Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: कुश्ती में डॉ गौर विश्वविद्यालय सागर के अभिषेक यादव को सिल्वर मेडल

राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: कुश्ती में डॉ गौर विश्वविद्यालय सागर के अभिषेक यादव को सिल्वर मेडल


तीनबत्ती न्यूज:28 नवंबर, 2025

सागर: नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स खेलों इंडिया में डॉ हरीसिंह गौर वि वि सागर के प्रतिभाशाली रेसलिंग फ्रीस्टाइल के पहलवान अभिषेक यादव ने 57 किग्रा के फाइनल मुकाबले में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर अपने दांव पेंच से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पहलवान से कड़े संघर्ष के बाद अभिषेक यादव 10 -6 अंक से पराजित हुए और कुरुक्षेत्र वि वि के पहलवान ने गोल्डमेडल अपने नाम किया, और अभिषेक को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा । कोच धर्मवीर यादव की फाइनल तक पहुँचने में अहम भूमिका रही ।




अभिषेक यादव बी टी आई ई कालेज सागर के बी ए तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं उनकी  इस उपलब्धि पर शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ हरीसिंह विश्वविद्यालय एवं बीटीआईई कालेज में खुशी की लहर है। शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ विवेक बी साठे, बीटीआइई के डायरेक्टर संदीप जैन, प्रो सुबोध जैन, सहायक निदेशक डॉ सुमन पटेल, प्राचार्य डॉ राजू टंडन, महेंद्र कुमार, डॉ मनोज जैन, डॉ रंजन मोहंती,प्रभुकांत, कुमार, आकाश लिटोरिया एवं बीटीआईई के समस्त स्टाफ ने अभिषेक को फ़ोन बधाई दी ।

जिला कुश्ती संघ ने दी बधाई

जिला कुश्ती संघ सागर के अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा  ने बताया कि अभिषेक बचपन से ही कुश्ती के प्रति लगनशील और मेहनती रहा है जिसमें अभिषेक के पिता संजय यादव संजू  का भी त्याग रहा है जिसका फल आज अभिषेक पहलवान की मेहनत के रूप में सागर जिला राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो रहा है, अभिषेक की उपलब्धि पर धर्मवीर पहलवान कुशती कोच के निर्देशन में पदक जीता है । इस अवसर पर सागर जिला कुश्ती संघ के संरक्षक राजकमल केशरवानी वरिष्ठ खलीफा, गुड्डू पहलवान, सुरेन्द्र उस्ताद, दुलारें उस्ताद, नंदू उस्ताद,सुरेश खलीफा, रामेश्वर नानोरिया,रोशन पहलवान, राजू पहलवान, पुरषोत्तम पहलवान, मनीष यादव सचिव जिला कुश्ती संघ सागर, नरेंद्र सोनी कोषाध्यक्ष,मनोहर पहलवान, रामेश्वर चौबे, रौशन पहलवान, कुश्ती संघ उपाध्यक्ष अमित यादव यादव ट्रांसपोर्ट,शंकर पहलवान, कन्हैया पहलवान, हीरा पहलवान,संजू पहलवान , हरिशंकर पहलवान,नीरज पहलवान, सत्यजीत सिंह ठाकुर बीना , बदन पहलवान, पप्पू यादव पंडा,महेंद्र यादव, डब्बू पहलवान, हेमंत सिंह,विष्णु पहलवान, महिला कुश्ती प्रशिक्षक जय श्री राठौर, मुस्कान साहू एवं सभी अखाड़ों के वरिष्ठ पहलवानों एवं कुश्ती खिलाडियों ने बधाईयां दी है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



           

Share:

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम सागर का कर्मचारी सस्पेंड

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम सागर का कर्मचारी सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज: 28 नवंबर, 2025

सागर:  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर के निर्देश अनुसार नगर निगम आयुक्त सह अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी  राजकुमार खत्री ने विशेष गहन  पुनरीक्षण कार्य (एस आईआर सर्वे) में लापरवाही  बरतने पर नगर निगम  राजस्व शाखा के स्थाई कर्मी राजेंद्र मलैया को निलंबित किया  है।  निलंबन आदेश में लेख किया गया है  जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण वर्ष 2026 के निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था परंतु आपके द्वारा निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य विशेष गहन पुनरीक्षण में रूचि न लेते हुये लगातार लापरवाही की जा रही है जो कि आपके पदीय दायित्व के विपरीत होकर म.प्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 2 व 3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः मतदाता गहन पुनरीक्षण के कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील के नियम 9 के तहत श्री राजेन्द्र मलैया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने इतिहास विभाग को सौंपे 1 लाख रुपया

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने इतिहास विभाग को सौंपे 1 लाख रुपया


तीनबत्ती न्यूज: 28 नवंबर,2025

सागर - सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरीसिंह गौर की 156 वीं जन्म जयंती के आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने इतिहास विभाग में शैक्षणिक उन्नयन के लिए विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग के नाम 1 लाख रु. की राशि प्रदान की है। इस राशि का चैक आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाय.एस. ठाकुर ने इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक अहिरवार को विभागीय शिक्षकों एवं शोधार्थियों की उपस्थिति में सौंपा। इस अवसर पर कुलपति श्री ठाकुर ने इतिहास विभाग के शिक्षकों के मध्य कहा कि जिस शैक्षणिक उन्नयन एवं अकादमिक विकास की भावना से सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने आपके इतिहास विभाग को 1 लाख रु. की राशि प्रदान की है, मुझे आशा है कि आपका विभाग उनकी आकांक्षाओं और आशाओं पर खरा उतरेगा। 

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक अहिरवार ने कहा कि माननीय न्यायमूर्ति श्री सतीश चन्द्र शर्मा का इतिहास विभाग से अत्यन्त गहरा और भावनात्मक रिश्ता है उनके पिता प्रो. बैजनाथ शर्मा देश के ख्यातप्राप्त इतिहासकार एवं बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। प्रो. शर्मा 1979 से 1990 तक एक लंबे कार्यकाल में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष रहे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं उनका विद्यार्थी रहा हूँ, उनके पढ़ाये हुए विद्यार्थी आज देश-विदेश में सागर विश्वविद्यालय एवं इतिहास विभाग का नाम रौशन कर रहे हैं एवं अकादमिक, प्रशासनिक, राजनीतिक, वैदेशिक सेवा, सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्रों में अपनी गरीमामय एवं प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

मैमोरियल लैक्चर समिति का होगा गठन

प्रो. अहिरवार ने आगे बताया कि उक्त 1 लाख की राशि से प्रतिवर्ष प्रो. बैजनाथ शर्मा मैमोरियल लैक्चर कराने की योजना तैयार की जा रही है। इसमें विभाग के समस्त शिक्षकों, शोधार्थियों एवं प्रो. शर्मा के पढ़ाये हुए विद्यार्थियों उनके शुभचिन्तकों एवं अन्य सहयोगियों को साथ लेकर एक "मैमोरियल लैक्चर समिति" का गठन किया जायेगा जो समस्त आयोजन को अंजाम देगी। इस अवसर पर इतिहास विभाग को प्रो. ब्रजेश श्रीवास्तव, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. संजय बरोलिया, शोधार्थी अभिलाशा राजपूत, आशू अहिरवार, अदिति बुन्देला, विशेष जोठे, अंभुज श्रीवास्तव, अतुल सिंह, प्रविन्या श्रीवास्तव, भूपेन्द्र अहिरवार, संजना सिंह, अभय सिंह चौहान, विजय कुमार, निधी सोनी, श्रावस्ती मिश्रा, शिवानी प्रजापति, अखिलेश सैन एवं कुरुणा राजपूत आदि उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सांदीपनि विद्यालय एवं सीएम राइज भवन का विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण : खुले तारों पर ठेकेदार को फटकार

सांदीपनि विद्यालय एवं सीएम राइज भवन का विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण : खुले तारों पर ठेकेदार को फटकार


तीनबत्ती न्यूज: 27 नवंबर, 2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने  सांदीपनि विद्यालय एवं सीएम राइज विद्यालय के भवन का फाइनल निरीक्षण किया । भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। एजेंसी द्वारा भवन हैंडओवर किए जाने से पूर्व, विधायक जैन ने सभी यूनिट्स का स्थल पर पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री  को पत्र लिखकर समय मांगा है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की पूरी सफाई और सौंदर्यकरण को कई स्थानों पर खुले हुए विद्युत तार पाए जाने पर उन्होंने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और इन्हें तुरंत व्यवस्थित कर सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल मैदान के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा सभी खेल संबंधी उपकरण तत्काल स्थापित करने के भी स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि विद्यालय प्रारंभ होते ही बच्चों को संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

इस अवसर पर भवन विकास निगम के उप महाप्रबंधक योगेंद्र चौहान, विद्यालय प्राचार्य विनय दुबे सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने कहा कि विद्यालय का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा होना चाहिए, ताकि क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिल सके।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

रक्तदान शिविर: शुभारंभ भारतीय महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने किया: तीन दिनों में 570 यूनिट रक्तदान हुआ ▪️पिता-पुत्र के रक्तदान शिविरो से एक साल में 2181 यूनिट रक्त ब्लड बैंकों को मिला: यह प्रदेश का रिकार्ड

रक्तदान शिविर: शुभारंभ भारतीय महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने किया: तीन दिनों में 570 यूनिट रक्तदान हुआ 

▪️पिता-पुत्र के रक्तदान शिविरो से एक साल में 2181 यूनिट रक्त ब्लड बैंकों को मिला:  यह प्रदेश का रिकार्ड 


तीनबत्ती न्यूज: 27 नवंबर, 2025

सागर। रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में युवा नेता अविराज भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित तीन दिवसीय रक्तदान शिविर में 570 लोगों ने रक्तदान किया है। छह माह पूर्व ही उनके पिता पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित ऐसे ही रक्तदान शिविर में 1611 यूनिट रक्त को शामिल किया जाए तो इस सेवा प्रकल्प में पिता पुत्र का जन्मदिन एक वर्ष के भीतर 2181 यूनिट रक्तदान हुआ है जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। समापन दिवस का शुभारंभ करने बुंदेलखंड के युवाओं की प्रेरणा बनी विश्वविजेता महिला क्रिकेट टीम की सदस्य क्रांति गौड़,रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु डा विनोद मिश्रा ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में किया। 

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

रक्तदान शिविर: तीसरे दिवस का शुभारंभ महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने किया: तीन दिनों में 570 यूनिट रक्तदान हुआ

____________

ब्लड डोनेशन से बहुत सी जिंदगियां संवर जाती : क्रांति गौड

विश्वविजेता टीम की क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि 11 साल से लगातार जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कैंप लगा कर 15 हजार यूनिट ब्लड डोनेट करना बहुत बड़ा अचीवमेंट है। खास तौर पर यूथ इस कैंप में ब्लड डोनेट कर रहे हैं। उनका यह रचनात्मक योगदान है समाज के लिए। उन्होंने कहा कि मैं यहां के ब्लड डोनेशन कैंप में आकर बहुत प्राऊड फील कर रही हूं। ब्लड डोनेशन से बहुत सी जिंदगियां संवर जाती हैं। बहुत से गरीबों को इससे फ्री ब्लड मिल जाता है, उनके फेमिली मेंबर्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा। मैं अगली बार दस लोगों को यहां ब्लड डोनेट कराने लाऊंगी। क्रांति ने मंच पर आने के पहले रुद्राक्ष धाम मंदिर में भगवान श्री राधा कृष्ण जी के दर्शन किए। क्रांति के साथ उनके पिता श्री मुन्ना लाल गौड़ का भी अभिनंदन पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह व युवा नेता अविराज सिंह ने किया। 


शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे रानी अवंतीबाई विश्वविद्यालय के कुल गुरु डा विनोद मिश्रा ने कहा कि यहां आने से पहले मैंने अपनी डाक्टर बेटी को बताया कि मैं रक्तदान करना चाहता हूं। बेटी ने बताया कि आप अब 69 वर्ष के हो गए हैं आपको चाहिए कि आप दो लोगों को प्रेरित करके रक्तदान के लिए ले जाएं। डा मिश्र ने कहा कि अविराज सिंह आज तीन कारणों से बधाई के पात्र हैं। उनका जन्मदिन आ रहा है, उन्होंने अपने पिता की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया है और सबसे महत्वपूर्ण यह कि उन्होंने सेवाकार्य को चुना है। उन्होंने क्रांति गौड़ को बधाई देते हुए कहा कि त्याग और परिश्रम से सम्मान अर्जित होता है। कर्म से सेवा के आधार पर सम्मान कमाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कर्ण, भामाशाह और डा हरी सिंह गौर यह सभी नाम दान के क्षेत्र में अग्रणी हैं। दान बहुत महत्वपूर्ण होता है और रक्तदान का सीधा संबंध तो जीवन से है। उन्होंने कहा कि सेवा के कार्य आंतरिक भाव है जिसे ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्थक जीवन सफल जीवन से महत्वपूर्ण है क्योंकि सार्थकता में सफलता भी निहित है। 


पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बुंदेलखंड की कीर्ति को दुनिया के शिखर पर ले जाने वाली बेटी क्रांति गौड़ हमारे बीच हैं यह गरिमा और गौरव के क्षण हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों के साथ ईश्वर भी होता है। बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा यहां पुण्य, पुनीत और जीवनदायिनी सेवाकार्य हो रहा है। पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा बुंदेलखंड पिछड़ा, गरीब, अशिक्षित और सुविधा विहीन था । हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा सरकार का आभार और धन्यवाद है कि आज बुंदेलखंड भारत और दुनिया के नक्शे में अपना नाम कर रहा है। समृद्धि और विकास की दौड़ में बुंदेलखंड भी आगे बढ़ रहा है। आने वाला भविष्य भारत के साथ बुंदेलखंड के युवाओं का भी है। 

