बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पैसा दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी ,आरोपी गिरफ्तार,13 लाख किये थे जमा

पैसा दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी ,आरोपी गिरफ्तार,13 लाख किये थे जमा

सागर । सागर के सिविल लाईन थाना पुलिस ने रकम दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।ASP राजेश व्यास,प्रभारी CSP पीयूष मिश्रा और थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने आज मिडिया को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक एक जून को  फरियादी आंनद साहू के आवेदन शिकायत जांच पर
थाना सिविल लाईन मे आरोपी ब्रूमाईट कंपनी कासंचालक सजय नायक मो 7977125636 , 981918 3837 के द्वारा धोखाधडी कर
पैसा जमा करने ब जमा किये गये पैसे के दोगुने पैसे वापिस खाते में 5 प्रतिशत की दरसे आने का लालच दिया। जिससे आवेदक आनंद साडू व उसके मित्रो द्वारा सजय नायक निवासी बाम्बे के ऐकिसस बैक  एवं एस वी आई बैक केखाता  में आन लाईन करीब13 लाख रूपये जमा करने व 5 प्रतिशत बापिस करने में करीबन 3 लाख वापिस आवेदको के खातो मे आये। बाद मे सजय नायक द्वारा आवेदको से संपर्क तोड कर भाग जाने पर अपराध  पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । 
दौरान विवेचना केविवेचक द्वारा अरोपी सजय नायक की तालाश उसके निवास स्थान मुबई पर तलाश कियाजो दस्तयाब नही हुआ । तब साईबर सेल से जानकारी प्राप्त की गई जिसमे अरोपी सजयनायक की लोकेशन जालेश्वर जिला वालासोर उडीसा की प्राप्त हुई। थाना प्रभारी  राजेश मिश्रा के नेतृत्तव में थाना सिविल लाईनसागर से एक टीम गठित कर बालोसोर उडीसा भेजा गया। जो उक्त टीम द्वारा साईबर
सेल की मदद से बालासोर उडीसा मे थाना जालेश्वर की स्थानीय पुलिस की मदद से
उक्त अरोपी सजय नायक पिता रामकृष्ण नायक उम 37 साल नि देवकुमार पोस्ट पश्चिम
वार्ड थाना जालेश्वर जिला बालेश्वर उडीसा को  पकड़ा गया ।प्रारंभिकपूछताछ पर अपराध कारित करना स्वीकार किया जिसे गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाहीकरते हुये सी जी एम बालासोर उडीसा से 03 दिवस ट्राजिट रिमाण्ड वारट प्राप्त कर सागर लिया गया है । जिससे पूछताछ जारी । उक्त प्रकरण मे थाना प्रभारी राजेश मिश्राके नेतृत्तव मे थाना की गठित टीम मे उपनिरी रामसिया चौधरी  नौवत , आर
 विकास मिश्रा व साईवर सेल सागर का सराहनीय कार्य रहा है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive