www.richhariyagroup.com

SAGAR : शुद्ध वॉटर ड्रिंकिंग पैकेजिंग प्लांट सील

SAGAR : शुद्ध वॉटर ड्रिंकिंग पैकेजिंग प्लांट सील

तीनबत्ती न्यूज :07 मार्च,2024
सागर : मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेश पर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय के द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है।
श्रीमती प्रीति राय ने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी के तहत पंतनगर स्थित शुद्ध वॉटर ड्रिंकिंग पैकेजिंग प्लांट पर विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। मौके पर उपस्थित व्यक्ति श्री नमन मिश्रा ने स्वयं को उक्त प्लाट का संचालक बताया। संबंधित दस्तावेज पूछे जाने पर मौके पर उपलब्ध नहीं पाए गए। उपस्थित लेवल पर अंकित लाइसेंस नंबर की ऑनलाइन जांच करने पर उसकी वैधता अवधि भी नहीं पाई गई।



उक्त वॉटर बॉटल के नमूने लिए गए एवं मौके पर एफएसएसएआई लाइसेंस, बीआईएस सर्टिफिकेट, वॉटर टेस्टिंग रिपोर्ट उपलब्ध करने हेतु तीन दिवस का समय देते हुए उक्त प्रतिष्ठान पर निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए एवं परिसर को सील किया गया।

____________



_____________
_______________
देखे : लता वानखेड़े ने कहा ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव, कुर्मी जाति की हूं

___________
Share:

खुरई क्षेत्र के लिए एक और गौरव का क्षण: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह


खुरई क्षेत्र के लिए एक और गौरव का क्षण:  पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2024
खुरई
। पूर्व मंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई नगर पालिका को “मध्य प्रदेश प्रेरणा सम्मान” में पहला पुरस्कार  प्राप्त होने पर खुरई वासियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और खुरई नगर पालिका के अधिकारी , कर्मचारियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने यह पुरस्कार प्रदान किया है।

_______________

देखे : खुरई में बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत, 3 की मौत और तीन दर्जन घायल

________________




इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं हर्ष के इस अवसर पर सभी खुरई वासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ, आपकी सहभागिता से ही स्वच्छ खुरई का सपना संभव हो पाया है।


मैं नगर पालिका अध्यक्ष और सभी अधिकारियों के साथ-साथ स्वच्छता कर्मचारियों का भी धन्यवाद करना चाहता हूँ जिनके निस्वार्थ भाव और अथक परिश्रम से खुरई नगर पालिका को ये उपलब्धि मिली है। हम सब मिलकर आगे भी ये क्रम जारी रखेंगे और अपनी खुरई नगर पालिका को हरदम स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा रखेंगे।



___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

बीजेपी को चुनाव संकल्प पत्र पवित्र ग्रंथ के समान है : जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया▪️ लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र सुझाव पर चर्चा

बीजेपी को चुनाव संकल्प पत्र पवित्र ग्रंथ के समान है :  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया
▪️ लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र सुझाव पर चर्चा

तीनबत्ती न्यूज: 07 मार्च,2024
सागर:  भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र हेतु जनमानस से सुझाव लेने के संबंध में आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, भाजपा प्रदेश मंत्री  प्रभुदयाल पटेल, भाजपा प्रत्याशी श्रीमती डॉ. लता वानखेड़े, लोकसभा सुझाव समिति के भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी, डॉ. सुखदेव मिश्र श्याम तिवारी भाजपा प्रदेश पेनालिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजोरिया आदि ने सागर में पत्रकारों से चर्चा की l 
_______________
देखे : लता वानखेड़े ने कहा ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव, कुर्मी जाति की हूं

___________
पत्रकारों से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए संकल्प पत्र पवित्र ग्रंथ के समान है भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2014 में और 2019 में जो संकल्प पत्र जारी किया था उसमें से लगभग 90% विषयों को भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण किया है और 2024 में लोकसभा चुनाव में जो संकल्प पत्र विकसित भारत एवं भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में मतदाताओं से सुझाव से पार्टी अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी l ऐसे समाज के विभिन्न प्रबुद्धजनों के सुझाव से बनने वाले संकल्प पत्र विषयों को भी पार्टी शत् प्रतिशत पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है l 


सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती डॉ. लता वानखेड़े ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की दम पर चुनाव मैदान में है l भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है भाजपा के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री गौरव सी रोटियां जी के नेतृत्व में एवं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की दम पर एवं मतदाताओं के अपार जन समर्थन एवं आशीर्वाद से निश्चित रूप से भाजपा को प्रचंड आशीर्वाद मिलेगा और विजयी होंगे l


 लोकसभा चुनाव संकल्प पत्र सुझाव समिति के सदस्य बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री अनुराग प्यासी ने बताया कि भाजपा संकल्प पत्र तैयार करने के पहले आप सभी प्रबुद्ध मतदाताओं से मोबाइल के माध्यम से नमो ऐप से एवं संचार के विभिन्न माध्यम से पार्टी सुझाव लेकर एवं भाजपा के कार्यालय में सुझाव पेटी रखकर देश के लगभग एक करोड़ लोगों से सुझाव लेकर संकल्प पत्र तैयार करेगी और भारतीय जनता पार्टी के विकसित भारत एवं मोदी की गारंटी रथ के माध्यम से भी आम मतदाताओं से सुझाव लिए जा रहे हैं l आप सभी के सुझाव को भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र में समावेश कर जारी करेगी l 

_______________

देखे : बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत, 3 की मौत और तीन दर्जन घायल

________________

पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पैनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजोरिया, भाजपा जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री रोशन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, आलोक केसरवानी, अंशुल सिंह परिहार आदि साथ में रहे l

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

कुर्मी जाति की हूं,ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव : लता वानखेड़े , बीजेपी प्रत्याशी सागर लोकसभा ▪️टिकिट बदलने की खबरे अफवाह: जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया

कुर्मी जाति की हूं,ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव : लता  वानखेड़े , बीजेपी प्रत्याशी सागर लोकसभा 
▪️टिकिट बदलने की खबरे अफवाह: जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया


▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2024
सागर : भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट में घोषित प्रत्याशियों में से कई के नाम बदलने की चर्चा है। सागर संसदीय सीट से बीजेपी ने मौजूदा सासंद राजबहादुर सिंह का टिकिट काटकर प्रदेश मंत्री डा लता वानखेड़े को उम्मीदवार घोषित किया है। लता वानखेड़े की उम्मीदवारी को लेकर मीडिया में उनकी जाति और टिकिट के बदलाव की खबरे आने लगी।  आज मीडिया के सामने बीजेपी जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने टिकिट काटने की खबरों को अफवाह और भ्रामक बताया। उधर जाति के मुद्दे पर प्रत्याशी लता वानखेड़े ने अपने लिए ओबीसी वर्ग से और कुर्मी जाति का बताया ।आज सागर में विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए "सुझाव आपका संकल्प हमारा" कार्यक्रम के तहत में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
_______________
देखे : लता वानखेड़े ने कहा ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव, कुर्मी जाति की हूं

___________
कुर्मी जाति, वर्ग ओबीसी : लता वानखेड़े

सागर लोकसभा से बीजेपी की प्रत्याशी लता वानखेड़े ने जाति के मामले में उठ रहे सवाल पर  मीडिया से कहा है कि में ओबीसी वर्ग की कुर्मी जाति से आती हू। मेने पंच  और सरपंच के चुनाव ओबीसी जाति से ही लड़े है। पहला पंच और बाद में तीनो सरपंच के चुनाव ओबीसी वर्ग से लड़े। उन्होंने बताया कि कुर्मी जाति से आती हूं।  एमपी में कुर्मी कहते है और महाराष्ट्र में कुनबी कहा जाता है। दोनो जगह यह ओबीसी में आता है। अखिल भारतीय महासभा संगठन बना है।
 जिसमे एक बड़े कार्यक्रम में कुर्मी महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। दरअसल महाराष्ट्र में वानखेड़े जाति अनुसूचित जाति  में आती है। इस कारण जाति को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। टिकिट बदलने की खबरों पर
बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय बोर्ड ने टिकिट तय किया है। बीजेपी इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में 400 सीटो का आंकड़ा पार करेगी। पार्टी पूरी मजबूती से कार्य कर रही है। 
_______
_______
टिकिट के बदलाव की खबरे महज अफवाह : गौरव सिरोठिया

बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि सागर लोकसभा सीट से लता वानखेड़े के टिकिट बदले जाने की खबरे महज अफवाह है। पार्टी प्रत्याशी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। लता जी का पिछले 40 सालों की पार्टी और समाजसेवा में संघर्ष है। लता जी सरपंच का चुनाव जीती।
________________
देखे : बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत, 3 की मौत और तीन दर्जन घायल

________________
उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का दायित्व संभाला है। महिला आयोग की अध्यक्ष रही है। वास्तव में बीजेपी कार्यकर्ता को  यह टिकट मिला है।  उन्होंने दावा किया कि सागर लोकसभा सीट से बीजेपी 5 लाख वोटो से चुनाव जीतकर रिकार्ड बनाएगी। सागर जिले की पूरी भाजपा और जनप्रतिनिधि एकजुट होकर साथ में खड़े है।

____________



_____________
___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

SAGAR : बस और ट्रक की भीषण टक्कर : तीन की मौत, तीन दर्जन घायल :ओवरलोड थी बस

SAGAR : बस और ट्रक की भीषण टक्कर : तीन की मौत, तीन दर्जन घायल : ओवरलोड थी बस

तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2024
सागर : सागर जिले के खुरई मे खिमलासा के पास बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमे महिला समेत दोनों ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब तीन दर्जन यात्री घायल हो गए।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया है। दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है। बस  बीना से सागर आ रही थी। आज गुरुवार की सुबह सड़क हादसा हुआ। हादसा खुरई के खिमलासा रोड पर धांगर गांव के मेनसी तिराहा पर सुबह करीब 9.30 बजे हुआ।
________________

देखे : बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत, 3 की मौत और तीन दर्जन घायल

________________

सागर ट्रांसपोर्ट की बस नंबर MP 04 PA 2360 बीना से सागर जा रही थी। 32 सीटर बस में 70 से ज्यादा लोग थे। खुरई से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक  क्रमांक MP 15 HA 7077 se बस टकरा गई। बसाहारी गांव निवासी यात्री सावित्री कुर्मी, चंदामऊ निवासी ट्रक चालक अनीस खान और रामसागर निवासी बस ड्राइवर इकबाल की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।खुरई देहात थाना पुलिस और 6 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। 


घायलों को खुरई सिविल अस्पताल भेजा गया। 20 से ज्यादा ऐसे लोगों को मामूली चोट आई है। घायलों ने बताया कि ड्राइवर ने बरा को बचाने का प्रयास किया लेकिन रास्ता संकरा होने की वजह से भीषण टक्कर हो गई। बस में सवार अधिकांश यात्री खिमलासा और बसाहरी गांव के बताए जा रहे हैं।

________________
देखे : गुना में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रेश, नीमच से सागर आ रहा था विमान



खुरई बीएमओ डॉ. शेखर श्रीवास्तव ने बताया, सिविल अस्पताल में 38 घायलों को लाया गया था। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर सागर जिला अस्पताल रेफर किया है। बताया जाता है कि 32 सीट बस में 70 सवारिया भरी हुई थी। बस के ओवरलोड होने पर खुरई एसडीओपी सचिन परते ने कहा, मामले की जांच की जा रही है। किसकी गलती है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


_______________
देखे : लता वानखेड़े ने कहा ओबीसी वर्ग से लड़ा चुनाव, कुर्मी जाति की हूं

___________

बीजेपी नेता लखन सिंह पहुंचे घायलों को देखने

 यहां ग्राम धांगर के मेनसी तिग्गड्डा पर बस और ट्रक की टक्कर से हुई दुर्घटना में घायलों को देखने वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लखन सिंह खुरई सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से हालचाल पूछा और सीएमओ डॉ. शेखर श्रीवास्तव को समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए। 

बस-ट्रक एक्सीडेंट में घायलों का किया जा रहा है उपचार

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी तत्काल मौके पर पहुंची। इसके पूर्व तहसीलदार श्री यशवर्धन सिंह भी मौके पर थे। उन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस,  डायल 100 तथा कुछ निजी वाहनों के माध्यम से सिविल अस्पताल पहुंचाया और शीघ्र ही उनका उपचार शुरू कराया। प्राथमिक उपचार के बाद आवश्यक जांच की गई तथा निरंतर उपचार जारी है।

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

एफएसएल के वरिष्ठ अधिकारी स्व राज श्रीवास्तव की स्मृति में जनपरिषद द्वारा सम्मान की घोषणा

एफएसएल के वरिष्ठ अधिकारी स्व राज श्रीवास्तव  की स्मृति में जनपरिषद द्वारा सम्मान की घोषणा 

तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च,2023
सागर l राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी संस्था जन परिषद भोपाल ने, सागर चैप्टर के संभागीय अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे एवम उपाध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव की अनुशंसा पर , सागर एफएसएल के वरिष्ठ अधिकारी स्वर्गीय राज श्रीवास्तव की स्मृति में प्रतिवर्ष वैज्ञानिक शोध और समाजसेवा से  जुड़े उत्कृष्ट कार्यों में योगदान देने वाले किसी व्यक्ति या व्यक्तियों  को अखिल भारतीय राज सम्मान से  सम्मानित करने का निर्णय लिया है l उक्त  घोषणा गत दिनों संस्था की कोर कमेटी की बैठक के बाद जन परिषद के महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव नीलू ने की l 

________________
देखे : गुना में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रेश, नीमच से सागर आ रहा था विमान


_________
_________

बैठक में पूर्व डीजीपी  व अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी, पूर्व डीजीपी व उपाध्यक्ष श्री महान भारत सागर, पूर्व आईएएस सर्व श्री एस. के. मिश्रा, अजात शत्रु श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, जी पी श्रीवास्तव , संयोजक रामजी श्रीवास्तव ,महासचिव ओ.पी. गुप्ता, कमल जैन ,अतुल कुलश्रेष्ठ, महेंद्र जोशी , संदीप गोलू , अरविंद श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव , दुर्गेश रैकवार, विजय दीक्षित, मोहन अग्रवाल, मनोहर पंजाबी ,  बलराम जसूजा राजेश गुप्ता, , प्रो अनिता पुरी सिंह, कमला रावत , मंजू सराठे, नूरी खान, ममता गावशिंधे ,अरुण खरे  एवम नितिन श्रीवास्तव उपस्थित थे l यह सम्मान संस्था के प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक समारोह में प्रदान किया जाएगा l

__________
यह भी देखे :  दमोह में ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________
___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

गुना में ट्रेनी विमान क्रेश, पायलट घायल: नीमच से सागर आ रहा था विमान ▪️चाइम्स एविएशन एकेडमी ढाना का था ट्रेनी एयरक्राफ्ट

गुना में ट्रेनी विमान क्रेश, पायलट घायल
: नीमच से सागर आ रहा था विमान  ▪️चाइम्स एविएशन एकेडमी ढाना का था ट्रेनी एयरक्राफ्ट

तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च,2024
गुना:  मध्यप्रदेश के गुना में एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। जिसमे ट्रेनी महिला पायलट घायल हो गई। एयरक्राफ्ट ने नीमच से सागर स्थित ढाना हवाई स्ट्रिप पर उतरना था। ट्रेनी विमान 
चाइम्स एविएशन एकेडमी ढाना का था।
यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर है। बताया जा रहा है कि इंजन में खराबी आने के कारण ये हादसा हुआ है। जिसमें एयरक्राफ्ट उड़ा रही ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा घायल हो गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
________________
देखे : गुना में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रेश, नीमच से सागर आ रहा था विमान



___________

गुना में की इमरजेंसी लैंडिंग
गुना में बड़ा हादसा हो गया। नीमच सागर जा रहा भारतीय सेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट गुना में तालाब किनारे गिर गया। इंजन में खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ है।  जानकारी के मुताबिक, ट्रेनी पायलट ने गुना एरोड्रम पर विमान उतारने की परमिशन मांगी। इस बीच रनवे पर उतरते समय विमान पेड़ से टकरा गया और तालाब किनारे झाड़ियों में जा गिरा। हादसा शाम को 4 बजे हुआ। हादसे के बाद विमान पूरी तरह से टूटा दिख रहा है। विमान में ट्रेनी पायलट के अलावा और कौन सवार था अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारियों का कहना है कि विमान में कुछ खराबी आ गई थी। इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी, इसी दौरान हादसा हो गया।
___________
___________

ट्रेनी विमान चाइम्स एविएशन एकेडमी ढाना सागर का है 

सूचना मिलते पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जहां विमान क्रैश हुआ, उस इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया है। वहां जाने की अनुमति किसी को नहीं दी जा रही। पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक, ट्रेनी विमान चाइम्स एविएशन एकेडमी का था। ये कंपनी सागर के ढाना में एयरक्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग देती है। पहले भी इस एकेडमी के ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रेश हो चुके है। जिनमे ट्रेनी पायलटो की मौत हुई।
एसआई चंचल मिश्रा ने बताया कि नीमच से ट्रेनी विमान सागर जा रहा था। विमान में कुछ खराबी आ गई थी। इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
__________
यह भी देखे :  दमोह में ईओडब्ल्यू ने पकड़ा सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते

___________
___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR : गड़बड़ियों के चलते शासकीय उचित मूल्य की दुकान निलंबित

SAGAR : गड़बड़ियों के चलते शासकीय उचित मूल्य की दुकान निलंबित


तीनबत्ती न्यूज : 06 मार्च,2024
सागर
: जनपद पंचायत एवं अनुविभाग सागर में शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेड़ी कोड- 1001111 संचालित है। जिसमें विक्रेता शिवम वैष्णव सहायक विक्रेता अमरजीत द्वारा नियमानुसार वितरण न होने के कारण दुकान की जांच की गई। जांच में विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा रूपये 20,97,563 की राशि का अपयोजन किया पाया गया। विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा की गई यह अनियमितता म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश का उल्लंघन है। जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दण्डनीय है। विक्रेता/सहायक विक्रेता की अन्य गंभीर अनियमितता भी पायी गई। जिसके संबंध में विक्रेता को कारण बताओं सूचना पत्र प्रेषित किया गया। जिसका जवाब दिनांक 5 फरवरी को विक्रेता/सहायक विक्रेता द्वारा प्रस्तुत किया गया जोकि संतोषजनक नहीं पाया गया।

________________
देखे : गुना में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रेश, नीमच से सागर आ रहा था विमान

आवंटनकर्ता अधिकारी श्री विजय कुमार डेहरिया अनुविभागीय अधिकारी ने मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेड़ी कोड-1001111 को निलंबित करते हुए उपभोक्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक संस्था को राम एवं सहायता महिला समूह डुगांसरा की शासकीय उचित मूल्य दुकान डुगासरा कोड-1001241 में संचालन हेतु संलग्नीकरण किया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान पामाखेड़ी कोड-1001111 का संचालन ग्राम पामाखेड़ी से ही होगा।
Share:

Archive