बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मूल्यांकन केंद्र पर हंगामा मचाने वाले व्याख्यता बी पी चंसोरिया निलंबित

मूल्यांकन केंद्र पर हंगामा मचाने वाले व्याख्यता  बी पी चंसोरिया निलंबित

सागर। कमिष्नर  अजय सिंह गंगवार ने छतरपुर जिले के शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक-1 के व्याख्यता श्री बीपी चंसोरिया को लापरवाही एवं अनुषासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। कमिष्नर ने यह कार्यवाही कलेक्टर छतरपुर के प्रस्ताव पर की है।
माध्यमिक षिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देषानुसार छतरपुर जिले में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का केन्द्रीयकृत मूल्याकंन दो संस्थाओं शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विव. क्रंमांक-1 और शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक-2 में कोविड-19 बीमारी से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय का पूर्ण पालन करते हुये 22 अप्रैल से किया जा रहा है। दिनांक 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्री बीपी चंसोरिया ने शासकीय उमावि क्रमांक-1 के मूल्याकंन केन्द्र पर आकर हंगामा कर मूल्याकंन कार्य बाघित किया और अषोभनीय भाषा शैली का प्रयोग किया। इसके बाद शासकीय उमावि क्रमांक-2 पर पहुंचकर वहा भी हंगामा किया। शासकीय कार्य में वाधा डाली गई।

पढ़े : सुरखी में कांग्रेसियो पर झूठे मामले दर्ज हुए तो सडक से लेकर विधानसभा तक गूंजेगी आवाज:  पूर्व मन्त्री हर्ष यादव

श्री बीपी चंसोरिया व्याख्याता शासकीय उमावि क्रमांक-1 छतरपुर को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के उपनियम एवं मध्यप्रदेष सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम-9 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये अत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।श्री चंसोरिया निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग सागर नियत किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री चंसोरिया को जीवन निर्वह भत्ते की पात्रता होगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive