तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

मनरेगा में लापरवाही पर एक उपयंत्री निलंबित,एक उपयंत्री की दो वेतन वृद्धियां रोकी,सागर कमिश्नर की कार्यवाई

मनरेगा में  लापरवाही पर एक उपयंत्री निलंबित,एक उपयंत्री की दो वेतन वृद्धियां
रोकी,सागर कमिश्नर की कार्यवाई

सागर ।   कमिश्नर अजय सिंह गंगवार ने दमोह जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्य में लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता करने पर जनपद पंचायत बटियागढ़ के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री श्री संदीप दांगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर द्वारा कार्यवाही जिला पंचायत दमोह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की प्रस्ताव पर की गई है।
श्री दांगी को महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत फतेहपुर सेक्टर का प्रभार सौंपा गया था। जिसमें 511 कार्य प्रगतिरत होने पर भी श्री दांगी द्वारा सेक्टर में नियमित ना जाने के कारण योजना अंतर्गत प्रगति बाधित हुई इस कारण से कार्यों पर मस्टर रोल जारी नहीं हुई। महात्मा गांधी नरेगा योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य जॉब कार्ड श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। वर्तमान में कोविड-19 के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया जाए। परंतु श्री दांगी द्वारा इसमें रुचि नहीं ली गई।

पढ़े : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

इनको जिला पंचायत द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर इनसे जवाब चाहा गया परंतु इनको अपने सेक्टर के कार्यों के संबंध में जानकारी नहीं होना पाया गया। इनके सेक्टर में जिले के औसत से कम मजदूरों का नियोजन किया गया है।
अतः श्री संदीप दांगी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जनपद पंचायत बटियागढ़ जिला दमोह को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के अंतर्गत अधिनियम 1, 2, 3 एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री दांगी का मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सागर नियत किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

मनरेगा में अनुशासन हीनता पर एक उपयंत्री की दो वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी

सागर । कमिश्नर श्री अजय सिंह गंगवार ने दमोह जिले की जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपयंत्री श्री दिलीप सूत्रकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि मनरेगा में कार्यों में की गई लापरवाही अनुशासन हीनता एवं कर्तव्यविमुखता के लिए क्यों ना दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकी जाने की कार्रवाई की जाए। कारण बताओ नोटिस का जवाब 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने को कहा गया है अन्यथा आगामी कार्रवाई की जाएगी कमिश्नर द्वारा उपयंत्री श्री सूत्रकार को यह नोटिस जिला पंचायत दमोह सीईओ के प्रस्ताव पर जारी किया गया है।

पढ़िए : सागर में आये दूसरे जिलों के 12 हजार मजदूरों की  घर वापसी , 200 बसे लगी भेजने में

उपयंत्री श्री सूत्रकार को महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत तेजगढ़ सेक्टर का प्रभार सौंपा गया था जिसमें नियमित रूप से सेक्टर ना जाने के कारण प्रगतिरत कार्यों में मजदूरों को रोजगार उपलब्धता में बाधा उत्पन्न हुई। इस कारण से कार्यों पर मस्टर रोल जारी नहीं हुई।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive