Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ग्राम और नगररक्षा समितियों को दिया अपराधों की रोकथाम का प्रशिक्षण

ग्राम और नगररक्षा समितियों को दिया अपराधों की रोकथाम का प्रशिक्षण
सागर। जिला रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में सागर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को प्रशिक्षण देना एवं पुलिस के साथ तालमेल बनाकर कार्य करना रहा। प्रशिक्षण के दौरान सदस्यों को यातायात, महिला अपराध, NRS की वैधानिकता, NRS की कार्यप्रणाली एवं हथियारों के बारे में जानकारी दी गई। सदस्यों द्वारा विशेष रूप से रुचि लेकर सहभागिता दिखाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर रेंज के DIG  दीपक वर्मा द्वारा सदस्यों की सहभागिता पर हर्ष प्रकट कर भविष्य में मानदेय के प्रस्ताव की बात कही गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी द्वारा भविष्य में सदस्यों के लिए खेल प्रतियोगिया के आयोजन की बात कही गई। अंत मे सभी सदस्यों को टी शर्ट, विसिल कार्ड वितरित किये गए।
कार्यक्रम में ASP श्री राजेश व्यास, ASP श्री विक्रम सिंह, CSP श्री पीयूष मिश्रा, DSP ट्रैफिक श्री संजय खरे ,रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित एवं पुलिस के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com