Editor: Vinod Arya | 94244 37885

होम क्वेरेंटाइन आदेष का उलघंन करने पर 5 के खिलाफ एफआईआर, कंटेन्मेंट एरिया में ड्यूटी करने वालो मिली किट

होम क्वेरेंटाइन आदेष का उलघंन करने पर 5 के खिलाफ  एफआईआर, कंटेन्मेंट एरिया में ड्यूटी करने वालो मिली किट

#COVID19_SAGAR

सागर। कोरोना  वायरस के संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिये जिले में दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधित आदेष लागू किया गया है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक निर्धारित अवधि के लिये होम अथवा संस्थागत क्वारेंटाइन किये जाने पर संबंधित व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह/परिवार को उसके पालन करने के निर्देष दिये गए थे। सागर के 5 व्यक्तियों द्वारा होम क्वेरेंटाइन आदेष का पालन न करने पर इनके विरूद्व धारा 188, 269,270 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है।
जिनके विरूद्व एफआईआर दर्ज की गई हैः- उनमें राहुल पिता रमाकांत सेन निवासी ग्राम गंभीरिया थाना मकरोनिया, अनिल पिता रामअवतार अहिरवार निवासी शंकर नगर मंदिर के पास, मो. शकील निवासी नूरा मस्जिद के पास तिलकगंज, दिनेष रजक निवासी तकिया मुहल्ला तथा मो. तारिक निवासी मीट मार्केट के सामने शामिल है।

पढ़े : टिकटाक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाने वाले समीर को निकला कोरोना पाजेटिव, फिर मांगी सलामती की दुआ

बुन्देलखण्ड के पहले मरीज की टिकटाक कहानी



कनटेमेंट एरिया में डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को पीपीई किट,मास्क एवं सेनेटाईजर वितरित
सागर कनटेमेंट एरिया कृष्णगंज क्षेत्र के विभिन्न रास्तों को सील कर दिया गया है। विभिन्न रास्तों के प्रवेष पर पुलिस द्वारा तीन पालियों में डयूटी की जा रही है। जिससे कोई भी व्यक्ति कनटेमेंट एरिया में न जा सके न ही आ सके केवल डयूटी कर रहे शासकीय कर्मियां स्वास्थ विभाग एवं सफाई कर्मियों को छूट है। विभिन्न मार्गों पर तैनात पुलिस बल के जवानों को पीपीई किट वितरित किये गए।
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीकक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन वारिया, नगर निगम उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे तथा तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव विभिन्न मार्गों पर तैनात पुरूष एवं महिला पुलिस कर्मियों को पीपीई किट, मास्क एवं सेनेटाईजर वितरित किये गए।

------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com