जाता है, और प्रेम का घाव ऐसा होता है जो भरने न पाए । वही सच्चे प्रेम की पहचान है। उन्होंने सागर के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “सागर के लोग बड़े प्रेमी हैं, इनके प्रेम की गहराई नापी नहीं जा सकती।”

गिरिराज जी के प्रसंग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ठाकुर जी की भक्ति में ज्ञान, योग और वैराग्य तो है ही, लेकिन सहजता और सरलता सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं। आज का मानव आडंबर और दिखावे में उलझ गया है, इसलिए पहले स्वयं को योग्य बनाना और सुधारना अत्यंत आवश्यक है। महाराज जी ने कहा दूसरों की निंदा नहीं करनी चाहिए,सभी का वंदन करना चाहिए,। सरलता को अपनाने वाले को संसार की चतुराई से ठाकुर जी स्वयं बचाते हैं।


उन्होंने गिरिराज धारण की कथा का उल्लेख करते हुए बताया कि जब 7 वर्ष के कृष्ण ने 21 किलोमीटर लंबे पर्वत को उंगली पर उठा लिया, तब भी ब्रजवासियों ने उन्हें भगवान नहीं माना बल्कि उन्हें अपना प्यारा लाला ही माना—जहां प्रेम होता है, वहां पद और शक्ति का अभिमान नहीं रहता। राधा रानी के स्वरूप पर उन्होंने कहा कि ठाकुर जी आनंद को अपने भीतर भरकर रखते हैं, और वही आनंद किशोरी जी के रूप में प्रकट होता है।“ठाकुर जी और किशोरी जी दो देह और एक प्राण हैं।”

जीवनशैली के संदर्भ में उन्होंने कह की संध्या के समय सोना, पढ़ना, भोजन, सहवास और नई क्रिया नहीं करनी चाहिए। एकादशी के दिन अन्न सेवन करने से पूर्व पाप जागृत हो जाते हैं, इसलिए उस दिन अन्न ग्रहण वर्जित है। सागर की पहली कथा ‘रस’ थी और यह दूसरी कथा ‘रास’ है—रस में भक्त भगवान को खोजता है और रास में भगवान भक्त के पास आते हैं।

दुर्योधन- कौरव-पांडव प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार कृष्ण ने शक्ति और वैभव के बजाय प्रेम और धर्म के मार्ग को चुना। महाराष्ट्र की भक्त जनाबाई की कथा सुनाकर उन्होंने ठाकुर जी की सरलता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। जब ‘रास रचो है’ भजन गूंजा तो पंडाल में उपस्थित मंत्रीगण, विधायक दंपत्ति, सांसद और सभी श्रद्धालु झूम उठे।

25 नवंबर की कथा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।


ये हुए शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी, सांसद डॉ. श्रीमती लता वानखेड़े, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, श्रीमती पारुल साहू, संजीव अग्रवाल, सुधीर शर्मा, डॉ. अनिल तिवारी, जाहर सिंह, हरिराम सिंह, यश अग्रवाल, अर्पित पांडे, निकेश गुप्ता, जवाहर लाल जैन, अरविंद तिवारी, गोल्डी केसरवानी, धर्मवीर साहू, पंडित श्रीराम दुबे, पंडित शिव प्रसाद तिवारी, भरत तिवारी, डॉ. पी.एस. ठाकुर, विक्रम सोनी, कैलाश चौरसिया, सविता साहू, याकृति जड़िया, सुरेंद्र सुहाने, डॉ. ओ.पी. शिल्पी, मनोज जैन, अविनाश जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

विधायक जैन के साथ केंद्रीय जेल पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय जी


अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज सोमवार को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के साथ केंद्रीय जेल सागर पहुंचे, जहां उन्होंने बंदी कैदियों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उनके साथ श्रीमती अनुश्री जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी एवं श्रीमती ऋतु तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। जेल अधीक्षक मानवेंद्र सिंह, पंडित पुजारीगण एवं कुछ कैदियों द्वारा पूज्य महाराज श्री का ससम्मान स्वागत किया गया। संवाद के दौरान महाराज श्री ने ‘गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो’ और ‘राधा गोरी गोरी’ जैसे भजनों से वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।महाराज जी ने कहा कि “मानवों के बंदी गृह, यमराज के बंदी गृह से कहीं अच्छे हैं।” उन्होंने जीवन के सत्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वास्तविकता केवल परमात्मा और स्वयं व्यक्ति ही जानता है, इसके लिए किसी दूसरे को प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। कई बार जीवन में हमें उन गुनाहों की भी सजा मिलती है, जो हमने कभी किए ही नहीं। भीष्म पितामह के प्रसंग को बताते हुए उन्होंने कहा कि दर्शन और सीख हमेशा सम्मुख जाने से मिलती है। व्यक्ति जीवन में दुखों को देखकर परमात्मा से प्रश्न करता है, परंतु वही दुख हमें मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कैदियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “यहां रहकर अपना पुनर्निर्माण करें, कुछ नया सीखें, लिखना शुरू करें।” महाराज जी ने जीवन के अंतिम क्षणों का उल्लेख करते हुए बताया कि मृत्यु के निकट व्यक्ति को अंतिम सात मिनट में उसका पूरा जीवन चलचित्र की तरह दिखाई देता है। महाराज जी ने जेल परिसर में संचालित हथकरघा प्रकल्प एवं गौशाला का भी भ्रमण किया और कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “अगली बार जब भी आऊंगा, कम से कम तीन दिन आपके बीच रहकर ही जाऊंगा और यहीं बाल भोग करूंगा।”

कथा व्यास पूज्य इन्द्रेश उपाध्याय जी महाराज ने सागर में विराजमान जैनाचार्य विशुद्ध सागर जी महराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया



कथा व्यास इन्द्रेश उपाध्याय जी सागर में विराजमान विराजमान पट्टाचार्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे। कथा व्यास इन्द्रेश उपाध्याय जी पूज्य पट्टाचार्य जी ससंघ के श्रीफल भेंट कर दर्शन कर पूज्य पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महराज के पाद प्रछालन किए। तत्पश्चात लगभग 15 मिनिट कथा व्यास इन्द्रेश उपाध्याय जी पूज्य पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महराज के बीच आध्यात्मिक चर्चा हुई। पूज्य पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महराज ने कथा व्यास इन्द्रेश उपाध्याय जी को स्वलिखित शास्त्र भेंट किए।

इस अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन एवं श्रीमती अनुश्री जैन,मनोज जैन ढोलक दीप्ति जैन ने भी पूज्य पूज्य पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महराज के पाद प्रछालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष बजाज,प्रसुक जैन, मोनू गोपालगंज, सौरभ बूँद उपस्तिथ रहें।

Share:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का प्रथम सागर आगमन 26 नवंबर को : तैयारियों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ ने ली बैठक


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का प्रथम सागर आगमन 26 नवंबर को :  तैयारियों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ ने ली बैठक


तीनबत्ती न्यूज: 23 नवंबर ,2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की आगामी 26 नवंबर को प्रस्तावित प्रथम सागर नगर आगमन को लेकर धर्मश्री से संभागीय भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ के मुख्य अतिथि एवं जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में शहडोल संभाग प्रभारी गौरव सारोठिया नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार संभागीय कार्यालय मंत्री वीरेंद्र पाठक जिला उपाध्यक्ष जगनाथ गुरैया चैन सिंह ठाकुर जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल मंचासीन रहे।




बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि मान.प्रदेश अध्यक्ष जी के सागर प्रवास को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त हैं मान.प्रदेश अध्यक्ष जी का प्रथम सागर प्रवास  ऐतिहासिक होगा जिसके लिए हम सभी कार्यकर्त्ता तैयार हैं।शहडोल संभाग प्रभारी गौरव सारोठिया ने प्रदेश अध्यक्ष जी के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों में जुटने हेतु आग्रह किया।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की बैठक के पूर्व पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ के प्रथम सागर आगमन पर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सारोठिया का शहडोल संभाग प्रभारी नियुक्त होने पर जोरदार स्वागत किया। बैठक का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी एवं आभार मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखियां ने किया।

ये हुए शामिल

बैठक में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव जिला मंत्री सविता साहू सुषमा यादव सुनीता रैकवार पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे मंडल अध्यक्ष नीरज यादव चित्र अहिरवार बालकिशन सोनी अंशुल परिहार नरेंद्र तिवारी दीपक दुबे  पंकज भट्ट अंशुल हरसीl विकास सांधेलिया,रितेश तिवारी,सुमित यादव अभिमन्यु सोनी जय सोनी राहुल नामदेव मयंक साहू सुप्रियो राय युवराज तोमर राम रिछारिया शाहिद पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share:

श्रीमद्भागवत कथा का पांचवा दिवस : विवेक और सहजता से ही जीवन में आती है भक्ति : श्री इंद्रेश उपाध्याय जी ▪️सीएम डॉ. मोहन यादव वर्चुअली जुड़े बोले: श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना एक अद्भुत क्षण