युवा नेता अविराज सिंह ने शिविर के समापन पर सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सेवा के क्षेत्र में अपने पिता की परंपरा को आगे बढ़ा रहा हूं। उन्होंने मेडीकल टीम के सभी अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ तथा टेक्नीशियनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका परिश्रम, लगन और कुशलता विलक्षण है। आपके बिना यह रक्तदान शिविर संभव नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि मेरे जन्मदिन 29 नवंबर की शाम 5 बजे से रक्तदान शिविर स्थल रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में संपूर्ण संग्रहीत रक्त जिला चिकित्सालय व बीएमसी के ब्लड बैंकों को सौंपा जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी रक्तदाता, चिकित्सकीय स्टाफ सहित आप सभी सादर आमंत्रित हैं। 

यह भी पढ़ें बहुतों की प्रेरणा बने हैं ये रक्तदान शिविर, जागरूकता बढ़ी: सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ▪️रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण के रक्तदान शिविर में अब तक 274 ने रक्तदान किया

तीसरे दिन के रक्तदाता

शिविर के तीसरे दिन पूर्व विधायक पारुल साहू केशरवानी के पति नीरज केशरवानी, सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के पुत्र और पुत्रवधू सूर्यांश व प्रीति तिवारी, सूबेदार वार्ड की पार्षद श्रीमती रूबी पटेल व उनके पति कृष्ण कुमार पटेल, पार्षद रामू ठेकेदार, पुरव्याऊ पार्षद आयुषी के पति अमन चौरसिया, राज्यवर्धन सिंह बामोरा, वैष्णवी सिंह राजपूत, अनुराधा दांगी, मंगल सिंह सागौनी, अभिषेक यादव,  शिखा गंधर्व सिंह, विजय लक्ष्मी शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह खुरई सहित 289 ने रक्तदान किया। 

ये रहे शामिल

शिविर के तृतीय दिवस पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह,महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, एमाईसी सदस्य विनोद तिवारी, शैलेंद्र ठाकुर, सोमेश जड़िया, शैलेंद्र जैन शैलू, पार्षद रुबी पटेल, डॉ. ममता तिमोरे, डॉ. आरके विदुआ, डॉ. महेश जैन, डॉ. राजेश जैन, डॉ. पीएस ठाकुर, डॉ. एम के जैन, डॉ. अमर गंगवानी, डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. कृति डूडी, डॉ. शेखर श्रीवास्तव, डॉ. महिपाल सिंह ठाकुर, डॉ. शैफाली सक्सेना, डॉ. शेखर श्रीवास्तव, डॉ. राहुल देव, डॉ. यशवंत मीणा, डॉ. अरविंद अहिरवार, राजश्री जैन, आशीष गर्ग, नरेश जाटव, विकास जैन, सुरेश अहिरवार, प्रीति जैन, पंकज कोष्ठी, कपिल ओझा, मोहनी जोनी, देशराज सिंह ठाकुर, जगदीश सोनी, प्रेरणा गोयल, संजय तिवारी, प्रशांत नामदेव, रीतेश साहनी, अनिल जैन, सत्यम सोनी, जालम सिंह, गोविंद रोहित, अनुज राजपूत, रोशन राज, अखिलेश कुशवाहा, निर्माण यादव, कमल रैकवार, जिला क्षत्रिय महासभा लखन सिंह बामोरा, संतोष दुबे, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. संतोष रोहित, नरेंद्र सिंह, प्रभात सिंह बामोरा, महिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा प्रीति सिंह राजपूत, शैलेंद्र सिंह तेंदूखेड़ा, रामराजा ठाकुर, नंद किशोर सिंह ठाकुर, विनोद तिवारी, राधेश्याम सिंह सिमरिया, अनिल पाराशर, राजेन्द्र सिंह लोधी, डॉ. संतोष राय, बृज जायसवाल, अमित सिंह जबलपुर, राजपाल सिंह राजपूत, नीतेश यादव, मंगल सिंह, काशीराम मास्टर खुरई, जगदीश लोधी, राजू पटेल, पुष्पेंद्र सिंह तोमर, नितिन जैन, माखन घोषी, निर्मल राज, अंशुल नामदेव, संदीप सिंह, महेंद्र रजक, केके ठाकुर, आनंद सोलंकी, नरेश सिंह धनोरा, वीरेंद्र सिंह राजपूत एडवोकेट, निरंजन सिंह, गौरव राय, अरविंद रघुवंशी, कविता जायसवाल, अखिल जैन, श्रुतिकृति पटेल, राकेश पटेल, अतुल तिवारी, उपस्थित थे। 


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

www.Teenbattinews.com

Archive