श्रीमद्भागवत कथा का पांचवा दिवस : विवेक और सहजता से ही जीवन में आती है भक्ति : श्री इंद्रेश उपाध्याय जी 

▪️सीएम डॉ. मोहन यादव वर्चुअली जुड़े बोले: श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना एक अद्भुत क्षण


तीनबत्ती न्यूज: 23 नवंबर, 2025

सागर। श्री सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर प्रांगण, धर्म श्री अंबेडकर वार्ड में मुख्य यजमान श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र कुमार जैन एवं विधायक सागर  शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिवस अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य पं. श्री इन्द्रेश उपाध्याय जी महाराज ने भक्तिभाव से ओतप्रोत संदेश देते हुए कहा कि यदि मनुष्य के भीतर संग्रह की वृत्ति अधिक है तो समझना चाहिए कि ठाकुर जी उससे दूर हैं, और जब मन में अर्पण, दान एवं सेवा की भावना जागृत होने लगे तो यह संकेत है कि भगवान हमारे समीप आ रहे हैं।

उन्होंने कहा “ज्ञान जब पच जाता है तब व्यक्ति विवेकी और मौन हो जाता है। अधिक बोलना और अधिक खाना — दोनों ही आयु को घटाते हैं, इसलिए जीवन में संयम आवश्यक है।” महाराज श्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि ठाकुर जी जब नन्द बाबा के घर आए तो नन्द बाबा ने सब कुछ लुटा दिया, क्योंकि जब जीवन में भगवान आते हैं तो लोभ, लाभ और मोह अपने आप छूट जाते हैं।उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक मनुष्य रूप और वर्ण नहीं बल्कि विचारों और भावों को महत्व देता है। मनुष्य की वाणी व स्वभाव ही उसकी दिशा और दशा तय करते हैं। व्यक्ति जब कुछ बन जाता है तो सहजता खो देता है और यही पतन की शुरुआत होती है।


वृंदावन की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि उसे न तो ब्रह्मा जी ने बनाया और न ही विश्वकर्मा ने “वृंदावन को स्वयं किशोरी जी ने बनाया है।”गोपाष्टमी और छप्पन भोग के प्रसंग को समझाते हुए उन्होंने कहा कि असली पालनहार इंद्र नहीं बल्कि स्वयं श्रीगोपाल हैं।

श्रीमदभागवत कथा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सम्बोधित किया और सभी के मंगल की कामना की


श्रीमद् भागवत कथा में मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव ने बंडा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर सभी धर्म प्रेमी भक्तों को सम्बोधित किया और सभी की मंगल की कामना कर बधाई दी। उन्होंने कहा की भगवान श्री कृष्ण की जय, मंच पर विराजित कथावाचक भक्तिपथ महाराज श्री इन्द्रेश जी उपाध्याय की जय। उन्होंने कथा के आयोजक विधायक श्री शैलेन्द्र जैन उनकी धर्मपत्नी और टीम को बधाई देते हुए कहा की इन्द्रेश जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना एक अद्भुत क्षण है। भक्तिपथ के मंच से आपके प्रवचन का उदगार सभी को भक्तिमय बना देता हैं इतनी मधुर वाणी है। मेरी इच्छा बहुत थी आपके सम्मुख बैठकर कथा श्रवण करने की परन्तु आ नहीं पाया हूं। आज के युग में संत, महापुरुष कथा शास्त्रों के माध्यम से प्राणिमात्र को सदमार्ग पर ले जाते हुए भक्ति का रसपान कराते हैं। महाराज की वाणी से लगता है जैसे भजन के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण स्वयं उदगार दे रहे हों।  उन्हांेने कहा कि हमारी सरकार ने भगवान कृष्ण की लीला स्थलियों को तीर्थ स्थल बनाने का निर्णय लेकर कार्य प्रारम्भ किया है और मथुरा वृंदावन की तरह ही प्रत्येक छोटे से छोटे स्थल जो कृष्ण जी की लीला से जुड़े है उन्हें चिन्हित कर तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। भगवान परशुराम ने जनापाव पहाड़ी से संदीपनी आश्रम आकर श्रीकृष्ण को दिव्य सुदर्शन प्रदान किया वह स्थल, माता रुक्मणि का जन्म स्थल, अमझिरा स्थल आदि प्रत्येक स्थान जहाँ भगवान श्रीकृष्ण ने लीला की उसे एक प्रसिद्ध तीर्थ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। 



कथा में ये हुए शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ, विधायक प्रदीप लारिया, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, सुनील जी देव, गौरव सिरोठिया, सुधीर यादव, डा. जी.एस. चौबे, कन्नू अजमानी, जवाहरलाल जैन, जगन्नाथ गुरैया एवं पं. अरविंद तिवारी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।


अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास पं. इन्द्रेश उपाध्याय जी एक संक्षिप्त परिचय 

जन्म 7 अगस्त 1996, श्रीधाम वृंदावनपिता पूज्य श्री कृष्णचंद्र शास्त्री ठाकुर जी 

संस्था भक्तिपथ संस्थापक पं. श्री इन्द्रेश उपाध्याय जी देश-विदेश में प्रसिद्ध युवा आध्यात्मिक पुरुष हैं। मात्र 13 वर्ष की आयु में उन्होंने संपूर्ण श्रीमद्भागवत महापुराण का अध्ययन एवं कंठस्थ कर लिया। उनके प्रवचनों में ज्ञान, भक्ति, विनम्रता और दिव्य अनुभूति का अद्भुत संगम होता है। उनकी संस्था भक्तिपथ सनातन धर्म की शिक्षाओं और ऋषियों-संतों के ज्ञान को विशेष रूप से युवाओं तक पहुँचा रही है।

Share:

केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड के हर खेत को मिलेगा पानी : सीएम डॉ मोहन यादव ▪️लांच नदी परियोजना को स्वीकृति, शाहगढ़ में बनेगा सिविल अस्पताल, बण्डा मेें बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम

केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड के हर खेत को मिलेगा पानी : सीएम डॉ मोहन यादव

 ▪️लांच नदी परियोजना को स्वीकृति, शाहगढ़ में बनेगा सिविल अस्पताल, बण्डा मेें बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम 


तीनबत्ती न्यूज:  23 नवम्बर 2025

सागर: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड के हर खेत को पानी मिलेगा। इससे क्षेत्र में समृद्धि आएगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने खेतों को किसी भी स्थिति में बेचने का प्रयास नही करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में खेती के साथ साथ पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में पशुपालन के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गौशाला खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में नंबर वन बनाने का कार्य किया जाएगा। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढाने के लिए 25 गायों के साथ गौशाला खोलने पर 40 लाख रुपए में से 10 लाख तक का अनुदान देने का कार्य मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सागर जिले के तहसील मुख्यालय बण्डा में सांदीपनि विद्यालय भवन के लोकापर्ण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि तहसील मुख्यालय बण्डा में आज लगभग 31 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्मित सर्व सुविधा युक्त सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया है। इस विद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा है कि बण्डा क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त स्कूल भवन के निर्माण से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को सीधा लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बण्डा में बने सांदीपनि विद्यालय का भवन बहुत ही अद्भुत और सर्व-सुविधा युक्त है। सांदीपनि विद्यालय परियोजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के साथ प्रारंभ की गई है।



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण और रोजगारपरक शिक्षा ही किसी देश की मजबूती का आधार है। बेहतर शिक्षा के बूते ही भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा गणतंत्र बनकर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मध्यप्रदेश सरकार बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए उन्हें उच्च-गुणवत्ता युक्त शिक्षा और सभी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित सांदीपनि विद्यालय, जहाँ शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केंद्र बनकर उभरे हैं।


गीता भवन और वृन्दावन ग्राम बनेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में 01 दिसंबर से प्रदेशव्यापी गीता जयंती उत्सव मनाया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाए जा रहे हैं। सभी जिलों के प्रत्येक जनपद पंचायत में वृंदावन ग्राम एवं गीता भवन बनाए जाएंगे।


लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने 50.65 करोड़ रुपए के 16 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने सागर जिले की बहुप्रतीक्षित लांच नदी परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की वहीं मुख्यमंत्री ने शाहगढ़ में सिविल अस्पताल बनाने, बण्डा में सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम, सिविल अस्पताल बण्डा में पोस्टमार्टम हाउस बनाने, बण्डा क्षेत्र में राखसी, चकेरी, विनेयका में भवन विहीन स्कूलों के लिए भवन बनाने की घोषणा की।

समारोह को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त सरंक्षण मंत्री श्री गोविन्द्र सिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा है कि बुन्देलखंड क्षेत्र खनिज संपदा का भण्डार है, बुन्देलखंड में निवेश का अच्छा मौका है। उन्हांेने कहा कि भविष्य में बण्डा अग्रणी क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।  सांसद दमोह संसदीय क्षेत्र  राहुल सिंह लोधी एवं विधायक बण्डा विधानसभा क्षेत्र श्री वीरेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सागर जिले की बंडा तहसील के ग्राम क्वायला के शहीद श्री राजेश यादव के पिता को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने बण्डा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिधौरा की मूल निवासी क्रिकेटर क्रांतिगौड़ के पिता को भी सम्मानित किया गया।


ये हुए शामिल

इस अवसर पर खाद्य, नागरिक अपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्यंत्री संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग  धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी, राज्य मंुत्री पशुपालन विभाग श्री लखन सिंह लोधी, विधायक रहली एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक नरयावली प्रदीप लारिया,  विधायक बण्डा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी , पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर ,अध्यक्ष नगर परिषद बण्डा श्री वैभव राज कुकरेले, अध्यक्ष जनपद पंचायत बण्डा श्री लोकेन्द्र सिंह लम्बरदार, अध्यक्ष नगर परिषद शाहगढ श्रीमति राधा बाबूलाल खटीक, अध्यक्ष जनपद पंचायत शाहगढ श्री मनीष यादव, जिलाध्यक्ष  श्याम तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह  श्रीमति रानी पटैल कुशवाहा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रभारी कमिश्नर एवं कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

____________

सीएम डा मोहन यादव का स्वागत करते पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, पूर्व विधायक हरवंश राठौर और मेयर संगीता सुशील तिवारी



__________


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को लगाया गले

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर जिले के बंडा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकारों से मिले और उनकी प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने कलाकारों को अपने गले लगाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कलाकारों से चर्चा की और कहा कि सभी बुंदेली वाद्ययंत्र और बुंदेली प्रस्तुतियां बहुत ही सराहनीय अच्छी है।


 उत्कृष्ट प्रतिभागियों का सम्मान किया एवं हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बण्डा में आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों एवं हितग्राहियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभा के सम्मान और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।



इन प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित


रोशनी पिता श्री विनोद खरे, पीएमश्री शा० क० उ०मा०वि० बंडा 10वीं कक्षा में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये प्रदेश की मेरिट सूची में 10वां स्थान।

प्रशान्त पिता श्री यशवंत खंगार, शा० माडल उ०मा०वि० बंडा राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल।

धनवर्षा पिता श्री बहादुर सिंह गोंड, राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में एकल कथक विधा में तीसरा स्थान अर्जित किया।

अभिषेक पिता श्री अमोल सिंह यादव, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडा कक्षा 12वीं विकासखंड टॉपर वर्ष 2025, 94.20 प्रतिशत कलॉ समूह।

सुहानी पिता श्री अखिल कुमार सोनी, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडा कक्षा।दसवीं विकासखंड द्वितीय स्थान प्राप्त 98.00 प्रतिशत।

इन हितग्राहियों को किया गया लाभ वितरण

मोनिका लोधी पिता श्री संतोष सिंह लोधी को निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना कक्षा बारहवीं।

मनोरमा पिता श्री बाली अहिरवार को निःशुल्क लेपटाप वितरण योजना कक्षा बारहवीं।

विशाखा पिता श्री सुजान सिंह लोधी को निःशुल्क सायकिल वितरण योजना कक्षा बारहवीं।

श्री रामनारायण यादव पिता श्री हीरालाल यादव ग्राम सेमरा अहीर को मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के अतर्गत्त कुल लागत-295000/-रु अनुदान- 147500/-रू 50 प्रतिशत की अनुदान पर मुर्रा भैंसे हितग्राही के पसंद की भैंसे दी गई।

श्री नरेन्द्र कुमार जैन ग्राम अमरमउ वि.ख शाहगढ़ को पीएम एफएमई योजना अंतर्गत तेलमिल उद्योग लगाने हेतु 5,34,000/-पांच लाख चौतीस हजार रू. का ऋण स्वीकृत 35 प्रतिशत अनुदान


श्रीमति लीलाबाई पति मिहीलाल अहिरवार को 2.68 लाख रुपए मां की बगिया अंतर्गत स्वीकृत हितलाभ।


मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का बंडा हेलीपैड पर हुआ स्वागत 





मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सागर जिले के बण्डा पहुंचने पर हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बंडा हेलीपैड पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल, दमोह सांसद श्री राहुल सिंह विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया सहित प्रभारी कमिश्नर एवं सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive